Electricians Tips & TricksGamesMake Money Online

Paytm First Games Se Paise Kaise Kamaye 2023 में

Paytm First Games Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आपने Internet पर ऐसी बहुत सी गेमिंग एप्लीकेशन देखी होंगी जिनसे आप उन Applications पर Game खेलकर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन आज मैं आप सभी लोगों को उन सभी गेमिंग ऍप्लिकेशन्स से हटकर कुछ अलग प्रकार की Gaming Application के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप आसानी से पैसा कमा सकते है।

बहुत से लोग इंटरनेट पर पैसे कमाने के तरीकों को ढूंढते रहते हैं तो अब आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि आपको इस Website पर हर दिन पैसे कमाने के ऐसे तरीकों को बताया जाता है जिससे आप आसानी से अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

Paytm First Games इस Gaming Application के बारे में तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी जानने लगोगे की इस App से पैसे कैसे कमाते हैं।

Paytm First Games इस गेम को खेलने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है इसे खेलने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। तो आइए दोस्तो अब  जानते हैं की पेटीएम फर्स्ट गेम्स एप्लीकेशन क्या है।

Paytm First Games क्या है

यह एक Online Gaming Application है जिसे Cricket Fantasy Game के लिए बनाया गया था लेकिन अब इस Application में बहुत से Games जोड़ दिये गए हैं जिसमें आपको कुछ इस प्रकार के Games मिलेंगे जैसे Cricket Fantasy, Rummy, Poker, Ludo, Racing Game और Block Puzzles आदि इस तरह के बहुत सारे गेम्स खेलने को मिलेंगे जो बहुत ही मजेदार गेम्स हैं जिनसे आपका मनोरंजन भी होगा और इन्हें खेलकर आप पैसे भी कमा सकते हो।

आप सभी को बता दे की यह Game पूरी तरह सुरक्षित है एवं मनोरंजन व पैसों से भरपूर है इस Game के बारे में आप शायद पहले से भी जानते होंगे क्योंकि आपने इसका Advertigment टीवी और इंटरनेट पर जरूर देखा होगा और इस Gaming App का Advertigment भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जो क्रिकेट के भगवान माने जाते हैं जिनका नाम “सचिन रमेश तेंदुलकर” है इनके द्वारा किया जाता है।

इस गेम को खेलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष के पार होनी चाहिए क्योंकि ‘इस गेम में बहुत ज्यादा रिस्क है और इसे कृपया अपनी जिम्मेदारी एवं रिस्पॉसबिलिटी से ही खेलें। इस Game को Paytm कंपनी ने सन 2017 में अगस्त के महीने में लॉन्च किया था और अब इस Game के 8 करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं।

Paytm First Game ने बहुत ही कम समय में सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है यह हमारे देश का बहुत ही बेहतरीन Gaming App बन गया है और इस गेम की खासियत यह है कि जब आप इस गेम में पैसे जीत जाते हो तो आप अपने जीते हुए पैसे को बिल्कुल सावधानी पूर्वक अपने बैंक अकॉउंट या Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस गेम में एक और खास बात है हमारे देश के कुछ राज्यों में इस Game के ऊपर पाबंदी लगाई गई है जैसे असम, सिक्किम, नागालैंड, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश आदि राज्यों में यह गेम बेन है।

Paytm First Games Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों इस गेम से पैसे कमाना बहुत ही आसान है लेकिन इससे पहले आपको इस Application पर अपना एक एकाउंट बनाना होगा जो कि बिल्कुल फ्री में बनता है और फिर इसके बाद आप इस Game में Fantasy Cricket Game खेलकर के पैसे कमा सकते हो और इसके अलावा और भी कई तरीकों से इससे पैसे कमा सकते हैं जो इस प्रकार है –

  • Fantasy Cricket Game
  • Rummy
  • Reffral
  • Games

आप इन चार तरीकों से पैसे कमा सकते हो जिनके बारे में मैं नींचे विस्तार से बताने वाला हूँ।

1. Fantasy Cricket Games

इससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी लाइव होने वाले क्रिकेट मैच की टीम बनानी होगी जिसमें आपको दोनों टीमों में से उन 11 खिलाड़ियों को चुनना होगा जो आपको सही लगें मतलब की आपको इसमें कॉन्टेस्ट जॉइन करने होते हैं जिनको जॉइन करने के लिए आपको कुछ Intree फीस जमा करनी होती है।

आप इस Fantasy Cricket से तब पैसा जीत सकते हो जब आपकी टीम सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगी जैसे कि आपने दोनों टीमों के 22 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों को चुना तो आपको उन 11 खिलाड़ियों में से अपना एक कैप्टन चुनना पड़ता है और एक उप कैप्टन चुनना पड़ता है और बाकी के 9 खिलाड़ी आपकी टीम में रहते हैं।

अब इसमें आप पैसे कैसे जीतोगे तो आपने जो 11 खिलाड़ियों की टीम बनाई है तो आपकी टीम को सबसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी आकि टीम पहली रैंक पर आएगी और फिर आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकोगे।

मेरे हिसाब से इस Application से पैसे कमाने का यह बहुत ही अच्छा और पावरफुल तरीका है इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होगी और आप इससे आसानी से पैसे भी कमा सकते हो।

2. Rummy Game

आप इस एप्लीकेशन में Fantasy Cricket Game के अलावा Rummy Game खेलकर के भी पैसे कमा सकते हो अगर आप Rummy खेलना जानते हैं तो आप इससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको ऑनलाईन तरीके से किसी दूसरे व्यक्तियों के साथ खेलना होता है और इसमें आपको पहले पैसे जमा करने होते हैं तब आप इस गेम को खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

3. Reffral के द्वारा पैसे कमाए

इस एप्लीकेशन से आप रेफर के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हो क्योंकि दोस्तों यह एक Money Earning App है इस एप्लीकेशन में आप जिस तरह Game खेलकर के पैसे कमा सकते हो उसी प्रकार रेफरल के द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हो।

इसके लिए आपको इस App की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करनी है और उन्हें भी इस एप्लीकेशन से जुड़ने के लिए कहना है अब जैसे ही आपका दोस्त आपके द्वारा भेजी गई लिंक से Paytm First Game को Download करता है तो आपको उस एक दोस्त को Download कराने के 10 से 20 रुपए मिलते हैं।

इसमें आपको इतने ही पैसे नहीं मिलेंगे इस एप्लीकेशन में जब भी आपका दोस्त Game खेलने के लिए पैसे ऐड करेगा तो उसमें से थोड़ा बहुत परसेंटेज आपको भी मिलेगा मतलब की अगर आपने एक बार अपने किसी एक दोस्त को रेफर कर दिया तो जब तक आपका दोस्त उस Paytm First Game का इस्तेमाल करेगा उसमें पैसे जीतेगा या पैसे ऐड करेगा तो उसका कुछ हिस्सा आपको मिलता है।

4. Games खेलकर के

आप इस एप्लीकेशन में ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अच्छी तरह से गेम्स खेलना आना चाहिए मतलब की गेम खेलने में आपको बहुत ज्यादा एक्सपर्ट होना चाहिए तभी आप इसमें हाई स्कोर और टॉप रैंक ला सकते हो।

क्योंकि आपको तो पता ही है कि इस एप्लीकेशन में बहुत से एक्सपर्ट गेम खेलतें हैं। तो ऐसे में कम्पटीशन बहुत ही ज्यादा हो जाता है लेकिन आप भी किसी से कम नहीं हो आप गेमों को खेलने में एक्सपर्ट बहुत जल्दी बन सकते हो।

दोस्तों आप इतना तो जानते ही होंगे कि बगैर मेहनत के तो हम पानी भी नहीं पी सकते हैं और यहां पर तो पैसे कमाने की बात हो रही है तो आप कही पर भी चले जाइए आपको पैसे कमाने के लिए थोड़ी बहुत तो मेहनत करनी ही होगी तभी आप पैसे कमा सकते हो।

इन्हें भी पढ़िए :-

गेम्स से पैसे कैसे कमाए जानिए 

ऑनलाइन पैसे कमाने के पांच बेस्ट तरीके

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जानिए 

रजिस्टर कैसे करें

इस Game में एकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस Game को Download करना होगा जिसे आप इसकी Official Website से Download कर सकते हैं इसे आप Google Play Store से Download नहीं कर सकते हो क्योंकि यह एप्लीकेशन Play Store पर अबैलेवेल नही है।

तो दोस्तों जब आप इस एप्लीकेशन को Download कर लेते हो तो फिर उसके बाद आपको इसे अपने फोन में Install करना होगा। और फिर इसके बाद आप इसमें अपने मोबाइल नंबर या फिर अपने Paytm Account से लॉगिन कर सकते हैं।

लॉगिन हो जाने के बाद आप इस Game का इस्तेमाल कर सकते हो मतलब की इसे खेल सकते हैं खेलने से पहले आपको लेफ्ट साइड में 3 लाइन दिखेंगे तो सबसे पहले आपको उन 3 लाइनों पर क्लिक करना होगा और उसमें आपको अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करना होगा।

जैसे आप अपनी प्रोफाइल कम्पलीट कर लेते हो तो आप पेटीएम फर्स्ट गेम में अपना Account कम्पलीट कर लेते हो और आराम से इसमें रजिस्टर कर लोगे।

Paytm First Games को खेलें कैसे

इस Game को खेलना बहुत ही आसान है Paytm First Games पर आपको Fantasy Cricket लीग और Rummy एवं कुछ अन्य प्रकार के गेमों को खेलने का मौका दिया जाता है और इन गेमों को खेलना बहुत ही आसान होता है। इस Game में आपको Fantasy Cricket Game खेलने के लिए सबसे पहले आपको अपनी एक Fantasy Team बनानी पड़ती है जिसमें आपको उन सभी प्लेयर्स के सामने उन सभी खिलाड़ियों के पॉइंट्स लिखें रहते हैं तो आपको अपनी टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल करना होता है जो खिलाड़ी उस मैच में खेल रहे होते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि हमें कैसे पता चलेगा कि कोन सा खिलाड़ी खेल रहा है और कौन सा खिलाड़ी नहीं खेल रहा है तो दोस्तों यह जानना बहुत ही आसान होता है जब मैच शुरू होने के 20 से 25 मिनट रह जाते हैं तो आप जहाँ पर अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम बनाओगे आपको वहीं पर हरे लाइन से उन खिलाड़ियों के नीचे लिख जाता है कि मैच में खेल रहा है और जो खिलाड़ी नहीं खेल रहा होता है।

तो उसके नींचे लाल लाइन में लिख जाता है कि यह खिलाड़ी नही खेल रहा है मतलब की जो खेल रहा होता है उसके नीचे Green लाइन में Playing लिखा होता है। और जो नही खेल रहा होता है तो उसके नींचे Red लाइन में Not Playing लिखा होता है तो यह जानना बहुत ही सिंपल होता है तो आप इस प्रकार से इस Application का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।

Fantasy Team के पॉइंट कैसे मिलते हैं

अगर आप इस गेम पर Fantasy Cricket लीग खेलते हैं तो आपको यह जानना बहुत ही जरूरी होता है कि हमें Fantasy Point कैसे मिलते हैं। तो दोस्तों इस Game में Fantasy Point का सिस्टम कैसे चलता है चलिए हम आपको बताते हैं इसके पूरे सिस्टम को जानते हैं।

इस Game में प्रत्येक मैच के अलग अलग Fantasy Points मिलते हैं जो आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है ताकि आप इन Points सिस्टम को समझकर अच्छी टीम बना सको और पैसे जीत सको तो चलिए दोस्तों जानते उन Points सिस्टम के बारे में जो इस प्रकार से हैं –

Batting Points System –

  • Every Run Scored Points = 1
  • Every 4 Hits = 1
  • Every 6 hit = 2
  • Half – century =  8
  • Century = 16
  • Duck =  -2
  • Strike rate 0 to 49.99 =  -6
  • Strike rate 50 to 59.99 =  -4
  • Strike rate 60 to 70 = -2

Bowling Points System –

  • Every wicket taken = 25
  • 4 wicket haul  = 8
  • 5 wicket haul = 16
  • Every maiden Ower = 8
  • Economy rate 0 to 3.99 = 6
  • Economy rate 4 to 4.99 = 4
  • Economy rate 5 to 6 = 2
  • Economy rate 9 to 10 = -2
  • Economy rate 10.01 to 11 = -4
  • Economy rate above 11 = -6

Fielding Points System –

  • Every catch = 8
  • Every stumping = 12
  • Every run out ( direct ) = 12
  • Every run out ( catcher / thrower ) = 4/8

Others Points System –

  • Starting 11 = 4
  • Captain = 2 *
  • Vice Captain = 1.5 *

Note –

  • गेंदबाज पर डक नहीं लगाया जाता है।
  • गेंदबाज पर स्ट्राइक रेट बोनस लागू नहीं होता है।
  • स्ट्राइक रेट बोनस से सम्मानित होने के लिए एक खिलाड़ी को न्यूनतम 10 गेंदों का सामना करना पड़ता है।
  • इकॉनमी रेट बोनस पाने के लिए एक खिलाड़ी को कम से कम 2 ओवर फेंकने चाहिए।

Conclusion

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आप लोगों को यह जानकारी पसन्द आयी होगी और समझ में आ गई होगी कि Paytm First Games से पैसे कैसे कमाते हैं अगर अभी भी आपका इस एप्लीकेशन से संबंधित कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसें कॉमेंट सेक्सन के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके कॉमेंट का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। (धन्यवाद)

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button