BusinessJobMake Money Online

Paytm Agent Kaise Bane? सैलरी, दस्तावेज, आवेदन प्रिक्रिया पूरी जानकारी

Paytm Agent Kaise Bane

आज के पोस्ट में आप जानोगे Paytm Agent Kaise Bane एवं पेटीएम एजेंट बनने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है और एक Paytm एजेंट की सैलरी कितनी होती है आपको पेटीएम एजेंट कैसे बने पूरी जानकारी इस लेख में मिलेगी। तो अगर आप जानना चाहते तो इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक पूरा पढिये क्योंकि यह आर्टिकल आपके लिये काफी जानकारी पूर्ण होने वाला है।

जैसा की दोस्तो हम सब अच्छे से जानते हैं कि आज के समय में पेटीएम भारत देश का काफी बड़ा ऑनलाइन पेमेंट पैसो का लेन देन कराने वाली एक भरोसेमंद कंपनी है इसके अलावा Paytm Payments Bank भी है जो पेटीएम कंपनी के द्वारा लॉन्च की गयी थी इस बैंक में आप आसानी से छोटे बड़े लेन देन को कर सकते है।

आप सभी को बता दे कि पेटीएम एक भारतीय कंपनी है इस कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा है इन्होने इस Company की शुरुवात साल 2010 में मोबाइल रीचार्ज और बिल भुकतान करने के तौर पर शुरू की थी लेकिन अब यह कंपनी कई और प्रकार की भी सुविधाएं प्रोवाइड कराने लगी है।

वर्तमान समय में पेटीएम में हजारो लोग नौकरी कर रहे हैं बता दे कि पेटीएम मे जॉब पाने के लिये कोई खास प्रकार की योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है इसमें तो आपके पास सिर्फ एक लेपटॉप या स्मार्ट फोन होना चाहिये।

यदि आपके पास Laptop नही है तो कोई बात नही आपके पास SmartPhone तो होगा ही आप उससे भी Paytm के साथ Business कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

हालांकि जब पेटीएम की शुरुवात हुई थी तो यह कंपनी सिर्फ पेटीएम वॉलेट से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर और मोबाइल रीचार्ज एवं बिल भुकतान करती थी लेकिन धीरे धीरे समय के साथ यह आगे बढ़ती गयी और आज इसने अपने बिज़नेस को काफी ज्यादा बड़ा लिया है।

यह Company अब अपने यूजर्स को Wallet, Banking, Online Shopping आदि कई प्रकार की बेहतरीन सुविधा देती है इसके अलावा पेटीएम अपने यूजर्स को पैसे कमाने के भी अवसर देते देता है जिसमे अगर आप Paytm एजेंट बन जाते है और इस कंपनी के साथ जुड़ जाते है तो यहां से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

वर्तमान समय मे ऐसे कई लोग हैं जो पेटीएम एजेंट बनकर पैसा कमा रहे हैं Paytm KYC BC Service और पेटीएम एजेंट बनकर पैसे कमाना काफी आसान है. अगर आप भी पेटीएम केबाईसी एजेंट बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इसमें Paytm KYC Agent Kaise Bane इस विषय में पूरी जानकारी मिलेगी।

तो आइये दोस्तो आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं आज की यूजफुल एवं हेल्पफुल पोस्ट को हमे आशा है कि आपको यह आर्टिकल केबाईसी एजेंट केसे बने पसंद आएगा।

इन्हे जरूर पढ़े –

पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खाता केसे खोले जानिये स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस 

Paytm किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कोन है जानिए

Paytm मे नोकरी कैसे पाये एवं नौकरी के लिये आवेदन केसे करे पूरी जानकारी जाने

पेटीएम से पैसे केसे कमाए जाने Paytm से पैसे कमाने के 6 तरीके 

Paytm Agent Kaise Bane

यदि आप पेटीएम केबाईसी एजेंट, BC सर्विस एजेंट, ऑनलाइन पेमेन्ट बेंक एजेंट आदि बनना चाहते तो बता दे कि यह बिलकुल आसान प्रोसेस है इस टॉपिक में आपको पेटीएम केबाईसी एजेंट केसे बने इस बारे मे डिटेल में बताने वाले है।

Paytm एक ऐसी कंपनी है जो अपने यूजर को बेहतर सर्विस देकर उनकी हर तरह से मदद करना चाहती है आज पेटीएम के बारे में शायद ही कोई SmartPhone यूजर होगा है जो इसके बारे में ना जानता हो। आज हर किसी के मोबाइल फ़ोन में Paytm App मिलेगा जिससे वे सब मोबाइल रीचार्ज, बिजली बिल, टिकिट बुकिंग, बैंकिंग सर्विस का लाभ लेते हैं।

अगर आप चाहो तो पेटीएम के साथ काम करके महीने का अच्छा खासा सेलरी पा सकते हो परन्तु उसके लिये सबसे पहले आपको Paytm BC KYC Agent बनना होगा। एजेंट बनने बारे में जानने के लिये हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है तो आप उन सभी स्टेपो को फॉलो करके आसानी के साथ पेटीएम केबाईसी एजेंट बन सकते हैं।

पेटीएम एजेंट बनने के लिये आपके पास सबसे पहले तो एक मोबाइल फोन या कंप्यूटर लेपटॉप होना चाहिए जो की आपके पास होगा इसके साथ साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ती है अगर आपके पास यह सब है तो आसानी से आप Paytm Agent बन सकते हो।

स्टेप 1 – सबसे पहले आप को अपने Mobile Phone या Computer में किसी ब्राउजर को ओपन करके Paytm BC KYC Registration की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, पेटीएम एजेंट की Official Website पर जाने के लिए आपको Paytm bc Agent लिखकर के सर्च कर देना है तो आपको सबसे ऊपर ही यह वेबसाइट मिल जाएगी जहां से आप इसे ओपन कर सकते हैं।

स्टेप 2 – जब आप पेटीएम बीसी केबाईसी एजेंट रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर पहुँच जाओगे तो आपको इस प्रकार का इंटरफेस दिखेगा।

Paytm Agent Kaise Bane

इसमें आप अपने बारे में पूरी जानकारी भरोगे जैसे – Mobile Number, Name, Business Address, Pin Code, State इत्यादि को सही से भरने के बाद नीचे Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 3 – जब आप यह सभी जानकारी सही से भर देते हैं तो पेटीएम की तरफ से एक दो दिन में आपके पास दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल आता है जिसके बाद अगर Paytm को लगता है की आप BC KYC Payment Bank Agent बनने के पात्र है तो कंपनी की तरफ से आपके द्वारा दिए गए बिज़नेस एड्रेस पर एक एजेंट आता है जो आपका फिजिकल रूप से KYC करता है।

फिजिकल केबाइसी में पेटीएम का एजेंट आपके Documents वेरिफाई करेगा जिसमे आपके सभी डॉक्युमेंट्स सही होते हैं तो आप पेटीएम बीसी केबाइसी बैंकिंग एजेंट बन जाओगे और फिर इसके बाद पेटीएम की तरफ से आपको फिंगरप्रिंट मशीन और कुछ अन्य सामान दिया जाता है जिसके लिए आपको फीस देनी होती है।

तो दोस्तो आप इस टॉपिक में बताये गए तीनों स्टेप को फॉलो करके बहोत ही आसानी के साथ Paytm BC KYC Banking Agent बन सकते है। तो आइये अब आगे जानते हैं पेटीएम केबाईसी एजेंट बनने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है।

Paytm एजेंट बनने के लिये जरूरी दस्तावेज

हम सब यह अच्छे से जानते है की किसी भी कार्य या संस्था लेने के लिए डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार Paytm Agent Kaise Bane इसके लिए भी कुछ महत्वपूर्ण Documents की आवश्यकता पड़ने वाली है।

यदि आपके पास वो सभी दस्तावेज होते हैं तो आसानी के साथ आप पेटीएम बीसी केबाईसी बैंकिंग एजेंट बन सकते हैं और यदि आपके पास वे सभी दस्तावेज नहीं होते हैं तो आप पेटीएम केबाईसी बैंकिंग एजेंट नही बन पाओगे।

तो अगर आप बाकई में Paytm KYC BC Banking Agent बनना चाहते हैं तो जल्द उन दस्तावेजों को कम्पलीट करा लीजिये जिनके बिना कोई भी पेटीएम केबाईसी बैंकिंग एजेंट नहीं बन सकता है। चलिए जनते हैं वे कोन कोन से जरूरी Documents है जो पेटीएम का एजेंट बनने के लिये जरूरी होते हैं।

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ड्राइविंग लाइसैंस

यह सभी डॉक्युमेंट्स अगर आपके पास हैं तो आप आसानी से Paytm Agent बन सकते हो और अगर नहीं है तो इनको जल्द बनवा लीजिये मेरे हिसाब ये सभी दस्तावेज हर व्यक्ति के पास होंगे और आपके पास भी होंगे।

दोस्तों इन सभी Documents के साथ आपको Paytm KYC Agent बनने के लिए Apply करना होगा जिसके बारे में मेने ऊपर Paytm Agent Kaise Bane इस पॉइंट मे बताया है। जैसा की हमने बताया है अप्लाई कर देने के बाद Paytm की तरफ से एक एजेंट आता है जो आपकी आइडेंटी चैक करता है जिसमे आपकी आइडेंटी सही होती है तो वह वेरिफाई कर देगा और आप एक पेटीएम बीसी केबाईसी बैंकिंग एजेंट बन जाओगे।

बैंकिंग बीसी केबाईसी एजेंट बनने के बाद आप आसानी से ग्राहकों की KYC एवं उनका Paytm Payments Bank Account खोल सकते हैं आदि बैंकिंग केबाईसी से जुडी सभी चीजे कर सकते हैं। आइये अब इसके बाद यह भी जान लेते हैं कि एक Paytm Agent की वेतन कितनी होती है।

Paytm Agent की सैलरी

आप सभी को बता दे कि पेटीएम एजेंट की कोई फिक्स सेलरी नहीं होती है इसमें तो जब कोई पेटीएम एजेंट किसी ग्राहक की Paytm KYC एवं बैंकिंग से जुडी किसी भी प्रकार का काम करता है तो उसको पेटीएम कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है उसी के आधार पर एक एजेंट की वेतन बनती है।

हमारे कहने का मतलब यह है की एजेंट जितने अधिक ग्राहकों की केबाईसी एवं बैंकिंग कार्य करेगा उसको उतना ही कमीशन मिलेगा अब आप सोच रहे होंगे की एक केबाईसी पर कितना कमीशन मिलता है।

तो आपको बता दे जब भी आप किसी कस्टूमर का paytm kyc करते है तो आपको हर एक KYC पर 15 से 20 रुपए मिलते है जिससे अगर आप एक दिन में 20 ग्राहकों की केबाईसी कर देते हैं तो आप दिन का 300 से 400 रुपए आराम से कमा सकते हैं।

पेटीएम केबाईसी के अलावा आपको वॉलेट में पैसे जमा करने पर भी कमीशन मिलता है और इसके साथ साथ आप ग्राहकों से भी पैसे ले सकते है जैसे कि हर कस्टूमर से अगर आप केबाईसी पर 20 रुपए लेते हैं तो भी सही है। तो कुल मिलाकर आप पेटीएम एजेंट बनकर महीने का लगभग 15000 से 20000 तक कमा सकते हो।

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट में दी गयी Paytm Agent Kaise Bane की जानकारी आप सभी को पसंद आयी होगी हमने इस आर्टिकल में पेटीएम एजेंट बनने के लिए कोन कोन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है और एक Paytm एजेंट की सेलरी कितनी होती है इस बारे में पूरी जानकारी दी है।

अगर आपका अभी भी पेटीएम बीसी केबाईसी बैंकिंग एजेंट कैसे बने इससे जुड़ा कोई सवाल है तो उस बारे में हमसे जरूर पूछे हम आपकी मदद करने के लिये हमेशा तैयार है, आप अपने सवाल को नीचे Coment Box में लिख सकते हैं हम आपके कमेंट को पढ़कर उसका जबाब बहोत जल्द देंगे।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो और इसमें काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने दोस्तो एवं रिश्तेदारो के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इस आर्टिकल को पढ़कर Paytm Banking Agent बन सके और पैसे कमा सके. धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button