BloggingBusinessInternet Tips

Samsung Company का मालिक कौन है? सैमसंग कहां की कंपनी है

Samsung Company का मालिक कौन है? सैमसंग कहां की कंपनी है

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस पोस्ट में जिसमे हम बात करेगे कि दुनिया की जाने मानी कंपनी सैमसंग के बारे में, आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे की Samsung Company का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी है साथ ही साथ इसका इतिहास क्या है इसके बारे में कम्पलीट पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है. तो चलिये शुरू करते है।

दोस्तो आर्टिकल को शुरू करने से पहले मेरा आपसे एक सवाल है, जब भी आप सैमसंग कंपनी का नाम सुनते हो तो आपके मन में क्या आता है, चलिए हम आपको बताते हैं. जब भी इस कम्पनी के नाम को सुनते होंगे तो आपके मन आता होगा की यह एक Mobile Phone बनाने वाली कंपनी है शायद मैने बिलकुल सही कहा है आपके दिमाग में सिर्फ यही चीज आती होगी।

लेकिन मैं आपको बता देता हूँ की Samsung न सिर्फ मोबाइल फ़ोन बनाती है बल्कि वर्तमान में इसके सैकड़ो ब्रांड मार्केट में उपलब्ध है जैसे टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप, कूलर एंड्रॉइड मोबाइल फोन, ऐसी एवं कैमरा आदि बहुत से प्रकार की काफी सारी इलेक्ट्रॉनिक चीजें बनाती है। परन्तु यदि मैं आपको बताऊं की दुनिया इतनी बड़ी Samsung Company ने विश्व की सबसे ऊँची ईमारत बुर्ज खलिफा को बनाया है तो शायद आपको विश्वास नही होगा।

लेकिन दोस्तो यह बिल्कुल सच बात है दुबई में बनी दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत की कंट्रक्शन का काम इसी कंपनी ने किया था. इसके अलावा आपको बता दे कि यह कंपनी पानी में चलने वाली नॉव को भी बनाती है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हो की सैमसंग कितनी बड़ी कंपनी है. तो आइये अब हम आपको इस कंपनी के मालिक कौन है इसके बारे में बताते हैं जिसका जिक्र आपके मन शुरू से ही चल रहा है।

Samsung Company का मालिक कौन है?

इस कंपनी के मालिक Lee Byung Chul है जिनका जन्म 12 फरवरी सन 1910 को हुआ था, ली ब्यूंग चुल को सैमसंग कंपनी का संस्थापक भी कहा जाता है क्योंकी सन 1938 में इन्ही ने इस कंपनी की शुरुआत की थी जो आज दुनिया की टॉप कंपनियों मे गिनी जाने वाली कम्पनी बन चुकी है।

हालांकि दोस्तों अब इस कंपनी के संस्थापक Lee Byung Chul अब इस दुनिया मे नही रहे क्योंकी 19 नबम्बर सन 1987 को उनकी मृत्यु हो गयी थी। कहा जाता है आज सैमसंग जिस मुकाम पर है उसमें सबसे बड़ा योगदान इस कंपनी के संस्थापक का रहा है. ली ब्यूंग चुल ने जब Samsung की शुरुआत करी थी तभी से उन्होंने इसके लिए बहोत ज्यादा मेहनत की थी जिस वजह आज सैमसंग दुनिया टॉप कम्पनीज बन पायी है।

आप सभी को बता दें कि Lee Byung Chul बचपन से ही काफी मेहनती इंसान थे उनको किताबे पढ़ने का काफी ज्यादा शौंक था इसके अलावा वे बचपन से ये चाहते थे की मैं बड़ा होकर एक बिज़नेस मैन बनु जिसके लिए उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन मे इकॉनोमी और MBA किया था। जब ली ब्यूंग चुल ने सैमसंग की स्थापना की थी तब वे 28 वर्ष के हो चुके थे।

28 वर्षीय samsung के मालिक ने उस वक्त वो कर दिखाया जो आज के युवा भी नहीं कर सकते हैं हालांकि उनकी मृत्यु होने के बाद उनके बेटे आज इस कंपनी को संभाल रहे हैं। चुकि ली ब्यंग चूल का परिवार काफी बड़ा परिवार था जिसमे उनके बेटे बहु पोता पोती है।

जिस प्रकार मौजूदा समय मे अपने देश में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी को सबसे सफल Business Man माना जाता है ठीक उसी प्रकार उस ज़माने में Lee Byung Chul को भी सबसे सफल Business Man माना जाता था।

सैमसंग कहा की कंपनी है?

दोस्तो Samsung एक साउथ कोरिया कि सबसे बड़ी कंपनियों मे से एक है जिसकी शुरुआत एक 28 वर्षीय युवा ने सन 1938 को करी थी. इस कम्पनी के संस्थापक ली ब्यूंग चूल भी साउथ कोरिया के रहने वाले हैं। वर्तमान समय यह Company पूरे विश्व में फैल चुकी है जो एक इंटरनेशनल कम्पनी है।

सैमसंग का मुख्यालय साउथ कोरीया कि राजधानी सीओल में स्थित है आपको बता दें की Samsang Company की पूरी देखभाल इसके हेडक़्वार्टर यानी की साऊथ कोरिया के सीओल शहर से की जाती है। साथियो जिस प्रकार Tata हमारे भारत देश की सबसे बड़ी कंपनी है ठीक उसी प्रकार Samsung साऊथ कोरिया देश कि सबसे बड़ी कंपनी है।

आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहेंगे कि साऊथ कोरिया एक बहुत छोटा सा देश है जिसकी राजधानी सीओल शहर है. यह देश पूर्वी एशिया में स्थित है जिसकी पॉपुलेशन (जनसंख्या) बहोत ही कम है। इसके अलावा आप सभी को एक और जरूरी इन्फॉर्मेशन के बारे में बता दूँ कि साऊथ कोरिया देश की जीडीपी का 15% प्रतिशत हिस्सा सैमसंग कंपनी के द्वारा आता है जिससे आप लोग अनुमान लगा सकते हो की यह साउथ कोरिया एवं दुनिया की कितनी बड़ी व पॉवरफुल कंपनी है।

सैमसंग का इतिहास

आज लगभग 84 साल पहले एक साधरण व्यक्ति ने इस कंपनी की शुरुआत सिर्फ खाने के फ़ूड बनाने से की थी जिसके बाद कंपनी धीरे धीरे आगे बढ़ती गयी और उनके ब्रांड्स भी बढ़ते गए. वर्ष 1950 में कंपनी ने जीवन बीमा करने का काम भी शुरू कर दिया था परन्तु इसमें ज्यादा सफलता न मिलने की वजह फिर इस कंपनी ने सन 1969 इलेक्ट्रॉनिक यानी की तकनीकी छेत्र मे कदम रखा।

आपको बता दे की जब से सैमसंग ने तकनीकी छेत्र मे बिज़नेस करना शुरू किया तब से इस company की किश्मत ही बदल गयी क्योंकी इलेक्ट्रॉनिक चीजें बनाने के बाद ही इस कंपनी की तरक्की बढ़ती चली गयी और आज सैमसंग इस मुकाम पे आ चुकी है जिसकी गिनती विश्व की टॉप 10 कंपनियों मे करी जाती है।

Samsung ने अपना सबसे पहला Electronic ब्लैक एन्ड वाइट TV बनाया जिसकी उस वक्त मार्केट में काफी ज्यादा मांग थी जिस वजह से सैमसंग की टीवी को मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा जिसके बाद samsung ने फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा और ऐसे कई इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड बनाते गई जिन्हे मार्किट में काफी पसंद किया जाता था।

दोस्तो सैमसंग ने अपना सबसे पहला Mobile Phone साल 1980 को बनाया था जिसे भी लोगों ने काफी अधिक पसंद किया, मोबाइल बनाने के बाद इस company ने कंप्यूटर के पार्ट्स भी बनाने शुरू कर दिए इसके बाद कंपनी समय अनुसार अपने प्रोडक्ट्स को बढ़ाते गयी और आज इलेक्ट्रॉनिक की दुनिया में ऐसा कोई भी छेत्र नही बचा है जहां Samsung Company का नाम न हो. आज के समय में सैमसंग के सैकड़ो इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड्स है।

सैमसंग के प्रोडक्ट्स

वर्तमान में इस कंपनी के सेकड़ो प्रोडक्ड्स मौजूद हैं जिनमे से आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं –

  • स्मार्ट फ़ोन
  • एयर कंडीशनर (AC)
  • टीवी
  • फ्रिज
  • वॉशिंग मशीन
  • कूलर
  • पंखा
  • कैमरा
  • होम थेटर
  • मेमोरी कार्ड
  • घडी
  • एयर फोन

दोस्तो ऐसे बहुत सारे सेकड़ो प्रोडक्ट बनाती है ये कंपनी, यही कारण है की आज सैमसंग विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

सैमसंग कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण FAQ

प्रश्न – सैमसंग कंपनी की शुरुआत कब और किसने की थी?

उत्तर – सैमसंग की शुरुआत सन 1938 मे Lee Byung Chul के द्वारा की गई थी।

प्रश्न – Samsung कंपनी का मुख्यालय कहा स्थित है

उत्तर – सैमसंग का मुख्यालय साऊथ कोरिया देश की राजधानी सियोल में स्थित है।

प्रश्न – Samsung कंपनी के फाउंडर Lee Byung Chul जी का जन्म कब हुआ था?

उत्तर – Samsung कंपनी के फाउण्डर ली ब्यूंग चुल का जन्म 12 फरवरी सन 1910 को हुआ था।

प्रश्न – सैमसंग कम्पनी विश्व के कितने देशों मे फैली है?

उत्तर – सैमसंग कम्पनी विश्व के लगभग 100 से भी अधिक देशो में अपना बिज़नेस करती है।

प्रश्न – सैमसंग का सबसे मंहगा मोबाइल फ़ोन कौन सा है?

उत्तर – सैमसंग का सबसे मंहगा Samsung Galaxy Z Fold3 5G मोबाइल फ़ोन है जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए है।

प्रश्न – सैमसंग कंपनी के CEO कौन है?

उत्तर – सैमसंग कंपनी के मुख्य रूप से तीन सीईओ Koh Dong Jin, Kim Hyun Suk, Kim ki Name है. कंपनी ने इन तीनो को सन 2018 को ही CEO का पद शोंपा था।

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको पता चल गया होगा की Samsung Company का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है एवं इसका इतिहास क्या है इसके बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गयी है जो आपको बहोत पसंद आई होगी। हालांकि दोस्तो आज सैमसंग के बारे में हर कोई जानता है लेकिन उनमें से ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिनको Samsung Company का मालिक कौन है और ये कहाँ की कंपनी है इसके बारे में पता होगा।

परन्तु इस लेख को पढ़ने के बाद आप सभी को इस कंपनी के बारे मे पूरी इन्फॉर्मेशन मिल गयी होगी जो आपके नॉलेज को बढ़ाएगी, चूकि दोस्तो हमारी हमेशा से यही कोशिश रही है कि इस ब्लॉग पर जितने लोग आते हैं उन सभी को बेहतर एवं सही जानकारी मिले जिसके लिये हम लगातार कोशिश करते हैं।

आप सभी प्रिय पाठको से मेरी एक छोटी से गुजारिस है की इस पोस्ट की अपने दोस्तों एवं रिस्तेदारो के साथ अवश्य Share करिये ताकि उन लोगों को भी इस तरह की नॉलेजेबल जानकारी के बारे मे पता चल सके शेयर करने के लिये सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सप्प आदि का इस्तमाल करे. इसके अलावा यदि आप हमसे कोई सवाल पूंछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें हम आपके सवाल जबाब जरूर देंगे। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button