BloggingElectricians Tips & TricksInternet TipsLife Style

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है | टॉप 10 अमीर व्यक्तियों की सूची

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी प्रिय पाठकों का आज के इस New आर्टिकल में जिसमें हम आपको बताएंगे दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमियों के बारे में जो साल, महीने, दिन एवं घंटो का नहीं बल्कि एक एक मिनटों का बहुत मोटा पैसा कमाते हैं. इनके पास इतनी दौलत है की वो कई देशों को एक साथ बैठाकर खिला सकते हैं। दुनिया के सबसे अमीर इंसान के पास तो इतनी संम्पत्ति है की जितनी कई देशों की GDP भी नहीं होगी।

आपको बता दे की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ़ बेजोस थे जिन्होंने लगातार चार वर्ष विश्व का सबसे अमीर इंसान बने रहने का रिकॉर्ड बनाया है लेकिन अब ये रिकॉर्ड उनसे छिन गया है. 2022 में जारी हुई World के सबसे अमीर व्यक्तियों की List में बहुत से उलट फेर देखने को मिले हैं। तो आइये दोस्तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते है आज की इस रोचक जानकारी को जिसमें आप जानोगे विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है

आज के समय में ऐसा कौन इंसान है जो दुनिया का सबसे अमीर आदमी नहीं बनना चाहता है हर किसी का सपना होता है की मैं विश्व का सबसे अमीर आदमी बनु परन्तु अमीर वही इंसान बन पाता है जो मेहनत करना जानता है. Richest Man In The World दुनिया का अमिर आदमी बनने के लिये कडी मेहनत करनी होती है। विश्व की Top 10 अमीर की List में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद है जो अपनी जिंदगी में चार चार बार फैल हुए लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की दम पर इस मुकाम को प्राप्त किया है।

अगर दुनिया के सबसे अमीर आदमी की बात करे तो वर्तमान समय में विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क है जो टेस्ला (Tesla) कंपनी के मालिक है एलोन मस्क संयुक्त राज्य अमेरिका के रहने वाले है. इनकी कुल संम्पत्ति के बारे में बात की जाये तो लगभग 278 बिलियन डॉलर के करीब इनकी कुल संम्पत्ति है।

हालाँकि विश्व के सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट में इनका नाम प्रथम स्थान पर अभी एक साल पहले ही आया है. इनसे पहले World के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में सबसे ऊपर जेफ़ बेजॉस और बिल गेट्स का नाम रहता था लेकिन अब सबसे ऊपर एलोन मस्क का नाम है।

वर्ल्ड के सबसे अमीर इंसानों की टॉप 10 लिस्ट के बारे में जानिए –

  1. एलोन मस्क
  2. जेफ बेजोस
  3. बर्नार्ड अर्नोल्ट
  4. बिल गेट्स
  5. लैरी पेज
  6. मार्क जुकरबर्ग
  7. सर्गे ब्रिन
  8. स्टीव बाल्मर
  9. बारेन बफेट
  10. लैरी एलिसन

ये है दुनिया 10 सबसे अमीर आदमी जिनके पास बिलियन की सम्पत्ति है।

एलोन मस्क

दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में प्रथम स्थान पर आते हैं Elon Musk जिनकी मौजूदा दौर में कुल संपत्ति लगभग 278 बिलियन डॉलर की है. आपको बता दे की एक बार एलोन मस्क की सम्पत्ति 300 बिलियन डॉलर तक की हो चुकी थी जो अपने आप में एक Record है।

Elon Musk टेस्ला कंपनी के मालिक है जो इलेक्ट्रॉनिक कार बनाते है Tesla की एक कार की कीमत लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा है। एलोन मस्क के पास Tesla Company के अलावा एक और बड़ी Spacex Company है जो स्पेस यात्रा को सरल एवं आसान बनाने का काम करती है।

इसके साथ ही Elon Musk की The Boring कंपनी जमीन के नीचे वर्ल्डक्लास पेनल बना रही है जिसका मुख्य मकशद सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक को कम करना है।

जेफ बेजोस

अमीरो की List में दूसरे स्थान पर है Jeff Bezos आपकी जानकारी के लिए बता दे की जेफ बेजोस ने लगातार 4 साल दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने का रिकॉर्ड बनाया है। Amazon कंपनी के मालिक Jeff Bezos सन 2021 के आधे साल तक विश्व के सबसे अमीरो की list में पहले नंबर थे लेकिन मौजूदा समय में अब वे विश्व के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति है जिनकी कुछ संपत्ति लगभग 200 बिलियन डॉलर के करीब है।

Jeff Bezos ने Amazon कंपनी की शुरुआत सन 1994 मे की थी जो शुरुआत मे सिर्फ किताबें बेंचा करती थी लेकिन मौजूदा दौर में ऐमज़ॉन दुनिया की सबसे बड़ी E-कॉमर्स कंपनी बन गयी है।

बेजोस की लाइफ से जुडी एक सबसे बड़ी खास बात ये भी है की उन्हें अपनी Wife से तलाख लेना काफ़ी महंगा पड़ गया था जिन्हे अपने सेटलमेंट के लिए अपनी वाइफ को 38 Billion US Dollar की संपत्ति देनी पड़ी थी जिससे Jeff Bezos के Networth में काफ़ी ज्यादा गिरावट आयी थी।

बर्नार्ड अर्नोल्ट

बिज़नेसमैन Bernard Arnault दुनिया के सबसे अमीरो की list में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके है आपकी जानकारी के लिये बता दू की बर्नार्ड अर्नोल्ट सन 2021 में अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर भी पहुंच चुके थे लेकिन शेयरों मे हुई गिरावट के कारण उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ लेकिन फिर भी वर्तमान समय में बर्नार्ड की कुल संपत्ति 178 Billion US Dollar की है। बर्नार्ड अर्नोल्ट French Investor और LVMH के चेयरमैन एवं CEO है।

बिल गेट्स

पिछले कुछ सालों तक लगातार अमीरों की लिस्ट में रहने वाले Bill Gates मौजूदा दौर में अमीरो की सूची में चौथरे स्थान पर है जिनके पास 138 बिलियन डॉलर से भी अधिक की संपत्ति है. बिल गेट्स Microsoft Company के मालिक है जो इनकी आय का प्रमुख श्रोत है।

लैरी पेज

दुनिया के सबसे तेज और प्रसिद्ध सर्च इंजन गूगल के संस्थापक Larry Page के पास अभी 131 Billion US Dollar से ज्यादा की कुल सम्पत्ति है जो उन्हे वर्ल्ड का पांचवा सबसे अमीर व्यक्ति बनाती है।

मार्क जुकरबर्ग

फेसबुक कंपनी के मालिक Mark Zuckerberg दुनिया छठवें सबसे धनी व्यक्ति है जिनकी कुल सम्पत्ति अभी 130 बिलियन डॉलर की है. मार्क जुकरबर्ग ने सन 2004 को अपनी Student लाइफ में Facebook को बनाया था जिसके बाद इन्होने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सन 2007 में सिर्फ 23 साल की उम्र में ही अरब पति बन गये।

इसके बाद मार्क जुकरबर्ग ने सन 2009 में Instagram को और सन 2014 में Whatsapp को अरबों रुपयों में खरीद लिया था जो आज के समय में इन सभी कंपनियों से मिनटों में करोड़ो कमा रहे हैं।

सर्गे ब्रिन

सर्गे ब्रिन अमेरिका की Google Company के को फाउण्डर हैं जो विश्व के टॉप 10 सबसे अमीरों की सूची में 7वें नंबर पर है जिनकी कुल दौलत लगभग 125 बिलियन डॉलर से अधिक है सर्गे ब्रिन वो व्यक्ति है जिन्होंने लैरी पेज के साथ मिलकर Google को दुनिया सबसे बड़ी और दिग्गज Company बनाया है। आज के समय में गूगल विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है।

स्टीव बाल्मर

Steve Ballmer दुनिया सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में 8वे नंबर पर है मौजूदा वक्त में उनकी कुल संम्पत्ति 120 Billion Dollar से भी ज्यादा की हो गयी है. आपकी जानकारी के बता दे की स्टीव बाल्मर बिल गेट्स के बहुत करीबी दोस्त है।

बारेन बफेट

बारेन बफेट का नाम भी दुनिया के 10 सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट में आता है जिनके पास 109 बिलियन डॉलर की कुल सम्मपत्ति है जो वर्ल्ड के 9वें सबसे अमिर आदमी है. आपको बता दे की Investment की सबसे बेहतरीन नॉलेज के कारण Warren Buffett को दुनिया को सबसे सफल इन्वेस्टर माना जाता है।

लैरी एलिसन

कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी एवं ओरेकल के मालिक Larry Ellison वर्तमान समय में दुनिया के 10वें सबसे आमिर आदमी है जिनके पास तक़रीबन 108 बिलियन डॉलर की कुल संम्पत्ति है जो इनको दुनिया के अमीर इंसानो की सूची में शामिल करती है।

आखिरी शब्द

आप सभी के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर दुनिया के सबसे अमीर इंसानो की List को जारी कौन करता है और कैसे पता लगाया जाता है की विश्व का सबसे अमीर आदमी ये है. तो आप सभी को बता दे कि विश्व की सबसे बड़ी Business पत्रिका फोर्बेस हर वर्ष विश्व के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट घोषित करती है जिससे हर साल ये पता चल जाता है की इस वर्ष दुनिया के सबसे अमीर इंसानो की सूचि में ये लोग शामिल है।

कैसी लगी आज की ये जानकारी हमें कॉमेंट करके अवश्य बताए तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है। यदि आपके लिए ये जानकारी महत्वपूर्ण रही हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकी उनको भी ये पता चले की विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है। धन्यवाद

इन्हे भी पढ़िए –

CryptoCurrency क्या है? ये कैसे काम करती है एवं इसमें कैसे निवेश करे जानिए पूरी जानकारी 

MPL Se Paise Kaise Kamaye? 4 बेस्ट तरीके MPL से पैसे कमाने के जानिए 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button