Google Se Paise Kaise Kamaye? 5 बेहतरीन तरीके पैसे कमाने के
Google से पैसे कैसे कमाएं 2021 में | 5 बेहतरीन तरीके
Google Se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में देश के और विदेश के छोटे से लेकर बड़े बूढ़े बुजुर्ग आदि सब Google के बारे में जानते हैं कि Google एक बहुत बडी और ऑनलाइन कंपनी है परन्तु दोस्तों हर किसी व्यक्ति को यह नहीं पता है कि हम इस Google Company के माध्यम से घर पर बैठकर के पैसे भी कमा सकते है जी हाँ दोस्तों यह बिल्कुल सही बात है।
हम इस कंपनी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और वो भी अपने घर पर बैठकर के इसके लिए आपको ना किसी ऑफिस की जरूरत होगी और ना ही किसी का दबाव मतलब की नाही आपका कोई बॉस होगा आप अपने स्वयं के बॉस रहोगे।
इसमें आप अपनी मन मर्जी का काम कर सकते हैं मतलब की आपको जब भी दिन में टाइम मिले तो उसमें आप 2 से 4 घंटे का समय देकर के काम कर सकते हैं और इससे आप एक अच्छी खासी इनकम क्रिएट कर सकते हो।
तो अगर आप Google Company से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं और एक बेहतरीन जिंदगी जीना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से और अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि आज में आप लोगों को Google Se Paise Kaise Kamaye के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप बहुत ही आसानी से इससे पैसे कमा सकते हो.
दोस्तों Google Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताने से पहले हम थोड़ा बहुत इस Google Company के बारे में जान लेते हैं जो कि हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है तो चलिए फ्रैंड्स जानते हैं कि Google क्या चीज है।
Table of Contents
Google क्या है
दोस्तों वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में कदम रखते ही हमें जो सबसे पहले नाम सुनने को मिलता है वो है Google तो दोस्तों जो भी व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो वो लोग तो Google के बारे में शायद जानते ही होंगे क्योंकि जब हम इंटरनेट को चलाते हैं अपने मोबाइल फोन में तो हम उसके लिए Google का ही इस्तेमाल करते हैं परन्तु बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि वास्तव में Google क्या है।
तो दोस्तों आज हम आपके सवाल का जबाब बताने वाले हैं इस पोस्ट के माध्यम से दोस्तों वास्तव में Google एक Multi-National टेक्नोलोजी कंपनी है जो लोगों को इंटरनेट चलाने की और प्रोडक्ट्स की सुविधा प्रदान करती है जैसे कि Play Store, Android, Youtube, Gmail एवं Google Drive आदि बहुत सारे प्रोडक्ट्स की सुविधा देता है Google
तो गाईज Google एक ऐसा Search Engine हैं जहां से हम अपने सवालों के उत्तर बहुत ही आसानी के साथ एवं कुछ ही सेकेंडो में प्राप्त कर लेते हैं और Google का पूरा नाम मतलब की फुलफॉर्म है “Globel Organization Of Oriented Group Language Of Earth” है जिसकी स्थापना सन 1995 में दो PHD वाले विद्यार्थियों “Larry Page एवं Sergey Brin” के द्वारा की गई थी और खास बात यह है कि इन दोनों ने एक ही यूनिवर्सिटी स्टैंडफोर्ड में पढ़ाई करी थी।
अब दोस्तों आगें यह जानते हैं कि इन दोनों ने Google को बनाया कैसे था तो फ्रैंड्स Larry Page एवं उनके दोस्त Sergey Brin एक ऐसा सर्च इंजन बनाना चाहते थे कि जिसमें वो अच्छी अच्छी बेहतरीन वेबसाइटों को अपने हिसाब से उस सर्च इंजन में दिखाना चाहते थे जिससे इसमें लोगों को बहुत ज्यादा फायदा मिल सके और फिर जब भी कोई व्यक्ति इसमें किसी भी चीज को ढूढे तो उसको वह चीज जल्दी मिल सके.
तो दोस्तों इस प्रकार से Google का निर्माण हुआ जो कि आज के समय में हमारी आधी जिंदगी आधी क्या पूरी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है तो फ्रैंड्स अब आगे जानते हैं कि इससे हम पैसे कैसे कमा सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि Google Se Paise Kaise Kama Sakte Hain.
Google Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो हम आप में से बहुत से ऐसे लोग यह जानना चाहते हैं कि इस Google Se Paise Kaise Kamaye तो दोस्तों इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है और एक बेहतरीन इंटरनेट कनेक्शन का होना भी बेहद जरूरी होता है।
अगर आप लोगों के पास यह दोनों चीजे पहले से ही उपलब्ध हैं और अगर यह चीजे आपके पास नहीं हैं तो आप इनको खरीद भी सकते हैं मेरे हिसाब से तो जहाँ तक बात की जाए तो यह सब आपके पास पहले से ही मौजूद होगा। तो फिर दोस्तों आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कीजिए क्योंकि आज मैं आप लोगों को इस पोस्ट में गूगल से पैसे कमाने के कुछ वेसिक तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप Google से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो तो चलिए दोस्तों जानतें हैं उन वेसिक तरीकों के बारे में
- Blogging के माध्यम से
- Play Store के माध्यम से
- Admob के द्वारा
- Youtube के द्वारा
- Adsense के द्वारा
तो दोस्तों ये पांच तरीके हैं Google से पैसे कमाने के लिए तो आइए दोस्तों हम इन तरीकों को नींचे विस्तार से समझते हैं।
1. Blogging के द्वारा Google Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों अगर हम Google से पैसे कमाने की बात करें तो हमारे दिमाग में सबसे पहले ब्लॉगिंग का ही नाम आता है क्योंकि इससे हम पैसे कमाने के साथ साथ हम आप अन्य दूसरे लोगों की मदद भी कर सकते हैं मतलब की आप हमारी इस Hindilive.Net Website की ही तरह आप अपनी स्वयं की एक Website बनाकर के उससे आसानी से पैसे कमा सकते हो. इसके लिए आपको अपनी Website पर यूनिक आर्टिकल लिखने होंगे जो लोगों की मदद कर सकें तभी आप Blogging से पैसे कमा सकते हो।
अब दोस्तों आगें बात यह आती है कि हम अपनी Website को बनाएंगे कैसे तो फ्रैंड्स उसके लिए आपको एक फ्रेश बिल्कुल ताजी New Email ID की जरूरत पड़ेगी जो कि मेरे हिसाब से आज कल के दौर में हर स्मार्टफोन को यूज करने वाले के व्यक्ति के पास एक Email ID होती है और अगर नहीं भी है तो आप एक New Email ID बना भी सकते हैं उसके लिए आपको सिर्फ एक New मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी और फिर इसके बाद आपको इसके लिए एक Domain की आवश्यकता पड़ेगी तो दोस्तों इस Domain की बात करें तो आपको इसको खरीदना पड़ता है और इसके लिए आपको पैसे भी देने होते हैं।
Domain क्या होती है – दोस्तों Domain एक ऐसा यूनिक नाम होता है जिसकी मदद से हम आप किसी की भी Website या फिर किसी भी Blogg की आराम से पहचान कर सकते हैं तो फ्रैंड्स आप अब Domain के बारे में तो समझ ही गए होंगे अगर नहीं समझे तो कोई बात नहीं मैं आपको एक आसान भाषा के माध्यम से समझता हूँ।
तो दोस्तों अगर कोई भी इंसान या व्यक्ति एक AtoZ.Com Domain को खरीदता है तो फिर दुनिया में और कोई व्यक्ति इस नाम की Domain को नहीं खरीद सकता है।और दोस्तों एक बात और समझ लीजिए की हर एक Domain की एक Expiry Date भी होती है जैसे कि आपने आज Domain खरीदी और वो भी दो महीने के लिए तो आपकी Domain की Expiry Date दो महीने तक की रहेगी और फिर आपकी Domain खत्म हो जायेगी फिर इसके बाद आप इसी Domain का Renew भी करा सकते हो.
क्योंकि जब आप एक Blogging Website को चलाओगे तो आपको Domain की जरूरत तो पड़ेगी ही तो आप इसी Domain का रिन्यू करा सकते हैं और दोस्तों मैं आप लोगों को बता दूं कि किसी भी Domain को और किसी भी प्रकार की हो तो उसे खरीदने के लिए हमें या आपको एक वर्ष के 450 से 850 रूपए तक देने पड़ते हैं परन्तु दोस्तों जब हम इसी डोमेन को एक वर्ष के बाद रिन्यू करवाते हैं तो हमें इसके लिए दूसरी वर्ष के लिए 850 से 1100 रूपए तक देने पड़ते हैं।
तो फ्रैंड्स आपको Domain के बारे में तो पता चल ही गया होगा कि Domain क्या होती है परंतु दोस्तों अब आगें बात यह आती है कि हम Domain को कहाँ से खरीद सकते है तो फ्रैंड्स Domain को खरीदने के लिए आप Namecheap, GoDaddy एवं Bigrock जैसी वेबसाइटों पर जाकर के अपनी Domain को खरीद सकते हैं।
तो दोस्तों जब आप उस Domain को खरीद लोगे तो फिर आपको उस Domain को अपनी Website से जोड़ना होगा मतलब की आपको अपनी Website से उसे कनेक्ट करना होगा तो उसे कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले Blogger.com पर जाना होगा और फिर वहां पर अपना एक New Account बनाना होगा तो Account बनाने के लिए आपको मैंने ऊपर भी बताया है कि उसके लिए आपको एक New Email ID का उपयोग करना होगा।
दोस्तों जब आपका Account बन जाता है तो आपको वहाँ पर एक डैशबोर्ड दिखाई देगा जो आपके बाई तरफ होगा तो फिर उसके बाद आपको वहीं पर एक सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा तो फिर आपको उस पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपको वहीं पर उसी में ऑप्शन मिलता है Custom Domain का तो आपको उस पर क्लिक करना है और फिर वहां से अपनी Domain को अपनी Website से Connect कर देना है।
तो फ्रैंड्स आप इन सभी प्रिक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद फिर आपको अपनी Website में हमारी तरह आर्टिकल्स को लिखने होंगे और दोस्तों एक बात का हमेशा ध्यान रखना होगा कि किसी के भी आर्टिकल को कॉपी करके नहीं लिखना होगा क्योंकि फिर आपको कॉपीराइट का Issu हो सकता है और फिर आप उससे कभी भी पैसे नहीं कमा सकते हो तो इसलिए आप आर्टिकल को अपने दिमाग से एवं अपने अनुसार ही लिखें। तभी आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा पाओगे.
और दोस्तों जब आप ऐसा करने में सक्षम हो जाओगे तो आप इसी Website के माध्यम से अनेकों तरीकों से पैसे कमा सकते हो परन्तु दोस्तों मैं आपको उन अनेकों तरीकों को ना बता करके केवल मैं आपको दो ऐसे महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हो तो आइए दोस्तों जानते हैं उन दो महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में
- Google Adsense के द्वारा
- Affiliate Marketing के द्वारा
Google Adsense के माध्यम से Blogging से पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों Google Adsense गूगल की ही एक ऐसी सर्विस है जिसका उपयोग आप अपने Youtube Channel, Website एवं Blog में लगाकर के बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हो. मतलब की दोस्तों जब आप अपनी Website में इस Google Adsense को जोड़ोगे तो फिर आपकी Website पर Ads आने शुरू हो जाएंगे जिससे आपको मिलेंगे मतलब की उन Ads के आपको पैसे मिलते हैं तो आप इस Google Adsense के माध्यम से अपनी Website से पैसे कमा सकते हो और इसके अलावा दोस्तों आप अपनी Website से एक और तरीके से पैसे कमा सकते हो जो इस प्रकार है।
Affiliate Marketing के द्वारा Blogging से पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों आप अपनी Website से Affiliate Marketing के द्वारा भी पैसे कमा सकते हो इससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी ऐसी Affiliate Marketing Company में जॉइन होना होगा जैसे कि Amazon, Flipkart आदि.
तो फिर आपको इन कंपनियों के प्रोड्क्टड को बिकवाना होगा मतलब की उनकी Affiliate Marketing करनी होगी तो फिर आपको प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन दिया जाता है जिससे आप बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हो तो फ्रैंड्स आप इस प्रकार से Affiliate Marketing Program से पैसे कमा सकते हो. Blogging, Adsense एवं Affiliate Marketing से जुड़ी जानकारी को और ज्यादा विस्तार से समझने के लिए आप हमारी साइट के होम पेज पर जाकर के सर्च कर सकते है।
2. Play Store के द्वारा Google Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों Google से पैसे कमाने के लिए Play Store बहुत बेहतरीन ऑप्शन है ऐसे में अगर आप एक Android मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं तो आप Play Store की Android Apps का उपयोग भी करते होंगे अवश्य करते होंगे क्योंकि हमें उनकी जरूरत होती है और हमें वो पसंद भी होती हैं इसलिए हम आप उन Applications को अपने Android Mobile में Download करते हैं।
परन्तु दोस्तों हम जो भी Applications को Play Store से Download करते हैं वो सभी Apps Google के नहीं होते हैं उनमें से कई ऐसे एप्प्स हैं जिनको हम आप जैसे लोगों ने बनाया होता है और वो लोग उन Apps को Play Store पर अपलोड करके पैसे भी कमाते हैं।
तो फ्रैंड्स आप आप समझ ही गए होंगे कि हम आप इस प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमा सकते हैं लेकिन दोस्तों अब आप सोचो कि हम भी Apps बनाएंगे और Play Store पर अपलोड करके उनसे पैसे कमाएंगे तो दोस्तों यह सब सुनने में जितना आसान और सरल लगता है उतना ही यह बहुत ज्यादा मुश्किल और कठिन काम है तो गाईज Android Applications बनाने के लिए एवं Play Store से पैसे कमाने के लिए आपके पास इन 4 चीजो का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। तो ये चार चीजे इस प्रकार हैं।
- Unique Ideas
- Android Developer
- Publice Your Apps In Play Store
- Pramote In Your Apps
Unique Ideas :- दोस्तों जब भी Play Store से पैसे कमाने की बात हमारे सामने आती है तो हमारे सामने एक ही ऑप्शन नजर आता है कि इससे पैसे कमाने के लिए हमें Android Applications को बनाना होगा और उन्हें प्ले स्टोर पर अपलोड करना होगा।
तो दोस्तों उन Android Applications को बनाने के लिए हमारे पास Unique Ideas का होना बहुत ही जरूरी होता है तभी आप एक Android App बना सकते हो मतलब की दोस्तों अगर आप स्वयं का एक Android Apps बनाने की सोच रहे हैं तो उसके लिए हमारे पास या आपके पास एक ऐसा यूनिक कंटेंट होना चाहिए जो यूजर को पसंद आ सके और वह उसे यूजफुल लगे ताकि उस App से यूजर को मदद मिल सके.तो दोस्तों अगर आपके पास ऐसे यूनिक आइडियाज हैं तो आप बिलकुल आसानी के साथ Android Apps बना सकते हो और फिर उससे पैसे भी कमा सकते हो.
Android Developer :- Android App बनाने के लिए आपके पास Unique Ideas के साथ साथ किसी ऐसे Android Developer से सम्पर्क भी करना होगा जो Android App बनाने में एक्सपर्ट हो लेकिन दोस्तों अगर आप स्वयं एक Android Developer हैं तो आप बिल्कुल सरल और आसान तरीके से Android Apps को बना सकते हो।
लेकिन दोस्तों अगर आपको सच में Android App बनाने नहीं आते हैं तो तो फिर आपको किसी ऐसे Android Developer से सम्पर्क करना चाहिए जो Android App बनाने में एक्सपर्ट हो तो आप इस प्रकार एक Android Application को बना सकते हैं।
Publice Your Apps In Play Store :- जब आप अपना एक Android App बना लेते हो तो फिर उसके बाद बात आती है कि हम उस App को Play Store पर अपलोड कैसे करें. मैं आप सभी लोगों को बताना चाहूंगा कि किसी भी Android App को Play Store पर अपलोड करने के लिए आपको सिर्फ एक ही बार 25$ डॉलर देने पड़ते हैं ये 25$ डॉलर आपको Google Play Store की Console को खरीदने के लिए देने पड़ते हैं जिससे आप अपनी Android Applications को Play Store पर आसानी से Publice कर सकते हैं।
आवश्यक सूचना :- Google Play Console को खरीदने के लिए दोस्तों आपको एक बार सिर्फ 25$ डॉलर देने पड़ते हैं फिर आप इसमें अनलिमिटेड Applications को Play Store पर Publice कर सकते हो.
Pramote In Your Apps :- दोस्तों जब आप अपने Android App को Play Store पर अपलोड कर दोगे तो फिर उसके बाद आप अपने App की Downloading बढ़ाने के लिए अपने App को Pramote भी करा सकते हो. लेकिन इसके लिए आपको थोड़े बहुत पैसे भी खर्च करने होंगे और फिर जैसे ही आप अपने App का प्रचार प्रसार शुरू कर दोगे तो फिर आपके App के Downloader बहुत जल्दी जल्दी बढ़ने लगेंगे दोस्तों एक बात का हमेशा ध्यान रहे कि जितने ज्यादा आपके App के Downloder होंगे तो उतने ही ज्यादा आप उससे पैसे कमा सकते हो.
3. Admob के द्वारा Google Se Paise Kaise Kamaye
Google से पैसे कमाएं की बात करते हैं तो हमारे सामने एक और ऑप्शन नजर आता है जिसका नाम है Admob जी हाँ दोस्तों जैसे आप Adsense से पैसे कमा सकते हो वैसे ही Admob से भी पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों Admob वह चीज है जिसकी मदद से हम अपने Android App को Monetize कर सकते हैं और फिर उससे पैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों अगर आप भी Admob के द्वारा Google से पैसे कमाना चाहते हैं तो उनसे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Android App का होना बहुत ही जरूरी होता है तभी आप इससे पैसे कमा सकते हो.
तो फ्रैंड्स इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Admob की Official Website पर जाना होगा जो इस प्रकार है Admob.com तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे स्टेप बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अपने Android App को Monetize कर सकते हो और फिर उससे पैसे भी कमा सकते हो तो आइए दोस्तों जानते हैं उन महत्वपूर्ण स्टेपो के बारे में
- दोस्तों सबसे पहला स्टेप है कि आपको Admob की Official Website पर जाना होगा जो कि आपको अपने मोबाइल फोन के Chrome Browser में सर्च करनी है।
- दोस्तों Admob की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद फिर आपको उसमें Sign Up करना है जो आप अपनी एक New Email ID से कर सकते हो।
- दोस्तों जब आप उसमें Sign Up करोगे तो आपको उसमें बिल्कुल सही और सटीक जानकारी भरनी होगी अन्यथा आपका Admob Account रिजेक्ट कर दिया जायेगा।
- दोस्तों जब आप Admob में अपना Account बना रहे होंगे तो उसी समय आपको अपने Apps के लिए Add Units के ऑप्शन को भी खोलने पढ़ेंगे जिससे आप अपने Admob Account से दूसरे App भी Monetize कर सको.
तो दोस्तों आपको इन चार स्टेपो को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना होगा तभी आप अपने Android App में Ads लगा पाओगे मतलब की Monetize कर पाओगे और फिर आप इसी के माध्यम से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो।
4. Youtube के द्वारा Google से पैसे कमाएं
दोस्तों अगर आपके पास एक Smartphone है तो आप उस मोबाइल फोन में Youtube का उपयोग जरूर करते होंगे वीडियोस देखने के लिए तो दोस्तों जब आप यूट्यूब पर वीडियोस देखते हैं तो आपको क्या मिलता है कुछ नहीं मिलता है लेकिन दोस्तों मैं आपको इसी यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में बताऊं तो कैसा रहेगा जी हाँ दोस्तों आप इस Youtube से पैसे भी कमा सकते हो.
तो दोस्तों इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा जो कि बहुत आसान होता है चैनल बनाना Channel बनाने के लिए आपके पास एक New फ्रेश Email ID होनी चाहिए तभी आप अपना चैनल बना पाओगे और चैनल केवल एक ही टॉपिक पर होना चाहिए जैसे कि कॉमेडी वाला, टेक्निकल वाला आदि बहुत से टॉपिक हैं और अगर आप यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के लिए टॉपिक ढूंढ रहे हैं तो आप इस ब्लू कलर की लाइन पर क्लिक करें “Best Youtube Channel Ideas चैनल Start करने के लिए” तो आप यहाँ से टॉपिक चुन सकते हैं।
तो दोस्तों जब आप अपना चैनल किसी एक टॉपिक पर बना लेते हैं तो फिर उसमें आपको Videos अपलोड करने होंगे Videos बनाने के लिए आपके पास एक Camera और एक अच्छा Mic इन दो चीजो की आवश्यकता होती है लेकिन दोस्तों अगर आपके पास एक अच्छा कैमरा नहीं है तो कोई बात नहीं आप अपने मोबाइल फोन के कैमरा से भी वीडियो शूट कर सकते हैं।
और फिर जब वह इससे पैसे कमाने लगोगे तो आप एक अच्छा सा कैमरा भी खरीद सकते हो तो दोस्तों इन सब चीजो के अलावा आपके पास एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन का भी होना बहुत जरूरी होता है तभी आप अपने Videos को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर पाओगे।
दोस्तों यह सब कुछ करने बाद अब बात यह आती है कि हम इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं तो फ्रैंड्स इससे पैसे कमाने के लिए जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटा Wacth Time कम्पलीट हो जाता है तो फिर आप अपने इस यूट्यूब चैनल को Google Adsense की मदद से Monetize कर सकते हो और फिर इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हो.
तो फ्रैंड्स जब आपका चैनल Monetize हो जायेगा तो फिर आपको अपने Videos को Monetize करना होगा और फिर आपके वीडियोस पर Ads आने शुरू हो जाएंगे जिससे आपको उन Ads के पैसे मिलते हैं. आप Youtube से केवल Google Adsense के द्वारा ही पैसे नहीं कमा सकते हो इससे आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हो तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अपने Youtube Channel से और ज्यादा पैसा कमा सकते हो।
- Affiliate Marketing
- Sponserdship
तो मैं आपको इन 2 तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप अपने यूट्यूब चैनल से और भी बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो तो आइए दोस्तों हम इनको नींचे विस्तार से समझते हैं।
Affiliate Marketing – आप अपने Youtube Channel के द्वारा Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं इससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी ऐसी Affiliate Marketing वाली कंपनी के Program को जॉइन करना होगा जैसे Amazon एवं Flipkart जैसे कंपनियों के Affiliate Marketing Program को जॉइन कर सकते हैं।
और फिर आप अपने वीडियोस के माध्यम से इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स बिकवा सकते हो और इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हो तो फ्रैंड्स Affiliate Marketing से जुड़ी जानकारी को विस्तार से समझने के लिए आप ऊपर “Affiliate Marketing“ की ब्लू कलर की लाइन पर क्लिक कर सकते हो.
Sponserdship – जब आपका यूट्यूब चैनल बड़ा हो जाता है तो फिर आपको बड़ी बड़ी कंपनियों के ऑफर भी आने लगते हैं कि हमारे इस प्रोडक्ट का Advertigment कर इस Application का प्रचार कर दो तो ऐसा करने के लिए आप उनसे अच्छे खासे पैसे ले सकते हैं। तो दोस्तों आप यूट्यूब से इस प्रकार से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो. दोस्तों इन दो तरीकों से पैसे कमाने के साथ साथ आप अपने Google Adsense से पैसे कमा सकते हो तो ऐसे में आप 3 तरीकों से पैसे कमा सकते हो।
5. Adsense के द्वारा Google से पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों Adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास या तो एक Youtube Channel होना चाहिए या फिर एक Blogging Website होनी चाहिए तभी आप इस Adsense से पैसे कमा सकते हो. दोस्तों इसके लिए आज मैं आपको Adsense के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करता हूँ ताकि जब भी आप इसका कहीं पर भी उपयोग करेंगे पैसे कमाने के लिए तो आपको फिर कभी भी कोई दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े Approval एवं Apply करने में
तो फ्रैंड्स मैं आपको बता दूं कि Adsense Google की ही एक सर्विस है लेकिन दोस्तों क्या आप लोगों को यह पता है कि Adsense किन लोगों के लिए बनाया गया है नहीं पता है तो कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूँ दोस्तों Adsense केवल उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कि हम क्या बोलते हैं अरे हाँ पब्लिशर्स के लिए बनाया गया है जैसे कि अगर आपके पास कोई ऐसी Website या Blog या फिर एक Youtube Channel है तो आप इन सभी चीजो के लिए Google के Adsense का उपयोग कर सकते हो इनसे पैसे कमाने के लिए
दोस्तों इन सभी चीजों में Google Adsense का उपयोग करने के लिए आपको अपनी Website/Blog और Youtube Channel में Adsense के लिए इनकी रिक्वायरमेंट्स को पूरा करना होता है जो मैंने आपको ऊपर बता ही दिया है तभी आपको Adsense का Approval मिलता है और पैसे मिलते हैं।
इसलिए फ्रैंड्स आप जब भी Adsense के लिए अप्लाई करो तो उससे पहले आप अपनी Website/Blog और Youtube Channel की रिक्वायरमेंट्स को एक बार अच्छी तरह से चेक कर ले और फिर उसके लिए अप्लाई करें ताकि आपको इसका Approval बहुत जल्द मिल जाए तो फ्रैंड्स Google Adsense से जुड़ी जानकारी को विस्तार से समझने के लिए आप ऊपर ब्लू कलर की लाइन पर क्लिक कर सकते हैं।
Google से पैसे कमाने के लिए पूछें जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल
1.सवाल :- Blogger.com पर हम Free में अपना एक Blog बना सकते हैं क्या?
उत्तर :- जी हां दोस्तों आप Blogger.com पर Free में अपना पहला Blog लिख सकते हैं परंतु फ्रैंड्स अगर आप इससे लंबे समय के लिए एर्निंग करना चाहते हो तो तो फिर आपको स्वयं का एक Domain खरीदना होगा जिसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे।
2.सवाल :- दोस्तों हम एक Youtube Channel से कितना पैसा कमा सकते हैं?
उत्तर :- दोस्तों हम एक Youtube Channel से पैसे कमाने की बात करें तो वो आपके चैनल के टॉपिक और आपके व्यूज के ऊपर निर्भर करता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि 2000 से 3000 व्यूज पर यूट्यूब 1$ देता है।
3.सवाल :- Website/Blog में Adsense कब जोड़ना चाहिए?
उत्तर :- दोस्तों आपको अपनी Website/Blog में Adsense तब जोड़ना चाहिए जब आपकी Website पर 25 से 30 आर्टिकल मौजुद हो और दूसरी बात आपकी वेबसाइट कम से कम 6 महीने की होनी चाहिए तभी आपको Adsense का Approval मिलेगा अन्यथा आपका Adsense Account रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
तो दोस्तों ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनको में नहीं बता सकता हूँ लेकिन मैंने आपको ये तीन महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दे दिए हैं जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं।
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आप सभी लोगों को यह जानकारी पसंद आई होगी और समझ में आ गई होगी कि Google Se Paise Kaise Kamaye तो फ्रैंड्स वास्तव में आपको यह पोस्ट बहुत ज्यादा हेल्पफुल लगी हो तो फिर आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वो लोग भी Google से पैसे कमा सके और दोस्तों अगर आपका Google Se Paise Kaise Kamaye इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल या डाउट है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। (धन्यवाद) जय हिंद जय भारत