हेल्लो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में जिसमें आपको यह बताया जाएगा की WordPress Or Blogger Me Kya Antar Hai एवं Blogging के लिये कौन सा प्लेटफॉर्म बेहतर रहेगा। वैसे तो दोस्तों Blogging करने के लिये बहुत से ऐसे Platform हैं जहां पर आप आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं लेकिन एक Blog या Website बनाने से पहले आपके दिमाग मे एक सवाल जरूर आया होगा की इन दोनों प्लेटफॉर्म मे से कौन सा सबसे अच्छा रहेगा।
तो आज मैं आप सभी को इस समस्या का हल बताने वाला हूँ परन्तु इसके लिए आपको सबसे पहले इस लेख को लास्ट तक पूरा पढ़ना होगा. मैं आप सभी से ये वादा करता हूँ की इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के बाद आपको ये पता चल जायेगा की Blogging के लिए कौन सा प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा है।
Table of Contents
WordPress Or Blogger Me Antar :-
Blogging की दुनिया मे वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिनके बारे में हर ब्लॉगर अच्छे से जानता है परन्तु जब नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की बात आती है तो हम सभी के मन में ऐसे कई प्रकार के सवाल उत्पन्न होते हैं की दोनों मे से किसे चुना जाए एवं इन दोनों में से कौन सा सबसे अच्छा और सही रहेगा तो आज मैं आप सभी के दिमाग से यह डाउट क्लेयर करने वाला हूँ।
यदि blogger सही है तो क्यों और यदि वर्डप्रेस सही है तो क्यों, आपको इन सभी सवालों के जबाब इस लेख में मिलने वाले हैं इसीलिए आप इस आर्टिकल WordPress Or Blogger Me Kya Antar Hai इसे ध्यान से पूरा जरूर पढ़े.
जब आप एक New Blog या Website बनाते हैं तो आपको वहां पर दो चीजों की आवश्यकता पड़ती है जिसमें सबसे पहले Domain Name और दूसरा Web Hosting, हालाँकि वेब होस्टिंग थोड़ी महगी होती है और Domain Name काफी सस्ता होता है. यहाँ पर शायद आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा की ये डोमेन नाम क्या होता है तो इस टॉपिक पे हमने एक कम्प्लीटली पूरा आर्टिकल लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
Read – Domain Name क्या होता है जानिए <<click here
Web Hosting महंगी होने की वजह से ज्यादातर Blogger शुरूआती समय मे फ्री web hosting का चयन कर लेते हैं जिसके लिये वे ब्लॉगर या वर्डप्रेस का चयन करते हैं. हालाँकि इन दोनों प्लेटफॉर्म मे बहुत अंतर है इसलिए इन दोनों पर बारी बारी से एक बार नजर डालना जरूरी है. तो आइये सबसे पहले जानते हैं की वर्डप्रेस क्या है।
WordPress Kya Hai :-
आप सभी को बता दें की WordPress एक फ्री Open Source सॉफ्टवेयर है वर्डप्रेस की सहायता से हम आप एक ब्लॉग से लेकर एक प्रोफेशनल वेबसाइट एवं वेब एप्लीकेशन और ई-कॉमर्स वेबसाइट आदि आसानी से बना सकते है. परन्तु यदि बात WordPress.com की करे तो इसकी स्वंय की Hosting Service होती है। आप WordPress पर अपनी फ्री वेबसाइट या फ्री ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन आपको फ्री सेवा मे कुछ लिमिटेशंस की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जो इस तरह से है.
- Free Plan में आप कस्टम डोमेन का उपयोग नही कर सकते है।
- आप प्लगिन्स (Plugins) का इस्तमाल नहीं कर सकते हैं।
- फ्री प्लान में Customization करने के बहुत कम ऑप्शन मिलते है।
WordPress आपको fully feature-rich डैशबोर्ड देता है जिसकी सहायता से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को आसानी से Control कर सकते है जिसमे आप New Post एवं New Pages भी आसानी के साथ बना सकते हैं. WordPress क्या है इसके बारे में ज्यादा विस्तार से जानने के लिए नीचे नीले कलर की लाइन पर क्लिक करे.
Read – WordPress क्या है एवं WordPress पर Website कैसे बनाए जानिए <<click here
WP में मिलने वाली सुविधाएं –
- Dashboard
- Control
- Ownership
- Security
- SEO System
- Look
- Updates
- Transfer
Blogger Kya Hai :-
blogger एक सिम्प्ल एवं Easy To Use Platform है जिसमें आपको बहुत ही साफ सुथरा इंटरफ़ेस दिया जाता है और एक Simpal सा डैशबोर्ड भी दिया जाता है जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग को आसानी के साथ मैनेज कर सकते है. ब्लॉगर की सहायता से एक ब्लॉग बनाना और उसे सेटअप करना एवं पोस्ट पब्लिस करना बेहद सरल और आसान है।
आप सभी को बता दे की ब्लॉगर वर्डप्रेस की तुलना में एक Pure ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म है जहा पे आप बिना एक रुपए खर्च किये अपना एक फ्री ब्लॉग आसानी से बना सकते है जिसमे आप अपने विचारों को अन्य दूसरे लोगों को साथ शेयर कर सकते हो और इसके अलावा आप अपने कंटेंट को Google Adsense की मदद से मोनेटाइज भी कर सकते हो और ढेर सारा पैसा भी कमा सकते हैं।
जब आप ब्लॉगर पर अपना एक ब्लॉग बनाते हैं तो उस वक्त आपको Domain Name फ्री में दिया जाता है परन्तु यदि आप चाहते हैं की मुझे ये वाली डोमेन नाम नहीं चाहिए तो आप इसकी जगह Custom Domain का यूज कर सकते हो. ब्लॉग्गिंग क्या है और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर कैसे बने इससे जुडी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए नीचे नीले कलर की लाइन पे click करे.
Read – Blogging क्या है और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर कैसे बने जानने के लिए <<click here
WordPress vs Blogger कौन बेहतर है :-
यदि आप किसी ब्लॉगर से ये पूछते हो की blogging के लिए कौन सा प्लेटफॉर्म बेहतर रहेगा तो उनका जबाब वर्डप्रेस ही रहेगा क्योंकी Blogger की तुलना में WordPress बाकई में ज्यादा बेहतर Platform है. मैं भी यह मानता हूँ की इन दोनों में से सबसे अच्छा और बेहतर प्लेटफार्म वर्डप्रेस है क्योंकी इसमे Optimization, Content, Creation एवं Customization और SEO करने के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जिससे आप अपनी Website एवं Blog को किसी भी प्रकार का रूप दे सकते हो।
और हाँ दोस्तों आप wordpress पे किसी भी प्रकार की Website बना सकते हो जिसमें आप एक Blog से लेकर प्रोफेशनल वेबसाइट एवं ऑनलाइन स्टोर आदि कुछ भी आसानी के साथ बना सकते हो. wordpress एक फ्री एवं ओपन-सोर्स सीएमसी टूल है जिसे आप फ्री मे यूज कर सकते हो. तो दोस्तों यही सभी विशेषताएँ WordPress को एक बेहतरीन Platform बनाते है। तो मेरे हिसाब से Blogging के लिए wordpress ज्यादा बेहतर रहेगा इसीलिए आप ब्लॉगिंग के लिये WordPress को चुने क्योंकी मैं भी इसे यूज कर रहा हूँ।
हालाँकि दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की मैं WordPress इस्तमाल कर रहा हूँ तो मैं उसी की साइड ले रहा हूँ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों प्लेटफार्म अपनी जगह सही है लेकिन इन दोनों में से आपको सिर्फ ये डिसाइड करना होगा की आपके लिए इन दोनों में से कौन सा सही होगा यदि आपको Blogging के छेत्र मे किसी भी प्रकार की नॉलेज नहीं है तो आप Blogger को चुन सकते हैं क्योंकी इसमे आपको एक पैसा भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है हालाँकि आप ब्लॉग्गिंग के दौरान WordPress.com मे भी रजिस्टर कर सकते हैं और उसके बारे में अच्छे से जान सकते हैं की ये काम कैसे करता है।
अब आगे आपकी मर्जी है की आप कौन से प्लेटफॉर्म को चुनना पसंद करते हैं लेकिन मेरे हिसाब से Blogging के लिए सबसे बेहतर Platform WP ही है ये मैंने आपको ऊपर भी बताया है और अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में नए हो और अभी सीखना चाहते हैं तो आप Blogger का यूज कर सकते हैं और जब आप अच्छे से सीख जाते हैं तो फिर आप WP को चुन सकते हो।
निष्कर्ष :-
हमें उम्मीद है की आपको आज का यह लेख WordPress Or Blogger Me Kya Antar Hai और Blogging के लिए कौन बेहतर है बहुत पसंद आया होगा जिसे पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की blogging के लिए सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म कौन सही रहेगा। यदि अभी भी आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसे उसके बारे में पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे
जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताए आपके विचार हमें मोटिवेट करते हैं जिनसे हमे हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है और अगर आपको ऐसा लगता है की इस लेख में हमसे कुछ छूट गया है तो आप हमें उसके बारे में भी सूचित कर सकते हैं ताकि आने वाले समय मे हम उसे सुधार सके. धन्यवाद.