BloggingBusinessElectricians Tips & Tricks

Website Kaise Banaye? सिर्फ15 मिनिट में सीखे

दोस्तो क्या आप भी अन्य दूसरे ब्लोग्गर्स की तरह ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं और उन्ही की तरह अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है और अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं लेकिन आपको Website Kaise Banaye के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं साथियों आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्योंकी मैं आप सभी को वेबसाइट बनाने से लेकर के उस पर आर्टिकल लिखने एवं वेबसाइट को मैनेज करने तक की पूरी प्रोसेस को आपके साथ शेयर करने वाला हूँ। 

तो दोस्तों यह सब जानने के लिए आपको सबसे पहले हमारे इस लेख को अंत तक बिल्कुल सावधानी पूर्वक ध्यान से पढ़ना होगा जिससे आपकी समझ में आसानी से आ सके और आप बहुत ही सरल तरीके से अपनी एक वेबसाइट बना सके. तो आइये दोस्तों शुरू करते हैं आज की इस प्रोसेस को 

मित्रों आखिर हम या आप एक Website Kaise Banaye जी हाँ दोस्तों यह सवाल आपके दिमाग जरूर चल रहा होगा की वेबसाइट कैसे बनाते हैं उसमें हमें ऐसा क्या करना होता है जिससे वह लोगो को अच्छी लगे और विज़िटर उस पर ज्यादा समय तक रुके। तो दोस्तो इसे बनाने की प्रिक्रिया बहुत ही आसान एवं सरल है बस इसके लिए आपको थोड़ी बहुत इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए जो की आज के समय में हर किसी के पास मौजूद है। 

मेरे प्रिय दोस्तों आज के टाइम में Internet के बारे में प्रत्येक व्यक्ति जानता है जब भी उसे किसी चीज की इनफार्मेशन प्राप्त करनी होती है तो वह इंटरनेट पर उस जानकारी को सर्च करता है और उसे वहाँ पर वह इनफार्मेशन आसानी से मिल जाती है और फिर उसके बारे में पढ़कर के आप आसान तरीके के साथ समझ जाते हैं की यह क्या चीज है।

मित्रों आपको जो जानकारी Google उपलब्ध कराता है तो वह Information किसी ऐसे व्यक्ति के द्वारा दी गई होगी जो उसके बारे में अच्छे से जानता होगा और उसने अपनी वेबसाइट के जरिये उस Information को इंटरनेट पर अपलोड किया है जिसके बाद वह इनफार्मेसन आपको देखने को मिली है।

दोस्तों उसी तरह आप एक वेबसाइट बनाकर के दूसरे लोगों को अपनी नॉलेज के हिसाब जानाकरी दे सकते हो लेकिन सबसे मैन बात तो यह की आखिर एक Website Kaise Banaye एवं इसे बनाने की क्या क्या प्रोसेस होती है।

तो दोस्तो मैं आप सभी लोगों को एक बात बता दूँ की वेबसाइट बनाना कोई बच्चों का काम नहीं इसे बनाने के लिए आपको इसके बारे में पहले पूरी जानकारी एकत्रित करनी होगी जो की मैं आप लोगो को इसी लेख में website बनाने की सम्पूर्ण जानकरी देने वाला हूँ बस आपको इस लेख को लास्ट तक पूरा पढ़ना होगा।

Website क्या है

दोस्तो यह जो Website होती है वह एक कलेक्शन होती है जिसमें अलग अलग वेव पेजेज होते हैं जी हाँ साथियों एक वेबसाइट के अंदर कई बहुत सारे ऐसे Wev Pages होते हैं जिनके अंदर उस वेबसाइटस की पूरी कम्प्लीटली जानकारी रहती है तो यहाँ पर आपके दिमाग एवं मन में एक डाउट होगा की आखिर यह वेव पेजेज क्या होते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की टेंसन करने की जरुरत नहीं है क्योंकी मैं आप लोंगो को स्टेप बाई स्टेप इसके बारे में अच्छे से बताने वाला हूँ जिससे आपकी समझ में आसानी से आ जायेगा तो आइये दोसतो जानते हैं की वेब पेजेज क्या होते हैं।

फ्रेंड्स जब भी आप किसी Website को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल फोन में ओपन करते हो तो आपको उसमें ढेर सारे कंटेंट अलग अलग पेजो के जरिये देखने को मिलते हैंजिसे हम इंटरनेट की लेंग्वेज में Wev Pages कहते हैं तो मेरे कहने का मतलब यह है की वेबसाइट का जो मैन कंटेंट होता है वह लिखा हुआ होता है और उसके अंदर वह लिंक्ड रहता है।

तो दोस्तों मैं यहाँ पर आप लोगो को बताना चाहूंगा की यह जो Websites होती हैं उनके अंदर बहुत सारे वेव पेजेज होते हैं तो वह सारे के सारे पेजेज उस साइट से जुड़े हुए होते हैं जैसे की आपने Google पर Search किया की What Is Domain Name मतलब की डोमेन नेम क्या है।

तो आप जैसे ही इस Keyword को Search करते हैं तो आपके सामने Domain Name से जुड़े सैकड़ो आर्टिकल आ जाएंगे जैसे की डोमेन नेम क्या होती है, डोमेन क्या है तो आपके सामने इससे जुड़े ढेरों आर्टिकल आ जाते हैं तो आप जैसे ही इनमें से किसी एक आर्टिकल पर क्लिक करते हैं तो आप उस वेबसाइट के वेब पेज में इंटर हो जाते हैं।

तो दोस्तों आप सभी लोग अपने मोबाइल फोन एवं कम्प्यूटर और लैपटॉप के अंदर इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करते होंगे तो ऐसे में अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी इनफार्मेशन चाहिए होती है तो आप डायरेक्टली इंटरनेट पर उसे सर्च करते हैं।

तो जैसे ही आप वहाँ पर उस कीवर्ड को इंटरनेट पर Search करते हैं तो आपने देखा होगा की आपके सामने उसी टॉपिक से रिलेटिड सैकड़ो ऑप्शन आ जाते हैं जिन्हे हम Internet की भाषा में Websites कहते हैं जी हाँ दोस्तो आपको जो भी Informations की जरुरत होती है तो आप सीधे Google के क्रोम ब्राउज़र या अन्य दूसरे ब्राउज़र के माध्यम से सर्च करते हैं तो वह जानकारी आपको एक वेबसाइट के माध्यम से ही प्राप्त होती है।

मेरे प्रिय मित्रों मैं आप सभी को बता दूँ की एक वेवसाइट में एक या उससे अधिक पेजेज हो सकते हैं जो की यह सब उस Website के मालिक के ऊपर डिपेण्ड करता है की वह अपने यूजर्स को क्या इंफोर्मेशन देना चाहता हैं लेकिन मेरे हिसाब से तो दोसतो एक वेबसाईट में अक्सर बहुत अच्छी और ज्यादा जानकारी मौजूद होती है जिससे रीडर्स को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो साथियों बढ़ते हैं आगे की ओर और जानते हैं की आखिर हम एक Website कैसे बना सकते हैं।

Website Kaise Banaye

दोस्तों एक बेहतरीन और प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिये आपको तीन से चार स्टेपों को फॉलो करना होगा जिसमें आपको सबसे पहले अपनी वेबशाइट के लिए एक Domain Name खरीदनी होगी जिसके बाद आपको एक Hosting को भी खरीदनी होगी। तो जैसे ही आप इन दोनों चीजों को खरीद लेते हैं तो फिर इसके बाद आपको अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में C पैनल को ओपन करना है।

जिसमें आपको एक छोटी सी स्क्रिप्ट यानी स्टोरी को Install करनी होगी जिसमे आपको को स्क्रिप्ट के लिए बहुत सारे ऑप्शंस मिलते हैं जैसे WordPress और Blogger एवं जूमला आदि और कई अन्य प्रकार के ऑप्शंस मिलते हैं जिन्हे आप अपनी पसंद के अनुसार आपनी वेबसाइट के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं।

प्रिय दोस्तों अगर एक बार आप ने अपनी वेबसाइट को अच्छे से बना लिया मतलब की उसे बेहतर तरीके से डिज़ाइन कर लिया तो फिर इसके बाद बात यह आती है की Internet पर हम अपनी Wevsite को लॉन्च कैसे करें मतलब की Host कैसे किया जाता है तो यह प्रिक्रिया थोड़ी कठिन होती है परन्तु उतनी भी कठिन नहीं होती है की आप इसे कर ही न सको, आप इस प्रिक्रिया को बहुत ही आसान तरीके के साथ कर सकते हो।

तो दोस्तो आप लोगो ने एक बात को जरूर नोटिश किया होगा की किसी भी वेवसाइट का सबसे इम्पोर्टेन्ट फीचर होता है उस साइट का कंटेंट जी हाँ मित्रों, परन्तु यह भी बेहद आवश्यक होता है कि उस साइट का Content लोगों तक पहुंचना भी चाहिए तो यहाँ पर मेरे कहने का उद्देश्य यह है की आपने अपनी Website पर जो भी इनफार्मेशन अपलोड की है तो उस जानकारी को विज़िटर्स तक पहुंचना भी बहुत जरुरी होता है।

लेकिन दोसतो इसके लिये आपको अपनी वेवसाइट पर SEO Friendly Article लिखने होंगे जो गूगल के सर्च बार में आ सके जिससे लोगो को बेहतर इनफार्मेसन आसानी से मिल सके.

प्रिय साथियों अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की ये SEO Friendly Article क्या होता है और इसे कैसे लिखा जाता है तो दोसतो आपको किसी भी तरह की कोई टेंसन करने की जरुरत नहीं है मैं आपको इसके बारे में भी कम्प्लीटली जानकारी देने वाला हूँ जिससे आपको आसानी से पता चल जायेगा की SEO फ्रेंडली आर्टिकल क्या होता है तों यह जानने के लिए नीचे दी गई नीले कलर की लिंक पर क्लिक करें।

Read More – SEO Friendly Article क्या होता है? और इसे कैसे लिखते हैं

दोस्तो जब आपकी एक वेबसाइट बन जाता है तो आपको इसे इंटरनेट पे लॉन्च करने से पहले उसे एक बार आप अच्छी तरह से चेक कर लें जिसमें आपको उसके बारे में यह पता चलेगा की वह Website थोरोघली ऑप्टिमिसेड (Thoroughly Optimised) हुई या नही.

फ्रेंड्स इससे क्या होता है की आपकी साइट पर जितने भी विज़िटर्स आएंगे तो उन सब को आपकी वेवसाइट अच्छी लगेगी यानी की Attractiv लगे जिससे वह उसे एक्टिविटीज को ट्रैक कर सके गाइज चलिए आगे बढ़ते हैं और Website कैसे बनाएं की पूरी जानकारी हो सिंपल तरीके से जानते हैं।

जिसमें मैं आपको एक साइट बनाने से लेकर के लॉन्च करने तक के बारे में सम्पूर्ण Informations दूंगा जिससे आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े तो आइये दोस्तों जानते हैं एक प्रोफेशनल वेबसाईट बनाने के लिए हमें किन किन चीजों की आवश्यकता होती है।

  1. Domain Name
  2. Web Hosting 

तो दोसतो आपको इन दो 2 महत्वपूर्ण चीजों की जरुरत पड़ती है एक प्रोफेशनल साइट बनाने के लिए तो आइये फ्रेंड्स हम इन दोनों चीजों को नीचे विस्तार के साथ समझते हैं।

1. Domain Name

आप अपनी Site के लिए किसी ऐसी डोमेन नेम को चुने जो बहुत ही सरल और आसान हो जैसे की उसमें ब्रीफ, इजी टू रेमेम्बेरतो इन्हे बेहद आसानी के साथ याद रख सकते हैं और साथ ही साथ वह डोमेन नेम आपकी वेबसाइट में अच्छे से Suitebel हो सके.

तो कुछ ऐसे Common Top Level की Domains होती हैं जैसे की .net, .com, .org, एवं edu आदि कई प्रकार की होती हैं जो कि आपकी Wevsite के लिये Stand करती हैं।

आप ज्यादातर कोशिश यही करें की Network, Commercial, Organization एवं Education Respectively आदि जैसी टॉप लेवल की डोमेन्स को ही आप अपनी वेबसाइट के लिये खरीद सकते हो।

परन्तु साथियों टॉप लेवल की डोमेन्स कुछ ऐसी भी होती हैं जिनमें कोई रियल रेस्ट्रिक्शन्स मौजूद नही होती हैं तो आप जिस भी नेम की Domain परचेज करना चाहतें हैं तो आप उसे आसानी से खरीद सकते हो और एक डोमेन नेम में आप दूसरी डोमेन नेम को भी Available करा सकते हो.

तो दोस्तों अब आपके दिमाग में सवाल चल रहा होगा की यह Domain Name कैसे खरीदी जाती है और कहाँ पर मिलती है तो मैंने नीचे कुछ ऐसी Websites की लिंक दी है जहा से आप आसानी से अपनी साइट के लिये एक अच्छी डोमेन खरीद सकते हो।

  1. Domains.google 
  2. GoDaddy.com 
  3. NameCheap.com 
  4. DomainIndia.org 
  5. BigRock.in 

दोस्तो मैंने आपको ऊपर 5 पांच साइटों की लिंक दी है जहाँ से आप अपनी साईट के लिए एक अच्छी डोमेन नेम खरीद सकते हो तो ऐसी और भी बहुत सारी साइटे हैं जहा से आप आसानी से परचेज कर सकते हो तो अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की Domain Name रजिस्टर क्या होता है।

Domain Name Register क्या है

आपको अपनी website का डोमेन नेम इस प्रकार रखना होगा जो आपके कंटेंट एवं सर्विसेस का आधारित हो मतलब की उसकी सेवाओ के लिये प्रतिबिंबित हो जिससे आपके विज़िटर्स Google Search Engine के जरिये आपके कंटेंट तक आसानी के साथ पहुंच सकें।

तो यहाँ पर विज़िटर्स भी आपके डोमेन नाम को समान होने की उम्मीद रहती है दोसतो अगर आप Domain Name क्या है के बारे में और अच्छे तरीके से जानना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट की सहायता ले सकते हो जो नीचे नीले कलर की लाइन है उस पर क्लिक करें।

Read More – Domain Name क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में 

2. Web Hosting

आज के समय में Internet पे अपना पर हमें जगह प्राप्त करने के लिए एक Web Hosting की जरुरत होती है जिसे हमे खरीदना पड़ता है दोस्तों क्या आपने यह सोचा है की वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग की जरुरत क्यों होती है तो इसका सीधा सा जबाब है की जैसे हमे धरती पर रहने के लिए जमीन की जरुरत होती है वैसे ही इंटरनेट पर वेबसाइट को ऑनलाइन करने के लिए भी Web Hosting का जरुरत होती है।

तो वेब होस्टिंग कई प्रकार की मिलती हैं लेकिन आपको अपनी वेबसाइट के अनुसार ही होस्टिंग को सेलेक्ट करना है मतलव की जब आप शुरुआत में अपनी वेबसाइट को बनाते हैं तो आपको ज्यादा महगी वाली वेब होस्टिंग को नहीं खरीदना है उसके लिए आपको थोड़ी कम रेंज वाली hosting को ही खरीदना है।

और जैसे जैसे ही आपकी वेबसाइट बड़ी होती जाती है तो आप वैसे वैसे आप अपनी Web Hosting की रेंज को भी बड़ा सकते हो क्योंकी जब आपकी साइट बड़ी होगी तो आपकी साइट पर ज्यादा विज़िटर आने लगेंगे इसलिए आपको बाद इसे बदलना होगा दोस्तों मैंने नीचे एक Wevsite की लिंक दी हैं जहा से आप आसानी से Web Hosting को खरीद सकते हो. Website Kaise Banaye

तो दोसतो आप इन 2 जगह से बहुत ही आसानी के साथ वेब होस्टिंग को खरीद सकते हो और मैं आप सभी लोगों को एक बात और बताना चाहूंगा की होस्टिंग कंपनियां होती हैं जो वो सॉफ्टवेयर को भी प्रदान करती हैं जो आपकी वेबसाइट बनाने के लिये सहायता करती हैं।

निष्कर्ष (Website Kaise Banaye)

मैं आशा करता हूँ की आप सभी लोंगो को यह Website Kaise Banaye की जानकारी पसंद आई होगी और समझ में आ गई होगी की आखिर हम एक वेबसाइट को कैसे बना सकते हैं तो मैंने आपको Website बनाने से सम्बंधित पूरी जानकारी हिंदी में दी है जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से एक वेवसाइट को बना सकते हो.

मित्रों अगर आपका अभी भी Website Kaise Banaye हैं से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे उसके बारे में बिल्कुल निश्चिन्त होकर के पूछ सकते हो हम आपके सवाल का जबाब देने के लिये हमेशा उपस्थित रहेंगे।

दोस्तोँ अगर वास्तव में आप सभी को यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो अपने लिए एक website बनाना चाहता और उससे पैसे कमाना की सोच रहा है साथियों आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगले नेक्स्ट टॉपिक के साथ तब तक के लिए ऑल द वेस्ट (धन्यवाद)

यह भी पढ़ें – यूनिक आर्टिकल लिखने के तरीके 

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button