Electricians Tips & TricksInternet Tips

Koo App Kya Hai? कू एप्प पर अकाउंट कैसे बनाये | पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में जिसमें आप जानोगे कि Koo App Kya Hai और इसका उपयोग कैसे करते हैं। Koo App हमारे देश में Twitter का काम कर रहा है इस App ने Twitter जैसे बड़े App को टक्कर दी है यह एक स्वदेशी App है।

हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी Koo App के बारे में विचार विवष कर चुके हैं उन्होंने इस Application के बारे में कहा है कि यह App बहुत अच्छा एवं सेफ व आत्मनिर्भर है और उन्होंने भरोसा जताया है कि इस App को ज्यादा से ज्यादा लोग डाउनलोड करें और उन्हें इसका उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

हाल ही में Twitter और हमारी भारत सरकार के मध्य थोड़ी नोंक छोक की बजह से ट्विटर और भारत सरकार में विवाद हो गया है तो इसी वजह से पिछले चार से पांच महीनों में 40 लाख से भी ज्यादा लोगों ने Koo App को डाउनलोड किया है। इसी कारण यह App ज्यादातर लोगों के सामने आ गया है और चर्चा में भी आया है।

Koo App Kya Hai

Koo App एक भारतीय App है इस App को बिल्कुल Twitter App की तरह बनाया गया है यह एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म हैं जिसका उपयोग हम Hindi, Tamil, Marathi आदि भाषाओं में कर सकते हैं और हां दोस्तों इस Koo App पर अब तक के ऐसे बड़े बड़े नेताओं एवं बड़े बड़े खिलाड़ियों और ऐसी बड़ी बड़ी हस्तियों ने अपना Account बना लिया है।

आप इसमें Twitter की तरह किसी भी विशेष मुद्दे पर अपने हाव भाव, विचार विवश प्रकट कर सकते हैं और इसमें आप बिलकुल ट्विटर की ही तरह एक दूसरे को फॉलो भी कर सकते हो एवं Koo App में आपने जिसको भी फॉलो किया है आप उन्हें पर्सनल मैसेज भी कर सकते हो और उनसे बात भी कर सकते हैं।

जैसे ट्विटर ऐप का उपयोग करना आसान था वैसे ही इस Application का उपयोग करना बहुत ही आसान और सरल है लेकिन इसमें फर्क इतना है कि Koo App का Logo और इसका इंटरफेश ट्विटर से बिल्कुल अलग है और बाकी आप जैसे Twitter को चलाते थे वैसे ही Koo App को चलाना है।

आपको इसका उपयोग करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा नाही किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होगी। तो दोस्तों यहाँ पर आपने Koo App के बारे में जाना है अब आगें जानते हैं कि इस App का उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं।

Koo App का उपयोग कैसे करें

जैसा कि आप लोगों ने ऊपर जाना है और इसमें देख भी सकते हैं कि हमारे भारत देश के कई ऐसे बड़े बड़े नेताओं ने अपना Account बना लिया है Koo App पर जैसे कि पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, जय प्रसाद यादव, आदि।

जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करोगे तो आपको सबसे पहले यह नाम जरूर दिखाई देंगे आपके Koo App की होम स्क्रीन पर अब दोस्तों इनको फॉलो करने के लिए आपको नींचे दिए गए एक बटन पर क्लिक करना है।

जिस पर लिखा होगा Follow आप जिससे बड़े बड़े नेताओं को बिल्कुल आसानी से फॉलो कर सकते हैं मतलब की आसानी से आप किसी भी व्यक्ति को फॉलो कर सकते हो और फिर वो व्यक्ति आपको भी बिल्कुल आसानी से फॉलो कर सकता है।

दोस्तों अब आपको इन सब के अलावा नींचे दिए गए पांच (5) स्टेपो को भी देखना होगा। जैसे –

  • Koo App Feed
  • Search Bar
  • Hashtag
  • Inbox
  • Notifications

तो आपको इन 5 स्टेपो के बारे में भी थोड़ा बहुत जान लेना चाहिए आपके लिए यह भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं।

1. Koo App Feed

इस एप्लीकेशन में आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही अपने Koo App के होम पेज पर आपको उन व्यक्तियों की लोगों की पोस्टे दिखाई देंगी जिन्हें आपने अपने स्वयं के Account से फॉलो कर रखा है।

2. Search Bar

आपको इस App में दूसरे App की तरह जैसे Facebook, Twitter आदि किसी भी नेताओं, खिलाड़ियों एवं सेलेब्रिटीज़ की आईडी को सर्च करने के लिए आपको सर्च बार बॉक्स में उनका नाम लिखकर उनकी आईडी निकाल सकते हैं और उनको फॉलो भी कर सकते हैं।

और इसमें इतना ही नहीं है आप इस App में Koo App का नाम भी लिखकर सर्च कर सकते हैं और उस पर क्लिक कर सकते हैं एवं आप इसमें Koo App के Hashtag भी Search कर सकते हैं सर्च बार में

तो दोस्तों इस Search Bar से आप इस Koo App में किसी का भी नाम लिखकर उसे सर्च कर सकते हैं और फिर उनको फॉलो भी कर सकते हैं।

3. Hashtag

आपको इसमें एक और दूसरा ऑप्शन दिया जाता है Hashtag का Koo App में बिल्कुल Twitter और अन्य Applications की तरह होता है जो भी Hashtag ट्रेंडिंग में चल रहा है तो आपको वह Hashtag उन्ही Applications की तरह Koo App पर भी उन Hashtags की जानकारी आपको उस App की होम Screen पर दिखाई देगी।

अगर आप अपनी Koo App में की जाने वाली किसी भी पोस्ट में ट्रेंडिंग वाले Hashtag का उपयोग करते हैं या करना चाहते हैं तो आपको उस पोस्ट की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने पहुँचने की संभावना हो जाती है या बढ़ जाती है।

4. Inbox

इस एप्लीकेशन में आप जिन भी लोगों को Follow करोगे या फिर Follow किया हुआ है यदि आप उन लोगों से पर्सनल बात चीत करना चाहते हो तो आप वहाँ से उन्हें मैसेज कर सकते हो।

और अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपको भी मैसेज कर रहा है तो आप उन मेसेजों को भी इनबॉक्स में देख सकते हैं आपको Inbox में जाकर के रिसीव मैसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आप वहाँ से मेसेज देख सकते हो।

5. Notifications

कू एप्प में अगर आपने किसी भी व्यक्ति को Follow किया है या फिर किसी भी व्यक्ति ने आपको Follow किया है तो आपको उस Follow करने की एक Notification आएगी अगर आपने किसी को फॉलो किया है तो उस व्यक्ति को Follow करने वाले कि नोटिफिकेशन जाएगी।

इसके अलावा आपने जिस भी व्यक्ति को फॉलो कर रखा है तो आपको उस व्यक्ति के द्वारा नई पोस्ट की जाने की भी Notification आएगी तो इन Notifications की जानकारी आपको Notifications Box में दिखाई जाएगी।

इन सब के अलावा आपको अंत में कू ऐप्प के राइट साइड में ऊपर की ओर एक सेटिंग्स का ऑप्शन मिलता है जहाँ से आप अपने Koo App की प्रोफाइल की सेटिंग को भी बदल सकते हैं।

Koo App पर Account कैसे बनाए

कू एप्प का अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस App को ओपन करना है ओपन होने के बाद आपको उसमें अपनी भाषा चुनने को कहेगा तो वहाँ पर आपको अपनी भाषा चुन लेनी है।

भाषा सिलेक्ट करने के बाद उसमें आपको अपना मोबाईल नम्बर डालना होगा आप जैसे ही अपना मोबाइल नंबर इंटर करोगे तो आपको Procced के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

फिर आपको OTP के लिए थोड़ी देर इंतजार करना है और याद रहे कि आपने जिस मोबाइल नंबर को उस App में इंटर किया है वह मोबाइल नंबर आपके फोन में ही मौजूद होना चाहिए। क्योंकि उस नम्बर पर एक 4 अंको का OTP जाता है जिसको आप उस Application में भरोगे तभी आप उस App में लॉगिन कर पाओगे।

तो जैसे ही आप OTP डालोगे तो फिर आपको वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आप Koo App में लॉगिन हो जाओगे।

लॉगिन हो जाने के बाद आपको अपनी एक New Profile क्रिएट करनी होती है जो आपके लॉगिन होने के तुरंत बाद आपकी स्क्रीन के सामने आ जाती है। तो आपको उसमें सबसे पहले अपना नाम भरना है और फिर अपनी एक फोटो लगानी है तो यह सब कम्पलीट हो जाने के बाद आप OK के बटन पर क्लिक करके आंगे बढ़ सकते हो।

इसके बाद आपको Koo App का New Interface दिखाई देगा जहाँ पर आपको बड़े बड़े नेताओं और सेलेब्रिटीज़ को फॉलो करने को कहा जाता है। तो दोस्तों आप इस प्रकार से Koo App में अपना एक New Account बना सकते हो जो की बहुत सिंपल है।

Koo App को Download कैसे करें

दोस्तों Koo App एक Android Application है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो इसको Download करने के लिए आपको किसी भी वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है आप इस Application को डायरेक्ट Google Play Store से ही Download कर सकते हैं।

इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में Play Store को ओपन करना है। और फिर आपको सर्च करना है ‘Koo App’ तो यह App आपको सबसे पहले और सबसे ऊपर दिखाई देगा तो फिर आपको उस पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद फिर Install के बटन को दबाना है फिर थोड़ा बहुत समय लेगा वह Download होने के लिए फिर आपके मोबाइल फोन में वह Install हो जाएगा।

निष्कर्ष

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी को यह विशेष जानकारी पसन्द आई होगी और समझ में आई होगी कि Koo App Kya Hai एवं इसका इस्तेमाल कैसे करें।

अगर अभी भी आपका Koo App से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कॉमेंट सेक्सन के माध्यम से बता सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे

साथ ही में अगर हमसें Koo App Kya Hai से जुड़ा कोई टॉपिक कहीं छूट गया हो तो हमें उसके बारे में भी बता सकते हैं ताकि हम उसे आने वाले समय में सुधार सकें। धन्यवाद जय हिंद जय भारत

इन्हे भी पढ़िए –

Online Business Kaise Karen

Network Marketing Kya Hai

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button