OTP Kya Hai? ओटीपी से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जानिए
हेल्लो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में जिसमें आप जानोंगे की OTP Kya Hai एवं ओटीपी का मतलब क्या है इसका इस्तमाल कह पर किया जाता है तो आज के इस आर्टिकल मे आपको OTP से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आपके साथ शेयर करने वाला हूँ इसलिए आप सभी को इस पोस्ट को अच्छे से लास्ट तक पढ़ना होगा। तो चलिए जानते हैं की आखिर ये ओटीपी होता क्या है।
ओटीपी क्या है इसके बारे में जानने से पहले हम जानते हैं की OTP का फुलफॉर्म क्या है दोस्तों ओटीपी का Fullform है One Time Password डिजिटल दुनिया मे हम आप जैसे आम लोगों की सिक्योरटी बहुत ही मायने रखती है क्योंकी आज के समय मे अब हर चीज Digital हो चुकी है फिर चाहे आपका Bank Account ही क्योंना हो. ओटीपी एक ऐसा कॉड है जिसकी वजह से हम आप Online एक्टिविटी में सुरक्षित हैं।
OTP Kya Hai :-
दोस्तों ओटीपी का मतलब है वन टाइम पासवर्ड इस पासवर्ड को सिर्फ एक बार इस्तमाल किया जाता है जैसे की आप ऑनलाइन वैरीफिकेशन करते हैं या किसी साइट पर लॉगिन करते हैं या फिर डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से Payment करते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले otp का जरूरत पड़ती है जिसे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है।
ओटीपी कोड 4 से लेकर 8 अंको तक का होता है जिसके बिना आप किसी भी Online Payment या किसी एप्लीकेशन में लॉगिन नहीं कर सकते हैं. तो जब तक आप OTP का यूज़ नहीं करोगे तब तक आप किसी भी एप्लीकेशन में अपना अकाउंट नहीं बना सकते हो।
अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की आखिर इसे One Time Password क्यों बोला जाता है तो मैं आप सभी को बता दूँ की इसे वन टाइम पासवर्ड इसलिए बोला जाता है क्योंकी इसका इस्तमाल सिर्फ एक बार किया जाता है जिसे आप दूसरी बार बिल्कुल भी यूज़ नहीं कर सकते हो. इस पासवर्ड को एक्स्ट्रा सिक्योरटी को देखते हुए बनाया गया है और हाँ दोस्तों otp का इस्तमाल करने की एक समय सीमा भी होती है जो की 5 से 30 मिनिट तक के बीच में हो सकती है इसका आपका ये फायदा होता है की आपका Account बहुत सिक्योर रहता है।
OTP का इस्तमाल क्यों किया जाता है – आज के समय में ऑनलाइन हैकिंग का खतरा बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है जिसे ध्यान में रखते हुए वन टाइम पासवर्ड का उपयोग किया जाता है. OTP का काम होता है किसी भी प्रकार के खतरे से बचाना होता है।
सिर्फ आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से आपके किसी पहचान वाले को आपके बैंक अकाउंट का यूजर आईडी और Password पता चल जाता है जिससे वो आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश करता है या आपके Account के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करता है या लॉगिन करने की कोशिश करता है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसके बिना वो अकाउंट में Login नहीं कर सकता है और समय रहते हुए आप अपने Account को सुरक्षित कर सकते हो।
OTP कितने प्रकार का होता है :-
- आपको बता दे की ओटीपी मुख्यता तीन तरह का होता है जिसमें पहला है SMS OTP ये आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Sand किया जाता है अधिकतर Websites इसी का इस्तमाल करती हैं जो काफी सिक्यॉर भी माना जाता है दोस्तो आज के समय मे सबसे ज्यादा इस्तमाल SMS ओटीपी का ही किया जाता है।
- दूसरे तरह का ओटीपी है Voice Calling OTP ये आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर वॉइस कॉलिंग के माध्यम से भेजा जाता है।
- तीसरा है Email OTP ये आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आपको Email के द्वारा प्राप्त होता है जिसका इस्तमाल बहुत ही कम किया जाता है।
ओटीपी का उपयोग कहाँ कहाँ होता है – फ्रेंड्स otp का इस्तमाल ऐसी जगहों पर बहुत ज्यादा होता है जहा पर पैसों का लेनदेन बहुत ज्यादा होता है जैसे की Online Banking, Online Transaction एवं Online Shoping आदि जगहों पर ओटीपी का इस्तमाल बहुत ज्यादा किया जाता है।
मैंने आपको बताया है की OTP Kya Hai एवं ओटीपी इस्तमाल क्यों किया जाता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी बतायी है. जानकारी कैसी लगी हमें कॉमेंट करके जरूर बताए आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गयी OTP के बारे में पूरी जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी। वास्तव में आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने Friends के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करे जैसे Whatsapp Facebook Twitter Instagram धन्यवाद