About Us
नमस्ते दोस्तों,
Hindilive.net पर आपका स्वागत है ,आप ने हमें अपना कीमती वक्त दिया इसके के लिए आपका धन्यवाद। इस Blog पर आपको Quility Content देखने को मिलेगा। हमारी पूरी कोशिश रहती है ,कि आपको HelpFull Content दिया जाये। और इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य आप सभी को Technology से जोड़ना है।
इस ब्लॉग पर हम रोजाना इंटरनेट से जुडी जानकारी को पोस्ट करते हैं ,जो भी टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया Update आता है हम उसको देखते है इसके बाद अगर हमें लगता है कि इससे आप लोगो को कुछ जानकारी मिल सके तो हम उसे इस ब्लॉग पर पब्लिश कर देते हैं।
यहाँ पर आपको Youtube Tips ,Blogging Tips ,Tech Tips साथ ही आपको Online Income कैसे करें साथ ही कुछ और भी महत्वपूर्ण Technology से जुडी जानकरी जो आप सभी के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहती हैं ,ये सभी देखने को मिल जाएगी।
हमारे देश की मातृभाषा हिंदी है जिसकी बजह से हमारे यहाँ पर सबसे ज्यादा हिंदी भाषा का उपयोग होता है। हमने पाया कि Technology से जुडी जितनी भी जानकारी इंटरनेट पर है वो सभी English भाषा में है। चूँकि हमारे देश की मातृभाषा हिंदी होने की बजह से सभी लोगों को टेक्नोलॉजी समझ नहीं आ पाती है।
Hindi Live.net का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम जितना हो सके उतनी जानकारी हिंदी भाषा में दे सके ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टेक्नोलॉजी की जानकारी मिल सके,और ज्यादा से ज्यादा लोग टेक्नोलॉजी के बारे में जान सकें।
इस ब्लॉग पर नीचे दिए गए टॉपिक से सम्बंधित जानकारी आपको विस्तार से मिलती रहेगी –
Youtube Tips, Blogging Tips, Android Development Tips, Online Money Making Tips, etc.
आप सभी का प्रेम पूर्वक हृदय की गहरारियों से धन्यवाद ,हमें आशा है कि आपको यह ब्लॉग पसंद आ रहा है इसलिए आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें ,ताकि आपके द्वारा कोई भी जानकारी मिस न हो जाये।
About Founder :-
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम धर्मेन्द्र है, मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ। मैं मध्यप्रदेश जिला टीकमगढ़ के एक छोटे से गांव राजीवनगर बछौड़ा से हूँ। मेरी शुरुआती पढ़ाई मेरे गांव से कुछ दूर एक सरकारी स्कूल में हुई ,और मैंने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा भी सरकारी स्कूल से ही की है।
मैंने अपनी ग्रेजुएशन एक सरकारी कॉलेज से की है। चूँकि मेरी टेक्नोलॉजी से चाहत हमेशा ही बनी रही जिसके कारण से मैं अपना ज्यादा समय टेक्नोलॉजी से जुडी चीजों पर ही खर्च करता था।
ऐसा नहीं है कि पढ़ाई में कमजोर था। पर मैं खेलकूंद में बिलकुल भी अच्छा नहीं हूँ। अब मैंने अपने पैसों को अपना प्रोफेशन बना लिया है ,मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ। मुझे ब्लॉग्गिंग से बहुत प्यार है ऐसे मैं अपने पैशन के तौर पर भी कर सकता हूँ।
अगर इस ब्लॉग में कुछ आपको गलत लगता है तो आप मुझे मेरे सोशल मीडिया पेज पर संपर्क कर सकते है साथ ही आप मिझे वहाँ पर फॉलो भी कर सकते हैं :-
Instagram :- Dharmendra Choudhary
email :- dharmendramy2002@gmail.com