Electricians Tips & TricksInternet TipsSarkari Yojana

ऐसे पता करे >> आधार कार्ड Bank Account से लिंक है या नहीं

Aadhar Card बैंक खाते से लिंक है की नहीं कैसे पता करे

नमस्कार दोस्तो आपका आज के इस आर्टिकल मे स्वागत है जिसमे आज हम Aadhar Card Bank Account Se Link Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare यह जानेगे, आज के समय में बहोत से लोगो के मन मे अक्सर ये सवाल आता रहता है कि मेरे बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक है की नहीं, और यह जानने के लिए वे काफी परेशान होते हैं बार बार अपनी बैंक मे जाते है।

तो दोस्तो अब आपको आधार कार्ड बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड है या नही यह जानने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नही है ना ही अब आपको परेशान होने की जरुररत है, आज का यह लेख आप सभी के लिये काफी हेल्पफुल होने वाला है इसलिये इसे ध्यान पूर्वक लास्ट तक पढियेगा।

साथियो मौजूदा टाइम मे बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करना बहोत ही आवश्यक हो गया है जिन लोगों के खाते मे आधार कार्ड लिंक नही है उनको बहोत सी सरकारी योजनाओ एवं और भी कई तरह से पैसो के लेन देन में दिक्कत होती है।

आज के समय मे हर बैंक मे आधार कार्ड का लिंक होना बहुत जरुरी है क्योंकि आधार कार्ड से हर व्यक्ति की पहचान का पता लगाना काफी आसान हो जाता है इसलिए सरकार का भी कहना है कहना है की हर नागरिक के बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक होना बेहद जरुरी है।

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम सबसे पहले जानेगे कि आपके बैंक खाते मे आधार कार्ड लिंक है या नहीं यह केसे चेक कर सकते हैं, इसके बाद जानेगे कि घर बेठे Bank Account मे Aadhar Card लिंक केसे कर सकते हैं। तो आइए जनते है इस पूरी प्रोसेस को

बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक है या नहीं पता करे

जेसा की दोसतो हम सभी अच्छे से जानते हैं वर्तमान समय मे आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना कितना जरुरी है, अगर हमारे Bank Account में आधार कार्ड लिंक नही रहता है तो हम पैसो का लेन देन भी नहीं कर पाते है जिस वजह से हमे काफी परशानी होती गई।

लेकिन दोस्तो आज के समय मे बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल आता है कि हमारे Bank Account से आधार कार्ड लिंक है कि नहीं कैसे चेक कर सकते हैं, तो हमने सोचा क्योंना आपको इस वारे मे जानकारी दी जाये ताकि आपको ज्यादा परेशान न होना पड़े।

बैंक खाते मे आधार कार्ड लिंक है या नही यह मालूम करने के लिये बहोत से तरीके हैं जिनसे आप घर बेठे आसानी से अपने बैंक खाते में आधार की स्थिति चेक कर सकते हैं, मैं आपको mAadhar App के माध्यम से बैंक खाते में आधार कार्ड लिंकिंग स्थिति का स्टेटस चेक कर सकते है।

mAadhar App से Bank Account में Aadhar Card लिंक है या नहीं कैसे पता करे

यदि आप घर बैठे अपने बैंक खाते में आपका आधार कार्ड लिंक है कि नही यह चेक करना चाहते हैं तो हमने इस टॉपिक में स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बतायी है जिससे आप आसानी से चैक कर सकते हैं।

स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फ़ोन में mAadhar App को Google Play Store से Download करिये और अपने मोबाइल में उसे ओपन करे।

स्टेप 2 – जेसे ही आप mAadhar App को अपने मोबाइल में ओपन करते हैं तो आपके सामने App के बारे में कुछ information आएगी जिसे आप स्किप करे और language को सिलेक्ट करके आगे बढ़े।

स्टेप 3 – अब आपको अपना आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है, आपके Aadhar Card से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा तो उस OTP को दर्ज करके आप mAadhar App में लॉगिन हो जाओगे।

स्टेप 4 – दोस्तो अब आपको Register my Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना है और अपना चार अंको का एक स्ट्रांग Password सेट कर लेना है।

स्टेप 5 – अब आपको अगले पेज में अपना आधार नंबर दर्ज करना है और कैप्चा कोड को फिल करके Request OTP के विकल्प पर क्लिक करे, अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे वेरीफाई करके आपका पूरा आधार ऑप्शन खुल जायेगा।

स्टेप 6 – अब आप को Aadhaar Linking Status के विकल्प पर click करना है और फिर से Request OTP के ऑप्शन पर क्लिक करे, जेसे ही आप OTP डालकर Verify करते है तो आपके सामने आधार कार्ड से जितने भी Bank Account लिंक होंगे वे सभी यहाँ से देख सकते हो।

दोस्तो इस प्रकार से आप अपने बैंक खाते मे आधार कार्ड लिंक है या नही आसानी से Check कर सकते है, इसके अलावा और भी कई तरीके से आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक की स्थति चेक करने के जिनके माध्यम से भी आसानी से चैक कर सकते हो।

आधार कार्ड को Bank Account से लिंक केसे करे

दोस्तों यदि आपके Bank Account में आधार कार्ड लिंक नही है और आप अपने खाते मे आधार कार्ड लिंक करना चाहते हैं लेकिन आपको इस बारे में कुछ भी मालूम नही है, तो इसके लिए आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है हमने इस टॉपिक में घर बैठे आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक केसे करते हैं यह बताया है।

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के कई तरीके हैं जिनके द्वारा आप आसानी से अपने खाते मे aadhar card को link कर सकते हैं, अगर आप Aadhar Card को Bank खाते से लिंक केसे करे इस बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस टॉपिक पर हमने अलग से आर्टिकल लिखा है जिसमे हमने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने के 2 बेस्ट तरीको के बारे में बताया है।

Read More – घर बेठे बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक करने के 2 सबसे बेस्ट तरीके जानिए

Read More – घर बैठे मोबइल से ऑनलाइन Pan Card कैसे बनाएं जानिए पूरी जानकारी

Read More – घर बेठे Paytm Payments Bank में खाता केसे खोले? जानिये सम्पूर्ण जानकारी

आधार कार्ड और बैंक खाते से जुड़े महत्वपूर्ण (FAQs)

सवाल – मेरा आधार कार्ड कितने Bank के Account से लिंक है कैसे पता करे?

जबाब – हमारे aadhar card से कितने बैंक अकाउंट से जुड़े हैं यह जानने के लिए मेने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है, आप mAadhar App के माध्यम से Aadhar Linking Status से यह चेक कर सकते है की आधार कार्ड पर कितने Bank Account लिंक है।

सवाल – मेरा आधार कार्ड मेरे बैंक खाते से लिंक नही है तो क्या करे? 

जबाब – आज के समय मे बहोत से लोगों के बैंक खातो मे आधार कार्ड लिंक नही होगा तो ऐसे मे वे लोग अपने बैंक ब्रांच जाकर या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने खाते में आधार को लिंक कर सकते है।

सवाल – मेरा आधार कार्ड कहीं खो गया है तो क्या करे केसे निकाले?

जबाब – अगर आपका आधार कार्ड कही खो जाता है या टाइम पर मिलता नही है तो ऐसे मे आप अपने मोबाइल फोन की मदद से अपने आधार कार्ड को निकाल सकते हैं. “खोए हुए आधार कार्ड को केसे निकाले” इस बारे में पूरी जानकारी को जानने के लिए लिंक पर क्लिक करे।

सवाल – हम अपने आधार कार्ड को कितने बैंक खातो मे लिंक कर सकते है?

जबाब – दोस्तो हम अपने Aadhar Card को सभी बैंको के खातो में लिंक कर सकते है इसका कोई भी फिक्स नहीं है आप जिस बैंक में खाता खुलवाते है उसमे Link कर सकते हैं. और आज के समय में अब बिना आधार कार्ड के किसी भी बैंक मे खाता नही खुलवा सकते हैं

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते है इस लेख में दी गयी Aadhar Card Bank Account Se Link Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare की जानकारी आपके लिए यूजफुल रही होगी और यदि आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई भी डाउट या सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स मे लिखे हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे।

यदि आपके लिये यह पोस्ट हेल्पफुल रहा हो तो इसको अपने उन सभी जान पहचान वाले दोस्तों के साथ साझा कीजिये जिनको अभी तक यह मालूम नही है कि मेरे बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक है या नही ताकि बे इस आर्टिकल को पढ़कर अपने खाते में आधार की स्थति चेक कर सके। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button