RCB का मालिक कौन है? RCB Team Ka Malik Kaun Hai जानिए
RCB का मालिक कौन है? RCB Team Ka Malik Kaun Hai जानिए
हेलो दोस्तो क्या आपको पता है की RCB का मालिक कौन है? आज के इस लेख मे आप जानोगे की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रिकेट टीम का मालिक कौन है। यदि आप आईपीएल देखते है तो आप RCB Team के बारे मे अच्छे जानते होंगे हो सकता है की आप शायद इसी RCB क्रिकेट टीम के फैन हो।
IPL हम सब इंडियन के लिये एक त्यौहार से कम नही है क्योंकी India मे Cricket के प्रति इतना लगाव है की लोग इसके लिये अपना खाना भी छोड़ देते है लेकिन आपको बता दे की पहले आईपीएल में सिर्फ 8 टीमें ही खेलती थी लेकिन अब BCCI ने 8 टीमों की जगह 10 टीमें कर दी है जिससे IPL का मजा और भी ज्यादा बढ़ गया है।
हर वर्ष की भांति इस साल भी Royal Challengers Bangalore की Team की काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकी IPL शुरू होने से पहले हम सोचते है की इस साल का आईपीएल तो पक्का आरसीबी जीतेगी। चूकि IPL T20 लीग मे सबसे ज्यादा किसी टीम को पसंद करते है तो वो RCB ही है. जी हाँ दोस्तो आरसीबी वह टीम है जिसने अभी तक कोई भी फाइनल किताब नहीं जीता है लेकिन फिर भी उस टीम की फैन फॉलोविंग सबसे अधिक है।
आपको बता दे की जो क्रिकेट के दीवाने होते है उन्हें cricket के बारे हर छोटी बड़ी जानकारी के बारे मे पता होता है लेकिन शायद उन्हें ये पता न हो की Royal Challengers Bangalore Team का Owner कौन है जिस वजह से आपने इस पोस्ट पर विजिट किया है. तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल में rcb टीम के बारे मे पूरी जानकारी मिलने वाली है इसीलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े.
Table of Contents
RCB का मालिक कौन है :-
जैसा की साथियों हम सब ये जानते ही हैं की अपने भारत देश मे आईपीएल कितनी पॉपुलर लीग है. ये सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि आईपीएल को विदेश में पसंद किया जाता है और आपको बता दे की IPL दुनिया की सबसे लोकप्रिय और बड़ी टी20 लीग है जो हर क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बसती है।
अगर हम इंडियन प्रीमियर लीग मे खेलने वाली Team RCB यानि की रॉयल चैलेंचर्स बैंगलोर के ओनर की बात करे तो इस टीम के मालिक का नाम United Spirits है। हालांकि इससे पहले इस टीम के ओनर विजय माल्या थे लेकिन फिर बाद में विजय माल्या ने इस टीम को छोड़ दिया था जिस वजह से वर्तमान समय मे इस टीम का मालिक यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटिड कंपनी है जिसके CEO श्री आनंद कृपालु जी हैं।
लेकिन अब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर ऐसी कौन सी वजह थी जिस वजह से विजय माल्या ने इस टीम को क्यों छोड़ा। शायद आप में से कुछ लोगों का जबाब हो की RCB ने अभी तक कोई फाइनल नहीं जीता है इसलिए विजय माल्या ने आरसीबी टीम को छोड़ दिया है. परन्तु आप सभी को बता दे की ऐसा कुछ भी नही है।
दरअसल विजय माल्या एक बहुत बड़े बिज़नेस मैन थे जिनकी गिनती भारत के Top 10 अमीरों की List मे की जाती थी लेकिन Business मे हुए नुकसान की वजह से उनके ऊपर बहुत ज्यादा कर्जा हो गया था जिस वजह से उन्हें RCB टीम को छोड़कर विदेश जाना पड़ा यही वह कारण था जिस वजह से उन्हे Royal Challengers Bangalore की टीम को छोड़ना पड़ा था जिससे वर्तमान समय मे RCB के मालिक यूनाइटेड स्पिरिट बानी.
आप सभी की जानकारी के लिये बता दे की यूनाइटेड स्पिरिट दुनिया की जानी मानी कंपनियों मे से एक है United Spirit Company के प्रोडक्ट्स दुनिया भर मे चलते हैं हालांकि इस Company के ज्यादातर ब्रांड ड्रिंक्स, फ़ूड, तम्बाकू आदि के है इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग मे खेलने वाली टीम रॉयल चैलेंचर्स बैंगलोर भी है।
IPL 2022 में RCB की टीम में चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट :-
दोस्तों नीचे हमने आपको 2022 के आईपीएल सीजन में बंगलौर की टीम मे चुने गए 22 खिलाड़ियों की सूची बतायी है –
- फाफ डुप्लेसी
- विराट कोहली
- ग्लेन मैक्सबेल
- दिनेश कार्तिक
- हर्षल पटेल
- मोहम्मद सिराज
- अनुज रावत
- महिपाल लोमरोर
- वनुनदी हसरंगा
- आकाश दीप
- जोश हेजलवुड
- शहबाज अहमद
- रजत पाटीदार
- डेविड वैली
- सिद्धार्थ कॉल
- जैसन बेह्रेनडोर्फ़
- करन शर्मा
- फिन एलन
- शेरफ़न रदरफोर्ड
- चामा वी मिलिंद
- अनीश्वर गौतम
- सुयश प्रभुदेसाई
Read – आईपीएल 2022 में सबसे अधिक विकेट किसने लिए जानिए
Read – आईपीएल 2022 में सबसे अधिक रन किस खिलाडी ने बनाये जानिए
फाफ डुप्लेसी – RCB टीम ने इन्हे कप्तान के तौर पर 7 करोड़ की बड़ी रकम देकर के अपनी टीम मे शामिल किया है जो साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान भी है।
विराट कोहली – इनके बारे मे कौन नहीं जनता है विराट वो खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट मे कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है. बैंगलोर की टीम ने इन्हे रिटेन किया जिन्हे 17 करोड़ की सबसे बड़ी रकम देकर अपनी टीम मे शामिल किया है।
ग्लेन मैक्सबेल – ऑस्ट्रेलिया के इस खतरनाक आलराउंडर खिलाडी को भला कौन नहीं जनता है रॉयल चैलेंचर्स बैगंलोर की टीम ने उन्हें 11 करोड़ की रकम देकर अपनी Team में रिटेन किया है।
दिनेश कार्तिक – RCB की टीम ने दिनेश कार्तिक को 5.50 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम मे शामिल किया है जो इस वर्ष अपनी टीम के लिए अच्छा दमखम दिखा रहे हैं।
हर्षल पटेल – आरसीबी टीम की तरफ से ये बतौर गेंदबाज की भूमिका में खेलते हैं जिन्हे बैंगलोर की Team ने 10.75 करोड़ देकर अपनी टीम मे सिलेक्ट किया है।
मोहम्मद सिराज – इनको भी बैंगलोर की टीम ने 7 Crore की बड़ी प्राइज देकर टीम मे रिटेन किया है।
अनुज रावत – इनको बैंगलोर की टीम ने 3.40 करोड़ के प्राइज में अपनी टीम मे जोड़ा है।
महिपाल लोमरोर – आरसीबी ने इन्हे बतौर बल्लेबाज के तौर पर 95 लाख रुपए देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
वनुनदी हसरंगा – श्रीलंका के इस स्पिन गेंदबाज को Royal Challengers Bangalore ने इन्हे 10.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम मे शामिल किया है।
आकाश दीप – Bangalore ने इन्हे अपने वैस प्राइस पर 20 लाख रुपए देकर अपनी टीम मे जोड़ा है जो एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है।
जोश हेजलवुड – ऑस्ट्रेलिया के इस फ़ास्ट बॉलर को rcb ने 3.40 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में सिलेक्ट किया है।
शहबाज अहमद – इनको rcb ने बतौर गेंदबाज और बल्लेबाज के तौर अपनी टीम में 2.40 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में सामिल किया है।
रजत पाटीदार – बंगलौर ने इन्हे 1 करोड़ के प्राइस मे अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
डेविड वैली – इंग्लैंड के इस आलराउंडर खिलाड़ी को RCB ने 2 करोड़ के वेस प्राइस मे खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है।
सिद्धार्थ कॉल – आरसीबी ने इनको भी बेस प्राइस में 75 लाख रुपये देकर अपनी Team में जोडा है।
जैसन बेह्रेनडोर्फ़ – Australia के इस खिलाड़ी को भी RCB ने इनके वेस प्राइस में ख़रीदा है जिन्हे 75 लाख की रकम देकर अपनी team का हिस्सा बनाया है।
करन शर्मा – इन्हे भी इनके 50 लाख के वैस प्राइस मे ख़रीदा गया है।
फिन एलन – न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को RCB ने 80 लाख मे अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
शेरफ़न रदरफोर्ड – वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज को बैंगलोर की टीम ने 1 करोड़ की रकम देकर अपनी Team मे सिलेक्ट किया है।
चामा वी मिलिंद – भारत के इन खिलाड़ी को आरसीबी ने इनके वेस प्राइस से थोड़े से ज्यादा 25 लाख रुपए देकर अपनी Team मे शामिल किया है।
अनीश्वर गौतम – इनको rcb ने 20 लाख के वेस प्राइस मे अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
सुयश प्रभुदेसाई – भारत के सुयश प्रभुदेसाई को रॉयल चैलेंचर्स बैंगलोर ने 30 लाख के प्राइस मे अपनी टीम में सिलेक्ट किया है।
RCB टीम के कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड :-
सवाल – आईपीएल के पूरे इतिहास में सबसे कम गेंदों पर शतक किस बल्लेबाज ने बनाया?
जबाब – IPL की हिस्ट्री मे अभी तक सबसे कम गेंदो पर वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज द यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने बनाया है। इन्होने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों मे ही अपनी सेंचुरी पूरी की थी. क्रिस गेल ने इस मैच मे 66 गेंदो पर 175 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी जो आप भी आईपीएल के इतिहास की एक इनिंग में सबसे बड़ी पारी है।
सवाल – IPL के एक सीजन मे सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए?
जबाब – IPL के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन द रन मशीन विराट कोहली ने सन 2016 मे 973 रन बनाये थे जो आईपीएल इतिहास मे किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन है।
सवाल – RCB का वह कौन सा खिलाड़ी है जिसने अभी तक सिर्फ RCB टीम के लिए ही खेला है?
जबाब – RCB के विराट कोहली ने अभी तक सिर्फ बैंगलोर की टीम के लिये ही खेला है. इन्हे अभी तक किसी दूसरी टीम में खेलने का मौका ही नही मिला है क्योंकी आरसीबी की टीम इन्हे हर साल मोटी रकम देकर अपनी टीम मे रिटेन कर लेती है।
सवाल – आईपीएल के हिस्ट्री में अभी तक सबसे ज्यादा सेंचुरी किस बल्लेबाज ने लगायी है?
जबाब – आईपीएल की हिस्ट्री मे अभी तक सबसे ज्यादा 5 सेंचुरी विराट कोहली ने लगायी है जिन्होंने 4 शतक तो सिर्फ 2016 के आईपीएल सीजन में लगाए थे।
सवाल – आरसीबी की टीम से खेलते हुए सबसे अधिक रन किस बल्लेबाज ने बनाये है?
जबाब – आरसीबी की टीम से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये है जिन्हे द रन मशीन कोहली के नाम से भी जानते है। इन्होने RCB की तरफ से 6000 हजार से भी अधिक रन बनाए है।
सवाल – RCB की टीम से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए?
जबाब – RCB टीम से खेलते हुए सबसे अधिक विकेट भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 83 मैचों मे 100 विकिट लिए है। हालाँकि अब यूजी चहल आरसीबी टीम का हिस्सा नहीं है इस वर्ष वो राजस्थान रॉयल टीम की तरफ से खेल रहे हैं।
सवाल – RCB टीम का ओनर कौन है?
जबाब – RCB टीम का मालिक एक प्राइवेट कंपनी है जिसका नाम यूनाइटेड स्पिरिट मिलिटिड प्राइवेट है।
सवाल – बैंगलोर टीम का हेड कोच कौन है?
जबाब – बैंगलोर टीम का हेड कोच संजय बांगर जी है।
दोस्तों हमने आपको ऊपर RCB टीम के खिलाड़ियों के रिकॉर्ड के बारे में कुछ रोचक सवाल जबाब बताए जिनके बारे मे शायद आपको पहले कभी पता ना हो। यहाँ पर RCB की टीम के लिये ज्यादातर रिकॉर्ड विराट कोहली के द्वारा बनाये गए है। लेकिन अभी तक रॉयल चैलेंचर्स बैंगलोर की टीम को कोई खास कामयाबी नहीं मिली है. मतलब की इस Team ने अभी तक आईपीएल के इतिहास में कोई भी फाइनल मैच नहीं जीता है।
आखिरी शब्द :-
इस पोस्ट में हमने आपको बताया की RCB का मालिक कौन है एवं इस टीम से जुड़े कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा। हम आशा करते हैं की आज के ये लेख आपको बहुत पसंद आया होगा अगर फिर भी आपका रॉयल चैलेंचर्स बैंगलोर की टीम या आईपीएल से जुड़ा कोई सवाल या doubt हो तो आप हमसे उसके बारे मे पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का हल जरूर निकालेंगे।
आप सभी से एक गुजारिस है की इस इंट्रस्टिंग जानकारी को जानने के बाद आप इस जानकारी को अपने तक ही नहीं रखेंगे इसे अपनी सभी दोस्तों के साथ में शेयर करेंगे ताकि उन्हें भी ये पता चले की आखिर RCB का मालिक कौन है एवं इस टीम से जुड़े कुछ ऐसे अनोखे सीक्रेट जिनके बारे में उन्हें शायद ही पता होगा। धन्यवाद