घर बैठे पैसे कैसे कमाए (10 Apps से Daily कमाये)
घर बैठे पैसे कमाने के 10 बेस्ट Apps
शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे पैसे अच्छे न लगते हो, आज के समय मे हर कोई पैसे कमाना चाहते है जिससे वे अपनी जरूरतें और सपने पूरे कर सके. लेकिन दोस्तो हमारे देश में अधिक बेरोजगारी होने की वजह से बहुत से युवा है जिनको अभी तक पैसे कमाने का कोई जरिया नहीं मिला है जिससे वे सभी Internet पर घर बैठे पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, डेली पैसे कैसे कमाये (how to earn money online) इसके बारे में सर्च करते रहते हैं परन्तु उनको पैसे कमाने के बारे में सही जानकारी व तरीके नहीं मिल पाते हैं जिस वजह से वे निराश रहते हैं।
लेकिन दोस्तों अब आप लोगों को निराश होने की कोई जरूरत नही है, आज के इस लेख मे हम आपको 10 ऐसी Applications के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप हर रोज अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते हैं। साथियो आप सभी यह बात तो अच्छे से जानते ही होंगे कि गांव समाज वाले वाले, परिवार वाले एवं रिश्तेदार उन्ही को पूछते हैं जिनके पास पैसा है. इसलिए दोस्तो हमारी लाइफ मे पैसों का होना बहोत जरूरी है क्योंकी अगर हमारे पास पैसा है तो सब कुछ है।
मौजूदा समय में इंटरनेट पर सबसे अधिक लोगों द्वारा पूछा जाने वाला सवाल है की घर बैठेकर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए या ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके क्या हैं. इस सवाल को शायद इसलिए सर्च किया जाता हो कि एक बेहतरीन जीवन जीने के लिये हम सब के जीवन में पैसो का होना बहोत जरुरी है।
आज के टाइम मे ऐसे बहुत से लोग हैं जो इंटरनेट पर थोड़ा बहुत समय देकर ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं वो भी बगैर किसी इन्वेस्टमेंट के, इसलिए दोस्तों इस आर्टिकल मे आप 10 ऐसे बेहतरीन Apps के बारे में जानने वाले हो जिनसे आप बहुत ही आसानी के साथ Online पैसा earn कर सकते हो वो भी सिर्फ अपने इसी स्मार्ट फोन की मदत से, इसके लिये आपको किसी भी चीज की जरुरत नहीं बस आपके SmartPhone में एक अच्छा Internet Conection होना चाहिये।
तो चलिए साथियों आपका अधिक समय बर्बाद न करते हुए शुरू करते हैं आज की इस कमाल की इंट्रस्टिंग प्रोसेस को, यदि आप अपने फ्री टाइम मे अपनी Pocket Money निकालना चाहते हैं तो आपके लिये ये 10 एप्लीकेशन बहुत ही कारगर साबित होने वाली हैं जिनसे आप आसानी से अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हो. तो आइये आज हम आपको 10 ऐसी Android Apps से परिचित करवाते हैं जिनके उपयोग करके आप अपने लिये आसानी के साथ कुछ Extra पैसे कमा सकते हैं।
Table of Contents
घर बैठे पैसे कैसे कमाने के 10 बेस्ट ऐप्प
हर किसी का सपना होता है घर बैठकर पैसे कमाने का जिसके लिए ज्यादातर लोग Google पर सर्च करते रहते हैं कि ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (How to earn Money Online) लेकिन उनको सही तरीके एवं सही जानकारी न मिल पाने के कारण उस सभी का ऑनलाइन घर बैठकर पैसे कमाने का सपना टूट जाता है परन्तु अब आप को टेंसन करने की आवश्यकता नहीं है हम आपको इस पोस्ट मे 10 पैसे कमाने वाले Apps के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप काफी लम्बे समय तक पैसे कमा सकते हो।
आइए जानते हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में जाने –
- Amazon
- Meesho
- Moocash
- MPL Gaming App
- RozDhan App
- Paytm
- Ludo
- Jar App
- Winzo Gold
- Google Opinion Rewards
आप इन 10 ऐप्प की मदद से आसानी के साथ पैसे कमा सकते हो. तो आइये दोस्तो इन apps के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
Amazon
ऐमज़ॉन से घर बैठकर पैसे कमाने के दो तरीके हैं, पहला Affiliate Marketing और दूसरा अपना खुद का सामान बैचकर अगर आप इसके एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेते हैं तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ना होगा।
affiliate marketing क्या होती है यह कैसे काम करता है इस विषय पर हमने अलग से एक आर्टिकल लिखा है जिसे पढ़कर आप जान सकते हैं. इसके अलावा यदि आप Amazon से पैसे कैसे कमाये विस्तार से समझना चाहते हैं तो इस पर भी हमने लेख लिखा है जिसे आप पढ़ सकते है।
यदि आप Amazon Company में नौकरी पाना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़िए, “ऐमाज़ॉन में जॉब कैसे पाए” इसके आलावा Amazon का मलिक कोन है इस बारे में जानने के लिए इसे अवश्य पढिये, “Amazon का मालिक कोन है” चलिये आगे बढ़ते है।
Meesho
मीशो एक रीसेलिंग प्लेटफार्म है जिसे इंटरनेट की भाषा कि मे Digital Market भी कहते हैं इसके अलावा यह एक Android App भी है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी के साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं और यह बिलकुल फ्री app है. अगर हम इससे पैसे कमाने की बात करे तो आप इससे दो तरीको से घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. पहला रेफरल के द्वारा और दूसरा अपने खुद का सामान बेंचकर, अगर आप Meesho App से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो नीचे नीले कलर की लाइन पर क्लिक करिये।
Moocash
दोस्तो पैसे कमाने के लिये Moocash एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जिससे आप आसानी से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इस App से पैसे कमाने के लिये आपको सबसे पहले इस app को गूगल प्ले स्टोर से Download करना होगा। जब आप इसे डाउनलोड करके Install कर लोगे तो फिर आपको इसमें रजिस्टर्ड करना है जैसे ही आप इसमें सफलता पूर्वक Register कर लेते हो तो फिर आप इसमें पैसे कमाना चालू कर देते हो. Moocash से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जो इस प्रकार है –
- गेम खेलकर
- वीडियो देखकर
- ऑनलाइन सर्वे करके
MPL Gaming App
एमपीएल एक गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमे आप बहुत से प्रकार के Games खेल सकते हैं और उनसे पैसे भी कमा सकते हैं इसके अलावा इस App में आपको Fantesy Cricket Game भी खेलने को मिलता है जिसमे आपको किसी लाइव मैच की 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होती और अगर आपके द्वारा चुने गए सभी 11 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।
आपको बता दे की MPL Gaming App से पैसे कमाना बहोत ही आसान है इसके लिये सिर्फ आपको अपना एक दो घंटे का समय देना है और थोड़ी बहुत मेहनत करने की जरुरत है. एमपीएल से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जो इस तरह से है –
- गेम्स खेलकर
- रेफरल के द्वारा
- फैंटेसी खेलकर
- स्पिन के द्वारा
आदि और भी कई तरीको से आप इस गेम से पैसे कमा सकते है इसमें बहुत से प्रकार के नए नए Games खेलने को मिलते हैं जिनको खेलकर आप अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और उनसे पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आप MPL से पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो नीचे लिंक पे क्लिक कीजिये।
RozDhan App
हमने अपनी इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर रोजधन एप्लीकेशन को रखा है जिससे आप अच्छा खासा पैसा अर्न कर सकते हैं. सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर ये रोजधन एप्प क्या है। तो आप सभी को बता दे कि RozDhan एक इंटरटेनमेंट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं इसके अलावा आप इसमें अपना मनोरंजन भी कर सकते है। इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के तीन बेहतरीन तरीके जाने –
- Games खेलकर
- रेफरल के माध्यम से
- डेली बोनस के रूप में
आप इन तीन तरीको से इस app से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो अगर आप RozDhan App से पैसा कमाना चाहते हैं और इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते है तो नीचे नीले रंग की लाइन पर click करिये।
Paytm
पेटीएम एक बहुत ही महत्वपूर्ण एप्लीकेशन दरअसल Paytm को 2010 में सिर्फ मोबाइल रीचार्ज करने के लिए बनाया गया था हालांकि शुरुआत में यह ज्यादा सफल नहीं हो पाया था लेकिन जब से हमारे देश मे पहला लॉकडाउन लगा था तब से पेटीएम के यूजर बढ़ने लगे और आज पेटीएम एक बहुत ही बड़ी कंपनी बन चुकी है। paytm से पैसे कमाना बहोत ही आसान है इससे पैसे कमाने के तरीके नीचे बताये गए
- रेफरल के द्वारा
- कैशबेक के माध्यम से
- एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा
- प्रोमोकोड का इस्तेमाल करके
- पेटीएम का सामान बैचकर के
- स्वयं का सामान बैचकर के
दोस्तों आप इन 6 तरीको से पेटीएम के द्वारा अच्छा खासा पैसा अर्न कर सकते हैं, अगर आप इससे पैसे कमाने के इन सभी तरीको अच्छे से जानना चाहते हैं तो इसके लिए हमने “Paytm Se Paise Kaise Kamaye” इस विषय पर अलग से आर्टिकल लिखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं। इसके अलावा अगर आप पेटीएम मे जॉब करना चाहते हैं और इस कंपनी के मलिक कौन इसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे हमने इन सभी पोस्ट की लिंक दी है जिन्हे आप पढ़ सकते है।
Ludo
लूडो गेम से पैसे कमाना बहुत ही आसान है आप लूडो गेम से 2 तरीके से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं पहला ऑनलाइन चैलेंज करके और दूसरा ऑफ़लाइन तरीके से चैलेंज करके आप इन दोनों तरीको से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं लेकिन याद रहे दोस्तों इसमें काफी ज्यादा रिस्क है कृपया इस गेम को अपनी जिम्मेदारी के साथ ही खेले अन्यथा आपको इसमें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। ludo game से पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्ण जानने के लिये नीचे link पर click कीजिए
Jar App
जार ऐप्प एक डिजिटल गोल्ड इन्वेस्टमेंट एप्प है जिसमे आप अपने पेसो को Digital Gold मे Invest कर सकते हो जिसमे आपको काफी अच्छा प्रॉफिट हो जाता है. सरल भाषा मे समझे तो जार अप्प एक स्वचालित इन्वेस्टिंग एप्लीकेशन है जो सभी को अपने अपने पेसो डिजिटल गोल्ड मे Invest करने का अवसर प्रदान कराता है।
आपको बता दें कि जार App ऐसा पहला ऐप्प है जो गोल्ड इन्वेस्टमेंट के रूप पेसो को invest करने का भारतीय App है मतलब की Made In India है. इसके अलावा यह आपको हर दिन पैसो को बचाने और गोल्ड मे इन्वेस्ट करने का बेहतरीन Application है जो पेसो को Gold में निवेश करने की एक बेहतरीन अपॉर्चुनिटी देता है।
Jar App मे पैसो को सोने में निवेश करना बहुत सरल व आसान है इस में बहुत आसानी से पैसे से Gold खरीद सकते हैं और फिर जब गोल्ड के दामों में बढ़ोत्तरी हो जाती है तो आप उस ख़रीदे हुए गोल्ड को आसानी के साथ बेंच सकते है. जिससे आपको अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है।
आप इस ऐप्प मे 10 रुपये से भी शुरूवात कर सकते हैं, अगर आप Jar App से पैसे कैसे कमाये इस बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो नीचे नीले कलर की लाइन पर क्लिक करिए
Winzo Gold
विंजो गोल्ड से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस app को डाउनलोड करना होगा आपको बता दे की आप इस App को Google Play Store से Download नही कर सकते हो क्योंकि ये प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहा से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप इस Application को डाउनलोड करना चाहते हैं नीचे Download Now के बटन पर क्लिक करे.
जब आप इसे डाउनलोड कर लोते हैं तो इसमें आपको बहुत से गेम्स खेलने को मिलते हैं जिनसे आप अपना मनोरंजन भी कर सकते हो और उनसे पैसे भी कमा सकते हो इसके अलावा इसमें आपको Fantesy भी खेलने को मिलती है जिससे भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Google Opinion Rewards
आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने गूगल के बारे में न सुना हो आज के समय हर इंसान Google के बारे में जानता है. हालांकि गूगल की मनी मेकिंग एप्लीकेशन Google Opinion Rewards के बारे मे काफी कम लोगों को ही पता होगा। आप सभी को बता दे की गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स गूगल का ही App है जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Google Opinion Rewards से पैसे कमाने के लिए इस app में आपको सर्वे करना होता है जिसमे आपसे कुछ सिंपल से सवाल पूछे जाते हैं तो आपको उन सवालों के जबाब देने होते हैं प्रत्येक सवाल के जबाब मे आपको 3 रुपए से लेकर 30 रुपए तक दिए जाते है जिससे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप इससे रेफर के माध्यम से भी पैसा कमा सकते है, तो दोस्तों कुल मिलाकर पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन App है. इस App के 50 मिलियन से भी अधिक यूजर है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
आज आपने क्या जाना
हमे उम्मीद है कि इस लेख को अच्छे से लास्ट तक पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि घर बैठे पैसे कैसे कमाये? हमने इस आर्टिकल मे घर बैठे पैसे कैसे कमाये के लिये 10 बेहतरीन Apps के बारे में बताया है जिनसे आप रोजाना अच्छी खासी कमाई कर सकते है। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो उसे कमेंट मे जरूर बताये ताकि हम आपके सवाल का जबाब दे सके और आपकी मदद कर सके.
प्रिय साथियो आज का यह लेख घर बैठे पैसे कैसे कमाए आप सभी को केसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये ताकि हमे भी यह पता चले की हमने अपने रीडर्स को किस तरह की जानकारी प्रोवाइड करी है। मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है की हमारे जितने भी रीडर्स हैं उन सभी को सही जानकारी मिले ताकी उन्हें कहीं और जाने की जरूरत न पड़े. जिससे आपके समय की भी बचत की भी बचत होती है।
अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई डाउट है तो उसे हमारे साथ जरूर शेयर कीजिये और अगर आपको लगता है की इस लेख में कुछ कमी रह गयी तो उस बारे में भी हमे बताये ताकि भविष्य मे हम उसे सुधार सके. यदि आप को आज का यह लेख (Make Money to Online) पसंद आया हो और इसमें कुछ काम की इन्फॉर्मेशन मिली हो तो इसे अपने उन सभी दोस्तो के साथ भी शेयर कीजिये जो घर बैठकर अपना कीमती समय बर्बाद करते रहते हैं ताकी वे सभी इस लेख को पढ़कर थोड़े बहुत पैसे कमा सके. धन्यवाद