Make Money Online

Lockdown me paise kaise kamaye | लॉकडाउन में पैसे कैसे कमाए

लॉकडाउन में पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों आप सभी को पता है की कोरोना जैसी घातक बीमारी के कारण पुरे देश में Lockdown लगाया गया है।

कोरोना जैसी घातक बीमारी को देखते हुए हमारी सरकार ने पूरे देश में Lockdown लगा दिया है स्कूल, कॉलेज, बाजार, यातायात आदि बंद कर दिए हैं।

जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ रही है तो ऐसे में लोग पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप भी Lockdown में घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर हैं आप इस Lockdown के चलते सभी काम धंधे बंद हैं तो क्योंकि लोंगो का अपने घरों से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है जिससे बहुत से घर परिवार आर्थिक संकट में आ गए हैं लोग घर बैठे बैठे परेशान है की पैसे कहा से लाये।

तो घबराने की बिल्कुल बात नहीं है देश के ऐसे हालात हैं जिसकी बजह से बहुत से लोंगो की नोकरिंया खतरे में हैं परन्तु क्या आपको पता है की इस लॉकडाउन में भी बहुत से लोग हैं जो Online काम करके बहुत अच्छा खासा पैसा कमाते हैं ऐसे Lockdown में यदि आप भी घर बैठकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इस आर्टिकल में मैं आपको Lockdown में घर बैठकर पैसा कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

Lockdown में पैसा कमाने के लिए आपके पास एक 4G Internet होना चाहिए और एक laptop अगर आपके पास laptop नहीं है तो एक mobile फोन होना अनिवार्य है।

अब में आप लोंगो को कुछ ऐसे पॉपुलर प्लेटफार्म बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप Lockdown में घर बैठकर online अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आप Lockdown में ही नहीं बल्कि Lockdown के बाद भी इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

आप इसे part time जॉब की तरह भी कर सकतें हैं और Full Time Business की तरह भी चला सकते हो अगर lockdown नहीं हट जाता है तो भी अन्य जगह पर नौकरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि मैं आपको ऐसा Business बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.

अगर आप अपनी पूरी मेहनत और लगन से काम करोगे तो आप घर बैठकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो तो लीजिये दोस्तों चलते हैं उन Popular तरीकों को जानने के लिए जिनकी मदद से आप बहोत पैसे कमाना चाहते हो या कमा सकते हैं।

1. YouTube से पैसे कमाए :-

तो दोस्तों अगर हम इस Lockdown की बात करें तो बहुत से बेरोजगार लोग हैं जिन्होंने Lockdown में अपना YouTube चैनल शुरू किया है और आज एक अच्छी मासिक आय प्राप्त कर रहे हैं तो दोस्तों अगर आप भी इस lockdown में पैसे कमाने की सोच रहें हैं तो YouTube जैसा Platform एक अच्छा, सस्ता, सरल और आसान तरीका है।

परन्तु बहुत काम लोग यह जानते हैं की YouTube से भी पैसे कमाए जाते हैं परन्तु आज के ज़माने में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो YouTube के बारे में न जनता हो सभी लोग जानते हैं की YouTube से पैसे कमाए जाते हैं।

तो YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक साफ सुथरा YouTube Channel होना चाहिए अगर YouTube Channel नहीं है तो कोई बात नहीं आप नया YouTube Channel बना सकते हैं चैनल बिल्कुल फ्री में बनता है उसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना होता है।

तो आप YouTube पर वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हो YouTube से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके हैं जो निम्नलिखित हैं –

  • AdSense

AdSense :-

AdSense और YouTube ये दोनों google के दायरे में ही काम करते हैं ज्यादातर सभी Youtubers लगभग AdSense का ही इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं आप अपने YouTube Channel पर 1000 Subscribers और 4000 Hours Watch Time कम्प्लीट होने के बाद आप अपने YouTube Channel को AdSense से Monetize कर सकते हैं।

Monetization ऑन होने के बाद आपके videos पर Ads आना शुरू हो जायेगा जिसके आपको पैसे मिलेंगे।

Sponsored :-

एक Popular YouTube Channel को बहुत सारे Offer आते है Product का प्रचार प्रसार कराने के लिए आप उन product का अपने YouTube चैनल के जरिये प्रचार प्रसार करोगे तो आपको उस प्रचार प्रसार के पैसे मिलेंगे जिससे आप एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हो.

Marketing :-

तो दोस्तों अगर आपके YouTube Channel पर बहुत ज्यादा Subscribers हैं और आप एक Popular क्रेटर हैं तो आपको बहुत सी कम्पनिया अपने Product को बेचने के लिए आपको बोलेंगी

अगर आप अपने Youtube Channel के जरिया उन कम्पनियो के product बेचने का काम करते हैं तो आप अपने चैनल की Description में उसकी लिंक डाल सकते हो अगर कोई भी व्यक्ति उस Product को उस लिंक से खरीदता है तो उस Product का आपको कमिसन मिलेगा जिसके आप एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

2. Lockdown में Blogging से पैसे कमाए :-

हेलो दोस्तों Lockdown में पैसे कमाने का एक और सरल व Popular तरीका है Blogging अगर आप इस Lockdown में फालतू बैठे हैं और पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो दोस्तों Blogging एक अच्छा व सरल तरीका है जहाँ पर आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

Lockdown में घर बैठकर Online पैसे कमाने की बात करें तो Blogging एक ऐसा Platform है जहाँ से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि ये सबसे आसान और सरल तरीका है पैसे कमाने का

अब आप सोच रहे होंगे की Blogging किसे कहते हैं तो Blogging का मतलब है किसी वस्तु विषय के बारे में जानकारी देना Blogging कहलाता है।

Blogging करने के लिए आपको typing आनी चाहिए साथ ही आप जिस विषय के बारे में Blogging कर रहे हो उस विषय की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

आपको जिस चीज में ज्यादा रूचि है आप उस चीज के बारे में Blogging कर सकते हो जैसे आपको Sports में रूचि है तो sports के बारे में Blogging कर सकते हो आपको Business का ज्यादा ज्ञान है तो आप Business के बारे में बता सकते हो.

आपको जिस Field में ज्यादा रूचि है आप उस फील्ड के बारे में Blogging करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो इससे आपको ये फायदा होगा कि आपको नया आर्टिकल लिखने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और आप आसानी से ऑडियंस के सबालो का जबाब दे सकते हो.

और आपको बता दे की Blogging से पैसा कैसे आता है तो एक बार आप Blogging शुरू कर दो उसके बाद आप Sponsored , Advertising और Affiliate Marketing के जरिये आप पैसा कमा सकते हो।

3. Lockdown में Content Writing से पैसे कमाए :-

Lockdown में पैसा कैसे कमाए Lockdown में पैसा कैसे कमाए दोस्तों हमारे दिमाग 24 Hours सिर्फ पैसे कमाने के बारे में ही चल रहा है तो दोस्तों Lockdown में पैसे कमाने का सबसे बेस्ट और आसान तरीका है Content Writing

अब आप सोच रहे होंगे की Content Writing क्या है तो Content Writing का मतलब होता है लेख लिखना शायद आपको यह पता नहीं होगा परन्तु Lockdown में बहुत लोग Content Writing के जरिये घर बैठकर पैसे कमा रहे हैं।

अगर आपको typing आती है और आप Content Writing शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए Content Writing पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है।

Content Writing से पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्सन Available हैं आप किसी भी Website पर आर्टिकल लिख सकते हैं आज के दौर में बड़े बड़े Blogger अपनी Website पर Content लिखने के लिए Content Writer को देते हैं और उसके आपको वो पैसे देते हैं।

इसके अलावा और भी कई बेस्ट Options हैं जहाँ पर आप Content Writing से आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो आपको Google पर बहुत सी ऐसी Website मिलेंगी जो आपको Content Writing के पैसे देती हैं और Web Development कम्पनिया भी Content Writing के लिए पैसे देती हैं।

आप अपने काम के अनुसार यहाँ से पैसे कमा सकते हो आप Time के अनुसार पैसे कमा सकते हो आपकी Payment प्रति घंटे, प्रति शब्द व प्रति प्रोजेक्ट के अनुसार मिलता है।

4. Affiliate Marketing से पैसे कमाओ :-

Affiliate Marketing हर कंपनी अपने Product Online नहीं बैच पाती है तो उसे Affiliate Marketing का सहारा लेना पड़ता है ताकि उससे वह कंपनी अपने Product को ज्यादातर लोगो को बैच सके

Affiliate Marketing के बारे में आपको थोड़ी बहुत जानकारी तो होगी ही हमने ऊपर पड़ी जानकारी के अनुसार Affiliate Marketing क्या है और कैसे हम इससे पैसा कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing में अगर कोई कम्पनी अपने Product को नहीं बैच पा रही है तो वह कंपनी दूसरो को बैचने के लिए बोलती है और उसका कुछ कमीसन उस बैचने वाले को दे देती है इस प्रक्रिया को Affiliate Marketing कहते हैं।

Affiliate Marketing से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं आपके पास बस किसी Product को बैचने का हुनर और लगन होनी चाहिए फिर तो आप Affiliate Marketing बहुत पैसे कमा सकते हो.

अब आप सोच रहे होंगे की Affiliate Marketing शुरू कैसे करें तो घबराने की कोई बात नहीं है आप Flipkart व Amazon जैसी कंपनियों से Affiliate Marketing शुरू कर सकते हो और यह बिलकुल फ्री है इसमें आपको कुछ भी Invest करने की आवश्यकता नहीं है।

5. Lockdown में पैसे कैसे कमाए ( पैसे कमाने का तरीका ) :-

Stay Home Stay Safe, Lockdown में भारत सरकार ने जनता को अपने अपने घर पर ही रहने को कहा है जिसकी वजह से बहुत से लोंगो के धंधे बंद पड़े हैं जिससे लोगो को खर्चे की पूर्ति नहीं हो रहीं है लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने आपको Lockdown में घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में मैंने पूरी जानकारी दी है आपको जो Platform अच्छा लगे आप उस Platform के जरिये आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आयेगा और आपको Lockdown में घर बैठकर पैसे कमाने का तरीका मिल गया होगा।

आपको हमारा content कैसा लगा हमें कॉमेंट में जरूर बताएं अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ Share जरूर करें ताकि वो भी Lockdown में घर बैठकर पैसे कमा सकें धन्यवाद जय हिन्द जय भारत

इसे भी पढ़ें :-

> Josh App से पैसे कैसे कमाए

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button