BusinessElectricians Tips & TricksInternet Tips

Successful Businessman Kaise Bane? 10 Best Rules जानिए

एक सफल बिज़नेस मैन बनने के 10 रूल्स

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में जिसमें आप जानोंगे की एक Successful Businessman Kaise Bane एवं सफल बिज़नेस मैन कैसे बना जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी।

दुनिया में ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो सफल नहीं होना चाहता है, दुनिया का हर इंसान सफल होना चाहता है चाहे वह कोई भी फील्ड हो, लेकिन जब बात बिज़नेस की आती है तो हर परसन Business में सफल होना चाहता है फिर भी सभी बिज़नेस मैन सफल नहीं हो पाते हैं और कुछ Businessman ऐसे हो जाते हैं जो अपनी सोच से भी ज्यादा सक्सेसफुल बन जाते हैं। और कुछ ऐसे होते हैं जो ऐवरेज सक्सेस को ही अपनी रियालिटी मान लेते हैं।

Successful Businessman Kaise Bane? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपने बहुत सी किताबों और आर्टिकल्स में खोजा होगा। और आपको वहाँ पर जबाब मिला भी होगा लेकिन अगर आप उन वेसिक्स स्किल्स एवं बिहेवियर के बारे में जानना चाहते हैं जो हर सक्सेसफुल बिज़नेस मैन के पास होते हैं, तो आज के पूरा लेख आप ही के लिए लिखा गया है।

भले ही आपका business आईडिया और प्लान अलग अलग हो लेकिन Basic Concept of Success in Business सिमिलर होता है। इसलिए Hindilive.net के इस आर्टिकल में आपको Most Important Rules बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप बिज़नेस में सफल बन सकोगे। इसीलिए दोस्तों आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें। तो चलिए Start करते हैं और जानते हैं कि Successful Businessman बनने के 10 रूल्स क्या हैं।

Successful Businessman बनने के 10 रूल्स

1. Risk

रिस्क लेने के लिए आपको हमेशा तैयार रहना होगा। दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं है कि Business का मतलब सिर्फ रिस्क लेना होता है। बल्कि बिज़नेस में सक्सेस प्रोग्रेस Sustraction जैसे बहुत कुछ होता है। परन्तु रिस्क भी बिज़नेस का इम्पोर्टेन्ट फेक्ट होता है, इसलिए Business Start करने से पहले आपको Risk लेने के लिए भी तैयार रहना होगा। तभी आप इसमें सफलता हासिल कर पाओगे।

2. डरना छोड़िए

डर हर किसी को लगता है परन्तु जो लोग डर का सामना करते है और उस से बाहर निकलने के उपाय जानते हैं वही अच्छे और सक्सेसफुल बिज़नेस मैन बन सकते हैं। क्योंकि दोस्तो business में बहुत से उतार चढ़ाव आते रहते हैं ऐसे में बिज़नेस के प्रोग्रेस के लिए कुछ नया आजमाने के दौरान या मार्केट में कुछ बदलाव होना ऐसी चीजों से हर रोज सामना होता रहता है जिसमें रिस्क फैक्टर भी हावी हो जाता है।

तो ऐसी सुचियोसन में अगर आप घबरा गए तो समझ जाइए की आपके बिज़नेस की ग्रोथ वहीं पे रुक गई, जबकि अगर आपने अपनी असफलता को स्वीकार किया एवं रिस्क को संभाला और फिर से आगें की स्ट्रेटजी बनानी शुरू कर दी तो आप बहुत जल्दी सफल बिज़नेस मैन बन सकते हो।

3. Money Menigement

बिज़नेस स्टार्ट करने और उसमें Success होने के लिए पैसों की जरूरत तो होती ही है, लेकिन बहुत ज्यादा पैसे ही सिर्फ आपको business में ज्यादा सक्सेस बना सकता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि बहुत से सफल businessman एक छोटे से व्यापार के साथ ही बड़े और सफल बिज़नेस मैन बनें हैं।

ऐसी बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां बिज़नेस में फेल हुईं हैं जिनका रीजन है कि Money के साथ आपको Money Menigement भी आना चाहिए। मनी मेनिजमेंट आपको सिखाता है की कैसे कम पैसों को आपको ऐसी जगहों पर इन्वेस्ट किया जाए जहाँ वेनीफिट ज्यादा हो और बुसिनेस ज्यादा तेजी से बढ़ सके और कम पैसों से ज्यादा पैसा कमाया जा सके।

4. Comfort Zone से बाहर निकलना होगा

आपको कम्फॉर्ट ज़ोन से बाहर आना होगा क्योंकी आप अपने Comfort Zone में रहते हुए नॉर्मल Growth तो कर सकते हैं लेकिन सफल नहीं बन सकते हैं। यही कारण आपके बिज़नेस पर भी लागू होता है। इसीलिए कम्पिटेबल फील करने की वजह आपका एम्बीशियर्स होना बेहद आवश्यक है। हर आप अपने दायरे से बाहर निकलकर कुछ अलग और कुछ बड़ा ट्राई करते रहिए। इसी attitude से आपका business सबसे अलग एवं सबसे सफल और सबसे तेज होगा।

5. सेक्रेफाई करना होगा

अक्शर ये माना जाता है की एक Businness Man बहोत कम्फटेबल और मनपसंद की जिंदगी जीता है But is Not Completely Trow क्योंकी एक बिज़नेस मैन आपको कहीं बॉस के अंडर काम करने के प्रेसर से तो बचा लेता है लेकिन अपने बिज़नेस को Successful बनाने के लिए आपको बहुत से सेक्रिफाइज करने होते हैं। हर सक्सेसफुल बिज़नेस मैन इस सेक्रिफाइज की वैल्यू को समझता है और उसे फॉलो भी करता है।

फिर चाहे सुबह जल्दी उठना या देर रात तक काम करते रहना हो, 24 घण्टे बिज़नेस की ग्रोथ से जुड़े प्रोजेक्ट में जुटे रहना हो एवं पार्टियों में जाना बंद करना हो, दोस्तों के साथ मौज मस्ती करना छोड़ना हो। इन सब के लिए एक  Business Man कभी पीछे नहीं हटता। और एक बार जब उसे हार्ड वर्क और सेक्रिफाइज की कीमत समझ में आ जाती है तो उसका Business बहोत तेजी के साथ आगे बढ़ने लगता है और उसे अपने Hard Work एवं सेक्रिफाइज के फेनीफिट सक्सेस के रूप में मिलने शुरू होने लगते हैं।

6. सही मेंटोर चुनना होगा

अगर आप Business में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आप के पास एक सही मेंटोर का होना भोत आवश्यक है अक्शर नए Business Man अपनी Faimly Member या Friends की एडवाइज़ को ही फॉलो करते रहते हैं, जबकि उन्हें एक ऐसे मेंटोर को चुनना चाहिए जो Success को एकदम करीब से देख चुका हो मतलब की जिस सफलता को आप प्राप्त करना चाहते हैं ऐसा मेन्टोर ही आपके बिज़नेस के लिए सही एडवाइजर होगा। क्योंकी वो आपको वारीक से बारीक़ जानकारी देगा, रिस्क और गिरने से बचाएगा इसीलिए बिज़नेस में सफल होना चाहते हैं तो एक सही और अच्छा मेंटोर चुने।

7. समय को पैसे से ज्यादा इम्पॉर्टेन्स देनी है

एक Businessman का पूरा समय अक्सर मीटिंग्स में ही निकल जाता है और यदि आप समय पे मीटिंग्स में नहीं पहुचें तो समझिए की आपके सक्सेसफुल बिज़नेस मैन बनने में सबसे बड़ा फेक्ट यही है। इसीलिए समय की अहमियत को समझिए और इसे पैसों से ज्यादा इम्पोर्टेंस दीजिए। क्योंकी यही टाइम आपको पैसो तक आसानी से पंहुचा सकता है।

8. सफल लोगों के साथ रहें

अगर आप बिज़नेस में सफल होना चाहते हैं तो आपको सक्सेसफुल लोगों के साथ उठना बैठना उनके साथ बात चीत करना उनसे मिलना ये सब करना बहुत जरुरी है क्योंकी जैसा आपके साथ माहौल होगा वैसा ही आपका माइंड सेट रहेगा और एक सफल बिज़नेस मैन बनने के लिए आपका माइंड तेज होना बहुत आवश्यक है जिसमे चुनौतियों को हैंडल करने एवं रिस्क लेने और कुछ नया ट्राई करने की ताकत हो। ऐसा माइंड सेट तो सक्सेसफुल लोगों के साथ रहकर ही डेवलोप हो सकता है।

9. स्ट्रॉन्ग लीडर बनने के साथ साथ कॉन्स्टेंट लर्नर भी बनना होगा

सफलता पाने के लिए आप में लीडर शिप की ताकत तो होनी ही चाहिए ताकि आप अपने Business के लिए सही समय पे सही डिसीजन ले सकें और अपनी टीम को सही सलाह भी दे सकें. लेकिन इसके साथ साथ आपको लगातार सीखते रहना भी होगा।

अगर आप एक अच्छे लर्नर होंगे तो बिज़नेस में होने वाले बदलाव, मार्केट में बदलती डिमांड और Business में बढ़ती जरूरतों को आसानी से समझ सकते हैं और उन्ही के हिसाब से सही फैसला भी आसानी से ले सकते हैं ऐसा करके ही आप हर बार अपने व्यापार में कुछ इंट्रस्टिंग फीचर्स जोड़ पाएंगे जो इस मार्केट की बदलती डिमांड की सबसे पहली जरुरत है।

10. सही समय पर सही फैसला ले

भले ही आपके पास ऐसे ग्रेट आईडियाज हो जो आपके बिज़नेस को बहुत तेजी से ऊंचाई तक ले जा सकते हैं लेकिन अगर आप सिर्फ सोचते रहने या प्रोफेक्शन हासिल करने में ही वक्त बर्बाद करते रहेंगे तो आपका business कभी आगे नहीं बढ़ पायेगा। और हो सकता है की आपके एक्शन लेने से ही वो आईडिया पुराना हो जाए या कोई उसे आपसे पहले यूज़ कर ले. इसीलिए प्लानिंग के साथ साथ सही टाइम पर एक्शन लेना भी बहुत जरुरी है इसलिए ज्यादा सोचने से अच्छा है की राइट समय पे उसे यूज़ करिये।

Business में Success के लिए और आपको एक Successful Businessman बनने के लिए मैंने आपको ऊपर विस्तार से 10 रुल्स बताए हैं जिन्हें फॉलो करके आप एक सक्सेसफुल बिज़नेस मैन बन सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस लेख के द्वारा आपको एक Successful Businessman Kaise Bane के दस रूल्स बताए गए जो आसानी से आपकी समझ में आये होंगे और हम उम्मीद करते हैं की आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी और समझ गए होंगे की कैसे एक सफल Businessman बना जाता है।

दोस्तों ऐसी ही इंट्रस्टिंग एवं इम्पोर्टेन्ट जानकारियों को जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को चालू कर सकते हैं ताकि जब भी हम कोई नयी Intrasting जानकारी अपलोड करें तो उसकी Notification आपको Google पर सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद Successful Businessman Kaise Bane.

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button