Electricians Tips & TricksInternet Tips

Play Store क्या है? गूगल प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाए | पूरी जानकारी

Google Play Store क्या है? Account कैसे बनाएं - पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस पोस्ट में, आज आप इस लेख में जानेंगे की Google Play Store क्या है और इसमें अकॉउंट या आईडी कैसे बनाएं, तो दोस्तों इस जानकारी को विस्तार पूर्वक समझने के लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पूरा पढ़ना होगा ताकि आपको आसानी से समझ में आ जाये।

गूगल प्ले स्टोर एक Android Marketing Apps की जगह है जिसे Google के Official Store के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसी जगह है जहा पर आप अपने मोबाइल फोन टैबलेट के लिए बहुत ही आसानी के साथ Android Apps डाउनलोड कर सकते हैं।

जिस प्रकार Apple Company है तो उस कंपनी के मोबाइल्स फोन में उनका स्वयं का App Store होता है वैसे ही Google Company का भी एक App Store है जिसे हम Google Play Store के नाम से जानते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया का गूगल कंपनी का सबसे बड़ा App Store है जिसमें आपको प्रत्येक प्रकार की Application मिलेगी जिससे यूजर्स को Google Play Store बहुत ही ज्यादा पसंद आता है यूजर्स को ढेर सारे कंटेंट ऑफर्स भी मिलते हैं और इस App Store की सबसे ज्यादा खास बात यह की ये हमे पैसे कमाने का भी अवसर देता है।

जैसा की हमने ऊपर बताया है की गूगल प्ले स्टोर में आपको हर प्रकार की एप्लीकेशन आसानी से मिल जाएगी चाहे वह एप्लीकेशन Short Videos की हो या फिर Games की हो या म्यूजिक की हो तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर हर प्रकार की डिजिटल एप्प मिलेगी जिनको गूगल अपनी Categerized के अनुसार रखता है जिससे यूजर्स को किसी भी टॉपिक की एप्लीकेशन को ढूढ़ने में मदद मिलती है।

दोस्तों इसीलिए आज मैंने सोचा क्योंना आप सभी लोगों को इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाये जिससे आप लोगों को भी इसके बारे में पता चले की आखिर यह गूगल प्ले स्टोर क्या होता है जो की हर Android यूजर्स को जानना जरुरी होता है।

दोस्तो आपका ज्यादा समय वेस्ट न करते हुए शुरू करते हैं और जानते हैं गूगल प्ले स्टोर क्या होता है और Google Play Store में हम अपना Account कैसे बना सकते हैं पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक समझते है. प्रिय पाठको यह जानकारी हर Android यूजर्स के लिए महत्पूर्ण है जो गूगल प्ले स्टोर की Apps का इस्तमाल करता है।

Google Play Store क्या है

आप सभी गूगल प्ले स्टोर का इस्तमाल जरूर करते होंगे लेकिन क्या आपको यह पता है की Google Play Store के अंदर कुछ ऐसी सेटिंग्स भी हैं जिनके बारे में आपको अभी तक पता नहीं है तो अब आप लोग सोच रहें होंगे की ऐसी कौन सी सेटिंग्स हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं हैं। ।

गूगल प्ले स्टोर इतना बड़ा एप्प स्टोर है जिसमें लाखों करोड़ों से भी अधिक Applications मौजूद हैं जिसमे आपको हर तरह के Apps मिलेंगे जैसे – Google Play Music, Google Play Movie और Google Play Books आदि और भी देखने को मिलेंगे।

आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की चाहे Play Store के Apps हो या फिर कोई डिजिटल प्रोडक्ट दोनों सूचीबद्ध होते हैं जो की कुछ प्रोडक्ट फ्री होते हैं और कुछ Paid हो सकते हैं तो मेरे कहने का मतलब यह है की आप Google Play Store की कुछ Applications को फ्री में यूज कर सकते हो और कुछ को पैसे देकर के

प्ले स्टोर की सभी Applications पूरी दुनिया के लिए नहीं होती हैं लेकिन कुछ ऐसी Apps भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं जो पूरी दुनिया में चलती हैं और कुछ ऐसी भी Apps हैं जो केवल एक ही देश में चलती हैं तो यह सब उन Apps की कंपनियों के ऊपर निर्भर करता है की वह अपनी Apps को कोन कोन से देश में चलाना चाहते हैं।

दोस्तों आपने यहाँ पर इस टॉपिक में जाना है की गूगल प्ले स्टोर क्या है तो आपको इस बारे में पूरी जानकारी मिल गई है जिससे आपकी समझ में भी आ गया है की गूगल प्ले स्टोर क्या है तो अब आगे मे इसमें अकॉउंट या आईडी बनाने के बारे में बता रहा हूँ।

Google Play Store की आईडी कैसे बनाए

Google Play Store में अकॉउंट या एआईडी बनाना बहोत आसान है जिसमे आपको एक नई बिल्कुल फ्रेश Gmail ID की जरूरत पड़ेगी तो आपको सबसे पहले अपनी एक Gmail बना लेनी है ईमैल आईडी बनाना बहुत आसान है. अगर आपको ईमेल आईडी बनाना नहीं आता है तो इस विषय में हमने एक पोस्ट लिखा है जिसे आप पढ़ सकते है।

Read More – ईमेल आईडी क्या है और एक नयी ईमेल आईडी कैसे बनाये? जाने स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

तो जब आपकी Gmail ID बन जाती है तो आप बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर की ID बना सकते हो और फिर वहां से आप आसानी के साथ अपनी पसंद की ऍप्लिकेशन्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर प्ले स्टोर में आपका अकॉउंट पहले से ही बना है और आप उससे Apps Download नहीं कर पा रहे हो तो उसके लिए आपको क्या करना है की जिस भी Gmail के द्वारा आपका अकॉउंट बना है तो उस Gmail को आप लोग आउट कर दीजिये और फिर नई Gmail बनाकर के आप उसमें नया अकॉउंट बना सकते हो।

Google Play Store पर जितने भी Apps एवं Product मौजूद हैं उन सब का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ एक Gmail ID और Password की जरुरत पड़ेगी जिससे आप उसमें अपना आसानी के साथ अकॉउंट बना सकते हो और उन सभी Application का उपयोग भी आसानी से कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – Google Play Store से पैसे कैसे कमाएं 

गूगल प्ले स्टोर की क्या जरुरत है

अगर आपके पास एक Android मोबाइल फोन है तो आपको गूगल के प्ले स्टोर की हमेशा जरुरत पड़ेगी क्योंकि जब भी आपको अपने मोबाइल फोन में किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा तो आपको Google Play Store की ही याद आएगी तभी तो हम सब के लिए यह App Store बहुत ही जरुरी होता है।

इसके साथ साथ हमें गूगल प्ले स्टोर की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ेगी तो आप ये न सोचे की हमें इसकी कोई भी जरुरत नहीं है इस Google Play Store की आवश्यकता आपको पड़ेगी क्योंकि जब भी आपको किसी भी एप्लीकेशन को Truly बेस्ट तरीके और सुरक्षित तरीके से Install एवं Download करना चाहोगे तो आपको इसी स्टोर की जरुरत पड़ती है।

जिस प्रकार हम सब के लिए खाना जरुरी है वैसे ही हमारे Android मोबाइल फोन के लिए गूगल Play Store की जरुरत है क्योंकि कभी कभी ऐसा समय आ जाता है की हमे अपने मोबाइल फोन में कुछ ऐसी चीज एवं अलग अलग apps की जरुरत पड़ जाती है जिसको हम आप Google के Play Store से आसानी से Download कर सकते हैं।

ये एप्प स्टोर ऐसी मार्केटिंग जगह है जिसमे हम आप अपनी जरुरत के मुताबिक किसी भी Application को बहुत ही आसानी से Download कर सकते हैं। तो इससे यह पता चलता है की जब भी हमें किसी भी Apps की आवश्यकता पड़ती है तो हम आप यहां से उस चीज को बहुत ही आसान तरीके से पूरी कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी लोगो को यह जानकारी Google प्ले स्टोर क्या है और Google Play Store की ID कैसे बनाए काफी पसंद आई होगी और यदि आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या डाउट है और आपको लगता है की इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो आप इसके बारे में हमें नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है जिससे हमें पता चल जायेगा और आने वाले समय में हम उसे सुधार सकें।

यदि आप सभी लोगों को यह पोस्ट गूगल प्ले स्टोर क्या है और प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी वास्तव में अच्छी लगी हो और यहाँ पर आपको थोड़ा बहुत कुछ सीखने को मिला हो तो आप सभी लोगों से मेरी भी एक छोटी सी रिक़्वेस्ट है की आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता चल सके.

तो आप इस लेख को अपनी सोशल मिडिया के द्वारा आसानी से लोगों को शेयर कर सकते हो जैसे की Facebook, Whatsapp, Instagram आदि सोशल मिडिया के माध्यम से आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। धन्यवाद  

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button