किसी भी Website की Income और Traffic कैसे पता करे – जानिए
किसी भी Website की Income और Traffic कैसे पता करे – दोस्तो जब हम किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो हमारे मन अक्सर ये सवाल आता है की आखिर इस Website की कमाई कितनी होती होगी एवं इस पर डेली कितने विज़िटर विजिट करते होंगे इसकी एलेक्सा रैंक कितनी होगी तो ऐसे बहुत सवाल हमारे मन उत्त्पन्न होने लगते हैं।
तो इसी को देखते हुए मैंने सोचा की क्यों ना आप सभी को इसके बारे में कम्पलीट जानकारी प्रोवाइड करायी जाए जिससे आप किसी भी Website की Daily Earning और Daily Traffic का पता लगा सकते हो।
जैसा की आज के समय हमे किसी भी चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती है तो हम आप सीधे गूगल पर उस जानकारी के बारे मे सर्च करते हैं जिससे हमे उस टॉपिक से संम्बन्धित इनफार्मेशन मिल जाती है. लेकिन आपने कभी ये सोचा है की हमारे द्वारा Google पर लिखी इन्क्वारी की जानकारी हमें कौन देता है।
तो अगर आपको इसके बारे मे नहीं पता तो हम आपको बताते है। आपके द्वारा गूगल पर लिखी इन्क्वारी की जानकारी हमें वेबसाइट के माध्यम से मिलती है।
सरकारी websites एवं अन्य किसी संस्था की Websites को छोड़ दे तो लगभग Google पर बनी सभी Websites अपने कंटेंट मे (विज्ञापन) Advertigement का उपयोग करती हैं जिससे उनकी Income होती है।
वैसे गूगल पे ऐसी भी बहुत सी वेबसाइटे हैं जो दूसरी अन्य वेबसाइटो की Earning Traffic एवं Alexa Rank के बारे में बताती है। तो आइए दोस्तो अब हम जानते हैं की किसी अन्य दूसरी वेबसाइटो की कमाई एवं डैली यूनिक विज़िटर कितने आते हैं।
Table of Contents
किसी भी वेबसाइट की Income और Traffic कैसे पता करे
इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सी वेबसाइटस और टूल्स मौजूद हैं जिनकी सहायता से आप किसी भी वेबसाइट की Earning एवं ट्रैफिक के बारे में आसानी के साथ पता लगाया जा सकता है।
परन्तु आज के इस लेख में हम आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप किसी भी Website की कमाई और ट्रैफिक दोनों के बारे में बिल्कुल सही पता अनुमान लगा सकते हो. आपको बता दे की ये वेबसाइट बहुत ज्यादा पॉपुलर भी हैं। तो आइये दोस्तों जानते हैं उस वेबसाइट के बारे में
- Similarweb.com
- Statvoo.com
- Semrush.com
दोस्तो ये तीन Websites हैं जिनसे आप आसानी से किसी भी अन्य दूसरी साइट्स की कमाई ट्रैफिक रैंक आदि का पता लगा सकते हो. आइये इन्हें नीचे विस्तार से समझते हैं।
Similarweb.com
इस वेवसाइट को सन 2009 में प्रारम्भ किया गया था तब से लेकर अब तक इस साइट के Visiter बड़ते ही जा रहे हैं. आपको बता दे की इस साइट की मदद से आप किसी भी अन्य साइट के ट्रैफिक के बारे में आसानी के साथ पता लगा सकते हैं।
और इतना ही नहीं दोस्तों आप इससे ये भी पता कर सकते हो की कौन से देश से कितना Traffic आ रहा है इसके अलावा और भी बहुत सारी सुविधा देती है ये वेबसाइट
similarweb.com वेबसाइट की मदद से आप किसी भी वेबसाइट के बारे में क्या क्या पता कर सकते हो इसके बारे में हमने नीचे लिखा है –
- Traffic
- Global Rank
- Country Rank
- Website Total Visiter
- Searching Traffic
- Refral Traffic
- Traffic By Countries
Statvoo.com
इस वेबसाइट से आप किसी भी Website की Earning का पता आसानी के साथ लगा सकते हो. आप सभी की जानकारी के लिए बता दूँ की इस वेबसाइट सन 2013 में लॉन्च किया गया था।
यदि आप किसी वेबसाइट की कमाई के बारे में जानना चाहते हैं तो ये साइट आपकी बहुत मदद करेगी इस Website से आप किसी भी छोटी बड़ी वेवसाइट की Earning का पता बिल्कुल आसानी से लगा सकते हैं।
Statvoo.com वेबसाइट से आप किसी दूसरी website के बारे में क्या क्या पता कर सकते हैं नीचे हमने इसके बारे में लिखा है –
- वेबसाइट की डैली की कमाई
- वेबसाइट की रजिस्ट्रशन तारीख
- एलेक्सा रैंक
- SEO स्कोर
- हर दिन के विज़िटर
- वेबसाइट की अभी तक की पूरी कमाई
- डैली पेज व्यू
- वेबसाइट का Domain एवं Hosting कहा से लिया
- वेबसाइट का मालिक कौन है
Semrush.com
इस वेबसाइट की मदद से आप किसी दूसरी वेबसाइट के Backlinks एवं टॉप Keyword, वेबसाइट का ऑर्गनिक ट्रैफिक आदि का पता लगाया जा सकता है. और हाँ दोस्तों आपको इस वेबसाइट के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी और दे दूँ की आप इस साइट को Gmail ID से लॉगिन करने के बाद ही चला सकते हैं।
इस लेख में आपने क्या सीखा
उम्मीद करते हैं की आप सभी प्रिय पाठकों को ये जानकारी अच्छी लगी होगी तो इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक एवं उसकी इनकम और एलेक्सा रैंक के बारे में पता लगा सकते हैं।
जानकारी कैसी लगी हमें कॉमेंट मे लिखकर जरूर बताए। तो दोस्तों आज के लिये बस इतना ही मिलते हैं अगले नए टॉपिक के साथ तब तक के लिये आप ढेर सारा ख्याल रखिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत