Electricians Tips & TricksInternet TipsMake Money Online

Facebook Page Kaise Banaye? जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

ऐसे बनाएं प्रोफेशनल फेसबुक पेज

Facebook Page Kaise Banaye? हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का इस पोस्ट में जिसमे हम बात करेंगे फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं (How To Create a Facebook Page) जी हाँ साथियो आज के इस आर्टिकल में हम आपको फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं इस बारे में कम्पलीट पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसे अच्छे से पढ़कर आप बहुत ही आसानी के साथ अपना एक Facebook Page बना सकते हैं इसलिये इस article को ध्यान से पढ़िए ताकि आप इस लेख को पढ़कर आसानी से अपना एक फेसबुक का पेज क्रिएट कर सको. चलिए शुरू करते हैं।

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति फेसबुक का इस्तमाल करता है जिससे वे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जुड़े रहते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग Facebook का इस्तमाल सिर्फ फोटोज शेयर करने और उन पर लाइक पाने के लिये करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी फेसबुक से आज हजारो लोग पैसे भी कमा रहे हैं जी हाँ ये बिल्कुल सच है आप facebook से पैसे भी कमा सकते है।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिये दोस्तो आपको सबसे पहले एक पेज क्रिएट करना होगा फिर उसके बाद उस पेज पर डैली ऑरिजिनल कंटेंट अपलोड करने होंगे फिर इसके बाद जब आपके Facebook Page पर 10 हजार फॉलोवर्स और 30 हजार घंटा वॉच टाइम कम्पलीट हो जायेगा तो आप इसे मोनेटाइजेशन के लिये Apply कर सकते हैं. और फिर facebook की टीम आपके पेज को रिव्यू करेगी उसके बाद आपका पेज मोनेटाइज हो जायेगा, फिर आप फेसबुक पेज से पैसे कमाने लगोगे।

दोस्तो फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आप को एक page बनाना होगा तो अगर आपको नहीं पता की facebook page कैसे बनाया जाता है तो आज का ये article आपके लिये ही है इसमें हम Facebook Page कैसे बनाये, (How To Create a Facebook Page), फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं इस विषय में जानकारी दे रहे हैं। तो आइये जनते है फेसबुक पर अपना एक प्रोफेशनल पेज कैसे बनाया जाता है।

Facebook Page Kaise Banaye

तो मैं आप सभी को बता दूँ की फेसबुक से पैसा कमाने के लिये आपको सबसे पहले एक फेसबुक पेज बनाना होगा। Page कैसे बनाया जाता है आइये इस विषय पर हम आपको बिलकुल सरल शब्दों में समझते है Facebook Page कैसे बनाते हैं।

दोस्तो फेसबुक पेज बनाना बहुत ही आसान है बस इसके लिये आपको हमारे द्वारा नीचे बताये गए सभी स्टेपो को अच्छे से फॉलो करना होगा तभी आप एक प्रोफेशनल पेज बना पाओगे। तो आइये जानते हैं कैसे एक प्रोफेशनल पेज बनाते हैं –

स्टेप 1 – अगर आप Facebook Page बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में फेसबुक का App होना चाहिए अगर है तो अच्छी बात है और नहीं है तो आप इसे Google Play Store से आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि आज के टाइम में फेसबुक लगभग आपको सभी के Mobile Phone में मिलेगी।

स्टेप 2 – अब आपको अपने मोबाइल में facebook app को ओपन करना है जिसमे आपको अपना एक Facebook Account बनाना है. जब आपका फेसबुक अकाउंट बन जाता है तो फिर आप आसानी के साथ Facebook पेज बना सकते हो।

स्टेप 3 – जब आपका फेसबूक अकाउंट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है तो अब आपको राइट साइड में Three Line दिखाई दे रही होगी जिस पर click करेंगे तो आपके सामने बहुत से ऑप्शन आ जायेगे जिसमे आपको एक Pages का ऑप्शन मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 4 – जैसे ही आप Pages के ऑप्शन पे click करते हैं तो आपके सामने Create का ऑप्शन आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आप आप आसानी के साथ एक Profeshinal Page बना सकते हो।

स्टेप 5 – Create के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने What’s the Name of your Page का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको अपना Page Name भरना है. आप अपने पेज का जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे उसमे भरिये और Next के बटन पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 6 – Next के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और न्यू टैब ओपन होगा जिसमे आपको अपने Page की कैटेगिरी सिलेक्ट करके Create के बटन पर clik करना है। इसके बाद अब आपको अपने पेज की Setting को अच्छे से भरना है जिसमे आपको अपना Address, City, Pin Code आदि सही से भर के Next पर क्लिक कर देना है. और फिर इसके बाद आपको अपने Page के लिए एक Profile Photo और एक Cover Photo सिलेक्ट करके Next कर देना है। इतना करने के बाद आपका पेज पूरी तरह से कम्पलीट हो जायेगा।

इस तरह से दोस्तो आप एक प्रोफेशनल Facebook Page बना सकते हैं जो बहुत ही आसान प्रोसेस है। जब आपका पेज बन जाता है तो आप इसमें पोस्ट वीडियोस आदि सब शेयर कर सकते हैं और जब आपके फेसबुक पेज पर 10 हजार फॉलोवर्स और 30 हजार घंटा वॉच टाइम कम्पलीट हो जायेगा तो फिर आप इसे Monetize करके पैसे भी कमा सकते हैं। फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाता है इस बारे में जानने के लिए नीचे link पर क्लिक कीजिये।

इन्हे जरूर पढ़े –

FAQs

प्रश्न – फेसबुक पेज को मोनेटाइजेशन के लिए Apply कब करना चाहिए?

उत्तर – जब आपके पेज पर 10 हजार फॉलोवर्स और 30 हजार घंटा वॉच टाइम कम्पलीट हो जाता है तब उसके बाद आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइजेशन के लिये Apply कर सकते हैं।

प्रश्न – फेसबुक पर पेज बनाने के लिये क्या जरुरी होता है?

उत्तर – फेसबुक पर पेज बनाने के लिए आपके पास एक फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है और इसके अलावा आपके पास एक जीमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जरुरी होता है।

प्रश्न – फेसबुक पेज पर पैसा कब मिलता है?

उत्तर – जब आपका Facebook Page Monetize हो जाता है तब आपको पैसे मिलते हैं।

प्रश्न – Facebook Page मोनेटाइज कैसे करते हैं?

उत्तर – Facebook Page मोनेटाइज करना बहुत ही आसान है. अगर आप फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे किया जाता है इस बारे में जानने के लिए आप “Facebook Page Monetize करने का सरल तरीका” नीले कलर की लाइन पर क्लिक कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तो हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी आप सभी बहोत पसंद आयी होगी। इस आर्टिकल मे हमने बताया है की 2023 में Facebook Page Kaise Banaye? अगर फिर भी आपका कोई डाउट हो तो हमे coment करके अवश्य बताये हम आपकी मदद के लिये हमेशा तैयार है।

साथियो हर रोज ऐसी ही Intrasting व हेल्पफुल पोस्ट पढ़ने के लिये आप इस वेबसाइट की नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं ताकि हम जब भी इस साइट पर कोई नयी पोस्ट पब्लिश करे तो उसकी Notification आपको सबसे पहले मिल सके. धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button