Swift Code Kya Hai? किसी भी बैंक का Swift Code कैसे पता करे
ऐसे करे Bank का Swift Code पता
स्वागत है आप सभी का आज के इस नए लेख में जिसमे आप जानोगे की Swift Code Kya Hai? एवं किसी भी Bank का Swift Code कैसे पता करे इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है. किसी भी National Bank में पैसे Transfer करने के लिये जिस प्रकार हमे IFSC Code की आवश्यकता पड़ती है ठीक उसी प्रकार जब हमे विदेश से पैसे प्राप्त करने होते हैं तो उसके लिये हमे स्विफ्ट कोड की आवश्यकता पड़ती है।
हालांकि आपने शायद स्विफ्ट कोड के बारे में पहले कभी सुना हो लेकिन आपको इसके नाम के अलावा इसके बारे मे कुछ भी पता नही होता है. यदि आप अन्य दूसरे देशों से पैसे मंगवाते हो या भेजते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले SWIFT Code की जरूरत पड़ेगी। लेकिन आपको ये नहीं पता होता है की स्विफ्ट कोड क्या होता है इसे कैसे पता किया जाता है।
तो आज का ये लेख खास उन लोगों के लिए है जिन्हे Swift Code क्या होता है? एवं किसी भी बैंक का Swift Code कैसे पता किया जाता है इसके बारे में कुछ भी पता नही है. आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके SWIFT Code से जुड़े जितने भी डाउट हैं वो सभी दूर होने वाले है इसलिए आप इस article को लास्ट तक पूरा पढियेगा।
Swift Code Kya Hai
SWIFT Code एक तरह का International Bank Code या आईडी है इस कोड का इस्तमाल विश्व स्तरीय बैंको एवं वित्तीय संस्थानों की पहचान करने के लिये होता है. इस code का उपयोग दो अंतर्राष्ट्रीय बैंको के बीच पैसे Transfer करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका प्रयोग एक दूसरी बैंक से मैसेज का आदान प्रदान करने के लिये भी किया जाता है जो बैंकों की मैसेजिंग सिक्योरटी की Information के लिये किया जाता है।
स्विफ्ट कोड का इस्तमाल इंटरनेशनल पैसों का आदान प्रदान करने के लिये कीया जाता है. आपको बता दे की इस कोड में बैंक कि पूरी इनफार्मेशन होती है जैसे की Bank किस देश की है, बैंक ब्राँच का नाम एवं Bank की लोकेशन आदि बैंक के बारे में पूरी इनफार्मेशन इस Code में होती है।
स्विफ्ट कोड 9 से 11 अंको के बीच में होता है जो किसी भी नेशनल एवं इंटरनेशनल बैंक की यूनियन आइडेंटिफिकेशन Code होता है। स्विफ्ट कोड का फुलफॉर्म Society For Worldwide Inter Bank Financial Telecommunication है और इसका हिंदी में फुलफॉर्म वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंसियल टेलीकम्यूनिकेशन सोसायटी होता है। स्विफ्ट कोड क्या होता है इसके बारे में जानने के बाद अब आप जानोगे की इसे कैसे प्राप्त किया जाता है।
Swift Code कैसे पता करे
किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड पता करने के लिये आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है Swift Code पता कैसे करे इसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप लिखे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से किसी भी Bank का स्विफ्ट कोड जान सकते हो।
- स्विफ्ट कोड के बारे में पता करने के लिये आप को सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर मे Google को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद आपको उसमे Swift Code लिखकर के सर्च करना है।
- जैसे ही आप सर्च करोगे तो आपके सामने सबसे ऊपर Swift Code पता करने की वेबसाइट आ जाएगी।
- आपको सिम्पली उस Website को ओपन करना है।
ओपन करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे जिसमे पहला ऑप्शन होगा Check SWIFT Code का और दूसरा ऑप्शन होगा Find SWIFT Code का तो आपको दूसरे Find स्विफ्ट कोड के Option पर आना है।
इस ऑप्शन में सबसे पहले आपको अपनी Country सिलेक्ट करनी है और फिर Bank सिलेक्ट एवं इसके बाद आपको City सिलेक्ट करके नीचे Find SWIFT Code के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिसे थोड़ा सा नीचे की ओर स्क्रॉल करने के बाद आपके सामने उस बैंक एवं सिटी का Swift Code एवं उससे जुडी सारी जानकारी आ जाएगी जिसके बारे में आपने शुरू में सर्च किया था।
तो इस प्रकार आप किसी भी बैंक का आसानी के साथ स्विफ्ट कोड पता कर सकते हैं जो बिल्कुल आसान प्रोसेस है।
Conclusion
मुझे पूरी उम्मीद है की हमने आपको Swift Code Kya Hai. और इसे कैसे पता किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है जिसे पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की ये क्या होता है इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं. हम आशा करते हैं की आपको Swift Code से जुडी पूरी जानकारी समझ में आ गयी होगी।
दोस्तो मेरा हमेशा से कोशिश रहती है की हमारे जितने भी रीडर्स या पाठक हैं उनको बेहतर जानकारी मिले। हम हमेशा अपने पाठकों की हर तरह से मदद करने की सम्पूर्ण कोशिश करते हैं। अगर अभी भी आपका इस टॉपिक से सम्बंधित कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसे उसके बारे में बेझिझक पूंछ सकते हो. हम जरूर आपके सवाल का जबाब देने की कोशिश करेंगे।
जानकारी कैसी लगी इसके बारे में हमे अपने विचार कॉमेंट सेक्सन के माध्यम से जरूर दे ताकी हमे आपके विचारो से कुछ नया सीखने को मिल सके. और दोस्तों मेरी आप सभी से एक और गुजारिश है की इस जानकारी को अपने उन सभी दोस्तो के साथ भी शेयर करे जो यह जानना चाहता है की स्विफ्ट कोड क्या है इसे कैसे पता करे. तो आज के लिए बस इतना मिलते अगले नये Topic के साथ तब तक के लिये आप अपना ढेर सारा ख्याल रखिए धन्यवाद.
Read More –