Electricians Tips & TricksInternet Tips

IP Address Kya Hai? एवं आईपी एड्रेस कैसे पता करे

IP Address Kya Hai? एवं आईपी एड्रेस कैसे पता करे

हेलो दोस्तो एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का आज के इस इंट्रस्टिंग व यूजफुल लेख मे जिसमे आप जानोगे की IP Address Kya Hai और आईपी एड्रेस कैसे पता किया जाता है एवं IP एड्रेस कितने प्रकार का होता है. इस पोस्ट हम आईपी एड्रेस से जुडी पूरी जानकारी देने वाले है तो यदि आपको नहीं पता कि यह क्या होता है और किसी का भी आईपी अड्रेस कैसे निकालते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान जाओगे ये IP अड्रेस क्या होता है तो चलिये शुरू करते हैं।

IP Address का मतलब इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस होता है इसके अलावा इसे IP Number या इंटरनेट एड्रेस आदि के नाम से भी जाना जाता है। जो हर डिवाइस मे अलग अलग नंबर होता है जो सभी डिवाइस को Internet से जोड़ता है और फिर एक डिवाइस दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होकर कम्यूनिकेट (communicate) कर पाता है।

जैसा की इसके नाम से ही स्पष्ट होता है कि यह एक तरह का Address है जो अपने आप को इंटरनेट और दूसरी अन्य सभी डिवाइसों के साथ जोड़ता है जिससे हम आप इंटरनेट का लाभ ले पाते हैं। तो अगर आपको पता नही है कि आखिर ये आइपी एड्रेस होता क्या है तो उसके लिये आप लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है क्योंकी हमारे देश में कुछ ही लोग होंगे जिनको इस विषय के बारे में पता होगा।

जो लोग मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि का इस्तमाल करते हैं उनको भी यह पता नहीं होता है कि IP अड्रेस क्या होता है और किसी भी डिवाइस का IP Number कैसे पता किया जाता है तो हमने सोचा की क्योंना आज अपने रीडर्स को इस बारे में बताया जाये इसीलिए हमने इस लेख को लिखा है।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की IP Number को इंटरनेट का पासवर्ड भी माना जाता है. हालांकि किसी आम इंसान के लिये IP Address के बारे में जानकारी पाना कोई जरूरी नहीं है जितना की किसी Internet यूजर के लिये है. लेकिन फिर भी इंटरनेट एवं टेक्नोलॉजी से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी तो हर किसी को होनी चाहिए इसलिए इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक लास्ट तक पढिये ताकि आपकी समझ में आसानी से आ जाये। तो चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुये शुरू करते हैं।

IP Address Kya Hai

IP एड्रेस का पूरा नाम Internet Protocol address है इसके नियमो का एक समूह होता है जो कंप्यूटर को एक दूसरे के साथ इंटरनेट पर Communicate करने के लिये अनुमति देता है। वैसे तो Computer किसी भी काम को आसानी के साथ बहुत ही कम समय में कर सकता है परन्तु कम्प्यूटर की असली ताकत तब पता चलती है जब Computer एक दूसरे के साथ communicate कर पाते है।

कंप्यूटर से नेटवर्क के माध्यम से हम किसी भी काम को आसानी से कर सकते हैं जैसे कि किसी को Email भेजना Youtube देखना एवं सोशल मीडिया साइड से किसी अन्य दुसरो के साथ बात चीत करना आदि इन सभी कार्यो को करने के लिये अलग अलग कंप्यूटर एक दूसरे के साथ Communicate करते हैं फिर चाहे वह Computer दुनिया के किसी भी कोने मे या कंप्यूटर किसी भी कंपनी का और उसमे किसी भी कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम क्यों न हो।

आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहेंगे की कंप्यूटर एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेट Protocol की मदद से कर पाते हैं. प्रोटोकॉल नियमो एवं प्रिक्रियाओ के समूहो को कहा जाता है जिन्हे सफलता पूर्वक कम्युनिकेशन करने के लिये प्रत्येक डिवाइस को इस नियम का पालन करना होता है। उदाहरण के लिए – जैसे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बात करने के लिये नियमो का पालन करता है जिसमे उनको सामने वाले से बात करते समय किस तरह से पेश आना है और किस तरह से बातें करनी है ये सब पता होता है।

ठीक उसी प्रकार एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर के साथ कम्यूनिकेट करना है जिसके लिये नियम का पालन करना पड़ता है. तो उन्ही नियमो को और इन नियमों के पालन करने की प्रिक्रिया को TCP या IP Address कहा जाता है।

TCP या IP एक इंस्ट्रेन्डर्ड प्रोटोकॉल है जिनके माध्यम से इंटरनेट नेटवर्क या अन्य Internet Device के बीच सूचनाओं का आदान प्रदान होता है. जो एक गाइड लाइन जारी करता है जिसका पालन करते हुए अलग अलग कंपनियां कंप्यूटर डिवाइस एवं हार्डवेयर बनाती है। टीसीपी या आईपी का इम्प्लिमेंट्स लगभग सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सामान रूप से कार्य करता है जिस वजह से सभी प्रकार के Network IP Address के जरिये आपस मे एक साथ कनेक्ट हो पाते हैं।

IP Address का इस्तमाल किसी भी डेटा को सुरक्षित ढंग से किसी दूसरी जगह भेजने के लिए किया जाता है. इन Protocol के द्वारा कोई भी सुचना Internet पर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच जाती है। दोस्तो जब हम या आप अपने Computer या Laptop से कोई भी डेटा अपलोड या डाउनलोड करते हैं तो उसे IP Address की मदद से ही कंट्रोल किया जाता है।

इनको भी पढ़िए –

IP Address कैसे पता करे?

यदि आप आईपी एड्रेस पता करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले IP एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं ये जानना होगा तभी आप इसका पता कर सकते हैं क्योंकि अलग अलग डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम को एक यूनीक सिस्टम की आवश्यकता होती है। IP Address का पता करने के लिए मुख्य रूप से Public IP Address और Private IP Address दोनों अलग अलग सिस्टम है तो आइये जनते हैं इनके आईपी एड्रेस को कैसे निकाला जाता है।

Public IP Address

दोस्तो पब्लिक आईपी एड्रेस का पता करना बहोत ही आसान है यदि आप इसका पता लगाना चाहते हैं तो whatismyipaddress.com या whatsmyip.org का उपयोग कर सकते है. जैसे ही आप इन दोनों मे से किसी एक साइट को ओपन करोगे तो आपको अपने Device का IP Address पता लग जायेगा।

आप सभी को बता दे की ये वेबसाइट सभी प्रकार के नेटवर्क कनेक्टेड डिवाइस के साथ मिलकर कार्य कर सकती है जो किसी भी एक वेब ब्राउजर को सपॉर्ट करता है जैसे कि स्मार्टफ़ोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, आईपेड और टैबलेट आदि. तो आइये दोस्तो अब प्राइवेट आईपी अड्रेस कैसे निकाला जाता है उसके बारे में जानते हैं।

Private IP Address

जिस तरह हम पब्लिक आईपी नंबर का पता लगा सकते हैं वैसे प्राइवेट आईपी नंबर का पता नही लगा सकते हैं क्योंकि किसी की भी specific device की प्राइवेट आईपी एड्रेस निकालना कोई आसान काम नहीं है इसका पता सिर्फ वो ही लगा सकता है जिसके पास वह Device मौजूद है और ये उतना भी आसान नही है।

Computer Device – आपको अपनी कंप्यूटर की Windows पेनल मे जाना जहां से आप अपने computer device की IP एड्रेस का पता via Command Prompt द्वारा कर सकते है इसके लिए सिर्फ आप एपकॉन्फिग कमांड (ipconfig command) का ही उपयोग कर सकते हैं।

Android Devices – अपने एंड्राइड डिवाइस मे आप अपना IP address पता करने के लिये आपको Settings > Wireless Controls, > Settings > Wi-Fi, > Wi-Fi settings आदि इन सभी स्टेपो का पालन करना होता है. फिर इसके आप को उस नेटवर्क के ऊपर क्लिक करना होगा जिस के ऊपर पर आप होते है इसमें आपको Network से जुडी सभी प्रकार की इन्फॉर्मेशन मिलेगी जिसमे आपको Private IP Address मिल जाएगा।

IP Address के प्रकार

यदि आपने पहले कभी भी आईपी एड्रेस के बारे मे सुना है तो आप को यह अवश्य पता होगा कि आईपी एड्रेस के बहोत से प्रकार भी होते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि मुख्यता IP Adress चार प्रकार के होते हैं जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग अलग होते हैं, आइये वे चार IP कौन कौन से होते है –

  • Public IP Address
  • Private IP Address
  • Dynamic IP Addresses
  • Static IP Addresses

इन चारो के अलावा दो प्रकार के और भी IP Number होते हैं जो इस प्रकार है – IPv4 Address एवं IPv6 Address हालांकि ये दो इनके Versions है जो अलग अलग तरह से काम करते हैं।

FAQs

प्रश्न – अपना खुद का IP Address कैसे निकाले?

उत्तर – यदि आप अपने खुद का IP Address निकालना चाहते हैं तो उसके लिये सबसे पहले आपको बता दूँ कि सभी Devices का आईपी एड्रेस अलग अलग होता है, लेकिन अगर आप अपने device का IP नंबर पता करना चाहते हैं तो आप को अपने डिवाइस के ब्राउजर में मेरा IP Address क्या है लिखकर सर्च करना है तो आपको आईपी पता से जुड़ा परिणाम दिख जाएगा।

प्रश्न – मोबाइल का सिम कार्ड बदलने से क्या IP Address बदलता है?

उत्तर – किसी भी मोबाइल मे से सिम चेंज कर देने से उसका आईपी एड्रेस चेंज हो जाता है ये बिलकुल सच है क्योंकी सभी Network Device को अलग अलग IP Address दिए जाते हैं जिस वजह से अगर आप किसी अन्य दूसरे नये नेटवर्क कनेक्शन के साथ जुडते है तो ऐसे आपका IP एड्रेस भी चेंज हो जाता है।

प्रश्न – IP Address में कितने अंक होते हैं?

उत्तर – IP Address मे मुख्य रूप से 4 संख्या होती हैं. यदि उदहारण के तौर समझे तो जब आप अपना Public IP एड्रेस पता करते हैं तो आपके सामने कुछ इस प्रकार की संख्या दिखाई देती है 156.67.15.172 आपको बता दें कि इसमे प्रत्येक अंक एक Set से लगा हुआ होता है जो 0 से लेकर 255 के बीच मे हो सकता है।

प्रश्न – IP Address का पूरा नाम क्या है?

उत्तर – IP Address का पूरा नाम Internet Protocol Address है इसके अलावा इसे Internet Address भी कह सकते हैं और इसी को TCP Address भी कहा जाता है। मतलब की IP और TCP दोनों एक ही है।

प्रश्न – मोबाइल का आईपी एड्रेस कैसे पता करे?

उत्तर – मोबाइल का आईपी एड्रेस पता करने के लिये आपको अपने फ़ोन की Settings > Wireless Controls > Wi-Fi आदि का पालन करना होगा तभी आप Mobile का IP एड्रेस देख पाओगे।

Conclusion

दोस्तों हमे आशा है कि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख IP Address Kya Hai? और आईपी एड्रेस कैसे पता किया जाता है एवं इसके प्रकार कितने है आपको बहुत पसंद आया होगा। यदि फिर भी आपके मन मे IP Address Kya Hai एवं किसी भी प्रकार का कोई सवाल आ रहा हो तो उसे कमेंट मे लिखकर हमे जरूर बताये ताकि हम आपकी मदद कर सके.

साथियों हमारी हमेशा से यह कोशिश रही है कि इस hindilive.net ब्लॉग पर जितने भी रीडर्स आते हैं उनको सही व बेहतर जानकारी मिले ताकि उनको इस विषय मे जानकारी पाने के लिए कही और जाने की जरुरत न रहे. यदि आपको एक ही जगह पर IP Address Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है तो फिर आपको कही और दूसरी जगह जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

जिससे आपके समय की भी बचत होती है और एक जगह पे आप को पूरी इनफार्मेशन भी मिल जाती है, यदि आप लोगों को यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और इसमें कुछ इम्पोर्टेन्ट जानकारी मिली हो तो इसे अपने अन्य सभी फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर कीजिए ताकि उनको भी इस तरह की नॉलेजेबल information के बारे में पता लगे. तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगले नए पोस्ट के साथ तब तक के लिये आप सभी अपना ध्यान राखिये। धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button