Electricians Tips & TricksInternet TipsSarkari Yojana

घर बैठे SBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले? जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में जिसमे आप जानने वाले जो कि घर बैठे मोबाइल फ़ोन से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोले? इस लेख में SBI Bank Me Online Account Kaise Khole इस विषय में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी दी गयी है जिसे पढ़कर आप आसानी से एसबीआई बैंक में घर बैठे खाता खोल सकते है।

वर्तमान समय में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि उसे अब अपने काम से फुर्सत ही नहीं मिल पाती है जिससे अब वे अपने किसी भी काम को चाहे वह बैंकिंग का काम हो या किसी चीज को खरीदना हो या किसी को पैसे भेजना हो उन सब के लिये अब किसी को वहां पर जाने की जरुरत नहीं है।

क्योंकि अब बढ़ते डिजिटल जमाने को देखते हुए सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं जैसे कि अगर हमे बैंक में खाता खुलवाना है तो अब उसके लिए आपको Bank जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप अपने घर से ऑनलाइन खाता आसानी के साथ ओपन कर सकते हैं।

तो अगर आप घर बैठे भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो उसके लिये आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक कम्पलीट पूरा पढ़ना होगा इस लेख में एसबीआई बैंक में घर बैठकर मोबाइल फोन या कंप्यूटर की मदद से अकाउंट ओपन करने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

हम सब जानते हैं कि हमारा देश एक विशाल जनसंख्या वाला देश है जिसमे लगभग 140 करोड़ की आबादी है तो ऐसे में हमे किसी भी काम को करना हो तो ज्यादातर लोग वहीं जाते हैं जहाँ से उनका काम हो सके जैसे कि किसी का बैंक में काम है तो वह बैंक में जाते है।

यदि आप भी बैंको की भीड़ से बचना चाहते हैं और कम समय मे खाता खोलना चाहते हैं तो आज का लेख खास आप ही के लिए है इसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे ऑनलाइन खाता कैसे खोले इस विषय में बताया गया है इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े आज का यह लेख आपके लिये काफी ज्यादा जानकारी पूर्ण होने वाला है।

आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद हर कोई अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे SBI बैंक मे खाता खोल सकता है इसके लिये आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है हालांकि इसमें अकाउंट खोलने के लिये आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है जिनके बारे में हम आगे जानेगे।

SBI Bank Me Online Account Kaise Khole – (SBI में ऑनलाइन खाता कैसे खोले)

बढ़ते डिजिटल युग को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने अब अपने नए बनने वाले कस्टूमर्स के लिये एक बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करायी है जिसमे जो भी व्यक्ति इस बेंक में अकाउंट खुलवाना चाहता है उसको अब bank जाने की जरुरत नहीं है।

वह व्यक्ति एसबीआई मे घर से ही मोबाइल फोन या कम्प्यूटर की मदत से ऑनलाइन खाता खोल सकता है. लेकिन दोस्तो हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग है जिनको अभी तक ये नहीं पता कि SBI Me Online Account कैसे खोला जाता है परन्तु अब उन लोगों को चिंता करने की जरुरत नही है।

हम इस पॉइंट मे State Bank of India में ऑनलाइन घर से अकाउंट खोलने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं। तो दोस्तों अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक बनना चाहते हैं जिसमे आप बिना बैंक जाएं घर से खाता खोलना चाहते है तो इस टॉपिक में नीचे बताये गए सभी स्टेपो को ध्यान से पढ़े।

साथियो sbi bank में अकाउंट ओपन करने के लिये आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और उस आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आसानी से इस बेंक मे खाता खोल सकते हैं। हमने नीचे कुछ स्टेप लिखे हैं जिन्हे फॉलो करके आप SBI में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हो।

स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने Mobile Phone में SBI Yono App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है yono app को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करना है जैसे ही आप इसे ओपन करोगे तो आपको इसे चालू करने के लिए परमीशन देनी होती है जिसमे Allow के ऑप्शन क्लिक करना है. जब आप इसमें सभी प्रकार की परमीशन को Allow कर देते हैं तो इसमें आपको New To SBI के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 2  – जब आप New to SBI पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा।

SBI Bank Me Online Account Kaise Khole

इसमें आपको Open Savings Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप ओपन सेविंग्स अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे दो ऑप्शन दिखेंगे पहला Without Branch Visit और दूसरा With Branch Visit तो आपको Without branch visit पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 – इतना करने के बाद आप फिर से एक नये पेज में इंटर हो जाते हैं जिसमे आपका Insta Plus Savings Account खुलेगा तो यहाँ पर एक टिक मार्क करने का ऑप्शन होगा तो उसमे टिक करके नीचे Submit पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4 – जैसे ही आप Submit पर click करोगे तो आपके सामने Open an Insta Plus Savings Account का एक और नया पेज ओपन होगा जो इस तरह से है।

SBI Bank Me Online Account Kaise Khole

इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं पहला Start a New Application और दूसरा Resume Application का तो आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5 – इतना सब करने के बाद अब आपके सामने Video KYC Product Information का पेज खुलेगा जिसे आप अच्छे पढ़कर Next बटन पर क्लिक करोगे।

स्टेप 6 – पांचवे स्टेप को पूरा करने के बाद अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा।

SBI Bank Me Online Account Kaise Khole

इसमें आपको Mobile Number, Email ID, Referral Code भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अगर आपके पास रेफर कॉड नहीं है तो उसे छोड़ सकते हो।

स्टेप 7 – जैसे ही आप इसमें अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरने के बाद आपके Mobile Number और Email पर OTP आएगा तो आप उस OTP को उसमे डालोगे और नीचे Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 8 – ओटीपी भरने के बाद अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Account Password Create करना होगा इसके बाद अकाउंट पासवर्ड के नीचे Security Question वाले ऑप्शन को सही तरीके कम्पलीट करना है और नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 9 – 1. इतना करने के बाद अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे Account Opening से जुडी Personal Details भरनी है. पर्शनल डिटेल्स के पहले पेज में में आपको आधार नंबर VID Number भरकर Next कर देना है।

2. फिर इसके बाद दूसरे टेब मे आपको अपने बारे में व्यक्तिगत जानकारी भरनी है जिसमे आप कहाँ रहते हैं और आपकी नागरिकता क्या है पैन कार्ड नंबर यह सभी ऑप्शन को सही तरीके से कम्पलीट भरना है और Next पर क्लिक करते जाना है।

3. इसके बाद आप तीसरे टैब में आते हैं तो इसमें आपको अपनी इनकम के बारे में जानकारी देनी होती है कि आप मासिक या वार्षिक की कितनी Income प्राप्त करते हैं उसे सिलेक्ट करे और आप क्या व्यवसाय करते हैं उसके बारे में जानकारी भरे।

4. इतना करने के बाद अब आप चौथरे टेब पर आ जाते हैं जिसमे आपको नॉमिनी ऐड करना होता है इसमें आपको नॉमिनी का आधार कार्ड और उसके बारे में पर्शनल जानकारी भरनी होती है तो नॉमिनी की जानकारी देने के बाद Next कर देना है।

5. अब आप पांचवे टैब में आ जाते हैं जिसमे आपको अपना होम ब्रांच चुनना होता है इसके बाद आपको Next कर देना है नेक्स्ट करने के बाद आपको एक स्क्रॉल करने का टैब खुलेगा जिसे स्क्रॉल करने बाद टर्म एन्ड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है और Next पर click कर देना है।

जैसे ही अआप Next करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा एक OTP भेजा जाता है जिसे आपको वहां उस ओटीपी को डालना है और डेविट कार्ड सिलेक्ट कर लेना है और एक बार फिर से नेक्स्ट करना है। तो अब आपका पांचवा स्टेप कम्पलीट हो जाता है आपको बता दे SBI बैंक का अकाउंट 6 स्टेपो में खुलता है जिनमे से आपने 5 स्टेप कम्पलीट कर लिए

6. तो अब इसके बाद आप छठवें स्टेप में आ जाते हैं जिसमे आपको sbi bank द्वारा एक टोकन नंबर दिया जाता है अब इस स्टेप में आपको अपने खाते का Video KYC कम्पलीट करना है वीडियो केबाईसी करने के लिए आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप video kyc के लिए next बटन पर क्लिक करते हैं तो एक दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करोगे तो आपको Start Schedule a Video Call के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वीडियो केबाईसी के लिए अपना एक शेड्यूल बना लेना है। आइये अब आगे जानते हैं की Video KYC कैसे होता है।

Video KYC

दोस्तों वीडियो केबाईसी में sbi बैंक से एक kyc अधिकारी आपसे वीडियो कॉल में जुड़ेगा जिसमे वह अधिकारी आपसे आपका नाम पूछेगा और आपकी फोटो खीचेगा और फिर फिर आपके आधार कार्ड एवं पेन कार्ड मागेगा तो आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड अपने साथ रखना है।

इसके साथ साथ आप एक सफ़ेद कोरा कागज रख ले और उसके साथ एक पैन क्योंकि वीडियो केबाईसी में आपको Bank अधिकारी के सामने हस्ताक्षर करने होते हैं। तो दोस्तो video kyc की पूरी प्रोसेस आपको वीडियो कॉल में बैंक का अधिकारी जुड़ेगा वह खुद बता देगा।

तो दोस्तों जब आपका Video KYC पूर्ण रूप से कम्पलीट हो जाता है तो आपका SBI Bank Me Online Account खुल जाता है और फिर आप इस अकाउंट में आसानी के साथ अपना लेन देन चालू कर सकते हो।

इन्हे भी पढिये –

बैंक ऑफ़ बड़ौदा मे घर बैठकर ऑनलाइन मोबाइल से खाता कैसे खोले 

HDFC बैंक में घर बैठे मोबाइल फोन की मदद से ऑनलाइन खाता कैसे खोले

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का घर बैठे ऑनलाइन ATM कार्ड कैसे मंगवाए जानिए 

SBI Bank Me Online Account ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

निष्कर्ष

साथियो हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को आज का यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे हमने बताया कि घर बैठे मोबाइल फ़ोन से SBI Bank Me Online Account Kaise Khole इस विषय में मैने विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी दी है।

अगर आपका अभी SBI Bank Me Online Account Kaise Khole इस बारे में कोई सवाल या डाउट है तो नीचे कमेंट सेक्सन में अपने सवाल को जरूर लिखे हम आपके कमेंट को पढ़कर आपकी मदद जरूर करेंगे।

अगर आज का लेख आपको थोड़ा बहुत भी पसंद आया हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने उन दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे जो बिना बैंक जाये घर से ही मोबाइल फोन की मदद से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलना चाहते हैं।

तो इस लेख को पढ़ने के बाद वह व्यक्ति आसानी से घर बैठे SBI Bank Me Online Account Open कर सकता है। साथियो जानकारी केसी लगी इस बारे में अपने विचार जरूर कमेंट में दे ताकि हमे भी आपके विचारो से कुछ सीखने को मिले।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल को सही से कम्पलीट पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से भारतीय स्टेट बैंक में अपना घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अकाउंट खोल सकते हैं। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button