BusinessElectricians Tips & TricksInternet Tips

AnyDesk Kya Hai? AnyDesk का उपयोग कैसे करें – पूरी जानकारी

AnyDesk Kya Hai – दोस्तो क्या आप सभी में से किसी पता है की एनीडेस्क क्या होता है और इसका इस्तमाल कैसे किया जाता है. तो शायद ही आपको इसके बारे में पता हो की इसे कैसे यूज किया जाता है और कैसे इसे डाउनलोड किया जाता है। लेकिन इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा की Anydesk क्या होता है. इस आर्टिकल में हम आपको Anydesk से जुडी पूरी जानकारी देने वाले हैं बस इसके लिए आप सभी को सबसे पहले इस लेख को ध्यान से लास्ट तक पूरा पढ़ना होगा।

यदि आप एक डिजिटल क्रिएटर हैं और आप Internet का उपयोग करते हैं तो आपको AnyDesk Kya Hai इसे कैसे Use किया जाता है इसके बारे में जानकारी जरूर रखनी चाहिए। अगर आपके पास एक Android Phone या Computer है और आप ये चाहते हैं की मैं अपने कम्प्यूटर को अपने एंड्राइड फोन से कण्ट्रोल करू तो उसके आपको एनीडेस्क की मदद की आवश्यकता पड़ेगी।

इसमें इतना ही नहीं आप अपने अन्य किसी दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन को भी अपने phone में कण्ट्रोल कर सकते हैं इसीलिए आपको एनीडेस्क के बारे में जानकारी रखनी चाहिए। Anydesk के और भी कई बहुत सारे Intrasting Feetures हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार के साथ बताने वाले हैं। तो आइए दोस्तो जानते हैं एनीडेस्क के बारे में

AnyDesk Kya Hai :-

आप सभी को बता दें की एनीडेस्क एक रियल टाइम वीडियो इनफार्मेशन शेयरिंग सॉफ्टवेयर है इसका उपयोग हम आप Computer, Android Phone एवं Laptop और Ios आदि प्रकार की डिवाइसस मे आसानी के साथ कर सकते हैं. इस Software का उपयोग करके आप अपने कम्प्यूटर या मोबाइल फोन को किसी अन्य दूसरे मोबाइल फोन या लैपटॉप में कम्मुनिकेट कर सकते हैं मतलब की उसे दूसरे फोन या कम्प्यूटर में कंट्रोल कर सकते है फिर चाहे वह आपसे दूर हो या आपके पास हो कहीं से आप उसे ऑपरेट कर सकते हो।

यदि आप एनीडेस्क को अपनी सरल भाषा में समझने की कोशिश करें तो यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से आप किसी भी कम्प्यूटर एवं मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन को अन्य दूसरे Phone या Computer में देख सकते हैं। आप सभी की जानकारी के लिये बता दे की इस Software का इस्तमाल ज्यादातर सर्विस देने वाली कम्पनियाँ करती हैं।

उदाहरण – आपके पास एक कंप्यूटर है लेकिन उसमें कुछ टेक्नीकल समस्या उत्त्पन्न हो रही है तो सर्विस सेंटर वाले उस Computer को Anydesk की मदद से देखते हैं क्योंकी इसकी सहायता से सर्विस सेंटर वाले आपके कंप्यूटर को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करके चेक करते हैं की इसमें मे क्या समस्या उत्त्पन्न हो रही है।

Read :- सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं और इसके कितने प्रकार होते हैं जानिए 

How to use AnyDesk :-

यदि आप किसी दूसरे Laptop को अपने Laptop में चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले दोनों लैपटॉप्स में एनीडेस्क सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना होगा Install होने के बाद आपको इसे Open करना है ओपन करने पर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी एनीडेस्क आईडी दिख रही होगी और इसके अलावा आपको Remote Desk ID का भी ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जो Your Address और Remote Address के नाम से दिख रहे होंगे।

AnyDesk Kya Hai

Your Address क्या होता है – इस ऑप्शन मे आपको एक कोड दिया जाता है जो 9 अंकों का होता है यदि आप इस कोड को अपने किसी दोस्त को जिसे आप अपने लैपटॉप को उसके लैपटॉप में चलाना चाहते हैं उसे देते हैं तो आपका वो दोस्त आपके Your Address को Remote Address में डालता है और आपके लैपटॉप को वो अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर लेता है।

Remote Address क्या होता है – इस ऑप्शन में आपको एक खाली स्थान मिलता है इस खाली बॉक्स में आपको किसी अन्य दूसरे का Code डालना होता है. इस ऑप्शन का इस्तमाल हम किसी दूसरे के कंप्यूटर या लैपटॉप को अपने कंप्यूटर में चलाने के लिये करते हैं।

Remote Desk ID के ऑप्शन में आप जिस लैपटॉप को अपने लैपटॉप से कनेक्ट करना चाहते हैं उसकी Anydesk ID डाले आईडी डालने के बाद उस लैपटॉप पर एक मैसेज जाएगा जिसे Accept करना होता है जैसे ही Accept हो जायेगा फिर आप आसानी से उस laptop को अपने laptop में चला सकते हो।

तो दोस्तों इस तरह से आप लोग एनीडेस्क का इस्तमाल कर सकते हैं जो की एक बहुत अच्छी और बेहतरीन सुविधा है इस सुविधा के द्वारा अगर हमसे कुछ चीज नहीं बन रही है तो हम उसे दूसरे के साथ कनेक्ट करके उससे करवा सकते हैं।

AnyDesk Download Kaise Kare :-

इसका इस्तमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसे Download करना होगा डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

इसे डाउनलोड करने से पहले मैं आप सभी को एक बात बता दूँ की इस Software का Paid और Free दोनों वर्जन आते हैं तो आप इन दोनों में से किसी भी एक वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप एक सर्विस प्रोवाइडर हैं तो आप इसका Paid वर्जन ही डाउनलोड करे और यदि आप सर्विस प्रोवाइडर नहीं है तो आप इसका Free वर्जन Download कर सकते हैं।

डाउनलोड कैसे करे – अगर आप इसे अपने एंड्रॉइड फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Google Play Store का इस्तमाल कर सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और यदि आप इसे अपने कंप्यूटर, लैपटॉप आदि में डाउनलोड करना कहते हैं तो आप AnyDesk की Official Website से कर सकते हैं।

The End :-

उम्मीद है की आज का यह लेख आप लोगों को बहुत पसंद आया होगा जिसमें हमने आपको बताया की Anydesk Kya Hota Hai और इसका इस्तमाल कैसे किया जाता है एवं इसे Download कैसे करें इससे जुडी पूरी जानकारी देने की कोशिश की और अगर आपको लगता है की हमें इसमें इससे जुड़ी पूरी जानकारी नहीं मिली है तो आप हमे कॉमेंट करके बता सकते हैं।

यदि अभी भी आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसे उसके बारे में पूछ सकते है हम आपके डाउट को क्लेयर करने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो और इससे कुछ सीखने को मिला हो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वो Anydesk होता है के बारे में जान सके. धन्यवाद

Read more :- हिंदुस्तान की जनसँख्या कितनी है 2022 में जानिए 

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button