Winzo App Se Paise Kaise Kamaye? (3 बेस्ट तरीके)

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस पोस्ट में जिसमे आज हम जानेगे Winzo App Se Paise Kaise Kamaye एवं विंजो गोल्ड एप्प से पैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीको के बारे में जिनके द्वारा आप इस Winzo App से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। तो दोस्तों यदि आप Winzo Gold App से पैसे केसे कमाये के बारे मे पूरी जानकारी जानना चाहते हो तो उसके लिये आपको इस लेख को लास्ट तक पढ़ना होगा।

आज के टाइम में पैसा कोन नहीं कमाना चाहता है आज हर कोई घर बेठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है लेकिन उनको पैसे कमाने का सही तरीका मालूम नहीं होते हैं जिस वजह से वे ऑनलाइन घर बैठे पैसे नहीं कमा पाते हैं।

परन्तु अब आपको चिंता करने की आवश्यकता बिलकुल भी नही है क्योंकि आज में इस आर्टिकल मे एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप आसानी के साथ अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

वर्तमान समय मे ऑनलाइन गेम खेलकर पेसे कमाने का सबसे अच्छा और बेस्ट तरीका है आपको बता दें कि Game खेलकर आप अपना मनोरंजन तो कर ही सकते हैं उसके साथ साथ आप उन गेम्स से पैसे भी अर्न कर सकते है. तो अगर आप भी Games खेलकर पैसे कमाने के बारे मे सोच रहे हैं तो आप Winzo Gold पर गेम्स खेल सकते है और पैसे भी कमा सकते है।

साथियो आज विंजो एप्प से लाखो लोग पैसे कमा रहे हैं अगर आप भी इस गेमिंग एप्लीकेशन से Earning करना चाहते हैं तो आज आपको इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा जिससे आपको इस App के बारे में पूरी कम्पलीट जानकारी मिल सके और आप इससे आसानी से पैसे कमा सको। तो चलिए दोस्तो आपका ज्यादा टाइम वेस्ट न करते हुए शुरु करते हैं।

Winzo App Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो आज के समय मे शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो पैसे न कमाना चाहता हो आज हर एक व्यक्ति पैसे कमाने के बारे मे सोचता है क्योंकि हम सब एक ऐसे देश से हैं जहां पर बेरोजगारी काफी ज्यादा है इसलिए भारत के ज्यादातर नौजवान व्यक्ति अपने घर बेरोजगार बैठे रहते हैं और Internet पर ऑनलाइन पेसे कमाने के नये नये तरीके खोजते रहते हैं।

इसलिए आज मैने सोचा की क्यूँना आप को winzo app से पैसे कैसे कमाये इस विषय में बताया जाये तो साथियो आप सभी को बता दे की इस App से पैसे कमाना बहोत आसान है विंजो से आज पेसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनके द्वारा रोजाना अच्छी खासी कमाई कि जा सकती है।

लेकिन साथियो इससे पैसा कमाने के लिये सबसे पहले आपको इस Application को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद इसमें अकाउंट बनाना होगा अगर आपको नही पता कि केसे इसको Download करते हैं तो दोस्तो इसके लिए आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है में आपको इसी पोस्ट मे Winzo App से जुडी पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

यदि आपके मोबाइल फोन मे यह एप्प पहले से मौजूद है तो अच्छी बात है और अगर नहीं भी तो कोई बता नही हम आपको आगे इस Winzo App को डाउनलोड केसे करते हैं इस बारे में भी बता रहे हैं जिससे आप इसको आसानी के साथ अपने मोबाइल फोन में Download कर सकते हैं।

लेकिन सबसे पहले हम आपको इस एप्प से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिनके माध्यम से लाखों रुपए कमाये जा सकते हैं तो आइये जनते हैं उन तरीको के बारे मे अगले टॉपिक मे

Winzo App से पैसे कमाने के तरीके

आपको बता दे की इस एप्प से पैसे कमाने के वैसे तो बहोत से तरीके हैं लेकिन आज मैं आपको विंजो गोल्ड एप्प से पैसा कमाने के 3 बेहतरीन तरीको के बारे में बता रहा हूँ जो इस एप्लीकेशन मे पैसा कमाने के लिये ज्यादातर लोग उपयोग करते हैं।

  1. फैंटेसी गेम द्वारा से
  2. विंजो गेम्स के द्वारा से
  3. रेफर के माध्यम से

साथियो विंजो गोल्ड एप्प से पेसे कमाने के ये तीन प्रमुख बेस्ट तरीके हैं जिनसे आप रोजाना हजारो रुपे अर्न कर सकते हैं. तो आइये इन तीनो तरीको को नीचे विस्तार पूर्वक अच्छे से जानते हैं कि कैसे इन तरीको से पैसा कामना जा सकता है। Winzo App Se Paise Kaise Kamaye

Winzo App में फैंटेसी खेलकर पैसे कैसे कमाए

दोस्तो विंजो एप्प मे आप Fantasy खेलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि आखिर ये फेंटेसी होती क्या है तो दोस्तो मैं आपको बता दूँ की Fantasy एक ऐसा गेम होता है जहाँ पर हमे किसी लाइव मैच जैसे क्रिकेट कब्बडी फुटबॉल इत्यादि गेम्स की टीम बनानी होती है।

अब टीम केसी बनानी होती है उसके लिए आपको किसी एक मैच को सिलेक्ट करना होता है जैसे मान लीजिये हमने India vs Pakistan का मेच चुना तो उस मैच के शुरू होने से पहले आपको अपनी 11 खिलाड़ियों की Fantasy Team बनानी होगी।

आप अपनी 11 खिलाड़ियो की टीम मे एक कप्तान और एक उप कप्तान रखना होता है और बाकी के 9 खिलाडी आपकी टीम मे रहते हैं तो इस प्रकार से आप फेंटेसी टीम बना सकते हैं लेकिन अब बात यहाँ पर यह आती है कि इससे पैसे केसे कमा सकते हैं।

तो साथियो इस तरीके से पैसे कमाने के लिये आपको Winzo में दिए गए Fantasy Game मे उस मैच के कांटेस्ट ज्वाइन करने होते हैं जिस मैच की आपने टीम बनाई होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की Contest ज्वाइन करने के लिए आपको पहले इंट्री फीस देनी होती है तभी आप फैंटेसी मे हिस्सा ले सकते हैं।

अगर आपकी टीम मे चुने गये सभी 11 खिलाड़ी मेच मे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप पैसे जीत सकते हैं अब पेसे कितने जीतोगे ये आपके द्वारा ज्वाइन किये गए कांटेस्ट के ऊपर निर्भर करता है और आपकी टीम की रेंक के ऊपर अगर आपकी team पहली Rank पर आती है तो आप ज्यादा पैसा कमा सकते है।

इन्हे भी पढिये –

MPL App से पैसे केसे कमाये? जानिए 4 बेस्ट तरीके 

Paytm First Game से पैसे केसे कमाए जानिए 

Winzo App से गेम्स खेलकर पैसे कैसे कमाये

अगर आप विंजो अप्प में गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह सबसे बेहतरीन तरीका है इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने का साथियों आज काफी लोग इस पर Game खेलकर पैसा कमा रहे हैं।

आप सभी को बता दे की इस एप्प में 100 से भी ज्यादा बेहतरीन गेम्स मौजूद हैं जिनको खेलकर आप अपना मनोरंजन भी कर सकते हो और पैसा भी कमा सकते हैं और आप इसमें गेम मे जीते गए पैसों को सीधे Paytm Wallet, UPI आदि के माध्यम से पेसे निकाल सकते है।

विंजो से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है गेम खेलकर क्योंकि इसमें हमारा मनोरंजन भी हो जाता है और पैसा की कमाई भी कर सकते हैं तो इस तरीके से हम एक तीर से दो शिकार कर सकते हैं जिसमे हमारे कहने का मतलब है की हम इसमे Games खेलकर अपना मनोरंजन टाइम पास भी कर सकते हैं और पैसा भी कमा सकते है।

इसी वजह से आज के समय मे इस एप्लीकेशन के करोड़ो यूजर हैं और मौजूदा दौर मे इससे लाखो लोग कमाई भी कर रहे हैं तो अगर आप भी इस एप्प से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट तरीका साबित हो सकता है।

Winzo App से रेफर के माध्यम से पैसे कैसे कमाए

जैसा की दोस्तों मेने आपको पहले ही बता दिया है की इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनमे से एक Refer end earn money का भी है जी हाँ साथियो आप विंजो गोल्ड अप्प में रेफर करके भी दिन की अच्छी खासी earning कर सकते हैं।

हालांकि इस तरीके से पेसे कमाने के लिये आपको रोजाना लोगों को रेफर करना होगा और उनसे बोलना होगा कि इसको डाउनलोड करे तो जब आपके द्वारा रेफर किये गए लिंक के द्वारा अगर कोई व्यक्ति इस winzo gold app को डाउनलोड करके इसमें अकाउंट बनाता है तो आपको उसके बदले में पेसे मिलते हैं।

अब कितने पैसे मिलते हैं ये कोई फिक्स नहीं है क्योंकि Winzo App इसमे बदलाव करता रहता है इसलिए ये कहना थोड़ा मुश्किल है कि एक रेफर पर आपको इतने पैसे मिलेंगे लेकिन इतना जरूर है अगर आप रोजाना दिन के 10 रेफर करते हैं तो इस तरीके से आप अच्छी खासी कमायी कर सकते हैं।

साथियो यह थे Winzo App से पैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीके जिनके बारे में हमने अच्छे से समझाया है अगर आप इन तरीकों से विंजो से पैसा कमाते हैं तो आप महीने का काफी  अच्छा खासा कमा सकते हैं। चलिए आइए अब आगे जानते हैं कि इसको डाउनलोड कैसे करते हैं।

इनको जरूर पढ़े –

घर बैठे ऑनलाइन पैसे केसे कमाये? जानिए पैसे कमाने के 10 बेस्ट Apps के बारे में 

घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन सरकारी एवं प्राइवेट जॉब्स केसे ढूंढे जानिए 

डिजिटल मार्केटिंग से पैसा केसे कमाए जानिए 5 बेस्ट तरीको के बारे मे यहाँ से 

Winzo Gold App को डाउनलोड कैसे करे

दोस्तों इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना काफी आसान है बस इसके लिये आपको नीचे बताये गये स्टेपो को ध्यान से पढ़ना है जिससे आप आसानी से इसको अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल कर सकते हैं।

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको Winzo Gold की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।

स्टेप 2 – जब आप इसकी Official Website पर पहुँच जाते हैं तो वहां पे आपको Download का ऑप्शन दिखेगा।

स्टेप 3 – अब आपको उस डाउनलोड के ऑप्शन पर click कर देना है जिसके बाद यह App डाउनलोड होने लगेगा।

स्टेप 4 – जैसे ही यह डाउनलोड हो जाता है तो आप उसको अपने स्मार्ट फोन में Install कर सकते हैं।

साथियो इस तरह से आप इसको आसानी के साथ डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं. आइये अब जनते हैं कि इसमें रजिस्टर केसे करते है।

Winzo App में Account कैसे बनाए

इसमें अकाउंट बनाने के लिये सबसे पहले आपको इसे अपने फोन में डाउनलोड करना होगा और फिर इसके बाद आप इसमें रजिस्टर कर सकते हैं. रजिस्टर करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करे।

स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Winzo App को ओपन करे और उसके बाद जैसे ही आप इसको ओपन करते हैं तो इसमें भाषा सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा तो आपको भाषा चुनकर आगे बढ़ना है।

स्टेप 2 – इसके बाद अब आपके सामने Sign Up का ऑप्शन दिखेगा तो उस पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें sign up कर लेना है याद रहे दोस्तो आप जो भी मोबाइल नंबर इसमें डालते हो उस पर एक OTP आता है जिसे इसमें डालना होता है. OTP डालने के बाद ही आप इसमें Verify कर पाओगे।

दोस्तों इतना करने के बाद आप इस App में रजिस्टर्ड हो जाते हैं और अब आप इसमें गेम खेलकर, फैंटेसी स्पोर्ट्स, रेफर एन्ड अर्न के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं जिनके बारे में मैने ऊपर विस्तार से बता दिया है।

Conclusion

हम उम्मीद करते है कि आज के लेख में दी गयी जानकारी Winzo App Se Paise Kaise Kamaye आप सभी को काफी पसंद आयी होगी हमने इस पोस्ट में विंजो से पैसे कमाने के 3 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है जिनके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते है।

साथियो यदि आपका अभी भी Winzo एप्लीकेशन से जुड़ा कोई प्रश्न या डाउट है तो उसको कमेंट बॉक्स मे लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर कीजिये ताकि हम उसको पढ़कर आपके डाउट और प्रश्न का हल निकाल सके और आपको बेहतर जानकारी दे सके।

प्रिय पाठको मेरी हमेशा यही कोशिश रहता है कि जितने भी रीडर्स Winzo App Se Paise Kaise Kamaye के विषय मे जानकारी पाना चाहते हैं उनको सही और बेहतर जानकारी मिले इसके लिये हम हेमशा प्रयास करते हैं जिससे आपको कहीं और दूसरी जगह जाने की जरुरत पड़े ताकि आपके समय की भी बचत हो और आपको सही एवं पूरी इनफार्मेशन भी मिल सके।

दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ काम की जानकारी मिली हो और इससे आपको फायदा हुआ हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिये जो दिन भर अपने घर बेठे रहते हैं ताकि वे लोग भी इस लेख को पढ़कर विंजो एप्प से पैसा कैसे कमाया जाता है इस बारे में जान सके. धन्यवाद

Leave a Comment