e-RUPI क्या है? और यह कैसे काम करता है | What is e-RUPI
e-RUPI क्या है? और यह कैसे काम करता है | What is e-RUPI
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सभी लोगों का आज की इस New Update में तो फ्रैंड्स आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि e-RUPI क्या है और यह कैसे काम करता है तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं हम आज की इस प्रोसेस को
फ्रैंड्स आप सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट मेथड के बारे में तो जानते ही होंगे जैसे Google Pay हो गया और Phone Pay हो गया है तो ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन पेमेंट मेथड के विकल्प हमारे पास पहले से ही मौजूद हैं जिनका उपयोग हम एक दूसरे व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए करते हैं।
लेकिन दोस्तों अब हमारे भारत देश में एक और ऑनलाइन पेमेंट मेथड का ऑप्शन आ चुका है जिसका नाम है e-RUPI जी हां दोस्तों e-RUPI एक ऐसा ऑनलाइन पेमेंट मेथड है जिसके जरिए हम आप किसी भी व्यक्ति को आसानी के साथ Online तरीके के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं और आसानी के साथ ऑनलाइन पैसे ले भी सकते हैं तो फ्रैंड्स इस e-RUPI को 2 अगस्त सन 2021 में लॉन्च किया गया है जो कि हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री के द्वारा यह शुभ काम किया गया है।
तो दोस्तों अब आपके दिमाग में एक सवाल उत्पन्न हो रहा होगा कि जब हमारे देश में पहले से ही डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड, UPI और e-Wallet जैसे ऑप्शन थे तो फिर इस e-RUPI को क्यों लॉन्च किया गया है और इसको इतना बड़ा गेम चेंजर क्यों माना जा रहा है तो दोस्तो आइये हमारे साथ और e-RUPI से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जबाब जानतें हैं जो कि हमारे और आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं तो चलिए फ्रैंड्स हम इस प्रोसेस को शुरू करते हैं।
Table of Contents
e-RUPI क्या है? और यह कैसे काम करता है :-
दोस्तों e-RUPI क्या है जैसा कि हमारे भारत देश में e-RUPI एक Digital एवं ऑनलाइन पेमेंट करने का एक नया तरीका लॉन्च हुआ है जो हमारे देश में पहले से ही उपस्थित Digital यानी ऑनलाइन पेमेंट करने के तरीकों या विकल्पों से यह बिल्कुल अलग माना जा रहा है जो कि यह एक वाउचर की शल्क में मिलेंगे या मिल सकता है।
तो फ्रैंड्स अगर आसान एवं सरल भाषा में कहा जाए तो यह एक प्रीपेड Gift Card है जिनको रिसीव करने यानी लेने वाला व्यक्ति अपनी हिफाजत या सहूलियत के अनुसार इसका उपयोग कर सकते हैं तो दोस्तो इस ई-रूपी की सबसे ज्यादा खास बात यह है की हमें इसका इस्तेमाल करने के लिए नाही कोई इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी और नाही किसी भी Bank Account की आवश्यकता पड़ेगी।
फ्रैंड्स उदाहरण के तौर पर समझने की कोशिश करते हैं की माना कि हमारी भारत सरकार Covid-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए गरीब सेली के लोगों के लिए पैसे देना चाहते हैं तो इसका एक सिंपल सा तरीका है कि हमारी सरकार उन सब गरीब लोगों के Bank Account में पैसे या कैश ट्रांसफर कर देती है लेकिन परेशानी की बात यह थी कि हमारे भारत देश के ऐसे बहुत सारे गरीब सेली को लोग हैं जिनके पास अपने स्वयं के बैंक अकॉउंट नहीं हैं।
तो ऐसे में यह सुनिश्चित ही नहीं किया जा रहा था कि जो पैसा सरकार ने गरीब लोगों के लिए भेजा है तो वो पैसा गरीब लोगों तक पहुंचा है या नहीं तो ऐसे में दोस्तों हमारी भारत सरकार ने इस e-RUPI को लॉन्च किया है जिससे कि यह सब कुछ सुनिश्चित किया जा सकता है तो दोस्तो अब आगें यह जानते हैं कि हम आप इसका उपयोग किस प्रकार से कर सकते हैं।
तो फ्रैंड्स इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक मैसेज यानी SMS या फिर एक क्यूआर Code की दृष्टिकोण से e-RUPI भेजे जा सकते हैं तो इसका उपयोग एवं इसको रिसीव या लेने वाले व्यक्ति के अनुसार ही इसे यूनिक बनाया गया होगा मतलब यह है की जहाँ पर इसे भेजा गया है और इसका उपयोग करने वाला व्यक्ति ही अपने तय काम Work के लिए ही इसका इस्तेमाल कर सकता है।
जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बताया है की अगर आपके Covid-19 की वैक्सीन के लिए भेजा गया ई-रूपी वाउचर जो कि आपके मोबाइल नंबर के माध्यम से आया है तो फिर वह व्यक्ति सिर्फ उस वाउचर को अपने लिए Covid-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए ही उपयोग कर सकता है और जब आप इस वाउचर का उपयोग कर लोगे तो उसके बाद उस वाउचर को इश्यू करने वाली ऑर्गनाइजेशन को भी तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाती है कि इस e-RUPI वाउचर का उपयोग हो चुका है।
तो दोस्तों इस तरह से यह e-RUPI काम करता है और हम आसानी के साथ इसका उपयोग भी कर सकते हैं तो फ्रैंड्स अब हम आगें जानेंगे कि यह ई-रूपी के वाउचर इश्यू कौन करता है तो आइए शुरू करते हैं।
e-RUPI वाउचर को इश्यू कौन करता है :-
दोस्तों इस ई-रूपी वाउचर के सिस्टम को (NPCI) National पेमेंट कॉर्पोरेशन Of India अपने UPI प्लेटफार्म के माध्यम से चला सकता है जिसके लिए Bank से टाई-अप किया गया है जैसे कि अगर किसी भी सरकारी एजेंसियों या कॉरपोरेट को अपने ई-रूपी वाउचर्स जारी करने के लिए उनको उन हिस्सेदार बैंकों से भी संपर्क करना होगा तभी वह अपने वाउचर्स जारी कर सकते हैं तो इसमें सरकारी बैंके भी और प्राइवेट बैंके दोंनो प्रकार की Bank हिस्सेदार हो सकती हैं।
तो फ्रैंड्स अब ध्यान देने वाली बात यह है की जो भी Bank इसके ई-रूपी वाउचर्स इश्यू करेगी तो यह जरूरी या आवश्यक नहीं है की वह इसके स्वीकार भी करेगी तो मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर किसी व्यक्ति को AtoZ Bank के द्वारा जारी किया गया e-RUPI वाउचर मिलता है तो यह आवश्यक नहीं होता है की वही AtoZ Bank उसको Cash में बदलने की सुविधा भी प्रदान करें।
तो फ्रैंड्स जिस भी किसी व्यक्ति को ई-रूपी वाउचर की आवश्यकता है तो वह व्यक्ति उस वाउचर की जानकारी अपने Mobile Number के साथ Bank को देनी पड़ेगी। तो फिर Bank उस मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करता है एवं बैंक Custumer को सुनिश्चित करके उस व्यक्ति के Mobile Number पर ई-रूपी वाउचर को भेज दिया जाता है।
तो दोस्तो इस प्रकार से आप एक e-RUPI वाउचर रिसीव कर सकते हो जो कि एक बैंक के द्वारा जारी किया जाता है तो अब इसके बाद आगें बात यह आती है कि इस ई-रूपी को किन किन बैंकों में चला सकते हैं तो आइए फ्रैंड्स जानतें हैं कि यह कौन कौन सी बैंकों में चल सकता है।
e-RUPI कौन कौन सी बैंकों में चल सकता है :-
दोस्तों मैं आप सभी लोगों को बताना चाहूंगा कि इस ई-रूपी में Bank इस पर दो प्रकार से Work यानी कि काम कर सकती हैं तो फिर आइये फ्रैंड्स हम आपको उदाहरण के द्वारा समझाने की कोशिश करते हैं।
तो दोस्तो एक Bank वह Bank हो सकती है जो इन e-RUPI वाउचर्स को जारी करेंगी और फिर दूसरी वह Bank होती हैं जो उन वाउचर्स को एक्सेप्ट करेंगी तो फ्रैंड्स कुछ ऐसी भी बैंक हैं जो कि यह दोनों Work यानी काम करेंगी जैसे हाल ही में 11 ऐसी Bank भी हैं जो इस e-RUPI सिस्टम को Support करेंगी तो दोस्तो अब मैं आप लोगों को एक बेहतरीन और अच्छी बात बताना चाहूंगा कि इस e-RUPI सिस्टम के अंदर हमारे देश की बड़ी बड़ी बैंकें भी काम करेंगी जो इस तरह से हैं।
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
2. HDFC बैंक
3. ICICI बैंक
4. पंजाब नेशनल बैंक
5. कोटक महिंद्रा बैंक
6. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
7. बैंक ऑफ बड़ौदा
तो यह 7 बैंकें हैं जो और भी हो सकती हैं तो यह Bank सिर्फ e-RUPI वाउचर्स को इश्यू करने का काम करेंगी ना कि उनको स्वीकार करने का तो मैं अब इसके बाद उन बैंकों के बारे में बता दूं जो इन वाउचर्स को स्वीकार एवं इश्यू दोनों काम को करने का काम करती हैं तो वह बैंकें इस प्रकार से हैं।
1. Axis Bank
2. Bank of Baroda
3. HDFC Bank
4. ICICI Bank
5. Indian Bank
6. Kotak Mahindra Bank
7. Panjab National Bank
8. State Bank of India
9. Union Bank of India
तो दोस्तों इस e-RUPI में दोनों प्रकार का काम करने के लिए यह बैंक हैं जो कि इन वाउचर्स को स्वीकार भी करेंगी और इनको इश्यू भी करेंगी।
e-RUPI और Digital पेमेंट मैथर्ड में क्या अंतर है :-
दोस्तों e-RUPI System से आपके पास सीधे एक SMS के माध्यम से पैसे पहुँचने से हम सब लोगों को यह लग सकता है की यह एक डिजिटल पेमेंट मैथर्ड है परन्तु दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है तो इसमें ऐसा होता है कि जब हमारे पास इसका वाउचर आता है तो हम उसमें भारतीय रूपए का उपयोग करते हैं तो ऐसे सिस्टम में हम सब लोग इसको डिजिटल पेमेंट मैथर्ड नहीं कह सकते हैं बल्कि Digital पेमेंट Method में तो मात्र सेंट्रल Bank के द्वारा ही जारी किया जाता है क्योंकि इनको भारत सरकार की ओर से मान्यता दी जाती है।
दोस्तों फिजिकल Currency मतलब की रुपयों के मुताबिक इनकी वैल्यु में किसी भी प्रकार का कोई भी फर्क नहीं होता हैं मतलब की यह चलो मैं आप लोगों को उदाहरण के तौर पर समझाने की कोशिश करता हूँ तो हमारे पास अगर 20 रूपए का नोट है और 20 रूपए की ही हमारे पास Digital Currency है तो इन दोनों की वैल्यू बिल्कुल बराबर होती है लेकिन इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि Digital Currency एक Code की शुल्क में होती है जिसमें हमारे भारत देश की RBI डिजिटल मुद्रा को स्वीकार नहीं करती है लेकिन दोस्तों अब RBI डिजिटल मुद्रा को लाने के लिए काम कर रहा है हालांकि दोस्तों अभी यह एकदम से साफ नहीं हुआ है कि इसका काम कैसा हो सकता है।
लेकिन फ्रैंड्स अब सवाल यह आता है कि सेंट्रल बैंक इनको इश्यू करने के लिए किसका सहयोग ले सकता है हमारे हिसाब से तो यह रुपया एवं गोल्ड का सहारा ले सकता है तो अभी यह सब सुनिश्चित करना ठीक नहीं आना जा सकता है लेकिन इन सब पर काम बिल्कुल पूर्ण रूप से जारी है।
यह भी पढ़ें :-
> बैंक में एकाउंट कैसे खोलते हैं
> प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी हिन्दी में
e-RUPI पर PM मोदी की वाणी :-
दोस्तों हमारे भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस e-RUPI को लॉन्च करने के टाइम पर या मौके पर कहा था कि यह e-RUPI वाउचर्स हमारे देश में Digital ट्रांजेक्शन एवं DBT को बढ़ाने के लिए अहम भूमिका निभा सकता है। जिससे भारत देश के सभी नागरिकों को टार्गेटेड, लीकेज एवं पारदर्शी आदि फ्री डिलेवरी में सहायता मिलेगी।
और उसके बाद उन्होंने यह भी कहा है की e-RUPI क्या है हमारे भारत देश को आगें बढ़ाने के लिए भी अहम भूमिका निभा सकता है या निभाएगा और जैसे ही 21वीं शदी की शुरुआत होगी तो यह ई-रूपी अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की सहायता से हम आप जैसे सभी लोगों को इससे जोड़ेगा और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह भी कहा है कि हम सब खुश नसीब हैं जो हमें इस e-RUPI की शुरुआत इस 75वीं वर्ष की आजादी का जश्न मना रहे होंगे तब होगी तो इसका जश्न और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
और इसके बाद हमारे प्रधानमंत्री जी ने यह भी कहा है कि ना केवल हमारी सरकार ही नहीं बल्कि इसमें अगर कोई भी ऐसी गैर सरकारी संस्था भी इसकी मेडिकल इलाज एवं शिक्षा के लिए लोगों की मदद या सहायता करनी चाहती है तो वह रुपयों को Cash में ना देकर के सीधे इस e-RUPI का उपयोग कर सकते है।
तो इससे क्या होगा कि मतलब जिसने भी दान दिया है और वह दान किस काम के लिए दिया गया है तो इसमें यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि दान किये गए रुपयों को सिर्फ जिस काम के लिए दिए गए हैं तो वह पैसे उसी काम में उपयोग किये जा सकते हैं।
तो फ्रैंड्स इस e-RUPI सिस्टम को (NPCI) National Payment Corporetion Of India, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ, Dipartment Of Finenncial Searvices और फैमेली वेलफेयर एवं National Helth Othority के द्वारा लॉन्च किया गया है और इस ई-रूपी के माध्यम से बिना किसी फिजिकल Interface की सर्विसेस को उपलब्ध कराने वालों को बेनेफिशयरिज एवं सर्विसेस Providers के साथ जोड़ा जा सकता है।
तो दोस्तों यह दो चार शब्द हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा इस e-RUPI को लॉन्च होने के समय पर बोले थे।
e-RUPI के फायदे क्या क्या हैं :-
दोस्तों दुनिया के सबसे अमीर देश में एजुकेशन वाउचर या फिर स्कूल वाउचर का एक ऐसा सिस्टम बनाया गया है जिसके माध्यम से उस अमीर देश यानी अमेरिका की सरकार Students की पढ़ाई के लिए पैसे या सब्सिडी भुगतान करती हैं तो उन स्टूडेंट्स की इस सब्सिडी को सीधे उन बच्चों के माता पिता को शिक्षत कराने के लिए विशेष रूप से दिए जाते हैं जो अमेरिका जैसे अमीर देश के अलावा और कई अन्य देशों में भी School वाउचर्स का सिस्टम चलता है जो इस प्रकार से हैं हॉन्गकॉन्ग, कोलंबिया एवं स्पीडन आदि देशों में भी चलता है।
तो फ्रैंड्स अब आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आगें जानतें हैं कि इस ई-रूपी के क्या क्या फायदे हैं तो दोस्तों वह ई-रूपी के फायदे निम्नलिखित हैं –
1. दोस्तों हमारी भारत सरकार के अनुसार इस e-RUPI के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी भी प्रकार की लीकेज के द्वारा सीधे जनता के पास डिलीवर किया जायेगा।
2. भारत सरकार के अनुसार जो भी निजी सेक्टर हैं तो वह सेक्टर अपने Imploy वेलफेयर एवं Corporet Social रिस्पांसबिलिटी Programs के जरिए उन Digital वाउचर्स का इस्तेमाल आसानी के साथ कर सकते हैं।
3. दोस्तों इस ई-रूपी सिस्टम का उपयोग माँ और बच्चों के वेलफेयर Schems, टीवी उन्मूलन कार्यक्रम और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से बच्चों की शिक्षा एवं दवाइयों और किसानों के लिए खाद्य जैसी आदि समस्याओं के लिए हम आप इस e-RUPI योजना के जरिए इसका लाभ ले सकते हैं जो कि इस तरह की सर्विस प्रोवाइड उपलब्ध कराने के लिए ही बनाया गया है।
तो दोस्तों आप इस e-RUPI से इन तीन तरीकों का लाभ ले सकते हैं और यह और भी ज्यादा लाभ हो सकते हैं जो कि मैंने आपको नहीं बताएं हैं लेकिन मैंने आपको उन महत्वपूर्ण तरीकों को बता दिया है जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं।
Conclusion (निष्कर्ष) :-
तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आप सभी लोगों को e-RUPI क्या है, की जानकारी पसन्द आई होगी और समझ में आ गई होगी कि यह e-RUPI क्या है और हम इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं एवं यह कैसे काम करता है तो मैंने आपको यह सब जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचा दी है जो कि बहुत इंट्रस्टिंग जानकारी है तो फ्रैंड्स अगर अभी भी आप लोगों को इस e-RUPI क्या है से जुड़ा कोई भी सवाल या डाउट है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स के द्वारा पूँछ सकते हैं और हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। (धन्यवाद) जय हिंद जय भारत जय e-RUPI