भारत का सबसे बड़ा Youtuber कौन है?
हेल्लो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस नए आर्टिकल में जिसमे आप जानोगे की भारत का सबसे बड़ा Youtuber कौन है? वैसे कहा जाये तो आज के समय में Youtube क्या है इसके बारे में हर कोई जानता है और ये भी जानते हैं की हम यूट्यूब से पैसे भी कमा सकते हैं जी हाँ दोस्तों शायद आप इसके बारे में जानते होंगे। आज के समय मे Youtube पैसे कमाने का एक बेहतरीन साधन बन चुका है आप अपना एक चैनल बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इसी को देखते हुए वर्तमान समय में हमारे देश में youtuber बनने की एक नयी क्रांति आयी है जिसे देखते हुए भारत का हर व्यक्ति यूट्यूबर बनना चाहता है क्योंकी उन्हें पता है की Youtube से हम पैसे कमा सकते हैं और शायद आप मे से बहुत से लोग यूट्यूब पर Work भी करते होंगे जिससे आपके मन में ये जानने के इच्छा जाहिर हुई होगी की हमारे भारत देश का No. 1 Youtuber कौन है तो आइये साथियों सबसे पहले जानते है की India ka Sabse Bada Youtuber Kaun Hai.
भारत का सबसे बड़ा Youtuber कौन है :-
भारत के नंबर वन यूट्यूबर की बात करें तो वर्तमान समय में इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर (CarryMinati) कैरी मिनाटी है इनका उप नाम अजय नागर है अगर हम इनके चैनल पर सब्सक्राइबर की बात करें तो उनके चैनल पर 35.2 Million से अधिक Subscriber हैं.जो पूरे देश में यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर हैं अगर हम इनके चैनल पर View की बात करे तो शायद हमे गिनते समय गिनती ही भूल जाएगी CarryMinati के Channel पर दो अरब से ज्यादा व्यूज है।
महत्वपूर्ण सवाल जबाब :-
सवाल – वर्तमान समय में भारत का नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?
जबाब – वर्तमान समय में भारत का नंबर 1 यूट्यूबर CarryMinati है।
सवाल – CarryMinati इंडिया का सबसे बड़ा Youtuber कैसे बना?
जबाब – CarryMinati ने सन 2014 में अपना Channel स्टार्ट किया था आज से 7 साल पहले कैरी मिनाटी को कोई नहीं जानता था लेकिन आज के समय कैरी मिनाटी को हर कोई जानता है. CarryMinati का 0 Subscriber से 35.2 Million का सफर बहुत काँटों भरा रहा यही कारण है की कैरी मिनाटी India का No. 1 Youtuber बना।
सवाल – दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है?
जबाब – दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल टी-सीरीज है इस चैनल पर म्यूजिक वीडियो अपलोड किये जाते है.
सवाल – दुनिया का सबसे बड़ा youtuber कौन है?
जबाब – दुनिया का सबसे बड़ा youtuber channel PewDiePie है जिनके 111 Million से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं।
सवाल – Youtube किस देश की Company है?
जबाब – Youtube अमेरिका की Company है।
सवाल – दुनिया का सबसे अमीर यूट्यूब चैनल कौन सा है?
जबाब – विश्व का सबसे अमीर यूट्यूब चैनल T-Series है।
आखिरी शब्द :-
आशा करते हैं की हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी आप सभी को बहुत पसंद आयी होगी इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की आखिर इंडिया का सबसे बड़ा यूटूबेर कौन है. दोस्तों आज का ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके अपनी राय दे और साथ ही मे इस पोस्ट को अपने उन दोस्तो रिश्तेदारों अड़ोस पड़ोस के सभी लोगो के साथ शेयर करें जो ये जानना चाहता है की India Ka No 1 Youtuber Kaun Hai. धन्यवाद जय हिन्द बन्दे मातरम
यूट्यूब से रिलेटेड और पोस्ट पढ़े –
गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले जानिए पूरी जानकारी
यूट्यूब चैनल शुरू करने के सबसे बेस्ट तरीके जानिए