IFSC Code Kya Hai? किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करे
IFSC Code Kya Hai? किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करे
क्या आप सभी ये जानना चाहते हैं कि IFSC Code Kya Hai एवं किसी भी Bank का आईएफएससी कोड कैसे पता करे इसके बारे ने हर तरह की कम्पलीट पूरी जानकारी जानना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह आए है. आज के इस लेख में आपको IFSC Code के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाएगा इसलिए अगर आप आईएफएससी कोड से जुडी सम्पूर्ण इन्फॉर्मेशन जानना चाहते हो तो आर्टिकल को ध्यान से लास्ट तक जरूर पढियेगा।
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी प्रिय पाठकों का, दोस्तों जब आप किसी के भी बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करते हैं तो उसके लिये आपको IFSC कोड की आवश्यकता पड़ती है जिसका उपयोग आप लोग जितनी बार किसी भी Bank Account में पैसे भेजते हो उतनी बार आपको इस Code की जरूरत पड़ती होगी।
लेकिन इस कॉड का इस्तमाल करते समय कभी न कभी आपके मन ये सवाल जरूर आया होगा की आखिर यह IFSC Code होता क्या है एवं यह क्यों जरूरी होता है. इस तरह के कई प्रश्न आपके मन में आ रहे होंगे तभी हमने सोचा की क्योंना आप सभी आज आईएफएससी कोड के बारे में बताया जाए तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर ये IFSC कॉड क्या होता है।
Table of Contents
IFSC Code Kya Hai
IFSC Code एक ऐसा कोड होता है जिसके बिना हम आप किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नही कर सकते हैं शायद आप सब के यह पहले से ही जानते होंगे। परन्तु हम आपको बता दे कि IFSC कोड का पूरा नाम Indian Finance System Code होता है जिसे हिन्दी में भारतीय वित्त प्रणाली सहिंता कहते हैं और अपनी सरल भाषा मे IFSC Code कहते है।
हमारे देश में जितनी भी बैंक है उन सभी के आईएफएससी कोड अलग अलग है आप सभी लोगों की जानकारी के लिये बताना चाहूंगा की हर एक बैंक की जितनी भी ब्रांच होगी उनका अलग अलग अपना एक यूनीक IFSC Code होता है। जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है तो उसकी हमारे भारत देश में बहुत सारी ब्रांच होती है जो हर शहर में एक ब्रांच हो सकती है और उस ब्रांच का IFSC Code भी अलग होता है। भारत में आज कई सारी Banks खुल चुकी हैं लेकिन हम आपको टॉप 10 बैंको के बारे में ही बता रहे हैं।
- State Bank of India
- ICICI Bank
- Panjab National Bank
- HDFC Bank
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- Kotak Mahindra Bank
- Bank of India
- Union Bank of India
- Central Bank of India
इन सभी बैंकों के अलग अलग आईएफएससी कॉड है और इन सभी बैंक की जितनी भी branch है उनके भी अलग अलग आईएफएससी कोड होते है।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने हर एक Bank शाखा को सिर्फ एक ही ifsc code दिया है जो 11 अंको का अल्फान्यूमेरिक code होता है जिसे हम अगर अपनी सरल भाषा में समझे तो इसमें English एवं गणित दोनों भाषाओ के केरक्टर शामिल होते हैं।
IFSC कोड में स्टार्ट के 4 अंक अल्फाबेट होतें हैं जो Bank के नाम को दर्शाते हैं जैसे की “SBIN” आईएफएससी कॉड मे शुरू के चार अंक State Bank of India को प्रजेंट कर रहे हैं. आपको याद रहे कि इस code में 5वां अंक हमेशा शून्य (0) होता है आप किसी भी Bank के ifsc code को देख लीजिये आपको उसका पांचवा अंक शून्य मिलेगा। इसके अलावा लास्ट के छः कैरक्टर सभी बैंक व ब्रांच (शाखा) के अलग अलग होते हैं जो bank branch को दर्शाते है।
RBI इस हर बैंक शाखा को ये कोड इसलिए देती है की ताकी किसी भी Bank Branch का लोकेशन आसानी के साथ पता लगाया जा सके. और हाँ दोस्तो ये Code सिर्फ उन bank शाखाओ को दिया जाता है जो बैंक NEFT, RTGS ट्रांजेक्शन सिस्टम की सर्विस प्रोवाइड करती है।
किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे देखें जानिए?
आप सभी ने ऊपर यह जान लिया है की आखिर ये आईएफएससी कोड होता क्या है, तो आइये इसके बाद अब आप ये भी जान लीजिए की इस Code को कैसे पता किया जाता है. दोस्तो किसी भी Bank का IFSC Code पता करने के लिये आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ महत्वपूर्ण स्टेपों को फॉलो करना होगा जो नीचे लिखे हैं –
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में Google के किसी ब्राउजर को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद ifscswiftcode.com लिखकर सर्च करना है या फिर आप इस नीले रंग की link पर क्लिक करके भी उस वेबसाइट में प्रवेश कर लोगे। तो जैसे ही आप सर्च करते हो तो आपके सामने IFSC Code पता करने की वेबसाइट आ जाएगी।
- आपको सिम्पली इस Website को ओपन करना करना है, Open करने के बाद आपके सामने उस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- फिर आप जिस शहर की बैंक शाखा का IFSC Code पता करना चाहते हैं उस शहर को क्रम अनुसार सिलेक्ट करते जाए।
- जैसे ही आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेपो को सही सही भरते जाओगे तो आपके सामने उस शहर की Bank शाखा का IFSC कोड बैंक शाखा का नाम जिला का नाम राज्य का नाम उस शाखा की Email ID इसका Contect Number आदि प्रकार की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
दोस्तों यह था किसी भी Bank Branch का IFSC कोड का पता करने का सबसे सरल व आसान तरीका जो आपकी समझ में आसानी से आ गया होगा। हालांकि आप इसके अलावा और अन्य दूसरे तरीको के माध्यम से भी इस कोड का पता लगा सकते हो लेकिन मेरे हिसाब से IFSC Code का पता करने का ये सबसे सरल एवं आसान तरीका है आप इस तरीके से आसानी के साथ किसी भी बैंक का आईएफएससी कॉड चेक कर सकते हो।
IFSC Code पता करने के पांच और अन्य तरीके –
- बैंक शाखा में जाकर के
- बैंक पासबुक से
- चेक बुक के माध्यम से
- वेबसाइट के माध्यम से
- एप्लीकेशन के माध्यम से
IFSC Code जरूरी क्यों होता है?
यदि आप किसी भी Bank के Custumer हैं तो आपको IFSC Code का ज्ञात होना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकी इसके बिना हम किसी को पैसे नहीं भेज सकते हैं और नाही ही रीसीव कर सकते हैं. चूकि जैसे की आप अपने किसी दोस्तों के Account में दस हजार रुपए भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास अपने दोस्त का Account Number उसका Name और इन सबसे जरुरी IFSC Code इसके बारे में पता होगा तभी आप अपने दोस्त के अकाउंट में पैसे भेज पाओगे।
इसके अलावा यदि आप अपने मोबाइल फोन में Net Banking चालू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप को इस कॉड की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए आप किसी भी बैंक का IFSC Code Kya Hai एवं इस कोड को कैसे पता करे इसके बारे में जान लीजिये। हमने इस लेख मे आईएफएससी कॉड कैसे जाने इसके बारे मे ऊपर बताया है।
इसे जरूर पढ़े –
इस लेख में आपने क्या सीखा
दोस्तों हमे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को आज का ये आर्टिकल काफी इंट्रस्टिंग एवं यूजफुल लगा होगा जिसमे हमने बताया है की IFSC Code Kya Hai? और किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता किया जाता है एवं यह कॉड क्यों जरूरी होता है व इसके साथ साथ अन्य और भी कुछ जानकारी देने की कोशिश की है. लेकिन अगर फिर भी आपके मन मे कोई सवाल हो तो हमसे कॉमेंट सेक्सन के माध्यम से जरूर पूछिए हम आपके सवाल का हल जरूर निकालेगे।
साथियो मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि इस ब्लॉग पर जितने भी लोग आते हैं उन सभी को बेहतर जानकारी मिले जिसके लिये हम हमेशा पूरी कोशिश करते हैं कि आपको बेहतर से बेहतर जानकारी दी जाये। तो आज का ये लेख कैसा रहा आप सभी के लिये इस विषय पर अपने विचार जरूर दे ताकी हम आपके विचारों से कुछ नया सीख सके और आपको ऐसी ही यूजफुल एवं नॉलेज पूर्ण जानकारियां प्रोवाइड कराते रहे।
आर्टिकल को समाप्त करने से पहले मेरी आप सभी प्रिय पाठको से एक छोटी सी गुज़ारिश है कि इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ अवश्य Share करिए ताकि उन लोगों को भी इस तरह की Intrasting इन्फॉर्मेशन के बारे में पता लग सके. तो आज के लिये बस इतना ही मिलते हैं अगले Next New नॉलेज पूर्ण टॉपिक के साथ तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिये। Thanks for Reading.