SI Kaise Bane? सिलेक्शन प्रिक्रिया, सैलरी, आवेदन पूरी जानकारी
SI कैसे बने? जानिए
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में जिसमें आप जानोगे की SI Kaise Bane एवं SI बनने के लिए आपको क्या योग्यता चाहिए होती है आपको पूरी जानकारी इसी आर्टिकल में मिलने वाली है इसीलिए आप सभी इस आर्टिकल को ध्यान से लास्ट तक अच्छे से पढ़िएगा ताकि आपको आसानी से यह समझ में आ सकेगी की SI बनने की क्या प्रोसेस होती है. तो आइये शुरू करते हैं SI बनने की पूरी प्रोसेस को
दोस्तों आप सभी को ये तो पता ही होगा की पुलिस लाइन में बहुत सारी पढें होती हैं और ये सभी पढें अलग अलग प्रकार की होती हैं जैसे की Constable, Head Constable, Police Inspector, ASI और इन्हीं सभी पदों में से एक पद होती है Police Sub Inspector की जिसकी बर्दी पर दो स्टार (**) लगे होते हैं।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की ये पुलिस डिपार्टमेंट का एक महत्पूर्ण अधिकारी होता है इसीलिए आज बहुत सारे युवा SI यानी की Sub Inspector बनना चाहते हैं जिसके लिए वो दिन रात कड़ी मेहनत भी करते हैं।
लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता है की SI Kaise Bane एवं इसके लिए क्या क्या करना पड़ता है. तो आज मैं आप सभी को SI Kaise Bane इसके बारे में कम्पलीट पूरी जानकारी देना वाला हूँ जिससे अगर आपने इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पढ़ लिया तो आपके मन में Police Sub Inspector कैसे बने इससे जुड़ा कोई भी डाउट नहीं बचेगा. तो आइये शुरू करते हैं।
Table of Contents
SI Kaise Bane
सब इंस्पेक्टर कैसे बने इसके बारे में जानने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे लिखे गए निम्न टॉपिकों को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से हैं –
- Sub Inspector के लिये कितनी योग्यता
- आयु कितनी होनी चाहिए
- SI के लिए आवेदन कैसे करे
- सिलेक्शन प्रोसेस क्या होती है
Sub Inspector बनने के लिये कितनी योग्यता होनी चाहिए
दोस्तों अगर आप SI बनना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रैजुएशन की डिग्री होना बहुत जरूरी है फिर चाहे आप किसी भी सब्जेक्ट से हो B.A, B.Com या फिर Bsc हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
बस इसके लिए आपका ग्रैजुएशन कम्पलीट होना चाहिए तभी आप सब इंस्पेक्टर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप ग्रैजुएशन कम्पलीट नहीं हुआ है तो आप SI की पोस्ट के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
आयु सीमा
पुलिस विभाग मे Sub Inspector परीक्षा के लिए Apply करने के लिये Condidate की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. लेकिन यहाँ पर आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में और बता दूँ की जो आरक्षित वर्ग के लोग हैं जैसे – SC/ST/OBC आदि वर्ग के लिये कुछ छूट दी जाती है।
जैसे की अगर आप SC/ST वर्ग की केटेगरी में आते हैं तो आपको 5 वर्ष की छूट दी जाएगी और वहीं अगर आप OBC वर्ग की कैटेगिरी मे आते हैं तो आपको 3 साल की छूट दी जाएगी।
Physical Requirements
पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के लिये कुछ फिजिकल रिक्वायरमेंट्स रखी गयी हैं जिन्हे complete करने के बाद ही आप SI बन सकते हैं. जैसे की अगर आप Male हैं तो आपके लिए अलग फिजिकल रिक्वायरमेंट होगी और यदि आप Female हैं तो आपके लिए अलग Physical Requirement होगी।
इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए भी अलग अलग Physical Requirement होती है. तो आइये जानते हैं वो कौन कौन से Physical Requirements होती हैं जिन्हे पूरा करने के बाद ही हम आप पुलिस सब इंस्पेक्टर बन सकते हैं।
सामान्य वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए –
- सब इंस्पेक्टर बनने के लिये Male की लंबाई 165cm होना अनिवार्य है.
- SI बनने के लिए महिला की लम्बाई 150 सेन्टीमीटर होनी चाहिए
- पुरूष का सीना बिना फुलाएं 83 सेंटीमीटर होना चाहिये और फूलने के बाद 87 सेमी. होना चाहिए
- महिलाओं के लिए सीना से जुडी कोई फिजिकल रिक्वायरमेंट नहीं होती है।
- पुरूषों को SI बनने के लिए 25 मिनिट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।
- महिलाओं को 15 मिनिट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।
SC/ST/OBC वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए –
- SI बनने के लिये पुरूष की लम्बाई 160 सेमी. होनी चाहिए
- वहीं महिलाओं की 145 सेंटीमीटर की लम्बाई होनी चाहिए
- पुरुषों का सीना बिना फुलाएं 81 सेंटीमीटर एवं फुलाने के बाद 85 सेमी. होना चाहिए
- वहीं महिलाओं के लिए ये No Requirement है।
तो दोस्तों अगर आपके पास हमारे द्वारा बताए गए सभी Qvalifications मौजूद हैं तो आप आराम से SI के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि Sub Inspector की पोस्ट के लिये Apply कैसे किया जाता है।
SI बनने के लिए आवेदन कैसे करें
Police सब इंस्पेक्टर के आवेदन लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले जाते हैं. जब भी SI की भर्ती आती है तो आपको उसमे आवेदन करना होगा आप इसकी जानकारी अपने राज्य की लोक सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
अब हम आपको बताने वाले कि Sub Inspector की भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस किस प्रकार से की जाती है इसके बारे में बताते हैं और साथ में आप ये भी जानोगे की SI बनने के लिए मेडिकल टेस्ट किस प्रकार से होते हैं. दोस्तो पुलिस सब इंस्पेक्टर की Selection प्रक्रिया तीन चरणों में की जाती है जो इस प्रकार से हैं –
- Written Exam
- Physical Test
- Interview
आइये इन तीनों चरणों को नीचे विस्तार से समझते हैं।
Written Exam (लिखित परीक्षा) – सब इंस्पेक्टर की पद के लिये जो कैंडिडेट आवेदन करते हैं तो उनके लिए Lok Seva आयोग द्वारा सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाती है जो दो प्रकार की होती है और आपको इन दोनों परीक्षा में पास होना अनिवार्य होता है तभी आपको दूसरे चरण के लिए प्रमोट किया जाएगा।
Physical Test (शारिरिक परीक्षण) – जो कैंडिडेट रिटेन एग्जाम में पास हो जाते हैं तो उनको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इस चरण में सिर्फ वही Candidate होते हैं जो Written Exam में उत्तीर्ण घोषित हुए होते हैं।
आपको बता दे कि फिजिकल टेस्ट में आपकी लम्बाई वजन सीना ऊंची कूद एवं लंबी कूद दौड़ गोल थ्रो आदि जैसी कई सारी एक्टिविटी करवाई जाती है जिसमें आपके प्रदर्शन के अनुसार ही आपको नम्बर दिए जाते हैं।
Interview (साक्षात्कार) – जो कैंडिडेट रिटेन एग्जाम और फिजिकल टेस्ट में पास हो जाते हैं उनको ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. Interview में अन्य दूसरे ऑफिसर आपके सामने बैठकर आपसे कुछ सवाल पूछते हैं तो आपको उन सवालों के सही सही जबाब देने होते हैं इसमे भी आपके प्रदर्शन के अनुसार आपको नंबर दिए जाते हैं।
अंत में लोक सेवा आयोग द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसमे जिन उम्मीदवारों के नाम आते हैं उन उम्मीदवारों को Sub Inspector पद के लिये चुना जाता है. चयन हो जाने के बाद उनको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है और Traning कम्पलीट हो जाने के बाद उन्हें निश्चित तौर पर SI की पद मिल जाती है।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप SI बन सकते हैं। अब आइये आगे जानते हैं की एक सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है।
SI की सैलरी कितनी होती है
एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की मासिक वेतन लगभग 9000 से लेकर 35000 तक हो सकती है और इसके अलावा एक SI को अन्य कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है. कुल मिलाकर कहा जाये तो एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की नौकरी सबसे अच्छी होती है।
Conclusion
दोस्तों इस लेख को लास्ट तक पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की एक Police Sub Inspector कैसे बनते हैं और ये क्या होता है एवं si की मासिक वेतन कितनी होती है इस तरह हमने आपको SI से जुडी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है और अगर आपको लगता है की इस आर्टिकल में इस टॉपिक से जुडी पूरी जानकारी नहीं है तो आप हमे नीचे कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं ताकि आने वाले समय में हम इसे सुधार सके.
दोस्तो जानकारी कैसी लगी हमें कॉमेंट करके जरूर बताए और यदि आपका SI Kaise Bane इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें उसके बारे में भी बता सकते हैं हम आपकी मदद के लिये हमेशा आगे हैं.
आप सभी से मेरी एक छोटी सी रिकवेस्ट है की इस पोस्ट को अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जो SI बनना चाहते हैं शेयर करने के लिए Whatsapp Facebook Instagram Twitter आदि सोशल मीडिया का इस्तमाल कर सकते हैं धन्यवाद Jay Hind Jay Bharat
यदि आप पटवारी बनना चाहते हैं तो उसके लिए भी हमने आर्टिकल लिखा है जिसे पढ़कर आप पटवारी कैसे बने इसके बारे में पूरी प्रोसेस जान सकोगे Read More –