Electricians Tips & TricksInternet Tips

Asia Cup 2022 के सभी मैच फ्री में कैसे देखे? फ्री में लाइव मैच कैसे देखें

Asia Cup 2022 के सभी मैच फ्री में कैसे देखे? हमारे देश में क्रिकेट को एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है भारत मे cricket को बहुत ज्यादा सम्मान दिया जाता है इसलिए इंडिया में क्रिकेट के चाहने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है. जब भी इंडिया का किसी दूसरी टीम के साथ मैच होता है तो उसे देखने के लिये लोग अपने अपने काम काज को छोड़ देते हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि इंडिया में क्रिकेट को कितना पसंद किया जाता है।

Asia Cup 2022 के सभी मैच फ्री में कैसे देखे? फ्री में लाइव मैच कैसे देखें

और जब भारत vs पाकिस्तान का मैच होता है तो उस Match की टिकिट घंटो मे ही बिक जाती है भारत के के जितने भी क्रिकेट प्रेमी हैं वो सब इस मेच को देखने के लिए पहले से ही तैयार हो जाते हैं मतलब की इस मैच को शुरू होने से पहले अपने सभी कामो को कम्पलीट कर लेते हैं ताकि India vs Pakistan का मैच सुकून के साथ देख सके.

27 अगस्त 2022 से एशिया कप टूर्नामेंट शुरू हो रहा है जिसमे एशिया की सभी दिग्गज टीमें हिस्सा ले रही हैं, आप को बता दे की एशिया कप हर 4 वर्ष में के बाद होता है अगर हम सबसे अधिक बार एसिया कप टूर्नामेंट जीतने की बात करे तो भारत ने अभी तक सबसे अधिक 7 बार इस Turnament को जीता है।

हालांकि एशिया कप के बाकि के मेचो में उतना मजा नहीं आता है जितना की भारत vs पाकिस्तान के मैच मे आता है जब भी India और Pakistan का Match होता है तो उस दिन लोगों में काफी ज्यादा उमंग व उत्साह देखने को मिलता है क्योंकि जब भी भारत का पाकिस्तान टीम के साथ मैच तो ये एक जंग की तरह होता है। इंडिया एवं पकिस्तान का मैच हम सभी भारत वासियों के लिए इसलिए भी खास हो जाता है कि अब कभी India vs Pakistan इन दोनों टीमों के बीच कोई सीरीज नहीं होती है ये दोनों टीमें सिर्फ किसी टूर्नामेंट मे ही आमने सामने आती है।

साल 2022 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मेच 28 अगस्त को रविवार के दिन शाम 7:30 बजे से दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। हालांकि दोस्तों इस बार दोनों टीमें काफी मजबूत है इसलिए मैच बहुत काटे का होने की सम्भावना है. जब जब भारत बनाम पकिस्तान का मेच होता है तो उस मैच रोमांच उत्सुकता सब कुछ देखना को मिलता है।

फिलहाल अभी हम ये नहीं कह सकते हैं कि कोन सी टीम किस पर भारी पड़ जाये, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि इंडिया vs पकिस्तान के मैच मे रोमांच और मजा बहुत आने वाला है इसलिए आप इस मैच को जरूर देखिये और Match का आनंद लीजिये।

हालांकि अब आपके मन में सवाल होगा की हम 2022 एशिया कप के सभी मेचो को फ्री में कैसे देखे  . तो इस बारे में जानने के लिए आप को इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ने की जरूरत है. इस लेख मे हम Asia Cup 2022 फ्री में कैसे देखें एवं एशिया कप के सभी मेच कौन से चैनल पर आएंगे और एशिया कप के मैचों को फ्री में देखने के लिये कोन से Application है। इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं। तो चलिये साथियो आपका ज्यादा समय वेस्ट न करते हुए शुरू करते हैं आज की इस यूजफुल प्रोसेस को

Asia Cup 2022 के सभी मैच फ्री में कैसे देखे?

एशिया कप 2022 के सभी मैचों की तारीख तय कर दी गयी है इसके अलावा इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है यहाँ तक की सभी देशो के क्रिकेट बोर्ड ने अपनी अपनी टीमों की Squads भी जारी कर दी है जिसमे भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी की BCCI ने एशिया कप के लिये 15 खिलाड़ियों कि टीम की घोषणा कर दी है, ये सभी 15 खिलाड़ी साल 2022 के एशिया कप में खेलने वाले हैं।

आप सभी को एक महत्वपूर्ण जानकारी बता दे की इस बार का एशिया कप टूर्नामेंट UAE (यूनाइटिड अरब) में होने जा रहा है जिसका प्रारंभ 27 अगस्त को श्रीलंका vs अफगानस्तान के बीच मैच खेलकर किया जायेगा। और इस Turnament में जो टीमें फाइनल तक पहुंचेगी उनका फाइनल मुकाबला 11 सितम्बर 2022 को Dubai के International Cricket Stadiam मे खेला जाएगा।

अब बात ये आती है कि एशिया कप के सभी मैच फ्री में कैसे देख सकते हैं. तो साथियो आपको बता दें कि एशिया कप को फ्री में देखने के कई तरीके हैं जिनके बारे में हमने नीचे जिक्र किया है –

  • Facebook Live Streaming के द्वारा
  • Android Mobile App के द्वारा

आप इन दो तरीकों से 2022 Asia Cap के सभी मेचो को बिल्कुल free में देख सकते हैं तो आइये नीचे हम इन तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

फेसबुक

आप Facebook पर Asia cap के सभी मेचो को लाइव देख सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री मे इसके लिये आपको एक पैसा भी नहीं देना है. बस इसके लिये आप को सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन मे फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करना है अगर आपके फ़ोन में facebook app नहीं है तो उसे सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिये। हालांकि आज के समय मे Facebook App का इस्तमाल हर कोई कर रहा है जो शायद आपके मोबाइल में पहले से ही install होगी। तो आइये जनते हैं फेसबुक से फ्री में एशिया कप के मेच केसे देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने Mobile Phone मे फेसबुक को ओपन करेंगे।
  • ओपन हो जाने के बाद आपको सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सर्च के ऑप्शन पर करोगे तो आपको उस टीम का नाम सर्च करना है जिस टीम का आज मैच है. उदाहरण के लिये जैसे की आज India vs Pakistan का मैच है तो आप वहां पर India vs Pakistan Live Match सर्च करोगे तो आपको वहां पर बहुत से फेसबुक पेज मिल जायेगे जो उस मेच का लाइव प्रसारण करते हैं।
  • तो उसमें किसी पर भी क्लिक करके आप Live मैच देख सकते हैं।

दोस्तों इस तरह आप फेसबुक के द्वारा एशिया कप के सभी मेचो को बिलकुल फ्री में live देख सकते हो इसके लिये आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरुरत नहीं है। आइये अब दूसरे तरीके को जानते हैं।

यदि आप एक फेसबुक पेज बनाकर एशिया कप 2022 के सभी मेचो को लाइव फ्री में दिखाना चाहते हैं तो उसके लिये आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा तो अगर आपको नहीं पता कि Facebook Page कैसे बनाया जाता है तो उस विषय पर हमने एक पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर आप आसानी के साथ अपने लिए एक फेसबुक पेज बना सकते हैं।

एंड्रॉइड मोबाइल एप्लीकेशन

ऐसी बहुत सी Applications हैं जो Free में किसी भी मैच का लाइव प्रसारण करती हैं। जैसे कि Thop TV App, Oreo TV, Live Cricket TV, Airtel App आदि कई ऐसी Apps हैं जिनकी मदद से आप बिलकुल फ्री में Asia cap के सभी मैचो को आसानी के साथ देख सकते हैं। ज्यादातर लोग थोप टीवी ऐप्प पर लाइव क्रिकेट मेच देखते हैं क्योंकि ये App क़्वालिटी के साथ फ्री में कोई भी मैच दिखाता है।

तो अगर आप इस Thop TV App की सहायता से एशिया कप के सभी मैच देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इस App को Download कीजिये, आप सभी को बताना चाहेंगे कि आप इस थोप टीवी ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हो क्योंकी यह एक थर्ड पार्टी ऐप है. अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Google की मदद से Download कीजिए।

यदि आप को नहीं पता कि कैसे इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जाता है इस बारे में जानने के लिए आप “Thop TV App डाउनलोड कैसे करे” लिंक पर क्लिक करिये। इस नीले कलर की लाइन पे क्लिक करने के बाद आपको अच्छे से पता लग जाएगा की Thop Tv App क्या है और इसे कैसे डाउनलोड किया जाता है. इस विषय पर पूरी जानकारी मिलेगी।

दोस्तो इस तरह आप 2022 के सभी मैच बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए हमने दो आसान तरीके बताये हैं जिनके द्वारा आप आसानी से Free Me Asia Cup 2022 के सभी मैचों को देख सकते हैं।

Asia Cup 2022 (FAQs)

प्रश्न – Asia Cap 2022 कोन से देश में हो रहा है. और इसकी मेजबानी कोन कर रहा है?

उत्तर – Asia Cap 2022 UAE (यूनाइटिड अरब) में हो रहा है, इस टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई में होंगे जिसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कर रहा है।

प्रश्न – एशिया कप के इतिहास में अभी तक सबसे अधिक बार Asia Cap फाइनल का किताब कोन सी टीम ने जीता है?

उत्तर – एशिया कप के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा बार भारत की टीम ने जीता है जिसने अभी तक कुल 7 बार Asia Cap का फ़ाइनल का किताब हासिल किया है. और इसके बाद श्रीलंका की टीम आती है जिसने 5 बार फाइनल का किताब जीता है।

प्रश्न – Asia Cap 2022 की शुरुवात कब से है?

उत्तर – एशिया कप 2022 की शुरुवात 27 अगस्त से है जिनमे पहला मैच श्रीलंका और अफगानस्तान के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

प्रश्न – Asia Cap 2022 मे इंडिया vs पकिस्तान टीम का मेच कब है?

उत्तर – एशिया कप 2022 में India vs Pakistan इन दोनों टीमों का मेच 28 अगस्त को टूर्नामेंट के निर्धारित समय शाम 7:30 बजे से है।

प्रश्न – Asia Cap 2022 में कितनी टीमें हिस्सा ले रही है?

उत्तर – Asia Cap 2022 मे इंडिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानस्तान, बांग्लादेश और जो टीम क्वालीफायर करेगी वो, तो टोटल 6 टीम एशिया कप में हिस्सा ले रही हैं।

Conclusion

तो हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बतायी गयी Asia Cup 2022 के मैच फ्री में कैसे देखे की जानकारी आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को पसंद आयी होगी अगर फिर भी आपको इसमें कोई डाउट लगता है तो कमेंट बॉक्स में उस बारे में जरूर लिखे ताकी हम उसे पढ़कर आपके डाउट को दूर कर सके और आपको फ्री में एशिया कप के मेच कैसे देख सकते हैं इस विषय में पूरी जानकारी प्रोवाइड करा सके.

साथियो हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि इस ब्लॉग पर जितने भी लोग आते हैं उन सभी को बेहतर व सही जानकारी मिले इसके लिये हम काफी मेहनत भी करते हैं, अगर अभी भी आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो हमे जरूर बताये ताकि हम उसका जबाब दे सके.

जानकारी केसी रही इस बारे में अपने विचार कॉमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये ताकि हमे भी आपके विचारों से कुछ नया सीखने को मिले और आप सभी प्रिय पाठकों को सही व सटीक जानकारी प्रोवाइड कर सके. यदि आप इसी तरह की इंट्रस्टिंग व यूजफुल जानकारियां पाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट की नोटिफिकेशन को ऑन कर ले ताकि जब भी हम इस साइट पर कोई नयी पोस्ट पब्लिश करे तो उसकी Notification आपको तुरंत सबसे पहले मिल जाये। धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button