गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं 2024 में (7 बेस्ट गेम्स पैसे कमाने के लिए)
इन 7 गेम्स से कमाए पैसे
Games Se Paise Kaise Kamaye आज के इस लेख में मैं आप सभी को ऑनलाइन पैसे कमाने की वह अपॉर्चुनिटी बताने वाला जिससे आप अपने घर बैठकर के हर दिन अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इस पोस्ट में मैं आप लोगों को पैसे कमाने के 8 बेहतरीन गेम्स के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। क्योंकि हमारे भारत देश का प्रत्येक व्यक्ति अपने टाइम पास के लिए Games खेलना पसंद करते हैं ताकि उनका टाइम पास हो सके. लेकिन दोस्तों जब आप ये सब गेम्स को खेलते हैं तो आपको क्या मिलता है कुछ नहीं मिलता होगा।
आज मैं आप सभी को कुछ ऐसे बेहतरीन गेमों के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आपका टाइम पास भी होगा और उनसे आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं आइये शुरू करते हैं। वैसे तो आपने ऐसे बहुत सरे गेम्स खेलेंगे होंगे जिनको खेलकर आपने अपना बखुबी टाइम पास और मनोरंजन किया होगा।
लेकिन आपने टीवी और अपने स्मर्टफ़ोन पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन गेम्स के बारे में सुना होगा जिनसे आसानी के साथ पैसे कमा सकते हैं तो उस समय आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा की सच में Games खेलकर के पैसे कमाएं जा सकते हैं।
आपने अपनी TV एवं मोबाइल फोन में एक टैगलाइन को अवश्य पढ़ा होगा की ‘Games Khelo Or Paise Kamao’ क्योंकि आज के दौर में ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन Games बन चुके हैं जिससे आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं और उसके साथ साथ आप उनसे पैसे भी कमा सकते हैं।
Table of Contents
Games क्या होते है
गेम्स वह होते हैं जिनको खेलकर के हम अपना टाइम पास और मनोरंजन करते हैं अगर हम सीधे सीधे सिंपल शब्दों में समझने की कोशिश करें तो असल में Games का मतलब टाइम पास ही होता है।
लेकिन आज के समय में हम आप इन टाइम पास वाले गेमों से पैसे भी कमा सकते हैं वर्तमान समय मे हम आप इन गेमों को खेलकर ना सिर्फ अपना टाइम पास कर सकते हैं बल्कि इन गेमों से पैसे भी कमा सकते हैं। Games Se Paise Kaise Kamaye
Games खेलकर पैसे कैसे कमाएं
इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Games मौजूद हैं जिनको खेलकर के हम आप आसानी के साथ अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन प्रिय दोस्तों आप सभी को एक चीज का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा की इंटरनेट पर ऐसे भी बहुत सारे फर्जी Games मौजूद हैं जिनसे आप लोगों को बेहद सावधान रहना होगा।
क्योंकि अगर आप इन गेमों को खेलते हैं तो आपको एक भी रुपए की आमदानी नहीं होगी मतलब की आप उन फर्जी गेम्स से एक रुपया भी नहीं कमा सकते हो इसीलिए आप ऐसे Games को खेलिए जिससे आपका मनोरंजन भी हो और उससे आप आसानी के साथ कमाई भी कर सको. Games Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को ऐसे गेमों के बारे में बताने वाला हूँ जिन्हे खेलकर के आप आसानी से पैसे कमा सकते हो और आप उन पैसों को अपने बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। आइये दोस्तो जानते हैं उन बेहतरीन गेमों के बारे में जिनसे पैसे कमा सकते हैं|
- PayTm First Games
- MPL Game (Mobile Premier League)
- RozDhan Game
- Qureka Game
- Dream 11 Fantasy Game
- Winzo Gold Game
- Ludo Game
1. पेटीएम फर्स्ट गेम
Paytm First Games को पेटीएम कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है जो एक भरोसे मंद Application है इसका उपयोग आप अपने मोबाइल फोन में कर सकते हो और आपको इस एप्लीकेशन में बहुत सारे गेम्स खेलने को मिलते हैं।
लेकिन असल में इस Application को Cricket Fantasy के लिए बनाया गया था लेकिन अब इसमें बहुत से ऐसे गेम्स जोड़ दिए गए जिनको खेलकर के आप अपना मनोरंजन भी कर सकते हो और इनसे पैसे कमा सकते हैं।
Cricket Fantasy क्या होती है, मैं आप सभी को बताना चाहूंगा की क्रिकेट Fantasy जिसमे आपको किसी लाइव यानी शुरू होने वाले मैच की टीम बनानी होती है मतलब की आपको इन दोनों टीमों के 22 खिलाड़ियों में से अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम सिलेक्ट करनी होती है।
जिसमे आपको एक कैप्टन चुनना होता है और एक उप कैप्टन चुनना होता है और बाकीं के बचे 9 खिलाड़ियों को अपनी टीम में सिलेक्ट करना होता है और कॉन्टेस्ट जॉइन करने होते हैं।
आप इस प्रकार से इस एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और फिर इसके बाद उसमे अपना अकॉउंट बनाना होगा जो की आप आसानी के साथ यह सब कर सकते हैं।
Read more – पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे कमाये
2. एमपीएल गेम
इस गेम से पैसे कमाना बहुत ही आसान है जैसे आप Paytm First Games को खेलकर के पैसे कमा सकते हो वैसे ही आप MPL Game से पैसे कमा सकते हो और हाँ दोस्तों मैं आप सभी लोगों को एक बात और बताना चाहूंगा की यह एक बहुत ही पॉपुलर Gaming Application हैं जिसका एडवरटीजमेंट भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान स्वयं विराट कोहली करते हैं जिसका प्रचार प्रसार आपने अपनी टीवी और मोबाइल फोन पर भी देखा होगा।
तभी तो MPL गेम के 40 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं जिसमे आपको प्रत्येक प्रकार के मोबाइल Games खेलने को मिलते हैं जैसे Cricket Fantasy, Ludo, WCC, Basketball, Runing, Run Out, Cricket, Pubg Rummy, Poker, Call Break, Speed Chess, Knife Hit, Fruit Dart, Carrom, Runner No. 1, Archery, Bubble Shooter, Quiz, Bowling, etc.
ऐसे बहुत से प्रकार के Games खेलने को मिलते हैं इन गेमों को खेलकर आप आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो और आप इस एप्लीकेशन में जितना भी पैसा जीतते हो उन पैसों को आप अपने बैंक अकॉउंट एवं पेटीएम वॉलेट या फिर UPI के द्वारा सुरक्षित ट्रांसफर कर सकते हो. Games Se Paise Kaise Kamaye
3. रोजधन
RozDhan Gaming Application आपको हर दिन पैसे कमाने का मौका देती है और आपको इसमें बहुत सारे Games भी खेलने को मिलते हैं जिससे आपका मनोरंजन और टाइम पास भी हो जायेगा और इसके साथ साथ आप इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।
इस Application की सबसे ज्यादा खास बात यह है की अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग हर दिन करते हैं तो इसमें आपको डेली कुछ कॉइन दिए जाते हैं जो आपके लिए बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होते हैं 100 कॉइन बराबर 1 रुपया होता है।
रोजधन एप्लीकेशन से आप सिर्फ गेम खेककर ही पैसे नहीं कमा सकते हो बल्कि आप इसमें और भी बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हो। रोजधन एप्प से पेसे केसे कमाए इस बारे में विस्तार से जानने के लिये नीचे link पर क्लिक कीजिये।
Read more – रोजधन ऐप से पैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीके
4. कुरेका गेम
इस Gaming Application में आप बहुत सारे नए नए प्रकार के सेकड़ो Games खेल सकते हो जिससे आप प्रति दिन अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
आप इसमें Games खेलकर के तो पैसे कमा ही सकते हो इसके साथ साथ आप इससे एक और तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
आप इसमें रेफरल के माध्यम से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो तो इस प्रकार से आप Qureka Game से पैसे कमा सकते हो।
5. Dream 11
Dream 11 Game का नाम आपने सुना ही होगा क्योंकि इस एप्लीकेशन का प्रचार प्रसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करते हैं जो की आपने अपनी टीवी एवं मोबाइल फोन पर इसका विज्ञापन जरूर देखा होगा।
ड्रीम 11 हमारे भारत देश का नंबर 1 Cricket Fantasy Game है जिसमे आपको सिर्फ Fantasy खेलने को ही मिलेगी जैसे Cricket Fantasy एवं Kabbadi Fantasy आदि बहुत से प्रकार की Fantasy लीग आप इस Dream 11 में खेल सकते हैं और आसानी के साथ पैसे कमा सकते हैं।
अब बात यह आती है की आप इसमें पैसे कैसे कमा सकते हो तो दोस्तों मैं आप लोंगो को बताना चाहूंगा की इस Game से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें किसी लाइव होने वाले मैच की टीम बनानी होती है।
फिर उसके बाद इसमें कांटेस्ट को जॉइन करना होता है और अगर आपकी टीम में चुने गए सभी 11 खिलाड़ियों की परफॉर्मन्स बिल्कुल सही होती है तो आप इसमें ढेर सारा पैसा जीत सकते हैं।
6. Winzo Gold
घर बैठे फ्री टाइम में अपने मोबाइल फोन से पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका है इस एप्लीकेशन से पैसे कमाना भी बहुत आसान है लेकिन आप इस एप्लीकेशन को डायरेक्ट Google Play Store से Download नहीं कर सकते हो क्योंकि यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है इसको डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा तब जाकर के आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं।
अब मैन मुद्दे की बात करते हैं तो गइज इससे पैसे कमाना बहुत ही आसान है इस एप्लीकेशन में आपको 30 से भी ज्यादा गेम्स मिल जायेगे जिनको खेलकर के आप आसानी से पैसे कमा सकते हो और आप इसमें जितना भी पैसा जीतते हो उन पैसों को सीधे अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हो वो भी बिल्कुल सुरक्षित तरीके से।
इन्हे जरूर पढ़े –
अमीर बनने के 10 बेहतरीन तरीके जाने
धनी एप्प से पैसे कैसे कमाए? जानिये
7. Ludo Game
Ludo Game गेम के बारे में तो हर व्यक्ति जनता है की इसे किस प्रकार से खेला जाता है और हम आप इसका इस्तेमाल अपने टाइम पास के लिए भी करते हैं लेकिन कभी क्या आपने सोचा है की हम जिस लूडो गेम का उपयोग सिर्फ अपने टाइम पास के लिए करते हैं तो क्यों ना उसी टाइम पास वाले गेम से पैसे कमाए जाये।
लूडो गेम से पैसे कमाने के लिए मार्केट में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट एवं ऍप्लिकेशन्स आ गई हैं जिनसे हम Ludo Game से बहुत ही आसनी के साथ पैसे कमा सकते हैं तो मैं उन ऍप्लिकेशन्स और वेबसाइट में से एक वेबसाइट के बारे में बताना चाहूंगा।
आप zupee एप्लीकेशन पर ludo गेम खेलकर आसानी के साथ अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. हालांकि इसके लिये आपको सबसे पहले इस Zupee App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हो. इस App को Download करने के लिये आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Conclusion
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आप सभी लोगों को Games Se Paise Kaise Kamaye की यह जानकारी पसंद आई होगी और आपको यहाँ पर एक बेहतरीन पैसे कमाने वाले गेम्स के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ी बहुत भी मदद मिलती है तो मेरा आप सभी से निवेदन है की इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये जो दिन भर अपने टाइम पास और मनोरंजन के लिए गेम्स खेलते रहते हैं और अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं।
आप जागरूक बनिए क्योंकि अब समय वो नहीं रहा है अब तो समय वो बन चुका है जो हमें खाने पीने की भी फुर्सत नहीं देता है इसीलिए मेरा आप सभी से यही निवेदन है की समझदार बनो दुनिया बहुत आगे पहुंच गई है और ऐसे गेम्स को खेलिए जिससे आपका टाइम पास एवं मनोरंजन भी हो और इसके साथ साथ उनसे आपको थोड़ी बहुत एअर्निंग भी हो।
दोस्तों मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की मैं आप सभी लोगो के लिए अपनी सरल भाषा हिंदी में हर जानकरी को देता रहूं और आपका प्यार एवं आर्शीवाद दोनों हासिल करता रहा हूँ तो आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगले नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिये। धन्यवाद Games Se Paise Kaise Kamaye
इसे भी पढ़े –