MP ऑनलाइन शॉप कैसे खोले? एवं MP Online के लिए आवेदन कैसे करे
MP ऑनलाइन शॉप कैसे खोले? एवं MP Online के लिए आवेदन कैसे करे
यदि आप MP ऑनलाइन शॉप खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के यह लेख खास आप ही के लिये है जिसमे आपको एमपी ऑनलाइन दुकान खोलने से जुडी पूरी जानकारी मिलने बाली है इसलिये आप इस आर्टिकल को अंत तक कम्पलीट पढ़िए. तो चलिये शुरू करते हैं आज की इस इंट्रस्टिंग एवं महत्वपूर्ण कमाल की यूजफुल इनफार्मेशन को
दोस्तो एमपी ऑनलाइन एक ऐसी संस्था है जो मध्यप्रदेश सरकार से जुडी हुई है. इसके माध्यम से आप किसी भी तरह की सरकारी योजनाओं के फॉर्म आसानी के साथ भर सकते हो. तो अगर आप इस संस्था को लेना चाहते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले इसके लिये कुछ सिंपल सी प्रोसेस होती है जिसके बारे में आपको अच्छे से जानना एक समझना होगा तभी आप इसके लिये आवेदन कर पाओगे और फिर आपको एमपी ऑनलाइन शॉप खोलने की परमीशन मिलेगी।
आज के टाइम MP ऑनलाइन का बिज़नेस एक बहोत ही अच्छा और फायदे वाला Business है जिससे हम आप रोजाना अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं वो भी बिल्कुल कम लागत से इसके अलावा अगर आप एमपी Online की दुकान या शॉप खोलते हैं तो आप मध्यप्रदेश सरकार के बहुत से सरकारी कामों को आसानी से कर सकते हो जिससे महीने की बहुत ही अच्छी खासी कमायी कर सकते हो. तो आइये आगे अब जानते हैं की आखिर ये MP Online क्या होता है।
Table of Contents
MP Online क्या है?
MP ऑनलाइन एक लिमिटिड संस्था है जो एमपी सरकार कि E-गवर्नेंस को कार्यो को सफलता पूर्वक करता है. इस संस्था का मुख्य उद्देश्य सीधे विभिन्न प्रकारों एवं सरकारी विभागो की जानकारी व सेवाओ को डायरेक्ट आम जनता के पास पहुँचाना है। इसके आलावा अगर हम इसे दूसरे शब्दों मे समझे तो यह एक तरह की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो सीधे अपनी एमपी सरकारी से जुडी हुई है।
जिससे अगर कोई व्यक्ति इस संस्था का लाभ लेने के लिए अपनी आईडी बनवाना चाहता है तो उसके लिये पहले उस व्यक्ति को इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा जिसमे आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरुरत होती है. तो अगर आपके सभी दस्तावेज सही होते हैं तो यह आपको mp online की शॉप खोलने की अनुमति दे देती है।
तो जब आपको इसका ID Password मिल जाता है तो फिर आप मध्यप्रदेश गवर्मेंट से सम्बंधित सभी योजनाओ के फार्म व जनता को सेवा प्रदान कर सकते हो. इसके बदले MP Online संचालक को कुछ कमीशन दिया जाता है। तो आईये साथियो नीचे अब जानते हैं कि आखिर एमपी Online क्योस्क कैसे खोलते हैं उनके लिए क्या करना होता है पूरी जानकारी नीचे है।
MP ऑनलाइन शॉप कैसे खोले?
MP Online शॉप को स्टार्ट करने के लिये सबसे पहले आपको कुछ आवश्यक Documents के साथ आवेदन करना होता है तभी आपको इस संस्था को चालू करने की अनुमति या लाइसेंस दिया जाता है जिसके बाद आप इस शॉप को खोल सकते है. तो आइए जानते हैं एमपी ऑनलाइन की दुकान स्टार्ट करने के लिये लगने वाले आवश्यक डाक्यूमेंट्स कौन कौन है एवं इसके लिये योग्यता क्या होनी चाहिए और कौन कौन से सामान की जरूरत होती है। जानिए नीचे इसके बारे में
जरूरी डॉक्युमेंट्स –
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है)
- पेन कार्ड
- पर्सनल मोबाइल नंबर
- दसवीं या बारहवीं की मार्कसीट
- बैंक अकॉउंट नंबर
- ई मेल आईडी
- घर का बिजली के बिल की रशीद
- दुकान में खर्च होने वाली बिजली के बिल की रशीद
- शॉप के दस्तावेज
- शॉप के अंदर की और बाहर की फोटो
- स्वयं की पासपोर्ट साइज की दो फोटो
- शॉप का गुमास्ता
दोस्तों आपके पास इन इम्पोर्टेन्ट दस्तावेजों का होना बहुत ही जरूरी है तभी आप एमपी ऑनलाइन की साइट के लिये आवेदन कर पाओगे हालांकि अगर आपके पास इसमें से एक दो दस्तावेज नहीं है तो ये शायद चल सकता है। लेकिन आपको mp online की साइट लेने के लिए तीन हजार रुपए फीस देनी होती है शहरी छेत्र के लिए और वहीं अगर आप गांव मे दुकान खोलना चाहते हैं तो उसके लिये आपको एक हजार रुपए फीस देनी होगी।
आपकी योग्यता –
- यदि आप mp online की साइट लेना चाहते है तो आपको कम से कम 10वीं कक्षा पास होना बहुत ही अनिवार्य है. अगर आप दसवीं उत्तीर्ण नही है तो आप यह साइट के लिये आवेदन नहीं कर सकते हो।
- आपको Computer के बारे में अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए ताकि आप MP Online के किसी भी काम को आसानी के साथ कर सको.
- सरकारी योजनाओं के बारे मे पूरी तरह से अच्छी नॉलेज भी होना चाहिए।
- ग्राहकों से अच्छे से बात करने का तरीका आपके पास होना चाहिए जिससे ग्राहक को आपसे काम करवाने में किसी भी तरह से ये न लगे की में गलत दुकान पे आ गया हूँ।
- आपका नेचर अच्छा होना चाहिए
आवश्यक सामान –
- सबसे पहले तो आपके पास एक अच्छी व साफ सुथरी 10 बाई 10 की दुकान होनी चाहिये और उस दुकान में ग्राहकों को बैठने के लिये कुर्सियां या टेबल होनी चाहिए।
- एक अच्छा कंप्यूटर या लैपटॉप हो ताकी आपको कार्य करते समय किसी भी तरह की प्रॉब्लम न आये।
- फोटो कॉपी की मशीन
- स्कैनिंग की मशीन
- एक अच्छा और तेज इंटरनेट कनेक्शन का होना चाहिये।
- बायोमेट्रिक डिवाइस होनी चाहिये।
- कंप्यूटर या लैपटॉप रखने के लिये एक अच्छी टेबल होना अनिवार्य है।
- आपको बैठने के लिये एक कुर्सी होनी चाहिए।
दोस्तो ऊपर बताये गए सभी सामानों का होना आपके लिये बहोत जी जरुरी है. चूकि अगर आप एक शॉप ओपन कर रहे हो तो आपके पास यह चीजें तो होनी ही चाहिए तभी आप कोई दुकान चालू कर पाओगे।
Read – पेन कार्ड कैसे वनबाये जानिए पूरी जानकारी
MP ऑनलाइन के लिए आवेदन कैसे करे?
एमपी ऑनलाइन साईट के लिये आवेदन करने के लिये आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्न स्टेपों को फॉलो करना होगा। तो आइये शुरू करते हैं –
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में किसी ब्राउजर को ओपन करना है. ओपन हो जाने के बाद आपको उसमे सर्च करना है MP Online यदि आप सर्च नहीं करना चाहते हो तो आप डायरेक्ट इसी लेख के MP Online की नीले रंग को टच करके भी उस साइट पर पहुंच सकते हो।
2. जैसे ही आप इस साइट को ओपन कर लेते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा जिसे आप नीचे Photo में देख सकते हो।
तो सिम्पली आपको फोटो में दिख रहे तीर के सामने कियोस्क हेतु आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप उस ऑप्शन पर click करते हो तो आपके सामने फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें एमपीऑनलाइन कियोस्क अधिकृत दिशा निर्देशों के के बारे में कुछ लिखा होता है तो आपको उन्हें ध्यान से पढ़कर नीचे Next के बटन पर क्लिक करते जाना है।
याद रहे दोस्तो आपको इन सभी पेजों को ध्यान से पड़ते जाना है ताकि आपको बाद में किसी भी तरह की समस्या न आये और जब आप पूरे निर्देशों को अच्छे से पढ़ लेते हैं तो लास्ट के पेज में एक लाइन होती है जिसमे लिखा होता है की ‘यदि आपने दिशा – निर्देशों को पढ़कर समझ लिया है तो यहाँ टिक करे। आपके सामने एक बॉक्स होगा जिसमे टिक का निशान लगाकर नीचे Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
3. जैसे ही आप Verify के बटन पर click करते हो तो आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है जिसे आप नीचे Photo में देख सकते हो।
यह एक तरह का फॉर्म है जिसे एमपीऑनलाइन अधिकृत कियोस्क आवंटन हेतु आवेदन (Application for MPOnline Authorised KIOSK Allotment) ये आपको English में दिखाई दे रहा होगा तो अगर आपको इंग्लिश समझ मे नहीं आती है तो आप वहां से भाषा भी बदल सकते हो और उसे हिन्दी में कर सकते हो। इस फॉर्म को Applicant Details कहते है तो आपको इस फार्म को सही तरीके से कम्पलीट भरना है।
4. जैसे ही आप ऊपर वाले फॉर्म को अच्छे से पूरा सही सही भर देते हो तो फिर आपको उसी के नीचे वाले फॉर्म पे आना है लेकिन इससे पहले आप जब दूसरे फार्म को भरे तो उसके ऊपर लिखा है ‘यदि आवेदक का ऊपर दिया हुआ पता एवं दुकान/कार्यालय का पता सामान हो तो यहाँ टिक करें’ उसके सामने एक बॉक्स होगा उसमे आपको टिक का निशान लगा देना है जिसे आप नीचे photo मे भी देख सकते हो।
आपको इस फार्म को भी उसी के हिसाब से सही तरीके से भरना है. आपको बता दे की यह Shop Details का फार्म है जो आपके लिये बहुत जरुरी होता है जिसमें आपको उस जगह की सही एवं सटीक जानकारी भरनी होती है जिस जगह आप अपनी दुकान खोल रहे हैं।
5. जैसे ही आप शॉप डिटेल्स वाले फॉर्म को अच्छे से भर लेते हैं तो फिर आपको Asset Details के फॉर्म पर आना है जो इस तरह से है।
इसमें आपको इंटरनेट कनेक्शन का प्रकार, कंप्यूटर की संख्या एवं स्कैनर की संख्या आदि सब के बारे में जानकारी देनी होती है।
6. इसमें आपको अपनी स्वयं की एक 150kb की इमेज अपलोड करनी होती है इसके बाद आपका पेन कार्ड और आधार कार्ड इन दोनों की फोटो भी इसमें अपलोड करनी होगी।
जैसे ही आप इन तीनो फोटो को उसमे अपलोड कर देते हो तो फिर आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है तो आपके डाक्यूमेंट्स इसमें सही तरीके से सबमिट हो जायेगे।
7. इसके बाद अब आपको उसी के नीचे घोषणा वाले स्टेप में आना है जिसे आप अच्छे से पढ़कर घोषणा के सामने एक बॉक्स होगा जिसमे आप टिक का निशान लगाकर आगे बढ़ना है।
8. इसमें आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP डालना होता है यह Security Check के लिए किया जाता है जिसमे आपको Send One Time Password का ऑप्शन दिया जाता है तो आप उस पे क्लिक करके OTP डालें जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। ओटीपी डालकर आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
9. जैसे ही आप ऊपर बताये गए सभी स्टेपो को अच्छे से सही तरीको से भर देते हैं तो आपको सामने आपका आवेदन फॉर्म आ जायेगा जिसके नीचे आपको MP ऑनलाइन शॉप की फीस जमा करते हुए उसे सबमिट कर देना है।
इस तरह से आप एमपी ऑनलाइन साइट के लिये बहुत ही सरल तरीके से आवेदन कर सकते हो जो बहुत ही सिंपल व सरल है। यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारी पूर्णता सत्य है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या Email ID पर आपका आईडी पासवर्ड भेज दिया जाता है। और अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही नहीं है तो आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जायेगा इसलिए आप पूर्ण रूप से सही जानकारी भरिये।
इस लेख मे आपने क्या सीखा
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पूरी तरह से समझ में आ चुका होगा की किस तरह हम एक MP ऑनलाइन शॉप खोल सकते हैं एवं इसके लिये आवेदन की पूरी प्रक्रिया हमने आपको विस्तार पूर्वक सरल व आसान शब्दों में बतायी है। हम उम्मीद करते हैं की अब आपको इस टॉपिक से सम्बंधित जानकारी के बारे में कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकी हमने आपको इसी लेख में एमपी ऑनलाइन से जुडी पूरी जानकारी देने की कोशिश करी है।
यदि आपका अभी भी कोई सवाल या डाउट है तो उसके बारे में हमे कमेंट करके अवश्य बताए ताकी हम आपके सवाल को जान सके और उसका हल निकाल सके. जानकारी कैसी लगी इस पर अपने भाव विचार जरूर दे. धन्यवाद