Make Money To Instagram :इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
आज के टाइम पर सोशल मीडिया कौन Use नहीं करता है जैसे ही इंटरनेट का उपयोग बढ़ रहा है बैसे ही लोग अपने Intertainment के लिए सोशल मीडिआ का उपयोग करने लगे हैं आज सोशल मीडिया की बात करे तो Facebook, Twitter, Youtube, Instagram आदि हैं सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लोग अपने Intertainment के लिए इस्तेमाल करते हैं जहा पर लोग सोशल मीडिया का उपयोग अपने मनोरंजन के लिए करते हैं वहीं कुछ लोग सोशल मीडिआ उपयोग पैसे कमाने के लिए करते हैं। Make Money To Instagram
और अपने सोशल मीडिया से Account से एक अच्छी खासी Income करते हैं आपके मन में भी कभी न कभी सोशल मीडिया से पैसे कमाने का ख्याल आया होगा तो चलिए आपको बताते है के इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए।
Table of Contents
Instagram क्या है :-
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमे आप अपने फोटो वीडियो फुल वीडियो शार्ट वीडियो पोस्ट कर सकते हैं चूँकि इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिससे यहाँ पर लोगो का इंगेजमेंट ज्यादा रहता है यह भी Facebook ,Twitter जैसा ही प्लेटफॉर्म है पर लोग अनुसार इसका उपयोग करते हैं।
इंस्टाग्राम 2010 में आया था जिसको 2012 में फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकबर्ग के द्वारा 1 Billion अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया गया था तब से यह लोगो के बीच में फोटो तथा वीडियो शेयर करने के लिए पॉपुलर हो गया हाल ही में India में Tiktok के बैन हो जाने पर इंस्टाग्राम ने अपना Short Video के लिए Instgram Real को लॉन्च कर दिया है जिस पर आप अपने शार्ट वीडियो बना कर पोस्ट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम के फाउंडर ‘Kevin Systrom’ हैं।
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो Android, Ios, Window आदि पर उपलब्ध है इंस्टाग्राम App को प्ले स्टोर से आसानी से इनस्टॉल किया जा सकता है इसके प्लेस्टोरे पर 1 बिलियन डाउनलोड है अब आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में बताता हूँ :-
1. Affiliate मार्केटिंग से :-
दोस्तों Affiliate मार्केटिंग के मदद से आप इंस्टाग्राम से अच्छा खासा इनकम जेनेरेट कर सकते हैं अगर आप E commerce फील्ड में हैं तो आपको अपना Amazon, Flipkart या किसी अन्य Ecommerce वेबसाइट का Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक आप इंस्टाग्राम की पोस्ट में Add कर सकते हैं और अगर आपकी Affiliate Link पर कोई क्लिक करके उस सामान को खरीदता है तो उसके बदले में आपको Affiliate वेबसाइट से एक Fix कमीशन मिलता है। Make Money To Instagram
चूँकि इंस्टाग्राम पर एक टार्गेटेड ऑडियंस रहती है जिसकी बजह से आपकी Affiliate लिंक पर कन्वर्सेशन ज्यादा मिलता है ज्यादा कन्वर्सेशन की बजह से Affiliate कमीशन ज्यादा मिलता है और आपको एक अच्छा इनकम मिल जाता है।
2. किसी Brand या Post को Sponsor करके :-
दोस्तों आज वर्तमान में दुनिआ भर के ब्रांड अपना प्रचार प्रसार करने लिए टेलीविज़न का उपयोग कम करने लगे हैं उसकी जगह पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने लगे हैं,उनमे से एक इंस्टाग्राम भी है ब्रांड इंस्टाग्राम पर भर भर कर Sponsor देते हैं।
आप भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर Brand का प्रमोशन कर सकते हैं ब्रांड का प्रमोशन करने लिए आप ब्रांड से कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं यह चार्ज आपके पेज के Followers पर डिपेंड करता है Instagram Followers FAST आपके पेज पर जितने ज्यादा Followers होंगे उतना ज्यादा पैसे आप ब्रांड से चार्ज कर सकते हैं आपको ब्रांड प्रमोशन करने के लिए उनका फोटो या वीडियो अपने पेज पर पब्लिश करना होगा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई Sponsorship से होती है। Make Money To Instagram
3. खुद का Product सेल करके :-
आज के समय में खुद का प्रोडक्ट Sell करने के लिए इंस्टाग्राम एक अच्छा सोर्स है वैसे बहुत से पलटफोर्म हैं जहाँ पर आप अपना प्रोडक्ट Sell कर सकते हैं हमें सबसे पहले Page अपने Followers बढ़ाने होंगे जिससे हमारे प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में Reach मिले जितनी ज्यादा Reach हमारे Product की होगी उतनी ही ज्यादा Sells हमारे प्रोडक्ट को मिलेगी।
आपको अपनी कम्पनी का प्रोडक्ट या फिर अपना खुद का प्रोडक्ट Sell करने के लिए उस प्रोडक्ट की फोटो, वीडियो और उस प्रोडक्ट की सारी Details और Price अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करना होगा।
आपको केवल एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आपको अपने Followers को जितने जल्दी जवाव दे सको उतने जल्दी जवाब देना होगा जिससे आपके और आपके Followers के बीच एक अच्छा Bond होता है और आपको अपने प्रोडक्ट Sells ज्यादा मिलेगी और आपको एक अच्छी खासी Income हो जाएगी। Instagram se paise
4. Instagram अकॉउंट Sell करके :-
अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे खासे Followers हैं तो आप अपना Page Sell कर सकते हैं और वहां से भी एक अच्छी खासी income कर सकते हैं बहुत से लोग अपना इंस्टाग्राम पेज बनाकर उसे एक अच्छे खासे लेवल पर पहुंचा कर उसे बेंच देते हैं वो लोग इस काम को प्रोफेशनल तौर पर करते हैं और वहाँ से अच्छा पैसा कमाते हैं।
यहाँ पर आपके पेज पर जितने ज्यादा followers तथा लोगों का Engagement जितना ज्यादा होता है पेज के पैसे उतने ज्यादा मिलते हैं इसलिए अगर आप इंस्टाग्राम पेज को Sell करके पैसा कामना चाहते हैं तो आपको अपने पेज पर फोल्लोवेर्स और लोगो के इंगेजमेंट का ज्यादा ध्यान रखना होगा ताकि जब भी आप अपना पेज Sell करो तो आपको उसका Price अच्छा खासा मिल सके. Make Money To Instagram
5. अपने Bussiness को इंस्टाग्राम पर चला कर :-
अगर दोस्तों आपका कोई बिज़नेस है तो आप उसको माध्यम से चला सकते हैं जिससे आपका बिज़नेस आसानी से ग्रो हो जायेगा।
बहुत से बिज़नेस आज अपने बिज़नेस को बड़ा करने के लिए इंस्टाग्राम की मदद ले रहे है आपका जिस भी टाइप का बिज़नेस है उस टाइप का इंस्टाग्राम पर पेज बना कर अपना बिज़नेस ऑनलाइन ला सकते हैं चूँकि इंस्टाग्राम पर एक टारगेट ऑडियंस मिल जाती है जिससे आपका बिज़नेस आसानी से बड़ा ही जाता है।
6. अपनी Photo को Sell करके :-
अगर आप एक फोटोग्राफर हैं तो आपके पास बहुत सी फोटो होंगी उन फोटो की ब्रांडिंग करके आप उनको इंस्टाग्राम के माध्यम से बेंच सकते हैं आपको अपनी खींची हुई फोटो पर अपना वॉटरमार्क लगा कर और अपना कॉन्टैक्ट नंबर लिखना होगा जिससे आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर लगें ताकि ब्रांड आपकी फोटो को आसानी से खरीद सके और आप फोटो बेचकर पैसा कमा सके.
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी, मैंने यहाँ पर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए यह बताया है।आप इन तरीको को अपना कर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको इस पोस्ट में कोई गलती मिलती है तो आप मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं ताकि में उस गलती को ठीक कर सकूँ।
दोस्तों मेरी हमेसा यहाँ पर यही कोशिश रहती है कि आपको अच्छा आवर नॉलेज से भरपूर पोस्ट आपको दें आपको यदि इंटरनेट से जुडी किसी चीज की जरुरत हो तो आपको केबल Hindilive.net पर जाये आपको किसी दूसरी जगह न जाना पड़े.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि इससे किसी दूसरे ब्यक्ति की मादा हो सके. Make Money To Instagram
5 Comments