Har Ghar Tiranga Certificate डाउनलोड कैसे करे?
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख मे जिसमें आप जानोगे कि घर बैठे ऑनलाइन Har Ghar Tiranga Certificate डाउनलोड कैसे करे? जी हाँ दोस्तो अगर आप एक सच्चे भारतीय है तो आपको अपना हर घर तिरंगा अभियान सर्टिफिकेट जरूर डाउनलोड करना चाहिये। इस वर्ष देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के रूप देश के हर घर में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया है।
इसी के चलते आजादी के 75वें महोत्सव पर हम सभी के घर पर झंडा लगाया गया है, हर घर तिरंगा अभियान में जो भी व्यक्ति हिस्सा लेगा उसका एक सर्टिफिकेट बनाया जाएगा हालांकि इस अभियान मे हिस्सा लेने के लिये आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप अपने घर पर ही झंडा लगाकर इसमें हिस्सा ले सकते हैं और घर बैठे ही आप अपना घर घर झंडा अभियान का सर्टिफिकेट भी बना सकते हो।
यदि आप Digital रूप से घर घर तिरंगा अभियान महोत्सव मे हिस्सा लेना चाहते हैं तो उसके लिये आपको सबसे पहले अपना हर घर तिरंगा महोत्सव का Certificate बनाना होगा। अगर आप को नहीं पता की घर घर तिरंगा सर्टिफिकेट होता क्या है और इसे कैसे बनाते हैं तो आज के यह आर्टिकल खास आपके लिये ही है, इस article को पढ़कर आप आसानी से जान सकते हो की Har Ghar Tiranga Abhiyan Certificate Kya Hai और Tiranga Abhiyan Certificate Download कैसे करे इस बारे में कम्पलीट पूरी प्रोसेस बताने जा रहे हैं।
जानकारी शुरू करने से पहले आप सभी को बता दे की आप इस महोत्सव के दौरान अपने परिवार के किसी भी मेंबर एवं अपने किसी भी दोस्त व रिश्तेदारों का घर बैठे डिजिटल रूप से तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं और इस महोत्सव में पार्टिसिपेट भी कर सकते हैं। तो आइये दोस्तो बिना वक्त जाया करे शुरू करते हैं आज की इस इंट्रस्टिंग एवं यूजफुल प्रोसेस को
हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट क्या है?
जैसा की साथियो मैंने ऊपर बताया है कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी साल 2022 मे आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाने के रूप में देश के हर घर में तिरंगा लगवाने का निर्णय लिया है. इसी के चलते जो व्यक्ति इस अभियान मे हिस्सा लेना चाहता है तो उसे सबसे पहले अपना हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट बनाना होता है लेकिन इस Certificate को कैसे बनाये इस विषय में जानने पहले आपको ये जानना बेहद जरुरी है की यह क्या है।
आप सभी को पता होगा की इस वर्ष हम सब ने आजादी का 75वां जश्न मनाया है जिसे हम 15 अगस्त कहते हैं. 15 अगस्त की तारीख को हम सभी भारत वासी स्वतंत्रता दिवस के रूप मे मनाते हैं क्योंकि इस दिन हम सभी भारतीयों को अंग्रेजों से आजादी मिली थी इसलिए आजादी की ख़ुशी में हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
वर्ष 2022 में हम सब ने आजादी का 75वां महोत्सव मनाया है इसी के लिये आजादी का अमृत महोत्सब इतना धूम धाम के साथ मनाया गया है, इस साल स्वतंत्रता दिवस में हिन्दुस्तान के सभी घरो में तिरंगा फहराया जा रहा है जिससे भारत के हर एक व्यक्ति का तिरंगा झंडा के प्रति लगाव बड़े और उसके अंदर देश भक्ति की भावना जागे। तो साथियो यदि आप एक सच्चे भारतीय हैं और आप अपने देश से प्यार करते हैं तो इस अभियान में जरूर हिस्सा ले जिससे प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया संकल्प हर घर तिरंगा अभियान और आगे बढ़ सके.
हम हिन्दुस्तानियों को अंग्रेजो से आजादी मिले हुए साल 2022 में पूरे 75 साल हो चुके हैं इसलिए इस ख़ुशी मे हमारे देश के पीएम ने घर घर तिरंगा महोत्सव शुरू किया. इस अभियान के दोरान हिन्दुस्तान के हर घर में तिरंगा झंडा लहराना चाहिये ताकि भारत के हर व्यक्ति के अंदर देशभक्ति की लहर यानी कि भावना जागृत हो. इसलिये साथियो हम सभी को भारतीयों को Ghar Ghar Tiranga Mahotsav मे अपना विशेष रूप से योगदान देना होगा ताकि देश के सभी नागरिको मे देश के प्रति जागरूकता हो।
इसे जरूर पढ़े –
Har Ghar Tiranga Certificate डाउनलोड कैसे करे?
दोस्तो यदि आप हर घर तिरंगा अभियान का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले हर घर तिरन्गा अभियान में रजिस्टर्ड करना होगा। Register करने के बाद ही आप इसे Download कर पाओगे। तो अगर आप को नहीं पता की इसे रजिस्टर्ड कैसे किया जाता है तो आपको टेंसन करने की कोई जरूरत नहीं है हम आपको इस पोस्ट में झंडा अभियान से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रोवाइड करा रहे हैं।
अगर आप अपने घर से ही डिजिटल रूप से Tiranga Abhiyan में हिस्सा लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिये आप को इसमें रजिस्टर्ड करना होगा। Register Kaise Kare इस वारे में हमने नीचे कुछ इम्पोर्टेन्ट स्टेप बताये हैं जिन्हे फॉलो करके आप इस महोतसव मे पंजीकृत हो जाओगे।
तिरंगा अभियान में अपने आप को पंजीकृत करने के लिये आपको हर घर तिरन्गा अभियान की ऑफिसियल वेबसाइट Harghartiranga.Com पर जाना होगा।
जब आप इसकी Official Website में इंटर हो जाते हैं तो आपके सामने इसका होम पेज आ जायेगा जिसमे आपको दो ऑप्शन देखेंगे पहला UPLOAD SELFIE WITH FLAG और दूसरा DIGITAL TIRANGA तो आपको इनमे से Upload Selfie With Flag के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप Upload Selfie With Flag के विकल्प पर टच करते हैं तो आपके सामने एक टैब ओपन होगा जिसमे आपको अपना Name और एक तिरंगा वाली सेल्फी यानी की फोटो अपलोड करनी है।
सेल्फी अपलोड करने के बाद वहां पर एक राइट का चिन्ह लगाने का ऑप्शन होगा जिसमे राइट का टिक लगाकर Submit के बटन को दबा देना है।
जब आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आप इस तिरंगा अभियान में रजिस्टर्ड हो जाते हैं. Register होने के तुरंत बाद आपके सामने आपका Certificate आ जायेगा जिसके ठीक नीचे आपको Download का ऑप्शन दिखेगा तो उस पे क्लिक करके आप अपना हर घर तिरंगा अभियान सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह आप Har Ghar Tiranga Certificate को डाउनलोड कर सकते हैं, Download करने से पहले आपको इसमें रजिस्टर्ड होना होता है जैसे की आपका नाम और आपकी एक फोटो वो भी तिरंगे वाली मतलब की जब आप सेल्फी खींचते हैं तो उसमे आपके हाँथ में तिरंगा होना चाहिए तभी आप इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर पाओगे और इसमें हिस्सा ले पाओगे। नीचे हमने तिरंगा अभियान का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की लिंक दी है जिस पे क्लिक करके आप हर घर तिरन्गा अभियान की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाओगे।
Ghar Ghar Tiranga Abhiyan Certificate Official Website – पर जाने के लिए नीले रंग की लिंक पर क्लिक करें
Conclusion
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी आप सभी सच्चे भारतीयों को बहोत पसंद आयी होगी अगर फिर भी आपके दिमाग में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या डाउट हो तो अपने सवाल को कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ताकि हम उसको पढ़कर आपके सवाल का जबाब दे सके और आपकी मदत कर सके.
साथियो मेरी हमेशा से कोशिस रही है की हमारे ब्लॉग को जितने भी पाठक पढ़ते हैं उन सभी को बिलकुल सही व सटीक जानकारी मिले जिसके लिये हम अपना 100 प्रतिशत देते हैं ताकी आप लोगों को मैं सही इनफार्मेशन प्राप्त करा सकूँ।
अगर आप सभी को यह लेख अच्छा लगा हो और इसमें आपकी कुछ काम की जानकारी रही हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिये ताकि वे भी इस लेख को पढ़कर घर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा ले सके और अपना Certificate Download कर सके. धन्यवाद जय हिन्द जय भारत