Electricians Tips & TricksMake Money Online

Josh App क्या है? Josh App से पैसे कैसे कमाये 2022

आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Josh App क्या है और Josh App Se Paise Kaise Kamaye यदि आप इस एप्लीकेशन को चलाते हैं तो आप इस Application से पैसे भी कमा सकते हैं।

Josh App पर आप किसी भी प्रकार की वीडियो देख सकते है जैसे फनी वीडियो, लव वीडियो, सेड वीडियो, शायरी वीडियो, बहुत सारी शॉट वीडियो आसानी से देख सकते हैं और आप भी शॉट वीडियो बना सकते हो।

आप इस एप्लीकेशन पर Video बना कर बहुत सारे Follow बड़ा सकते है जिनके जरिए आप जोश एप्प से पैसे कमा सकते है। यदि आप Josh App पर फैमस होना चहते हो और इससे पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा।

Josh App क्या है

Josh App बहुत ही मज़ेदार एप्लीकेशन है जो पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा ज़रिया है जोश एप्प शॉर्ट वीडियो शेयरिंग App हैं हमारे भारत देश मे Tik Tok App सबसे पहले आया था जिसे लोग बहुत पसंद करते थे।

लेकिन भारत में Tik Tok बेन होने के बाद लोग बहुत ज्यादा उदास हो गए थे और बहुत ही ज्यादा परेशान होने लगे थे क्योंकि Tik Tok पर लोगो के बहुत अच्छी फेन फॉलोविंग थी जिससे वो अच्छे खासे पैसे कमाते थे।

लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्योंकी आज के इस लेख में मैं आप सभी को Josh App Se Paise Kamane के बारे में बताने वाला हूँ।

जोश ऐप्प बहुत ही शानदार App है इस ऐप्प पर आप 15 से 60 सेकेंड तक के वीडियो बना सकते है ये एप्लीकेशन हमारे भारत देश मे बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है।

Josh App Se Paise Kaise Kamaye

जोश ऐप्प से पैसे कमाने लिए आपको सबसे पहले इस app पर फॉलोवर्स बढ़ाने होंगे। जब आपकी फैन फॉलोविंग अधिक हो जाती है तो आप इस Application से बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Josh App से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है Affiliate Marketingआप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा बहुत सारा पैसा कमा सकते हो।

लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले किसी एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी से जुड़ना होगा जैसे Amazon, Flipkart जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियां है इनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Joah App से पैसा कमाने के लिए आपके अधिक फॉलोवर्स होने चाहिए अगर आपके फॉलोवर्स कम है तो आपको पैसा नही मिलेगा इसलिए सबसे पहले आपके पास फॉलोवर्स होना बहुत ही जरूरी है।

अगर आपकी एक भी वीडियो वायरल हो जाती है तो आपके Followers अधिक हो जायेगे और आप फेमस भी हो जाओगे जिसके जरिये आप पैसा भी कमा सकते है।

Josh App से पैसे कमाने के दो प्रमुख तरीके हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

1. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing से पैसा कमाना बहुत ही आसान है इसमें आपको सबसे पहले एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम वाली कंपनी से जुड़ना होगा और फिर आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट बिकवाने होते हैं। तो अगर आप जोश एप्प पर फेमस हो जाते हैं तो आप आसानी से Company के Product बिकवा सकते हैं।

जैसे की जो व्यक्ति आपना समान बेचना चाहता है और उनके पास हमारा डाटा है डाटा होने के साथ साथ हमारी उम्र और हमारी पसंद के हिसाब से एफिलिएट मार्केटिंग प्रोडक्ट को देखते है जब हम लोग इसे खरीदते है तो हम इस से बहुत सारा पैसा कमा लेते है।

तो मेरे कहने का सीधा सीधा मतलब है की आप इसमें कंपनी के प्रोडक्ट को बैच कर के पैसे कमा सकते हो जो बहुत ही आसान तरीका है पैसे कमाने का बस इसके लिए आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर्स होने चाहिए तभी आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा पाओगे।

दोस्तों अगर आप इस एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को और ज्यादा विस्तार से समझना चाहते हैं तो ऊपर ब्लू कलर की लाइन पर क्लिक कर सकते हैं जिससे  आपको इस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से पता चल जायेगा।

2. Sponsored Ship

स्पॉन्सर्ड शिप से पैसे कमाने के लिएआपके पास Fan Following अधिक होना बहुत जरुरी है जिससे कपनी अपने ब्रांड या प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए आपको ऑफर करे इसके बदले में company आपको पैसे देती है। तो दोस्तों आप इस प्रकार से स्पॉन्सर्ड शिप से पैसे कमा सकते हो हो।

जोश एप्प से पैसे कमाने के 2 बेहतरीन तरीके यह थे जिनके बारे में आपने ऊपर विस्तार से जाना है. आइये अब हम आगे जनते हैं की इस एप्प में एकाउंट कैसे बनाया जाता है।

जोश एप्प पर एकाउंट कैसे बनाएं

Josh App पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है बस इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेपो को अच्छे से फॉलो करना है –

  • जोश एप्प पर अकाउंट बनाने के लिये सबसे पहले Josh App को ओपन करना है।
  • ओपन होने के बाद आपको अपने अकाउंट पर जाना है और अकाउंट वाले ऑप्सन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने मोबाइल नंबर भरने का एक ऑप्शन आएगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर भरना है।
  • जैसे ही आप मोबाइल नंबर भरते हो तो उसके बाद आपके मोबाइल पर एक 6 अंक का एक OTP आएगा।
  • OTP भरने के बाद आपके सामने कई सारी भाषाएं आ जाएगी जिसमें से आपको एक भाषा को सेलेक्ट करना है।
  • भाषा सेलेक्ट होने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा और आप होम पेज पर पहुच जाओगे।

दोस्तों इस तरह आप इस जोश ऐप में अपना आसानी के साथ अकाउंट बना सकते हो जो बहोत ही आसान व सरल है। हालांकि साथियो आप Josh App को अपने Facebook Account से भी Login कर सकते हो।

Josh App किस देश का है

यह एक भरतीय App है इस एप्प को बनाने वाले वर्से इनोवेशन है चाइनीज App बेन होने के बाद Josh App भारत मे बहुत तेजी से चल रहा है भारत देश मे इसे बहुत ज्यादा पसंद करते है यह App बहुत ही मजेदार है और में आपको बता दूँ की इस app के 100 मिलियन यानी की 10 करोड़ से भी अधिक यूजर होंगे।

Conclusion

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आप सभी लोगों को आज की ये जोश ऐप क्या है और Josh App Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी आपको पसंद आई होगी और समझ में आ गई होगी की इस एप्लीकेशन से पैसे किस प्रकार कमा सकते हैं।

अगर आप लोगों का अभी भी इस एप्लीकेशन से जुड़ा कोई सवाल या डॉउट है तो आप हमसे बिल्कुल निश्चिन्त होकर के पूंछ सकते हो हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

इन्हें भी पढ़िए –

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है जानिए 

Mx Taka Tak Se Paise Kaise Kamaye जानिए 

Moj App Se Paise Kaise Kamaye जानिए 

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button