Electricians Tips & TricksInternet Tips

HDFC Bank Me Account | ऑनलाइन घर बैठे ऐसे खोले HDFC बैंक खाता

घर बैठे ऐसे खोले HDFC बैंक में खाता

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस इंट्रस्टिंग एवं यूजफुल लेख में जिसमे आप जाओगे घर बैठे HDFC Bank Me Account Kaise Khole, एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलते हैं. आपको इस पोस्ट में इस एचडीएफसी बैंक में अकाउंट ओपनिंग से जुडी पूरी जानकारी मिलेगी। इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं कि घर HDFC बेंक में Account कैसे खोले तो इस लेख को शुरू से लेकर लास्ट तक कम्पलीट पूरा जरूर पढ़े।

इस Bank में अकाउंट कैसे खोलते हैं इस बारे में जानने से पहले मैं आप को बताना चाहूंगा कि HDFC Bank एक Private बैंक है जो भारत देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक भी मानी जाती है. हालांकि इस बैंक से बड़ी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है लेकिन वह एक सरकारी बेंक है और HDFC एक पूर्ण रूप से प्राइवेट बेंक है।

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचडीएफसी मे पहले किसी भी साधारण व्यक्ति के लिये खाता खुलवाना सपना होता है क्योंकि ये एक प्राइवेट बैंक है जिसमे बड़े बड़े अमीर लोग ही खाते खुलवा पाते थे जिस वजह से जो गरीब एवं साधारण लोग होते थे वो इस bank में अकाउंट नहीं खुलवा पाते थे. क्योंकि इस bank मे Account खुलवाने के लिये कम से कम 10 हजार रुपए होने जरुरी होते थे।

लेकिन दोस्तों अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आज के समय मे HDFC बैंक मे हर व्यक्ति खाता खुलवा सकता है और वो भी बिलकुल जीरो बैलेंस के साथ, हालांकि जब आपका Account ओपन हो जाएगा तो आपको अपने अकाउंट मे पैसो का लेन देन करना जरूरी होता है। इस बेंक मे खाता खुलवाने के लिए आपको bank मे जाने की भी जरुरत नही है आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर लैपटॉप की मदत से आसानी के साथ ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं।

दोस्तो हमारे भारत देश में HDFC Bank एक बहुत ही बेहतरीन बैंक है जो अपने कस्टूमर्स को बेहतर सर्विस देती है. इसलिये वर्तमान समय मे ज्यादातर लोग इस bank के ऊपर सबसे ज्यादा भरोसा करते है। जिस वजह से मौजूदा टाइम आज हर कोई इस बैंक मे खाता खुलवाना चाहते है।

अगर आप इस बैंक में ऑनलाइन तरीके से घर बैठे खाता खोलना चाहते हैं इसकी पूरी प्रोसेस बहोत ही सरल है आप आसानी से इस बैंक मे अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर की सहायता से खाता खोल सकते हैं. और साथ ही मे घर बैठे अपने खाते का Video KYC भी कर सकते है। तो चलिये साथियो आपका ज्यादा समय व्यतीत न करते हुये शुरू करते हैं आज कि इस हेल्पफुल प्रोसेस को

इन्हे भी पढिये –

पेटीएम पेमेंट्स बैंक मे ऑनलाइन खाता कैसे खोले? जानिए पूरी जानकारी 

घर बैठे ऑनलाइन बड़ौदा बैंक में खाता कैसे खोले? जाने पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप

HDFC बैंक मे नोकरी कैसे मिलेगी जानिये पूरी जानकारी यहाँ से 

HDFC बैंक में Account कैसे खोले

एचडीएफसी बैंक मे ऑनलाइन खाता खोलना बहोत ही आसान है. अगर आप इस bank में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते हैं वो भी बिना बैंक जाये। तो उसके लिये आपको हमारे द्वारा बताए गये इस टॉपिक मे सभी स्टेपो को ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़ना होगा और उनको फॉलो करना होगा।

HDFC बैंक मे खाता खोलने से पहले आपको अपने पास सभी जरुरी दस्तावेजों को रख लेना है क्योंकि जब आप घर बैठे एचडीएफसी बैंक मे अपना अकाउंट खोलते हैं तो उसमे कुछ जरूरी Documents लगते हैं इसलिए जब आप Account को ओपन करने की प्रोसेस शुरू करते है तो उससे पहले अपने पास सभी आवश्यक दस्तावेज अपने पास रख ले। HDFC बैंक मे Account खोलने के लिये आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में HDFC Bank Saving Account की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है. इस Official Website को ओपन करने के लिए आपको Google में सर्च करना है HDFC Saving Account तो आपको कुछ इस तरह का पेज दिखेगा।

HDFC Bank Me Account Kaise Khole

दोस्तो आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे और इसको ओपन करिये।

स्टेप 2 – जैसे ही आप HDFC Saving Account की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर लेते हैं तो आपको कुछ तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जो इस वेबसाइट का होम पेज है।

HDFC Bank Me Account Kaise Khole

तो आप इसके होम पेज पर आ जाओगे तो आपको सिम्पली OPEN A/C NOW के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 – जब आप Open Account Now के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने इस प्रकार का एक नया पेज ओपन हो जायेगा।

HDFC Bank Me Account Kaise Khole

इसमें आपको अपना Mobile Number और Date of Birth भरकर Start Now के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4 – इतना करने के बाद अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार का होगा।

HDFC Bank Me Account Kaise Khole

इसमें आपको अपना पूरा नाम भरना है और हाँ दोस्तो याद रहे आपको उस नाम को भरना है जो आपके दस्तावेजों पर है जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि इन सब में जो भी नाम हो उसी नाम को भरे। तो नाम भरने के बाद आप Get OTP के बटन पर क्लिक करेंगे।

स्टेप 5 – जैसे ही आप Get OTP के बटन को दबाते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा तो सिम्पली उस ओटीपी को भरना है और Submit OTP ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 6 – जब आप सही तरीके ओटीपी डाल देते हैं तो फिर इसके बाद आपका KYC का ऑप्शन खुल जायेगा जिसमे आपको चूज करना है Use Aadhar तो यूज आधार के ऑप्शन पर सिलेक्ट करने के बाद थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 7 – Continue करने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जायेगे जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना है और नीचे चिक मार्क के बॉक्स में राइट का निशान लगाकर Get OTP के बटन पर क्लिक करना है।

HDFC Bank Me Account Kaise Khole

इतना करने के बाद आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस नंबर पर एक ओटीपी जायेगा तो उस OTP को आपको वहां पर भरना है और फिर Submit OTP के बटन पे click करना है।

स्टेप 8 – जब आप Submit OTP के बटन पर click करके आगे बढ़ते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह का Interface दिखेगा।

HDFC Bank Me Account Kaise Khole

इसमे आपको अपने बारे में कुछ बेसिक जानकारी भरनी है और जब आप यह सब पूरी जानकारी भर देते हैं नीचे Contineu के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 9 – कंटीन्यू पर क्लिक करने के बाद आप Your Profile के ऑप्शन पर आ जाते हैं जिसमे आपको अपने अकाउंट का प्रकार चुनकर आगे बढ़ना है. जैसे की मैं यहाँ Saving Account के बारे में बता रहा हूँ तो Saving Account सिलेक्ट करके आपको एक फॉर्म भरना होगा जो कुछ इस तरह से होगा।

HDFC Bank Me Account Kaise Khole

इस फॉर्म मे आपको अपने बारे में कुछ पर्शनल Details भरनी है जैसे की Emloyment Type, Pan Card Number, Income Annual आदि सभी प्रकार की डिटेल्स भरना है. तो जब आप इस form को सही तरीके से कम्पलीट भर देते हैं तो नीचे Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 10 – इसके बाद आप Regular Saving Account के ऑप्शन को सिलेक्ट करके Contineu के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

HDFC Bank Me Account Kaise Khole

और फिर इसके बाद आप Your Info के ऑप्शन पर पहुंच जाओगे जिसमे आपको बताना है कि आप Single हैं या Married है। तो आप जो भी है उसे चुने और नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे तो आपको अपने Father का नाम और Mother का नाम आदि प्रकार की इनफार्मेशन भरनी है. इतना करने के बाद फिर से आप स्क्रॉल करेंगे तो उसमे आपको Nominee’s Details भरनी होगी।

HDFC Bank Me Account Kaise Khole

हालांकि अगर आप चाहो तो अपने बैंक अकाउंट में नॉमिनी ऐड कर भी सकते हो और नहीं भी कर सकते है, अगर आप Nominee’s Add नहीं करना चाहते हैं Yes के ऑप्शन को No कर दे.

स्टेप 11 – फिर इसके बाद आपको अगले स्टेप में Details of Your Birth Place की जानकारी देनी है. जैसे कि Country, State, City आदि पूरी Information भरकर नीचे Proceed के बटन को दबा देना है।

स्टेप 12 – दोस्तो इस स्टेप में आपको अपनी एक फोटो अपलोड करना है. Photo Upload करने के बाद Upload & Apply के बटन पर क्लिक कर देना है।

HDFC Bank Me Account Kaise Khole

तो दोस्तों जैसे ही आप वहां पर अपनी एक सेल्फी फोटो अपलोड कर देते हैं तो आपका HDFC Bank Me Successfuly Account ओपन हो जाएगा। आपका अपनी Custumer ID, Account Number, IFSC Code आदि अकाउंट से जुडी पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। और यही सब पूरी डिटेल्स आपको मैसेज या ईमेल के माध्यम से भेज दी जाती है।

तो इस प्रकार आपका HDFC बैंक में खाता खुल जाता है लेकिन अब इसे एक्टिवेट करने के लिये अपने Account का Video KYC करना होगा जिसका ऑप्शन आपको अकाउंट ओपनिंग करने के बाद में लास्ट में मिल जायेगा जहाँ से आप अपने बैंक खाते का वीडियो केबाईसी कर सकते हैं। तो आइये अब जानते हैं अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट का Video KYC कैसे करते है।

Video KYC कैसे करे

दोस्तो HDFC बैंक अकाउंट का वीडियो केबाईसी करना बहोत ही आसान है. Video KYC करने के लिये आपको सबसे पहले ऊपर बताये गए HDFC Bank में Account कैसे खोले के सभी स्टेपो को कम्पलीट करना होगा जिससे आपका बैंक अकाउंट ओपन हो जायेगा।

जब आपका Account ओपन हो जाता है तो उसे Activat करने के लिये आपको Video KYC करना होगा जिसका प्रोसेस हम आपको इस टॉपिक में बताने वाले है। तो सबसे पहले आपको Start Video KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

HDFC Bank Me Account Kaise Khole

जिसके बाद HDFC बैंक का कोई एक अधिकारी आपसे वीडियो कॉल में जुड़ेगा जो आपके कुछ जरुरी दस्तावेज देखेगा जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड, और एक सफ़ेद कागज पर आपसे सिगनेचर कराएगा।

तो आप जब वीडियो केबाईसी करो तो पहले से ही अपने पास उन सभी डॉक्युमेंट्स को रख ले जो Video KYC में जरुरी होते हैं। आइये अब जानते हैं HDFC बेंक में खाता खोलने के लिये कोन कोन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।

HDFC बैंक में खाता खोलने के लिये जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • सिगनेचर

Conclusion

दोस्तो हम उम्मीद करते है कि इस लेख में बतायी गयी जानकारी आप सभी को काफी पसंद आयी होगी हमने इस पोस्ट में बताया की घर बैठे ऑनलाइन HDFC बैंक में खता कैसे खोले? एवं HDFC में अकाउंट ओपन करने के लिये आवश्यक दस्तावेज कोन कोन है और Video KYC कैसे करे इस विषय में पूरी जानकारी दी है।

अगर अभी भी आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप उस सवाल को नीचे Coment Box में जरूर लिखे ताकि हम आपके सवाल का जबाब दे सके और आपकी hdfc bank में account कैसे खोले इसमें मदद कर सके.

तो जानकारी केसी लगी इस बारे में हमे अपने विचार कमेंट मे लिखकर जरूर बताये ताकी हमे भी आपके विचारो से कुछ नया सीखने को मिले और हम आपके लिये हमेशा ऐसी ही यूजफुल इन्फॉर्मेशन लाते रहे. यदि आज का यह लेख आप सभी लोगों को पसंद आया हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसे अपने ग्रुप के सभी दोस्तो के साथ शेयर करिये। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button