सतीश कुशवाहा कौन है? Satish Kushwaha Biography In Hindi
सतीश कुशवाहा कौन है? (Satish Kushwaha Biography In Hindi) – इस लेख में हम बात करेंगे एक ऐसे शख्स के बारे में जिसने अपनी मेहनत के दम पर आज इतनी पहचान बना ली है जी हाँ दोस्तों हम बात कर सतीश कुशवाहा के बारे में Satish Kushwaha एक वो इंसान है जिसने अपनी लाइफ में जीरो से हीरो बनकर दिखाया है।
हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में जिसमें हम बात करेंगे सतीश कुशवाहा के जीवन परिचय के बारे में, सतीष कुशवाहा एक सफल यूटूबर के अलावा एक सक्सेसफुल ब्लॉगर भी हैं। Satish Kushwaha एक बहुत ही गरीब परिवार से बिलोंग करते थे लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम से अपनी और अपने परिवार की गरीबी को खत्म कर दिया है।
इस पोस्ट हम 26 वर्ष के सतीश कुशवाहा की यूट्यूब Successful Story के बारे में जानेंगे। सतीष कुशवाहा की कहानी शुरू होती है उत्तरप्रदेश के एक छोटे से गांव देवरिया की है. सतीश अपने बचपन से ही इंटरनेट और टेक्नोलॉजी मे इंट्रस्ट रहता था और इसके अलावा वे पढ़ाई में भी काफी होशयार थे लेकिन पैसों की कमी होने के कारण उनने अपनी पढ़ाई को छोड़ दिया था।
पढ़ाई छोड़ने के बाद उनके पास कोई रास्ता नहीं था पैसे कमाने का लेकिन जब उन्हें पता चला कि Blogging से पैसे कमा सकते हैं तो फिर उन्होंने ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा और काफी लम्बे समय के बाद उनको ब्लॉग्गिंग में सफलता मिली और फिर जब वे ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने लगे तो फिर उनने सोचा की अब मुझे फेमस भी होना है।
इसके लिये उन्होने फिर Youtube पर काम करना शुरू कर दिया था और उनको यूट्यूब पर भी सफलता मिल गयी, हालांकि ब्लॉगिंग और यूट्यूब से पैसे कमाने के लिये उनको काफी समय लगा। आइये जानते हैं सतीश कुशवाहा कौन है।
Table of Contents
सतीश कुशवाहा कौन है?
Satish Kushwaha एक सक्सेसफुल यूटूबर और एक सफल ब्लॉगर हैं, सतीश अपने Youtube Channel पर Successful लोगों के इंटरव्यू और इंटरनेट से जुडी जानकारियों के वीडियो बनाकर डालते हैं जिनसे लोगों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। उनके पास दो यूट्यूब चैनल है जिनसे वे महीने की अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. Youtube Channel के अलावा उनके पास दो ब्लॉग/वेबसाइट भी हैं इनसे वे सतीष अच्छी खासी कमाई कर लेते है।
अगर हम इनके यूट्यूब चैनल और ब्लॉग के बारे में जाने तो इनके दो चैनल हैं एक Satish k Video और दूसरा Satish k Vlogs आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि satish k video ये उनका मेन चैनल हैं जिसमें आपको बड़े बड़े सक्सेसफुल लोगो के इंटरव्यू और ब्लॉगिंग एवं यूट्यूब इंटरनेट से रिलेटिड वीडियो देखने को मिलते हैं। वहीं उनके दूसरे satish k vlogs चैनल पर उनकी लाइफ से जुड़े वीडियो देखने को मिलेंगे।
सतीश कुशवाहा एक सक्सेसफुल ब्लॉगर के अलावा एक सफल भारतीय Youtuber भी हैं अगर हम इनके Youtube channel सतीश के वीडियो पर Subscriber की बात करे तो लगभग उनके इस चैनल पर 1 Million Subscriber कम्पलीट होने वाले हैं जिससे वे महीने की एक अच्छी खासी इनकम पा लेते हैं। वहीं उनके दूसरे चैनल सतीश के व्लॉगस पर 18 हजार के आसपास सब्सक्राइबर हैं।
इनके पास दो लोकप्रिय Blogs भी हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं पहला Techyukti.Com और दूसरा SatishKushwaha.Com इन दोनों वेबसाइट/ब्लॉग से भी सतीष कुशवाहा महीने की अच्छी खासी अर्निंग कर लेते हैं। हमने इस टॉपिक में बताया की सतीश कुशवाहा कोन है. इस Topic को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की आखिर सतिश कुषवाहा कोन है। तो आइये अब इनकी जीवन कहानी के बारे में जानते हैं।
Satish Kushwaha Biography (सतीश कुशवाहा के बारे में)
- नाम – सतीश कुशवाहा
- उप नाम – सतीश
- जन्म दिनांक – 27 सितम्बर 1994
- जन्म स्थान – देवरिया गांव (उत्तरप्रदेश)
- आयु – 28 वर्ष (2022 के अनुसार)
- हाइट – 5 फिट 7 इंच
- पेशा – ब्लॉगर और यूट्यूबर
- शिक्षा – कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
- यूनिवर्सिटी – एक्सिस कॉलेज कानपुर
- पिता का नाम – हरी गोविन्द कुशवाहा
- माता का नाम – ज्ञात नहीं
- भाई के नाम – जयप्रकाश, मोंटू, किशन
- बहिन का नाम – ज्ञात नहीं
- गर्लफ्रेंड – नहीं है
- वर्तमान निवास – मुंबई
- नागरिकता – भारतीय
- धर्म – हिन्दू
- कुल नेटवर्थ – 1 करोड़ (लगभग)
- व्यवसाह – Youtuber, Blogger, Influencer, Content Creator
सतीश कुशवाहा का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
Satish Kushwaha का जन्म 27 सितम्बर सन 1994 को उत्तरप्रदेश के एक छोटे से गांव देवरिया मे हुआ था जहाँ पर ठीक से बिजली और नेटवर्क भी नहीं आते थे. लेकिन फिर भी इनने अपना एक लक्ष्य बनाया और उनकी प्राप्ति के लिये चल पड़े अपने रास्ते पर सतीश के पिता एक कृषक थे जो किसानी से अपने परिवार का गुजारा चलाते थे।
सतीष को पढ़ने लिखने का बहुत ज्यादा शोंक था जिसमे उन्होंने कानपुर की एक्सिस कॉलेज से अपनी शिक्षा मे कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की लेकिन पढ़ाई में करियर न बनाने की वजह उन्होंने इंटरनेट से पैसे कमाने में अपना करियर बनाना शुरू किया। इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल साल 2014 में शुरू किया था हालांकि ये ब्लॉग्गिंग भी करते हैं।
साल 2022 के अनुसार Satish Kushvaha 28 वर्ष के होने वाले हैं जो अभी अविवाहित है परन्तु अब ये बहुत जल्द अपनी शादी कर सकते हैं और इनकी कोई Girlfreind भी नहि है इस बारे में इन्होने स्वयं अपने वीडियो मे बताया है।
सतीश कुशवाहा एक सक्सेसफुल यूट्यूबर और एक ब्लॉगर के अलावा सोशल मीडिया इंफ्लूयेंशर भी है, इनके पिता जी का नाम हरिगोविंद कुशवाहा है Satish के परिवार मे उनकी माता पिता, भाई बहिन हैं जो वर्तमान में मुंबई शहर में निवास कर रहे हैं।
आज के समय मे वे Youtube और Blogging दोनों प्लेटफॉर्म से महीने का 4 से 5 लाख के आसपास कमा लेते हैं, और अभी तक इनका विवाह भी नहीं हुआ है. इनके पिता हरगोविंद्र कुशवाहा है सतीश और उनकी पूरी फैमिली अब देवरिया गांव में नहीं रहती है बल्कि अब वे मुंबई में रहने लगे हैं।
Satish Kushwaha Biography In Hindi
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव देवरिया मे जन्मे सतीश कुशवाहा की जीवन कहानी बहुत ही संघर्ष भरी है उन्होंने अपने जीवन में जितना संघर्ष किया शायद ही आज कल का कोई नौजवान कर सके. सतीश ने एक साधारण फैमिली जन्म लिया था इनके पिता जी काम हरगोविंद्र कुशवाहा है जो एक किसान है।
सतीष के पिता जी इनको पढ़ाने के लिये बहुत मेहनत की लेकिन पैसो की कमी की वजह से सतीश को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी हालांकि सतीश कुशवाहा ने ग्रेजुएशन किया है परन्तु उनको कोई सरकारी नौकरी नहीं लगी जिस वजह से उन्होने Internet की दुनिया में कदम रखा था।
सतीश ने अपने आप को बचपन से ही बदलना शुरू कर दिया था जिससे वे ज्यादातर सफल लोगों के साथ अपना समय बिताया करते थे इसलिए आज सतीष भी उन सफल लोगों की लिस्ट में आते हैं जो महीने का अच्छा खासा कमाई कर लेते हैं। Satish Kushwaha यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग से महीने का लाखो कमाते हैं।
आज के समय में सतोष कुशवाहा भारत के जाने माने यूटूबर्स और ब्लॉगर्स की लिस्ट में आते हैं इसलिए आज उनको सक्सेसफुल लोगों की सूची में गिना जाता है। वर्तमान में उनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है उनके पास कार से लेकर घर मकान गाड़ी पैसा सब कुछ है जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं. आज के युवाओं के लिये satish kushvaha प्रेरणा का स्त्रोत हैं।
Satish Kushwaha ने अपने चैनल पर बड़ी बड़ी सेलेब्रिटीज, सफल ब्लॉगर, सफल यूटूबर और सक्सेसफुल बिजनेसमैन के Interview लिये हैं जो लोगों को मोटिवेट करते है तो अगर आप भी अन्य दूसरे Successful लोगों की सफलता के बारे में जानना चाहते हैं तो एक बार आप Satish k Video यूट्यूब चैनल को जरूर देखे।
सतीश कुशवाहा का यूट्यूब सफर
Satish Kushvaha के यूट्यूब करियर का सफर बहोत ही दिचस्प और इंट्रस्टिंग है तो आइये जनते हैं उनके Youtube Career के सफर के बारे में –
सतीश कुषवाहा जब अपनी एक्सिस इंजीनियरिंग कॉलेज कानपुर मे थे तब उनको पता चला की Youtube पर वीडियोस बनाकर पैसे कमा सकते हैं जिससे वे धीरे धीरे youtube और Internet की दुनिया में आते गए और फिर 22 नवंबर साल 2014 को उन्होंने अपना पहला Youtube Channel बनाया लेकिन उनने इस चैनल पर उस वक्त कोई भी Video अपलोड नहीं किया था।
चैनल बनाने के 2 साल बाद यानी की सन 2016 में सतीश ने अपना उस Youtube चैनल पर पहला Video अपलोड किया जो एक कॉमेडी वीडियो था क्योंकि यूट्यूब की शुरूवात उन्होंने कॉमेडी चैनल के रूप में करी थी इसलिए उनने अपना video comedy वाला डाला था लेकिन बाद में उन्होंने अपने चैनल की कैटेगिरी को बदला और Internet Technology ने रिलेटिड वीडियोस बनाना शुरू कर दिया था।
सतीस ने यूट्यूब से अपनी पहली कमाई 120 डॉलर की थी जो आज के समय में भारतीयों रुपयों के अनुसार लगभग 9 हजार होते हैं. इन्होने अपने चैनल पर 14 अप्रेल साल 2018 को 100k यानी की 1 लाख Subscriber पूरे कर लिये थे जिसके एक महीने बाद Youtube की तरफ से उनको अपने चैनल Satish k Video का सिल्वर प्ले बटन मिल चुका था।
सतीस अपने चैनल पर टेक्नोलॉजी बड़ी बड़ी सेलेब्रिटीज और सक्सेसफुल लोगों व बिजनेसमैन के इंटरव्यू लेते हैं. वर्तमान समय मे इनके चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर कम्पलीट होने वाले हैं सतीस कुषवाहा यूट्यूब महीने का लाखो रुपए कमाते हैं।
Satish Kushwaha Biography (FAQs)
उत्तर – सतीश कुशवाहा एक सफल Youtuber, Blogger, Influencer और Content Creator है।
उत्तर – सतीस कुशवाहा के पास कुल 4 यूट्यूब चैनल हैं > Satish K Video, Satish K Vlogs, Satish K Shorts, Satish Kushwaha हालांकि सतीश इन चारों में सबसे ज्यादा फोकस सिर्फ दो चैनल पर ही करता है पहला Satish K Video और दूसरा Satish K Vlogs
उत्तर – सतीश के पास 2 ब्लॉग/वेबसाइट हैं जिनके नाम Techyukti.com और Satishkushwaha.com है।
उत्तर – सतीस कुशवाहा का जन्म 27 सितम्बर साल 1994 को उत्तरप्रदेश के एक छोटे से गांव देवरिया में हुआ था जहां ठीक से लाइट एवं पानी भी नहीं आता था।
उत्तर – नहीं, अभी सतीस कुशवाहा की शादी नहीं हुई है लेकिन बहुत जल्द सतीश कुशवाहा अपनी शादी कर सकते हैं।
उत्तर – सतीस कुशवाहा महीने का लगभग 4 से 5 लाख तक कमा लेते हैं।
उत्तर – सतीस की फैमिली मे सतीश और उनके माता पिता व उनके अलावा तीन भाई और एक बहिन है।
उत्तर – सतीश कुशवाहा का वर्तमान निवास मुंबई शहर में है।
Conclusion
साथियो कैसी लगी Satish Kushwaha Ki Biography हमे कमेंट मे जरूर बताये। तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आप सभी को सतीश कुशवाहा की जीवन कहानी पसंद आयी होगी यदि अभी भी आप सतीश कुशवाहा के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं तो हमे उस बारे में कॉमेंट करे ताकि हम उनके बारे में आपको और बता सके.
अगर आप Satish कुशवाहा के फेन हैं और आप को उनकी जीवन कहानी वास्तव में पसंद आयी हो तो Satish Kushwaha Ki Biography की इस पोस्ट को अपने उन सभी दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिये जो दिन भर फालतू बैठे रहते हैं ताकी वे इस आर्टिकल को पढ़कर उनको मोटीवेशन मिले और वे सब सतीश कुशवाहा की जीवनी के बारे में जान सके.
हमे आशा है की आप सभी को इस लेख में सतीस कुशवाहा के बारे में जो भी जानने को मिला हो आपको उससे कुछ सीखने को जरूर मिलेगा। Satish kushwaha दिल के बहुत ही अच्छे से इंसान है, तो अगर आप मुंबई में रहते हो या मुंबई शहर से थोड़ी दूर रहते हो तो एक बार आप उनसे मिलने जरूर जाये। प्रिय साथियो आज के लिये बस इतना ही मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए आप सभी अपना अपना ख्याल रखिए। धन्यवाद
यदि आप Youtuber मनोज दे के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते हैं हमने Youtuber Manoj Dey Biography के बारे में एक अलग से पोस्ट लिखा है जिसे आप जरूर पढ़िए –