Sarkari Yojana

ई-श्रम कार्ड क्या है? ई-श्रम कार्ड के फायदे क्या क्या हैं | पूरी जानकारी

E-Shram Card से जुडी जानकारी जानिए

आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि ई-श्रम कार्ड क्या है? और E-Shram Ke Fayde क्या क्या है. इस आर्टिकल में आपको E Shram Card के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक पढियेगा ताकि आपकी समझ में आसानी से आ जाये की e shram कार्ड क्या होता है और इसके क्या Benifits है। तो आइये साथियों शुरू करते हैं आज के इस हेल्पफुल व इंट्रस्टिंग लेख को

रोजगार मंत्रालय ने ई श्रम कार्ड का Online Registration करना बहुत पहले ही शुरू कर दिया था जिससे आप अपने घर बैठकर ही आसानी के साथ कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन की मदद से इस Card को बना सकते हो। जब आपका E Shram कार्ड बन जाता है तो आपको सरकार के द्वारा बहुत सी योजनाओ का लाभ मिलना शुरू हो जाता है।

दोस्तो आज वर्तमान में हमारी सरकार की तरफ से सभी 18 वर्षीय नागरिको के e shram card बनाये जा रहे हैं जिससे आज सभी के मन में ये सवाल चल रहा है की आखिर ये E Shram कार्ड होता क्या है और इसके क्या फायदे है। तो आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं।

तो अगर आप बाकई मे जानना चाहते है कि यह इ श्रम कार्ड होता क्या है और इसके बेनिफिट क्या क्या है तो इसके लिये आपको हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहना होगा तभी आप को पूरी जानकारी मिलेगी। तो चलिए दोस्तो आप सभी का ज्यादा समय व्यतीत न करते हुये स्टार्ट करते है।

ई-श्रम कार्ड क्या है?

E Shram कार्ड एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत भारत देश के सभी राज्यों के मजदूरो को इस कार्ड के तहत लाभ उपलब्ध कराया जायेगा. इस कार्ड योजना के तहत भारत देश के लगभग 40 करोड़ से भी अधिक श्रमिक संगठित लोग होंगे। आप सभी को बता दूँ कि इस कार्ड का मकसद सिर्फ असंगठित छेत्रों में काम करने वाले मजदूरों का एक ई श्रम आईडी कार्ड बनाया जायेगा।

e shram कार्ड कि एक सबसे खास बात ये है कि इसकी मदद से आने वाले समय में होने वाली सरकारी एवं सामाजिक सुरक्षा गति विधियों से जुडी सभी योजनाओ का लाभ सीधे डायरेक्ट श्रमिकों को दिया जायेगा।

तो अगर आप इस E Shram कार्ड को वनबा लेते हैं तो आपको इसका काफी अधिक अच्छा खासा फायदा मिल सकता है. जिससे यदि आप अन्य किसी दूसरे State में काम करने या मजदूरी करने जाते हैं तो इस कार्ड की योग्यता के अनुसार ही आपको work करने का चांस दिया जावेगा।

ई-श्रम कार्ड के द्वारा से भारत देश के तक़रीबन 40 करोड़ से भी अधिक मजदूरों का डेटा एकत्रित किया जावेगा जिसमें हर श्रमिक के Card पे 12 अंको का एक अकाउंट नंबर दिया जाता है और इसके अलावा इसमें आपके बारे में पूरी डिटेल भी दर्शायी जाती है।

जैसे की आपका नाम, पता, जन्म दिवस एवं पिता का नाम आदि पूरी जानकारी इस कार्ड में दर्शायी जाती है जिससे सरकार को श्रमिक कार्ड होल्डर की योग्यता का पता चलता है जिससे सरकार आपकी Qualification योग्यता के अनुसार सही रोजगार दिया जाता है। E-Shram Ke Fayde

ई-श्रम कार्ड के फायदे (E-Shram Ke Fayde)

यदि आप अपना e-shram कार्ड बनवा लेते हो तो आपको भारत सरकार की तरफ से बहुत सी योजनाओ का लाभ मिल सकता है। दोस्तो आप सभी को ये तो पता ही होगा कि जब हमारी सरकार किसी नयी योजना को जारी करती है तो उसका मकसद सिर्फ नागरिकों को लाभ प्राप्त कराना होता है. जिससे हमारी Goverment ने ई श्रम कार्ड योजना को जारी किया है इसका उद्देश्य सिर्फ देश के सभी गरीब लोगों व मजदूरों को लाभ दिलवाना है, तो चलिये साथियो जनते है इसके फायदे क्या क्या है।

1. इस योजना में आपका एक श्रमिक कार्ड बनता है जिसमे आपके बारे में पूरी Details होती है और उस कार्ड में 12 अंको का एक एकाउंट नंबर होता है जिससे सरकार आपके बारे में डिटेल निकालकर आपको आपकी योग्यता के हिसाब से रोजगार उपलब्ध कराती है।

2. अगर कोई मजदूर किसी असंठित छेत्र मे Work करता है और उसके पास E-Shram कार्ड है तो भविष्य में उनके बच्चों को अधिक स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) प्रदान करायी जा सकती है।

3. यदि आपके पास e shram card है तो सरकार आपको बिना ब्याज पर लोन भी दे सकती है।

4. इस योजना के अंतर्गत भारत के नागरिको को आवास भी दिलाया जा सकता है. चूकि हमारे भारत देश में अभी भी ऐसे बहुत गरीब लोग हैं जिनके पास रहने के लिये कोई घर मकान नहीं है जिससे सरकार उन सभी गरीबों को E Shram Card योजना के तहत आवास भी दिला सकती है।

5. इस योजना में आपको अपने जीवन का बीमा भी मिलता है. जैसे की अचानक से कभी आपका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है तो आप किसी भी अस्पताल में e-shram कार्ड की मदद से अपना इलाज फ्री में करवा सकते हैं।

6. इस योजना में आपको सबसे ज्यादा नए नए रोजगार मिलेंगे, राशन मिलेगा, आर्थिक सहायता, प्रधान मंत्री आवास योजना में आपको रहने के लिये घर मिल सकता है आदि बहुत सी तरह की योजनाओ का लाभ आप सभी को E-Shram Card के माध्यम से मिल सकता है।

दोस्तों ये थे इस कार्ड के फायदे जो सभी ई श्रम कार्ड धारक को मिलते हैं. अगर आपके पास ई श्रम कार्ड है तो आपको इन सभी योजनाओं का लाभ फ्री में मिल सकता है और अगर आपके पास यह Card नहीं है तो इसे आप जरूर बनवाए ताकि आपको भी इन सभी योजनाओ का फायदा मिल सके.

अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की ये E-Shram Card बनाया कैसे जाता है तो इसके लिये आपको नीचे नीले कलर की लिंक पर क्लिक करना होगा जहां से आपको पता चल जायेगा की कैसे ई श्रम कार्ड बनाया जाता है।

इन्हे भी पढ़िए –

ई-श्रम कार्ड कैसे बनाया जाता है? जानिए पूरी जानकारी

अपने ई श्रम कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कैसे करे?

आधार कार्ड पे मिलेगा सभी को 50 हजार तक का लॉन जानिए पूरी जानकारी

Conclusion

हम आशा करते हैं की हमरे द्वारा दी गयी आज कि ये जानकारी ई-श्रम कार्ड क्या है? एवं E-Shram Ke Fayde क्या क्या है आपको जरूर पसंद आयी होगी हमने इस लेख में इ श्रम कार्ड योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है।

अगर फिर भी आपको ऐसा लगता है की अभी भी इस पोस्ट में कुछ रह गया है तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे लिखकर बता सकते हैं ताकि भविष्य मे हम उसे सुधार सके. और अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई doubt है तो उसके बारे में भी आप हमसे पूछ सकते हैं हम आपकी मदद के लिये हमेशा तैयार है।

आज की यह Post केसी लगी इस बारे में अपनी राय रूर दे ताकि हमे आपके विचारो से कुछ सीख मिले मिले जिससे हम आपके लिए हर दिन ऐसी ही इंट्रस्टिंग व हेल्पफुल इन्फॉर्मेशन लाते रहे हैं। और आप सभी प्रिय रीडर्स से मेरी एक छोटी सी गुजारिश है कि इस Post को आप अपने उन सभी लोगों के साथ भी शेयर कीजिये जिनको ई-श्रम कार्ड योजना के बारे में कुछ भी पता नहीं है। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

ऐसे खोले – सरकारी राशन की दुकान

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button