BloggingBusinessMake Money Online

Quora से पैसे कैसे कमायें? जानिए पूरी जानकारी

Quora Se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस लेख में जिसमे आप जानोगे की Quora  क्या है और Quora Se Paise Kaise Kamaye? आप लोग Quora के बारे में बारे मे तो सुना ही होगा। आज के इस पोस्ट मे आपको Quora के बारे मे पूरी जानकारी मिलने वाली है तो अगर आप इससे पैसे कमाने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढिये।

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको इंटरनेट पर हजारों तरीके मिल जायेंगे जिससे आप एक बेहतरीन इनकम क्रिएट कर सकते है।

आप इंटरनेट की मदद से सिर्फ सवालों के जबाब देकर के भी पैसे कमा सकते हो जी हाँ दोस्तों यह बिल्कुल सही बात है आप सिंपल से सवालों का जबाब देकर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

आप सभी को बताना चाहूंगा की आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो इस Quora के बारे में नहीं जानते होंगे और कुछ ऐसे भी लोग होंगे जो इसके बारे में पहले से ही अच्छी तरह जानते होंगे और इसका इस्तेमाल भी करते होंगे लेकिन आप लोगों में से किसी को भी यह पता नहीं  होगा की Quora से हम पैसे भी कमा सकते हैं।

तो आइये दोस्तो जानते हैं कोरा के बारे मे आखिर यह क्या है और इससे पैसे केसे कमा सकते हैं इस आर्टिकल मे आपको कोरा से जुडी पूरी जानकारी मिलने वाली है।

Quora क्या है

Quora एक तरह का ऑनलाइन क्वेश्चन Answers का जबाब देने की एक बेहतरीन वेबसाइट है जिससे पूरी दुनिया भर के लाखों करोड़ों लोग एक साथ जुड़े हैं तो वे लोग इस Quora पर अपने सवाल रखते हैं।

और अन्य दूसरे व्यक्ति के द्वारा उन सवालों के जबाब प्राप्त करते हैं और दोस्तों इसमें अगर आपको किसी सवाल का जबाब आता है तो आप उस सवाल का जबाब भी दे सकते हो मतलब की आप उस सवाल पर अपने विचार रख सकते हो।

अगर हम आसान शब्दों में समझने की कोशिश करें तो Quora एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप अपने किसी भी विषय के सवालो को पूछ सकते हो और उन सवालों के जबाब भी आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हो।

यह भी पढ़े :-

पेपल क्या है? पेपल में एकाउंट कैसे बनाए जानिए 

Content Writer की नौकरी केसे पाएं जाने यहाँ से 

घर बेठे सरकारी और प्राइवेट जॉब केसे ढूँढे जानिए 

Quora Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो Quora से पैसे कमाना बहुत ही आसान है इससे आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो जिनमें से सबसे बेहतरीन तरीका है Quora Partner Program इस तरीके से पैसे कमाना बहोत आसान है।

हालांकि और भी कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप Quora से पैसे कमा सकते हो तो आइये दोस्तों जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिनसे आसानी से Quora से पैसे कमा सकते हैं।

  • Quora Partner Program के द्वारा
  • Website पर Traffic लाकर के
  • Advertisement के माध्यम से
  • Affiliate Marketing के द्वारा
  • Blog Branding के माधयम से

साथियो इन 5 तरीकों के माध्यम से Quora से आसानी के साथ पैसे कमा सकते है जिनको मैं नीचे विस्तार से समझाने वाला हूँ तो आइये जनते है।

Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाए

Quora Partner Program से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस प्रोग्राम को जॉइन करना होगा अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की इसे जॉइन कैसे करें।

आप सभी को बता दे की Quora Partner Program को जॉइन करने के लिए आपको Quora में अपना एक अकॉउंट बनाना होगा और फिर उसके बाद आपको Quora Partner Program को जॉइन करने के लिए उसमें अप्लाई करना होगा।

फिर उसके बाद Quora पार्टनर प्रोग्राम आपकी प्रोफाइल यानी अकॉउंट को चैक करेगा और अगर आपकी प्रोफाइल सही होगी मतलब की आपकी प्रोफाइल पूरी तरह से कम्पलीट होनी चाहिए जैसे की आपकी प्रोफाइल पर एक अच्छी एवं साफ फोटो अपलोड होनी चाहिए और अपनी प्रोफाइल के BIO में जानकारी भरनी होगी।

तीसरी बात ये है की आपको Quora पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहना है तो जितना ज्यादा आप इस पर एक्टिव रहोगे तो उतने ही जल्दी आपको इन्विटेशन मिलने के चान्सिस होंगे तो Quora आपको एक इन्विटेशन भेजेगा जिससे आप इस प्रोग्राम को जॉइन कर सकते हो Invitation यानी आप यहाँ पर Mail समझ सकते हैं।

साथियों इस प्रोग्राम को जॉइन करने बाद अब आगे बात आती है की हम आप इस Quora Partner Program से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आइये जानते हैं की इससे पैसे कैसे कमाएं

Quora Partner Program Kya Hai

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है की Quora ने हाल ही में इस प्रोग्राम की शुरुआत की है तो आप इस प्रोग्राम के द्वारा लोंगो के सवालों के जबाब देकर के आसानी से पैसे कमा सकते हो जैसे की चलो मान लेते हैं कि Quora में किसी व्यक्ति ने सवाल पूछा तो आपको अपनी नॉलेज के अनुसार उस सवाल का जवाब देना है।

तो जैसे ही आप उस सवाल का जबाब देते हो तो Quora आपको उस सवाल के अनुसार पैसे देता है तो यह पैसा आप अपने UPI Wallet में प्राप्त कर सकते हो और एक बात का हमेशा ध्यान रहे की क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम का इन्विटेशन तभी मिलता है।

जब आपके द्वारा किये गए सवाल और उनके जबाबों पर कम से कम एक लाख व्यूज हो और आपके द्वारा दिये गये सवालों के जबाबो पर यूजर्स की इंगेजमेंट बेहतरीन हो।

जैसे ही आपके सवालों और जबाबों पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने लगते हैं तो Quora टीम को यह लगने लगता है की लोंगो को आपके द्वारा किये गए सवाल और जबाब दोनों पसंद आ रहे हैं जिससे Quora आपको इस प्रोग्राम का बहुत जल्द इन्विटेशन दे देता है।

Website पर Traffic भेजकर Quora Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों हर दिन Quora पर लाखों करोड़ों लोग इस पर सवाल जबाब करते रहते हैं तो ऐसे में अगर आप एक Blogger हैं तो आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक की मदद से पैसे जरूर कमाना चाहोगे।

तो अब यहाँ पर सवाल यह आता है की हम अपनी Website पर Traffic कहाँ से लाएं तो दोस्तों आपको टेंसन करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकी मेरे पास एक बेहतरीन तरीका है वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का, तो आइये फ्रेंड्स जानते हैं की वेबसाइट पर ट्रैफिक कहा से ला सकते हैं।

यदि आप Quora पर किसी के सवाल का जबाब देते हैं तो वहीं पर आप उस जबाब के साथ अपनी वेबसाइट की लिंक शेयर कर सकते हो जिससे किसी भी व्यूज़र्स की नजर उस जबाब पर आये तो उसके साथ साथ उसकी नजर आपकी वेबसाइट की लिंक पर भी जाये जिससे वह उस लिंक पर क्लिक करें।

तो उससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और फिर आप अपनी वेबसाइट पर Traffic से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो तो जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा उतनी ही ज्यादा आपको Earning होगी।

Advertisement के द्वारा Quora Se Paise Kaise Kamaye

कोरा से आप Advertisement के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हो जैसे की यदि आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार (Advertisement) करना चाहते हैं तो आप अपने Quora Account से उस प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार कर सकते हो जिसके बदले में आप Company से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

आपको Company से जुड़े कुछ सवालों के जबाबों को पूरा करना होता है जो की इंटरनेट सॉरी Google पर सबसे पहले रैंक करता है तो अब बात यह होती है की जब की कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिखाए गए Advertisement से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो ग्राहक सबसे पहले Google पर उसकी कंपनी के बारे में जानकारी लेता है।

जब ग्राहक ऐसा करता है तो उसके सवाल का जबाब सबसे पहले Quora पर मिलता है जिससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होता है तो फ्रेंड्स आप इस प्रकार से Advertisement के द्वारा पैसे कमा सकते हो।

Affiliate Marketing के द्वारा Quora Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप एक ब्लॉगर हैं और जब आप किसी अन्य दूसरी वेबसाइट को चालू करते है मतलब की उस वेबसाइट में विजिट करते हैं तो आप वहाँ पर देख सकते हो की बहुत सारे ब्लॉगर्स अपनी अपनी वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं।

आपने देखा भी होगा की किसी कंपनी के प्रोडक्ट के रिव्यु हिंदी एवं अंग्रेजी तथा अन्य दूसरी भाषाओं में लगे मिलते हैं जिसमे उस प्रोडक्ट के नीचे उसकी Affiliate लिंक रहती है इसी प्रोग्राम को Affiliate Marketing कहते हैं।

आप भी आसानी के साथ कर सकते हो तो मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा की कैसे करते हैं एफिलिएट मार्केटिंग तो फ्रेंड्स आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है इसके लिए आपको सबसे पहले किसी ऐसी Company के Affiliate Marketing प्रोग्राम को जॉइन करना है।

जैसे की आप Amazon एवं Flipkart आदि कंपनियों के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हो और Quora के माध्यम से इस प्रोग्राम को आसानी से कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो.

इन्हे भी पढ़िए –

ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से पेसे केसे कमाए जानिए 

सोशल मीडिया से पैसे केसे कमाए जानिये 5 बेस्ट तरीके 

Facebook से पैसे केसे कमाये जानिए पूरी जानकारी 

Paytm से पैसे कैसे कमाए जाने 6 बेस्ट तरीके यहाँ से 

Blog Branding के द्वारा Quora से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों आप इस Quora Website के द्वारा लोगों को अपने ब्लॉग ब्रैंडिंग के बारे में जानकारी दे सकते हो जिससे आपके ब्लॉग की पॉपुलारिटी बढ़ती है तो अब बात यह आती है की हम इस पर अपने ब्लॉग के बारे में जानकारी कैसे दे सकते हैं तो इसके लिए सीधा सा रास्ता है की आप अपने ब्लॉग की लिंक डायरेक्ट इसमें शेयर कर सकते हो।

जैसे की अगर आपने अपने ब्लॉग की लिंक को Quora में शेयर कर दिया है तो इससे क्या होता है की जब भी कोई व्यक्ति Quora में आपके अकॉउंट को देखेगा तो उसे आपके ब्लॉग की लिंक भी दिखाई देगी जिससे उस व्यक्ति को आपके Blog Branding के बारे में भी जानकारी मिलेगी तो वह व्यक्ति आपके Blog पर भी Visit कर सकता है।

साथियो जितने ज्यादा विज़िटर्स आपके ब्लॉग पर आएंगे तो उतनी ही ज्यादा आप कमाई कर सकते हैं तो गाइज आप इस प्रकार से इससे पैसे कमा सकते हो जो की बहुत ही आसान तरीका है पैसे कमाने के लिए

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते है की आप सभी को यह लेख Quora क्या है और Quora Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है की रीडर्स को बिल्कुल सटीक जानकारी मिले ताकि उनको समझने में कोई दिक्कत एवं परेशानी का न हो।

अगर फिर भी आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स मे लिखे हम उसे पढ़कर आपके सवाल का जबाब बहोत जल्द देंगे ताकि आपको इस विषय मे जानकारी प्राप्त करने के लिए कहीं और नही जाना पड़े।

साथियों यदि आज का यह आर्टिकल आप लोगों को पसंद आया हो और इसमे कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने सभी जान पहचान के लोगों के साथ भी शेयर कीजिये जो ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। शेयर करने के लिए फेसबुक व्हाट्सप्प का यूज कर सकते है। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button