Sarkari Yojana

घर बैठे श्रमिक कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे? जानिए

ऐसे करे - श्रम कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस लेख मे जिसमे आज हम बात करेंगे Shram Card Me Mobile Number Update Kaise Kare यदि आप अपने श्रमिक कार्ड मे मोबाइल नंबर चेंज करने के विषय मे जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होने वाला है इसलिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक पढियेगा।

जैसा की साथियो केंद्र सरकार की तरफ से देश के लगभग सभी नागरिको के ई श्रम कार्ड बनाये गए थे तो अगर आप भी उन्ही में से एक हैं और आप अपने श्रमिक कार्ड मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल का अवलोकन कर रहे हैं।

दोस्तो श्रम कार्ड मे Mobile Number का सही होना बहुत जारी है क्योंकि जब भी श्रमिक कार्ड में हमारी मजदूरी के पैसे आते हैं तो उनका मालूम नहीं चल पाता है जिससे अगर हमारे Shram Card Me Mobile Number सही चालू नंबर लिंक होगा तो जब भी श्रमिक कार्ड में पैसे डलेंगे तो उसका मेसेज आ जाएगा।

यदि आपके श्रमिक कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर कहीं खो गया है या फिर बंद हो गया है जिस वजह से आपके श्रमिक कार्ड मे कितने पैसे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है और अब आप अपने श्रम कार्ड में नया नंबर रजिस्टर्ड करना चाहते हैं तो हमने इस बारे में स्टेप बाय स्टेप अच्छे से बताया है जिससे आप आसानी के साथ अपना श्रमिक कार्ड मे मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हो।

श्रमिक कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें

दोस्तो अगर आप अपने shram card से लिंक फोन नंबर को बदलना चाहते है लेकिन आपको इस बारे में कुछ भी मालूम नही है तो इसके लिए आपको कहीं पर भी किसी भी सरकारी ऑफिस कार्यालय मे जाने की जरूरत नहीं है. इस पॉइंट मे हमने इसी विषय मे बताया है नीचे लिखे स्टेपो को ध्यान पूर्वक पढ़े।

स्टेप 1 – सबसे पहले आप को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर मे किसी एक ब्राउजर को ओपन कर लेना है और फिर इसके बाद ई श्रम कार्ड की Official Website पर जाना है।

स्टेप 2 – जैसे ही आप E – Shram Card की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाते है तो आपको वहां पर राइट साइड मे Already Registered? Update का ऑप्शन दिखेगा तो उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 – जब आप Already Registered? Update पर क्लिक करते है तो आप दूसरे पेज पर रिडायरिक्ट हो जाओगे जिसमे आप को अपडेट प्रोफाइल के विकल्प को चुन लेना है।

स्टेप 4 – इतना करने के बाद अब आपको अपना श्रमिक कार्ड नंबर डालना है या आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कॉड सही से डालकर Sand OTP पर क्लिक कर देना है।

जेसे ही आप Sand OTP के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा तो उस OTP को वेरिफाई करके Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5 – इतना सब करने के बाद अब आप Update Profile के पेज पर पहुंच जाते हैं जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड सही से डालकर आगे बढ़ना है।

हालांकि इसके बाद फिर से आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP आएगा उस ओटीपी को इंटर करके Validate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 6 – इतना करने के बाद अब आप फिर से एक नए पेज पर रिडायरिक्ट हो जाते हैं जिसमे आपको Update Profile के विकल्प को सिलेक्ट कर लेना है।

अब आप इसके बाद अपडेट मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करके जो नंबर लिंक करना चाहते हैं उसे डाले और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे। जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक कर देते हैं तो आपका Shram Card Me Mobile Number Update हो जायेगा।

इन्हे भी पढ़िए –

यदि आपका आधार कार्ड कहीं पर धोके से खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो ऐसे निकाले अपना आधार कार्ड को <<click here

घर बेठे मोबाइल फोन की मदत से e-shram card कैसे बनाये जानिए स्टेप बाय स्टेप सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में <<click here 

ई – श्रम कार्ड क्या है और इस कार्ड के फायदे क्या है जानिए सम्पूर्ण जानकारी हिंदी मे यहाँ से <<click here 

आयुष्मान भारत कार्ड क्या है? घर बैठे आयुषमन कार्ड केसे बनाए जाने आयुषमन योजना के बारे में पूरी जानकारी <<click here

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते हैं इस आर्टिकल मे दी गयी Shram Card Me Mobile Number Update Kaise Kare की जानकारी आप सभी लोगों को पसंद आयी होगी और आर्टिकल को पढ़ने के बाद मालूम चल गया होगा कि घर बैठे केसे श्रमिक कार्ड में Mobile नंबर अपडेट कर सकते हैं।

यदि अभी भी आपका श्रम कार्ड मे मोबाइल नंबर बदलने के बारे में कोई डाउट है तो उसको कमेंट मे लिखे हम आपके डाउट को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि आपको इस विषय मे जानकारी प्राप्त करने के लिए कहीं और नही जाना पड़े।

साथियो यदि आर्टिकल मे दी गयी जानकारी आपके लिए थोड़ी बहुत भी उपयोगी और यूजफुल रही हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कीजिये जो घर बेठे अपने श्रम कार्ड मे मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहते हैं। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button