Email Kya Hai? Email ID Kaise Banaye जानिए पूरी जानकारी

Email Kya Hai एवं Email ID Kaise Banaye? दोस्तों आपको ईमेल से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी इस लेख में मिलने वाली जिसके लिए आप इस लेख को अन्त तक पूरा पढ़ियेगा. तो चलिए दोस्तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते है. आज के समय में पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है क्योंकी पूरी दुनिया में इंटरनेट के उपयोगकर्ता दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं अगर आप इंटरनेट पर किसी भी प्रकार का ऑनलाइन काम करते हैं तो उसके लिए आपको ईमेल की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए Email का उपयोग अधिक किया जा रहा है।

अगर आपने नया स्मार्टफोन लिया है तो बिना Email ID के उसे चला नहीं पाएंगे जब तक आप उस मोबाइल फ़ोन को ईमेल आईडी से कनेक्ट नहीं करोगे तब तक आप उसमें Internet से जुडी कोई भी चीज नहीं चला पाओगे इसलिए आपको ये पता होना चाहिए की Email Kya Hai एवं Email ID Kaise बनाई जाती है इसके बारे में हम आपको पूरी Complete इनफार्मेशन इस Post में देने वाले है।

जैसे की अगर आप कही जॉब या Online  काम कर रहे है या आप मोबाइल से पैसे भेज रहे है तो Online  इंटरनेट से जुडी हर चीजों का उपयोग करने के लिए ईमेल आईडी का उपयोग किया जाता है। इसी को देखते हुए हम आपको फ्री में ईमेल ID बनाना कैसे बनायी जाती है इसके बारे में बताएंगे ताकि आप आसानी से Email ID बना सको. जिससे आप किसी भी वेबसाइट पर इसका उपयोग कर सकते है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो फ्री Email ID बनाने की बेबसाइट को इंटरनेट पर खोजते रहते है तो ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपकी समझ में आसानी से आ जाएगी तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं की ईमेल क्या होता है।

Email Kya Hai :-

ईमेल का मतलब है Electronic Mail होता है जिसे हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक भी कहते है. ईमेल की मदद से आप किसी भी डेटा या मैसेज को एक जगह से दूसरे जगह आसानी से भेज सकते हैं। Email ID को हम कुछ इस प्रकार से समझ सकते है जैसे कि अगर आपके व्यापार या आपके User Name से बनी हुई आईडी को ईमेल आईडी कहते है।

इसका उपयोग कुछ इस प्रकार से किया जाता है जैसे atoz123@gmail.com इस प्रकार की होती है और इसमे आपको अपना Password डालना पड़ता है और यह पासवर्ड बहुत ही खास होता है जिसे आपको याद रखना होता है. आप इस Email के जरिए किसी भी मोबाइल या लैपटॉप में लॉगिन कर सकते है और फिर आप इसका इस्तमाल भी कर सकते है. अगर आप किसी से बात करना चाहते है या किसी को कुछ भेजना चाहते है तो उसके लिये आपको Email ID की आवश्यकता पड़ेगी

आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बता दूँ की Email ID आज के जमाने मे बहुत ही खास है क्योंकि जब आप कोई भी नया Phone या laptop खरीदते है तो आपको इसका उपयोग करने के लिए ईमेल आईडी को बनाना बहुत ही जरूरी होता है अगर हम आप Online Shopping भी करते है तो उसके लिये भी ईमेल की जरूरत होती है। अब आप यह जान गए होंगे की Email क्या है तो इसके बाद अब आप जानोगे की ईमेल आईडी कैसे बनायी जाती है इसे बनाने की पूरी प्रोसेस के बारे में नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।

Email ID Kaise Banaye :-

ईमेल आईडी कैसे बनाये इसे बनाने के लिये हम आपको नीचे कुछ आसान से स्टेपो को बताने वाले हैं जिन्हे फॉलो करके आप आसानी के साथ अपने लिए एक Email ID बना सकते हैं. यदि आपके पास लेपटॉप है तो आप उसमे भी बना सकते है और अगर आपके पास Mobile Phone है तो आप उससे भी बना सकते है इसे बनाना बहुत ही आसान होता है।

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Google मे New Account Create करने के पेज को ओपन कर लेना है फिर आपको क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस आ जायेगा जिसे आप नीचे फोटो में भी देख सकते हैं।

Email Kya Hai? Email ID Kaise Banaye

स्टेप 2 – यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना First Name डालना है और फिर Last Name डालना है फिर इसके बाद आपको Next के बटन पर click कर देना है. इतना करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जिसे आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।

Email Kya Hai? Email ID Kaise Banaye

स्टेप 3 – इसमें आपको अपने बारे में कुछ Basic Information भरनी होती है जैसे की आपकी जन्म तिथि और Gender ये सब भरने के बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है. Next पर क्लिक करने बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Choose Your Gmail Address यानी की आपको अपना जीमेल आईडी चुनना होता है जो आप बनाना चाहते हैं।

Email Kya Hai? Email ID Kaise Banaye

उदाहरण के तौर पर atoz123@gmail.com चुन सकते हैं और यदि आप अपनी जीमेल में मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं तो वहीं से अपना मोबाइल नंबर भी जोड़ सकते हैं।

स्टेप 4 – अब इसके बाद आपको अपनी जीमेल के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड क्रिएट करना होगा। याद रहे आपको ऐसा Pasword बनाना है जिसका कोई अनुमान भी ना लगे सके. पासवर्ड बनाने के बाद अब आपको Next के बटन पर click कर देना है।

Email Kya Hai? Email ID Kaise Banaye

स्टेप 5 – इसके बाद आपके सामने Privacy and Terms’ का पेज ओपन होगा जिसमे आपको I AGREE के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है. तो दोस्तो इस प्रकार आप आसानी के साथ एक नयी Email ID बना सकते हो जो बहुत सरल प्रोसेस है।

Conclusion :-

आशा करते हैं की आप सभी को आज की यह Email Kya Hai और ईमेल आईडी कैसे बनाए इसके बारे में पूरी जानकारी पसंद आयी होगी और समझ में आ गयी होगी की Email ID कैसे बनाते हैं. दोस्तों जानकारी कैसी लगी इसके बारे में अपने विचार कॉमेंट सेक्सन के माध्यम से जरूर रखे। अगर आपका Gmail से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो उसके बारे में भी हमे बता सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब देने की पूर्ण कोशिश करेंगे. धन्यवाद

Read more –

पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बने जानिए पूरी जानकारी यहाँ से 

एक सफल यूट्यूबर कैसे बने जानिए पूरी जानकारी यहाँ से 

Leave a Comment