Make Money OnlineYoutube Tips

एक सफल यूट्यूबर कैसे बने 2024 में | 10 सीक्रेट टिप्स Successful Youtuber बनने के लिए

Successful Youtuber बनने के 10 बेस्ट तरीके

Successful Youtuber Kaise Bane – आज से कुछ वर्षों पहले यूट्यूब का ज्यादा इस्तमाल नहीं किया जाता था लेकिन अब यूट्यूब का इस्तमाल बहुत ज्यादा किया जाने लगा है जिसे देखकर आज के समय में हर कोई एक Successful Youtuber बनना चाहता है हालाँकि एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनना इतना आसान नहीं है।

एक सफल यूट्यूबर बनने के लिये आपको बहुत सी चीजों के बारे में सीखना होगा। और हाँ दोस्तों एक सफल यूटूबेर बनना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना आप सोच रहे हो. अगर आप सही डायरेक्शन एवं मेहनत से काम करते हो तो आप जरूर एक सक्सेसफुल यूटूबर बन सकते हैं।

चार से पांच साल पहले लोगों को TV एवं टेलीविज़न पर इतना ज्यादा इंट्रस्ट रहता था की उन्हें इसके अलावा और कुछ चीजों की आवश्यकता नहीं पड़ती थी लेकिन वही आज के समय में Smart Phone के चलते Youtube इतना पॉपुलर हो गया है की इसके बिना अब हमारा मन ही नहीं लगता है।

क्योंकी हमें जिस भी चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती है तो हम तुरंत अपनी इन्कवारी यूट्यूब पर सर्च करके उसके बारे मे जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. तो आप एक सफल यूट्यूबर बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

लेकिन एक Successful Youtuber Kaise Bane इसके लिए क्या स्ट्रैटेजी है, यूट्यूबर बनने के लिए केवल Youtube Channel ही बना लेना काफी है एवं क्या इसके लिए और भी कुछ करना होता है ऐसे बहुत सारे सवाल आपके दिमाग में चल रहे होंगे जिनके सही जबाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे इसीलिए आप इस लेख को लास्ट तक पढ़े.

एक सफल यूट्यूबर कैसे बने इसके बारे में जानने के लिए आप बिल्कुल सही जगह आए हो यहाँ पर आप एक सफल Youtuber Kaise Bane सिर्फ इसके बारे में ही नहीं जानोगे बल्कि आप यहां पर ये भी जानोगे की यूटूबर बनने के लिए हमे सबसे पहले क्या करना पड़ता है एवं यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है आदि यूट्यूब से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में बतायी जाएगी। तो आइये सबसे पहले जानते हैं की यूटुबर कैसे बन सकते हैं।

इन्हे भी पढ़िए –

एक सफल ब्लॉगर केसे बने? जानिए पूरी जानकारी यहाँ से 

यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे जानिए 7 सीक्रेट टिप्स हिंदी में 

फ्री में यूट्यूब पर Subscriber कैसे बढ़ाये जानिए यहाँ से 

Successful Youtuber Kaise Bane

स्वाभाविक तौर पर ऐसी बहुत सी बातें है जिनके जबाब आपको खुद पता करने होंगे। अगर आप किसी चीज में अपना ज्यादा इम्पोर्टेन्ट समय व्यतीत कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है की आप उस काम में सफल होना चाहोगे और उस काम से अपने लिये पैसे भी कमाना चाहोगे. तो आइये दोस्तों जानते हैं यूट्यूबर बनने के बेस्ट तरीके

आखिर आप यूट्यूबर क्यों बनना चाहते हैं

आपको एक Youtuber बनने से पहले अपने आप से ये पूछना है की मैं Youtuber क्यों बनना चाहता हूँ? आपके पास इस सवाल का जबाब एकदम क्लियर होना चाहिए यानि की आप इस फील्ड में क्यों उतरना चाहते हैं इसका कारण क्या है।

वैसे आपको यूट्यूब से पहचान, पैसे, इज्जत ये सब कुछ मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास नॉलेज पैशन पेशेंस एवं सही स्किल्स होनी चाहिए। ये सब आपके पास तभी होगा जब आपका माइंड सेट यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने से पहले एकदम सही होगा।

पॉपुलर होने के लिए आप यूट्यूब का ही इस्तमाल क्यों करना चाहते हैं

यूट्यूब प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे मोस्ट पॉपुलर प्लेटफॉर्म में से एक है जिसके पूरी दुनिया में 10 Billion से भी ज्यादा यूजर्स हैं. इसका मतलब आपने पॉपुलर होने के लिये बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म को चुना है।

क्योंकी दुनिया में Youtube का इस्तमाल करने वाले लोग बहुत ज्यादा है और इसकी सबसे खास बात ये है की यूट्यूब हम सब के लिये है बच्चों से लेकर बड़ो तक किचिन से फैशन तक है।

यानी आपको एक ऐसा Platform मिलता है जहां पर आप अपने टेलेंट को दुनिया के सामने ला सकते हैं और इसी से आप पैसे कमा सकते हैं और फैमस भी हो सकते हैं तो अगर आप इन्ही कारणों की वजह से यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफार्म को सिलेक्ट करना चाहते है तो आप बिलकुल सही कर रहे हो।

सही Niche चुने

Youtube Channel शुरू करने के रीजन को चुनने के बाद अब आप अपना नीष चुने. Niche चूस करने का मतलब है की आप वो एरिया सिलेक्ट करे जिसमें आपको अच्छी एवं डीप नॉलेज हो एक्सपेरियन्स हो जिसमे आपको बात करना पसंद हो जो ऑडियंस को अट्रैक्ट कर सके.

तो आपका सबसे पहले अपना niche चुनना है Niche में आप जैसे – Sport Health Tech Comedy Intertenment Education Coking Motivation आदि कोई सा नीश चूस कर सकते हो।

अपनी ऑडियंस को जाने

अपने यूट्यूब चैनल के लिये एक परफेक्ट Niche चुनने के बाद आपको ये पता करना होगा की आपकी ऑडियंस आपसे किस तरह की वीडियोस देखना चाहती है एवं आपके वीडियो आपकी ऑडियंस को पसंद आ रहे हैं की नहीं

साथ ही आपको ये भी पता करना होगा की आपकी ऑडियंस आपसे क्या चाहती है क्योंकी ऑडियंस ही है जो आपको एक सफल यूट्यूबर बना सकती है इसलिए अपनी ऑडियंस को अच्छे से जानिए।

कम्पटीशन का पता करे

अपनी ऑडियंस को अच्छे से जानने के बाद आपको अपने niche पर कम्पटीशन का पता लगाना होगा। ज्यादातर Youtuber इस Topic को इग्नोर कर देते है जिससे वो अपने Niche में आगे नहीं बढ़ पाते है।

इसलिए आप अपनी Niche के Competition के बारे में पता लगाइए की कौन कौन से यूट्यूब चैनल आपके नीश पर vidoes बनाते हैं। ये सब अच्छे से जानने के बाद आप अपनी वीडियोस को यूनिक एवं दमदार बना सकते हैं जिससे आप Youtube पर जल्दी आगे बढ़ सकते हैं।

अब आप अपना यूट्यूब चैनल बनाए

अपनी ऑडियंस, Niche एवं Competition का पता लगाने बाद अब आप अपना Youtube Channel बना लीजिये एक यूट्यूब चैनल बनाना बहुत सरल है। आप अपने चैनल का नाम बिल्कुल यूनिक एवं सर्चेबल रखे जो आपके Videos से मिलता जुलता हो।

Video Quality पर ध्यान दें

बात चाहे कंटेंट की हो या फिर Video मैकिंग की क़्वालिटी हर जगह मेटर करती है. एक अच्छा वीडियो वही कहलाता है जिसका कॉन्टेंट हाई क़्वालिटी का हो और वीडियो क़्वालिटी भी इसलिए सही वीडियो सही सॉउन्ड सही Video Editing सब कुछ जरूरी होता है।

वीडियो एडिटिंग कैसे की जाती है इसके बारे में जानने के लिए नीचे नीले कलर की लाइन पर Click करिए।

Read More – Video Editing कैसे करते हैं जानिए 

Youtube SEO को समझें

अपने यूट्यूब चैनल को पॉपुलर बनाने के लिए उसे अपनी ऑडियंस तक आसानी से पहुँचाना होगा। आपको बता दे की ये काम केवल वीडियो को अपलोड कर देने से ही नहीं होता है।

बल्कि इसके लिए आपको यूट्यूब SEO पर भी काम करना होगा SEO से आपका कंटेंट आसानी के साथ सर्च किया जा सकता है जिससे आपके कंटेंट को ज्यादा लोग देख सकेंगे।

कंसिस्टेंसी रखिए

आपकी वीडियोस में कंसिस्टेंसी होनी बहुत जरूरी है आपकी Video फिक्स समय फिक्स दिन में Audionce तक पहुंचेगी तो आपके चैनल में इंट्रस्ट बेथ और चैनल की अप्रोच बढ़ती जाएगी। तो एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनने के लिए ये करना बहुत जरूरी है इसलिए हफ्ते या 3 दिन या फिर डैली का एक वीडियो जरूर उपलोड करे.

अपनी नॉलेज को बढ़ाते रहे

एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए आपको हर दिन अपनी नॉलेज को बढ़ाते रहना होगा क्योंकी जैसे जैसे आपका चैनल बडा होता जायेगा वैसे वैसे ही आपको अपने Viewer को नॉलेजबल जानकारी प्रोवाइड करनी होगी इसीलिए अपनी नॉलेज को बढ़ाते रहे और नए नए टॉपिकों पर रिसर्च करते रहे

Conclusion

आज के समय में हर व्यक्ति अपने और अपने परिवार के खुशहाल जीवन के लिये पैसे कमाना चाहता है जिसे देखते हुए बहुत से लोग Youtube पर Video बनाकर के पैसे कमा रहे हैं और कुछ Blogging करके एवं कुछ अपने घर मे ऐसे ही बेरोजगार बैठे हैं।

तो आज का ये लेख उन बेरोजगार लोगों के लिए था जो घर बैठे यूट्यूब से पैसे कमा कर अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं, दोस्तों आज का ये आर्टिकल आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी राय अवश्य दे ताकि हमे भी ये पता चले की इस आर्टिकल से आपको एक Successful Youtuber Kaise Bane इसके बारे में पूरी जानकारी मिली है की नहीं इसलिए हमे कॉमेंट करके बताए.

हम उम्मीद करते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद अब आपको कहीं इस टॉपिक से जुडी जानकारी को जानने के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हो सके तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी वे भी इस पोस्ट को पढ़कर एक सफल Youtuber बन सके. धन्यवाद

इन्हे भी पढ़िए –

India ka No.1 Youtuber Kaun Hai 

यूट्यूब का ऑनर कौन है जानिए यहाँ से 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button