Bank Account Kaise Khole – जानिए पूरी कहानी हिन्दी में
आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसको Bank Account Kaise Khole की जानकारी ना हो और लगभग हमारे सभी भारतीय नागरिकों का Bank में Account खुला होगा और अगर आपका बैंक में खाता नहीं खुला है तो कोई बात नहीं इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा की बैंक में खाता कैसे खोलते हैं तो आइये फ्रेंड्स शुरू करते हैं आज की प्रोसेस को
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस पोस्ट में, तो सबसे पहले हम यह जानते हैं की हम सब के लिए एक बैंक खाता का होना क्यों आवश्यक है.
दोस्तो मैं सभी को बता दूँ की bank account इसलिए जरुरी होता है क्योंकी Bank से मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाएं एवं योजनाओ का फायदा उठाने क़े लिये और Bank से जुड़े सभी कामों के लिये आपके पास एक Bank Account का होना बहुत ही जरुरी होता है. इसीलिए आपको किसी अच्छी बैंक में खाता खुलवाना चाहिए।
यदि आपका किसी भी बैंक मे खाता है तो उस खाते में आप अपने पैसों सेफ एवं सुरक्षित रख सकते है और जब आप बैंक में खाता खुलवाते हैं तो Bank आपको एक ATM Card भी देती है जिससे आपको पैसे निकालने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
और दोस्तो आप अपने एटीएम की मदद से अपने मोबाइल फोन में अपने खाते की UPI ID बनाकर के किसी को भी Online Payments कर सकते हो और इसके जरिये घर बैठकर के आप शॉपिंग भी कर सकते हैं और Google Pay एवं iMobile Pay आदि में आप अपनी यूपीआई आईडी बना सकते हैं।
फ्रेंड्स अगर आप भी किसी Bank में अपना Account खोलना चाहते हैं या खुलवाना चाहते है. लेकिन आपको Bank Account Kaise Khole के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो ऐसे में आप सभी को टेंसन करने की कोई आवश्यकता नहीं है. बस इसके लिए आपको सिर्फ इस पोस्ट को लास्ट तक ध्यान से पढ़ना है जिसमें आपको बैंक में खाता कैसे खोलते हैं के बारे में विस्तार से बताया गया है। Bank Account Kaise Khole
दोस्तों मैं आप सभी को बताना चाहूंगा की Bank me Khata खोलना एवं खुलवाना बहोत ही सरल एवन आसान है. बस इसके लिये आपको सबसे पहलै यह निश्चित करना होगा की आप कौन सी Bank में कोन सा खाता खुलवाना चाह्ते है.
क्योंकी साथियो बैंक में मुख्यता तीन तरह के खाते खोले जाते है जो की कोई भी bank अपने Custumers को विभिन्न प्रकार के खाते खौलने की बेहतरीन सुबिधा देती है. तो यहाँ पे आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा की वह तीन प्रकार के Account कौन कौन होते हैं. तो मैं आपको बता दूँ की वह 3 प्रकार के एकाउंट निम्लिखित हैं।
1. Current Account :- करेंट एकाउंट को हम चालू खाता भी कह सकते हैं जैसा की अगर आपका Business चलता है और उस बिज़नेस के माध्यम से आपके खाते में रोजाना लेन देन किया जाता है. तो ऐसे में आपको चालू खाता ही खुलवाना चाहिए जिसे हम Business Account भी कह सकते हैं।
2. Saving Account :- सेविंग एकाउंट को बचत खाता भी कहा जाता है जैसे की अगर आप अपने पर्शनल काम के लिए अकॉउंट खुलवाना चाहते हैं जिसमें आप अपने पैसो की बचत करना चाहते हैं. तो आपको Saving Account यानी की बचत खाता ही खुलवाना चाहिए।
3. Credit Account :- क्रेडिट अकॉउंट का मतलब होता है ऋण खाता जैसे की अगर हमें किसी बैंक से ऋण लेना है तो Bank हमारे अकॉउंट का प्रकार Credit Account रखेगी इसीलिए इसे ऋण खाता भी कहते हैं।
तो आइए दोस्तों जानते हैं की बैंक में खाता कैसे खोलते हैं और खाता खोलने के लिए क्या क्या जरुरी दस्तावेज लगते हैं और Bank में Account खोलने की सम्पूर्ण प्रिक्रिया क्या है. तो आइए शुरू करते हैं आगे की प्रिक्रिया को
Table of Contents
बैंक में खाता कैसे खोलते हैं :-
दोस्तो जब आप Bank Account खोलने के लिए तैयार हो रहे हो तो आपको एक बात का विशेष रूप से ध्यान देना होगा की आप कोन सी बैंक में किस कैटेगिरी का खाता खुलवाना चाह रहे हैं. जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है बैंक एकाउंट के प्रकारो के बारे में
तो जब आप अपने खाते के लिए एक सही बैंक और अपने खाते का प्रकार चुन लेते हैं तो इसके बाद फिर आपको उस Bank में जाना होगा जिसमे आपको उस बैंक के कर्मचारियों को बताना होगा की सर मुझे आपकी बैंक में इस प्रकार का Account खुलवाना है. तो वह बैंक कर्मचारी आपसे बैंक खाते के बारे में कुछ सवाल पूछेगा तो आपको उन सवालों का सही सही जबाब दे देना है।
फिर इसके बाद आपको अपने बैंक खाते को खोलने की प्रिक्रिया को शुरू कर देना है जिसमें आपको कुछ इस तरह की प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप कौन सी Bank मे अपना खाता खुलवाना चाह रहे हैं. जिसमे आपको उस बैंक में जाकर के account ओपन करने की प्रोसेस चालू करनी होगी।
2. किसी भी bank में विभिनन तरह के खातों को खोला जाता है जिसमें आपको स्वयं तय करना होगा की आप कौन सी कैटेगिरी का Account खुलवाना चाहते हैं. और हाँ दोसतो एक बात का ध्यान जरूर रखना है की आप जिस भी कैटेगिरी का खाता खुलवाते हो तो आप सबसे पहले बैंक जाकर के उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले ताकि आपको उसके बारे में अच्छे से पता चल सके की कोण से केटेगिरी के खाते में क्या क्या होता है।
3. खाता खोलने के लिये आपको बैंक में जाकर के Help Desk से Account ओपन का फार्म ले लेना है और उसे सही से पढ़कर के उसमें सही जानकारी भर देना है और ये Account ओपनिंग का फार्म Bank के द्वारा Custumers को बिल्कुल फ्री में दिया जाता है इसके लिए आपको एक पैसा भी नहीं देना होता है।
4. Farm में आपको कुछ इस तरह की सही इनफार्मेशन भरनी होगी जैसे कि अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, सही पता जहा पर आप रहते हैं और अपने पिता जी का नाम, किसी Nomini का Name इसके नामांकित सहित एवं Account का प्रकार इत्यादि प्रकार की बिल्कुल सही और सटीक जानकारी भरनी होती है।
5. फार्म भरने के साथ साथ आपको इसके लिये कुछ आवश्यक दस्तावेज भी देने होते हैं. जब आपका फार्म अच्छे से भर जाता है तो आपको Bank के रूल्स का पालन करते हुये कुछ पोलसियों को Accept करना करके आपको अपने फार्म पे स्वयं के हस्ताक्षर करने होंगे।
6. यह सब प्रक्रिया को कम्पलीटी करने के बाद अब आपको अपने फर्म में दस्तावेजों को लगाकर के उसे बैंक में जमा कर देना है. जिसके बाद आपके फॉर्म और दस्तावेजों को बैंक अधिकारी के द्वारा चेक किया जाता है की आपके द्वारा दी गई जानकारी और Docouments सही है या नहीं अगर आपकी जानकारी एवं Docouments सही होते है तो फिर इसके बाद आपके खाते को खोलने की स्वीकृति दी जाती है।
7. जब आपका Account खुल जाता है तो बैंक द्वारा आपको एक पासबुक दी जाती है जिसमे आपके bank account का Number एवं अन्य पर्शनल जानकारी दी जाती है. और इसके साथ साथ बैंक आपको एक ATM Card भी देती है जिससे आपको पैसे निकालने के लिए अपनी बैंक में नहीं जाना होता है।
8. किसी भी Bank में खाता खुलवाने के लिये आपको 3 से 4 दिन तक का टाइम लग सकता है लेकिन दोस्तो कुछ बैंके ऐसी भी हैं जहा पे आपका खाता सिर्फ एक ही दिन में खोल दिया जाता है लेकिन मेरे हिसाब से किसी भी सरकारी बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपको तीन से चार दिन तक का समय लग सकता है।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप किसी भी बैंक में आसानी से अपना खाता खोल सकते हैं बस इसके लिये सिर्फ आपको ऊपर बताए गए तरीकों को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करने होंगे। तो आइये फ्रेंड्स अब हम जानते हैं की बैंक अकाउंट खोलने के लिए जरुरी Docouments कौन कौन से हैं।
इन्हे भी पढ़ें :-
> प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी
> – PayPal क्या है और PayPal Account कैसे बनाते हैं
Bank Account खोलने के लिये आवश्यक दस्तावेज क्या हैं जानिए :-
फ्रेंड्स आप किसी भी बैंक मे अकाउंट खुलवाते हैं तो उसके लिए आपको कुछ जरुरी Docouments देने पड़ते है. तो आइए दोस्तो जानते है की खाता खुलवाने के लिये हमे क्या क्या जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।
1. खाता खोलने के लिये आपके पास 3 पासपोर्ट टाइप की साफ फोटो होनी चाहिए।
2. Pan Card जब भी आप बैंक मे खाता खुलवाने के लिए जाते हैं तो बैंक वाले आपसे सबसे पहले आपका Pan Card ही मागेंगे क्योंकी यह एक Certificate of Incomeprotion है जिससे आयकर विभाग को यह पता चलता है की आपके अकाउंट में कितनी धन राशि मौजूद है।
3. आपको अपनी पहचान के लिए भी कोई ऐसा पहचान प्रूप देना होगा जैसे Aadhar Card (आधार कार्ड), Driving Laicence (ड्राइविंग लाइसेंस) या फिर आप अपनी वोटर आईडी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. अकॉउंट ओपनिंग का फार्म एवं अपना स्थाई पता देना होता है।
फ्रैण्ड्स अगर आपके पास यह सारे डॉक्यूमेंट्स हैं तो आसानी के साथ किसी भी बैंक में अपना अकॉउंट खोल सकते हैं।
Bank मे Account कितने प्रकार के होते हैं :-
दोस्तों किसी भी बैंक में मुख्यता तीन तरह के खाते खोले जाते हैं जो इस प्रकार हैं –
1. Current Account (चालू खाता)
2. Saving Account (बचत खाता)
2. Credit Account (ऋण खाता)
1. Current Account क्या होता है :-
करेंट एकाउंट एक ऐसा account होता है जो की खास तौर से उन लोगों के लिए होता है जिनका हर दिन लेन देन चलता रहता है।
जैसे की आप एक व्यापारी हैं और आपकी ऑनलइन दुकान है तो आपको अपने Business के लिए Current Account ही खुलवाना पड़ेगा तो अब आपके समझ में आ गया होगा की चालू खाता क्या होता है और इसे किस लिए खुलवाया जाता है नीचे मैंने इसके कुछ फायदे लिखे हैं जिनके बारे में आपको जानकारी जरूर रखनी चाहिए। bank me job kaise paye
Current Account (चालू खाते) के फायदे क्या हैं :-
फ्रेंड्स मैं आप सभी को बता दूँ की चालू खाते के बहुत सारे लाभ होते हैं लेकिन मैंने नीचे कुछ महत्वपूर्ण लाभों के बारे में लिखा है जिन्हे आप ध्यान से पढ़ें
1. चालू खाते में आपके एकाउंट की कोई लिमिट नहीं होती है. आप जितने चाहे पैसो का इस खाते में लेन देन कर सकते है।
2. इस खाते में Easy Payments सिस्टम होता है मतलब की आप इसमें सरलता से पैसे जमा कर सकते हैं और सरलता के साथ पैसे निकाल भी सकते हैं।
3. करेंट एकाउंट में आपको नेट बैंकिंग की बेहतरीन सुविधा भी दी जाती है।
4. करेन्ट अकॉउंट को आप पूरे भारत देश में कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थे Current Account के चार महत्वपूर्ण फायदे. और इसके बाद अब हम जानेगे इसके नुकसान के बारे में तो आइये जानते हैं चालू खाते के नुकसान क्या हैं।
Current Account के नुकसान क्या हैं :-
1. इस अकाउंट में आपको किसी भी प्रकार का बैंक द्वारा कोई ब्याज नहीं दिया जाता है मतलब की आपको सेविंग एकाउंट में बैंक द्वारा कुछ प्रतिशत ब्याज दिया जाता है. जो की चालू खाते में आपको इस तरह की कोई सुविधा नहीं दी जाती है।
2. चालू खाते में आपको मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी होता है जो आपकी बैंक के ऊपर निर्भर करता है।
2. Saving Account (बचत खाता) क्या होता है :-
Saving Account को हम हिंदी में बचत खाता के नाम से भी जानते हैं जो की हमारे भारत देश के हर एक नागरिक की सबसे बड़ी जरुरत है जिसमे उनके द्वारा कमाए गए पेसो को वह अपने सेविंग एकाउंट में जमा करते जाते हैं।
Saving Account में मिलने वाली सबसे बेहतरीन सुविधा होती है की आपको इसमें बैंक के द्वारा ब्याज दिया जाता है मतलब की आपके खाते में जितने भी पैसे जमा हैं बैंक उन पैसो के हिसाब से आपको ब्याज देता है।
और इस अकाउंट में भी आपको मिनिमम बैलेंस बनाए रखना होता है जिससे की आपके खाते को बैंक Hold ना कर सके.
मिनिमम बैलेंस कितना रखना होता है यह सभी बैंको में अलग अलग होता है जो की यह हर बैंक ऊपर डिपेंड करता है की उस bank में सेविंग एकाउंट की मिनिमम धन राशि कितनी होती है।
इसे भी देखें :-
> सरकारी नौकरी कैसे पता करें सम्पूर्ण जानकारी देखें।
इस लेख पर हमारे आखिरी विचार :-
Bank Account Kaise Khole मैंने आपको इस लेख में पूरी कम्प्लीटली जानकारी दी है. तो हम आशा करते हैं की आप सभी लोगों को यह जानकारी पसंद आई होगी और समझ में आ गई होगी की Bank Account Kaise Khole.
तो दोस्तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आपको बैंक में खाता कैसे खोलें की जानकारी के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकी हमने आपको Bank Account Kaise Khole एवं अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या जरुरी दस्तावेज लगते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी अच्छे से दी है।
हमे उम्मीद है की आप सभी को हमारी इस पोस्ट से बैंक में खाता कैसे खोलते हैं के लिए आपको मदद जरूर मिली होगी जिसे पढ़ने के बाद अब आप आसानी से किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खोल सकते हैं।
यदि अभी भी आपको बैंक में खाता कैसे खोलते हैं से जुडी कोई परेशानी या दिक्कत आ रही है तो आप हमे कॉमेंट में लिखकर के अपनी परेशानी के बारे में बता सकते हैं हम आपकी समस्या का समाधान जरूर निकालेंगे।
ऐसी ही Intrasting एवं Use Full Informations के बारे में डेली जानकारी प्राप्त करने के लिये आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को चालू कर सकते हैं ताकि हम जब भी इस पे Internet से संबंधित किसी पोस्ट को पब्लिक करें तो उसकी नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल सके.
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही तब तक के लिए आप अपना बहुत सारा ध्यान रखिए Next Topic के साथ धन्यवाद जय हिन्द जय भारत, हम आपके मंगलमय दिन की कामना करते हैं (Have a Good Day) आपका दिन शुभ हो
Very good👍