Blog Post Ko Google Search में कैसे लायें? जानिए 8 तरीके
ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में कैसे लाये जानिए 8 तरीके
आज के पोस्ट में जानेगे कि Blog Post Ko Google Search में कैसे लायें? किसी भी ब्लॉग पोस्ट को गूगल के सर्च इंजन में पहले पेज पर रैंक करने के लिये आपको इस लेख में बताये गए 8 तरीको को अच्छे से फॉलो करना होगा। दोस्तों किसी भी ब्लॉगर द्वारा लिखा गया ब्लॉग पोस्ट यदि google search के पहले पेज पर आता है तो उसके लिए वह बहुत ही गर्व की बात होती है. लेकिन जो नए Bloggers होते हैं उनके लिये ये काम थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि शुरुवात मे किसी भी Blog का आर्टिकल सर्च में नही आता है।
लेकिन अगर आपका ब्लॉग काफी पुराना हो गया है और फिर भी आर्टिकल सर्च लिस्ट मे नहीं आते हैं तो आज का ये लेख आप ही के लिये हम इस पोस्ट मे Blog Post को सर्च लिस्ट में कैसे लाये इस बारे में 8 बेस्ट तरीके बताने जा रहे हैं जिनको Follow करके आप भी अपने वेबसाइट के ज्यादातर आर्टिकल सर्च में ला सकते हो. अक्सर आप इससे परेशान हो रहे होंगे लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
अगर आप एक blogger हैं तो आप यह तो जानते ही होगे की किसी भी ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक लाने के लिए उसकी ज्यादा से ज्यादा Blog Post यानी की आर्टिकल सर्च में आना जरुरी है लेकिन अगर आपके आर्टिकल ही सर्च मे आते हैं तो वेबसाइट पर Traffic कैसे आएगा। तो यदि आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल Google के सर्च में नही आते हैं तो इस लेख को ध्यान से लास्ट तक पढ़ने के बाद आप इस परेशानी से दूर हो जाओगे क्योंकि हम ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च मे लाने के लिये 8 बेस्ट तरीके बता रहे हैं। तो चलिए शुरू करते है आज के इस हेल्पफुल आर्टिकल को
Table of Contents
Blog Post Ko Google Search में कैसे लाये
जो नए ब्लॉगर होते हैं उनके लिए सबसे मुश्किल काम होता है आर्टिकल को Search में लाना जी हाँ दोस्तो ये किसी भी New Blogger के लिये कोई आसान काम नही है इसके लिये उनके पास Blogging से जुडी नॉलेज की जरूरत होती है। परन्तु अगर आप काफी लम्बे समय से ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं और फिर भी आपके Article सर्च मे नहीं आ रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है बस आपको हमारे द्वारा बताये सभी स्टेपो को ध्यान पूर्वक पढ़ना है और उन्हें फॉलो करना है।
जब कोई ब्लॉगर कोई नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाता है तो उसका Blog शुरूआती समय मे Google Sandbox Effect की वजह से Google Search मे नही आता है लेकिन जैसे जैसे वह Blog पुराना होता जाएगा तो वैसे वैसे उसके कुछ Article सर्च मे आने लगते है। ऐसा नही है की आपने आज नया blog बनाया और उस पर 2 से 4 आर्टिकल लिखे और उसके पोस्ट सर्च में आने लगे इसके लिये आपके 4 से 6 महीने तक समय लग सकता है. हो सकता है इससे ज्यादा भी टाइम लग जाये लेकिन यदि आप हमारे द्वारा बताये गए इन 8 तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप बहोत जल्द अपने ब्लॉग पोस्ट को सर्च मे ला सकते हैं।
- SEO Friendly आर्टिकल लिखे
- कम कॉम्पिटिशन वाले कीवर्ड का यूज करे
- लगातार नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करे
- यूनीक आर्टिकल लिखे
- ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से ऐड करे
- सही तरीके से ब्लॉग पोस्ट की off Page SEO करे
- ब्लॉग की लॉडिंग स्पीड सही बनाये
- आर्टिकल की Readability अच्छी होनी चाहिए
यदि आप इन 8 तरीको को फॉलो करते हैं तो आप अपने आर्टिकल को जरूर सर्च रिजल्ट मे ऊपर ला सकते हैं आइये इनको नीचे विस्तार से जानते हैं।
SEO Friendly आर्टिकल लिखे
किसी भी आर्टिकल को गूगल मे रैंक कराने के लिये SEO सबसे महत्वपूर्ण फेक्ट होता है यदि आप अपने आर्टिकल को SEO Friendly लिखते है तो ज्यादा चांस होते है आर्टिकल Rank होने के इसलिए आप Article को SEO फ्रेंडली लिखिए क्योंकी बिना एसईओ के किसी भी आर्टिकल को सर्च मे लाना काफी मुश्किल काम होता है। यदि आपको नहीं पता कैसे SEO फ्रैंडली ब्लोग पोस्ट लिखा जाता है तो नीचे लिंक पर क्लिक करे.
और जब आप पोस्ट लिखते हैं तो उस वक्त off Page SEO और On Page SEO का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा, क्योंकि यही दो चीजे होती है जो आर्टिकल को सर्च मे लाती है।
कम कॉम्पिटिशन वाले कीवर्ड का यूज करे
जब आप ब्लॉग्गिंग की दुनिया मे अपने ब्लॉगिंग सफर की शुरुवात करते हैं तो हमेशा आप Low Competition वाले कीवर्ड पर ही आर्टिकल लिखें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके blog post बहुत जल्द गूगल के सर्च मे आने लगता है। और यदि शुरुआत मे आप High Competition वाले कीवर्ड पर ब्लॉग लिखते हैं तो आपके Articles को गूगल सर्च मे आने के लिये एक से दो साल तक का समय लग सकता है।
इसीलिए आप शुरुआत मे कम कॉम्पिटिशन वाले कीवर्ड का ही इस्तमाल करे और जब आपका Blog एक दो साल पुराना हो जाता है तो फिर आप High Competition Keyword पर भी पोस्ट लिख सकते हैं।
लगातार नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करे
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर नियमित रूप से लगातार काम आर्टिकल पब्लिश करते हैं तो उसकी Google Rank बढ़ती है जिससे गूगल को लगता ही इस ब्लॉग पर लगातार नियमित रूप से कोई काम कर रहा है तो google धीरे धीरे आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च मे दिखाने लगता है। इसलिए आप दिन का शेड्यूल बना लीजिये की मुझे हर दिन 1 या 2 Article पब्लिश करने है।
अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके पोस्ट गूगल के सर्च मे बहुत जल्द आने लगेंगे इसके अलावा यदि आप नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करते हैं तो आपको Ranking और Indexing दोनो में फायदा मिलेगा।
यूनीक आर्टिकल लिखे
जब आप आर्टिकल लिखते हैं तो उसमे किसी और के आर्टिकल की कॉपी पेस्ट नहीं होनी चाहिए क्योंकी google किसी भी copy pest पोस्ट को रैंक नहीं करता है यदि आप ऐसा करते हैं तो कभी भी आप एक Successful Blogger नहीं बन सकते हो इसलिए आप कभी भी किसी दूसरे आर्टिकल को कॉपी करके न लिखे अपने मन से ही लिखे।
यदि आप कॉपी पेस्ट लिखते भी हैं तो वह ज्यादा समय तक नही चलता है क्योंकि कॉपी राइट स्ट्राइक (Copyright Strick) लगने पर Google आपके Blog को डिलीट कर देता है और फिर आपका ब्लॉग हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा। तो दोस्तो अगर आपको एक सफल ब्लॉगर बनना है और ब्लॉगिंग से पैसे कमाना है तो उसके लिये आपको खुद ही यूनीक आर्टिकल लिखने सीखना होगा तभी आप Blogging की दुनिया मे सक्सेस पा सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। यूनिक आर्टिकल कैसे लिखा जाता है यदि आप को नही पता तो नीचे link पर क्लिक करिये।
ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से ऐड करे
ब्लॉग पोस्ट को सर्च मे लाने के लिए सबसे जरुरी blog post को google search console से जोड़ना होता है क्योंकि जब तक Google किसी नये Blog को Index नही करता है तब तक वह ब्लॉग सर्च में नही आता है। किसी भी ब्लॉग की तेज Indexing के लिये Google Search Console से जुड़ा होना बहुत जरूरी होता है इसलिये आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल के साथ जरूर ऐड कीजिये।
सही तरीके से ब्लॉग पोस्ट की off Page SEO करे
आर्टिकल को रैंक कराने के लिये ब्लॉग पोस्ट की ऑन पेज एसईओ के अलावा ऑफ पेज एसईओ का होना भी महत्वपूर्ण फेक्टर है, अगर हम Off Page SEO की बात करे तो इसके अंतर्गत बहुत सी चीजे आती है जैसे बैकलिंक बनाना, सोशल मीडिया पे शेयर करना आदि कई चीजे होती है जो Off Page SEO के अंतर्गत आती हैं। हालांकि आप शुरुआत मे Backlinks नहीं भी बनाओगे तो चलेगा लेकिन Social Media पे Blog को जरूर शेयर कीजिए ताकी इससे ब्लॉग पर थोड़ा बहुत Traffic आ सके.
ब्लॉग की लॉडिंग स्पीड सही बनाये
किसी भी ब्लॉग को रैंकिंग मे ऊपर आने के लिये उसकी Loading Speed सही होना बहोत जरुरी होता है क्योंकी वर्तमान समय मे अधिकतर Internet यूजर को जल्दी खुलने वाली वेबसाइट काफी पसंद होती है तो यदि आपका Blog लोड़ होने मे अधिक समय लेता है तो उसे सुधार ले. चूकि अगर आपका ब्लोग तेजी के साथ खुलेगा तो इससे Ranking मे फायदा होता है और यूजर को काफी पसंद भी आता है।
आर्टिकल की Readability अच्छी होनी चाहिए
जब आप आर्टिकल लिखते हैं तो उस समय आपको अपने पोस्ट की Readability पर ध्यान देना होगा चुकी अगर आपके Article की पढ़ने की छमता सही होगी तो वह सर्च रिजल्ट मे बहोत जल्द आने लगेगा इसलिए जब भी आप आर्टिकल लिखो तो Readability पर जरूर ध्यान दे.
दोस्तो ये थे 8 तरीके Blog Post Ko Google Search में लाने के अगर आप इन तरीको को फॉलो करते हैं तो आप अपने ब्लॉग के ज्यादातर आर्टिकल्स को सर्च में ला सकते हैं।
इनको भी पढ़िए –
- ब्लॉगिंग क्या है और एक सफल ब्लॉगर कैसे बने
- नए ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करते हैं
- वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे बढ़ाये
- ब्लॉगर vs वर्डप्रेस मे क्या फर्क है
FAQs
उत्तर – जब कोई नया ब्लॉगर कोई ब्लॉग पोस्ट लिखता है तो उसे सबसे पहले एक अच्छे कीवर्ड को चुनना होता है और उसे बिलकुल यूनीक तरीके से लिखना होता है एवं उसकी सही तरीके से SEO करनी होती है और इसके अलावा उस आर्टिकल मे किसी भी प्रकार का कोई Error न हो इसका ध्यान रखना होता है।
उत्तर – मेरे हिसाब से आर्टिकल को गूगल सर्च में लाने के लिये शब्दों पर निर्भर नहीं करता है लेकिन फिर भी आप Article को कम से कम 1500 शब्दों से ज्यादा का ही लिखे।
उत्तर – यदि आप ब्लॉग्गिंग की दुनिया में सफलता पाना चाहते हैं तो कम से कम आपको लगातार 2 से 3 साल तक नियमित रूप से मेहनत करनी होगी तभी आप Blogging मे सक्सेस पा सकते हो।
उत्तर – एक सफल ब्लॉगर बनने के लिये आपको सही स्ट्रैटजी, प्लैनिंग इन सब के अलावा लगातार मेहनत करनी होगी तभी आप एक Successful Blogger बन सकते हो।
उत्तर – एक ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमा सकता है ये कोई फिक्स नहीं है इसमें अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। कुल मिलाकर एक ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमा सकता है ये कहना काफी मुश्किल है लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूँ कि ब्लॉग्गिंग के छेत्र में आप बहुत पैसा कमा सकते हैं।
Conclusion
इस लेख में हमने बताया है की Blog Post Ko Google Search में कैसे लाया जाता है उसके लिए 8 बेस्ट तरीके हमने आपके साथ शेयर करे है जिन्हे फॉलो करके आप अपने आर्टिकल को Google के सर्च में ला सकते हैं. तो हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गयी Blog Post Ko Google Search मे कैसे लाये की जानकारी आप सभी को पसंद आयी होगी यदि अभी भी इस टॉपिक के बारे में आपका कोई डाउट है तो कमेंट करके हमसे जरूर पूछें हम आपके डाउट को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
जानकारी केसी लगी इस बारे मे अपनी राय जरूर दे और अगर आप Blogging के छेत्र मे नए नए हैं तो ये आर्टिकल आपकी बहोत मदत करेगा। तो अगर वास्तव मे आप लोगों को यह लेख अच्छा लगा हो और इसमे कुछ महत्वपूर्ण इनफार्मेशन मिली हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिये जिनके Blog Post Search मे नहीं आ रहे हैं ताकी वे इसे पढ़कर इस परेशानी को खत्म कर सके. धन्यवाद