SBI Bank से लोन कैसे लें? ऐसे करे घर बैठे लॉन के लिए अप्लाई
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से सिर्फ 5 मिनिट में ऐसे करे लोन के लिए आवेदन
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी प्रिय पाठको का आज के इस यूजफुल पोस्ट में जिसमे आज हम बात करेंगे कि घर बैठे SBI Bank Se Loan Kaise Le और लोन के लिए आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी इस लेख मे आपको मिलने वाली है इसलिये आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा पढिये।
साथियों आज के टाइम में ऐसे बहोत से लोग हैं जिनको लोन की जरूरत है लेकिन वह किन्ही कारणों की वजह से loan प्राप्त नहीं कर पाते हैं इसलिए आज मेने सोचा क्यूँना आपको भारतीय स्टेट बैंक से लोन कैसे ले इस विषय में विस्तार से बताया जाये तो आइये शुरू करते हैं आज के इस इंट्रस्टिंग लेख को
वर्तमान समय में ऐसे कई बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जो ऑनलाइन घर बेठे लोन प्रदान करनी की सुविधा प्रोवाइड करते हैं लेकिन हम आज के इस article में सिर्फ एसबीआई बैंक से परसनल लॉन केसे प्राप्त करे इस बारे में बता रहे हैं।
दोस्तो स्टेट बेंक ऑफ इंडिया हमारे देश की सबसे बड़ी सरकारी bank है जिसके बारे में आज हर कोई जानता है अगर आप इस बैंक से लोन लेने के बारे मे सोच रहे हैं तो उसके लिये आपको यह जानना होगा कि SBI Bank से लोन लेने के लिए कोन कोन से दस्तावेजों की जरुरत होती है एवं किन किन बातों का ध्यान रखना होता है और अप्लाई केसे करते हैं।
तो दोस्तो आपको इस पोस्ट में भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक से लोन केसे ले इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी बतायी जायेगी। तो चलिए दोस्तो आपका अधिक समय व्यतीत न करते हुये शुरू करते हैं आज के इस हेल्पफुल प्रोसेस को
Table of Contents
SBI Bank Se Loan Kaise Le
दोस्तों अगर आप इस बेंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपको यह अच्छे से मालूम होना चाहिए कि यह bank आपको कितने इंट्रस्ट रेट पर लोन प्रदान करा सकती है यदि आपको इस बारे में कोई जानकारी नही है तो आप भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर के पता कर सकते हैं।
परन्तु मैं आपको बता दूँ कि यह बैंक अपने ग्राहकों को काफी कम इंट्रस्ट रेट (ब्याज दर) पर लोन प्रदान करती है इसलिए मौजूदा टाइम मे इसके सबसे अधिक कस्टूमर्स हैं। फिलहाल आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि एसबीआई बैंक से लॉन लेना बहोत आसान एवं सरल है।
यदि आप इस बैंक के कस्टूमर्स हैं तो आपको बहुत जल्दी और आसानी के साथ Loan मिल जायेगा लेकिन अगर आप इस bank के ग्राहक नही है तो आपको लोन लेने के लिये थोड़ा बहोत समय लग सकता है जिसमे आपको सबसे पहले इस बैंक का ग्राहक बनना होगा।
साथियों यह बेंक अपने ग्राहकों को होम लोन, मेडिकल लोन, शिक्षा लोन, पर्शनल लोन, वाहन लोन इत्यादि प्रकार के बहोत से loan प्रदान करती है और इसके साथ साथ आपको यह सब लोन बहोत कम इंट्रस्ट रेट ब्याज दर पर मिल जाएंगे।
दोस्तो SBI पर्शनल लॉन State Bank Of India के द्वारा दिया जाने बाला एक Instant Personal Loan है जिसमे कोई भी ग्राहक किसी भी अचानक से आयी आपात काल स्थति जेसे मेडिकल के लिये और भी कई तरह की इमरजेंसी के लिये एसबीआई बेंक से कोई भी ग्राहक आसानी से पर्शनल लॉन ले सकता है।
आप इस बैंक से बहुत कम टाइम में लोन ले सकते हैं और यह Bank अपने कस्टूमर्स को चंद मिनटों मे लोन पास कर देती है. लेकिन यहाँ पर अब बात यह आती है कि इस बेंक से आखिर लॉन केसे ले सकते हैं।
तो साथियो अगर आप बाकई में इस बैंक से लॉन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप को SBI बैंक मे लॉन प्राप्त करने के लिये Apply करना होगा। आपको बता दें की आप loan के लिये Online और Offline दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं तो चलिये जनते हैं आखिर केसे आवेदन किया जाता है।
SBI Bank में लोन के लिए आवेदन कैसे करे
अभी तक आपने SBI Bank Se Loan Kaise Le एवं पर्शनल लोन के बारे में अच्छे से जान लिया होगा लेकिन अब आप इसके बाद जानोगे कि पर्शनल लॉन लेने के लिये आवेदन केसे करते हैं उसकी क्या प्रोसेस होती है तो आइए जानते हैं आखिर एसबीआई बैंक से पर्शनल लॉन के लिये अप्लाई केसे कर सकते हैं।
स्टेप 1 – आपको सबसे पहले SBI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आप अपने मोबाइल फोन में किसी ब्राउजर को ओपन करके उसमे sbi.co.in लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने इसकी Official Website आ जाएगी जिस पर क्लिक करके आप इसके होम पेज पर पहुँच जाओगे।
स्टेप 2 – जब आप इसके Home Page पर पहुँच जाओगे तो आपको एक Loans का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉन की कैटेगिरी आ जाएगी जिसमे आपको Personal Loans पे क्लिक करना है।
स्टेप 3 – जैसे ही आप Personal Loans के ऑप्शन पर click करते हैं तो आपके सामने Personal Loans से जुडी लिस्ट आ जायेगी जिसमे आपको जिस भी प्रकार का पर्शनल लोन चाहिये उसके लिए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करिये।
स्टेप 4 – जेसे ही आप अप्लाई नाव पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जो कुछ इस तरह से होगा।
इसमें आपको 3 स्टेप को कम्पलीट करना है जिसमें पहला स्टेप Get Eligibility का होगा और दूसरा Loan Offer का और तीसरा Complete Application का है तो आपको तीनो स्टेपो को सही तरीके से कम्पलीट करना है।
साथियो अगर आप इस फॉर्म मे मांगी गई सभी इन्फॉर्मेशन को सही तरीके से भर देते हैं तो और Submit कर देते हैं तो आपका एसबीआई बैंक मे लोन के लिए सफलता पूर्वक आवेदन हो जाता है और फिर आपका लोन पास हो जाएगा।
SBI Bank से लॉन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक की फोटो
- मोबाइल नंबर
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म
इन्हे भी पढ़िए –
HDFC Bank से लोन केसे ले? एवं लॉन के लिए अप्लाई कैसे करें पूरी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट का मोबाइल से बैलेंस केसे चेक करे जानिये
मोबाइल फोन से घर बेठे एसबीआई बैंक मे ऑनलाइन खाता कैसे खोले जानिए
SBI Bank का घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से ATM Card अप्लाई केसे करे जाने
Conclusion
साथियो हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि SBI Bank Se Loan कैसे लेते हैं एवं लोन के लिए अप्लाई केसे करते हैं जिससे अब आप आसानी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लॉन प्राप्त कर सकते हैं।
अगर फिर भी आपका इस बैंक से लोन कैसे ले इससे जुड़ा आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो उसके बारे मे नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखिए ताकि हम आपके कमेंट को पढ़कर आपके सवाल का जबाब दे सके और आपको बेहतर इनफार्मेशन एवं आपकी मदद कर सके।
प्रिय दोस्तों यदि आज का यह पोस्ट आपके लिए लिए हेल्पफुल रहा हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तो एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करिये जिनको एसबीआई बैंक से लॉन केसे लें इस बारे में कुछ भी मालूम नही है जिससे वे सब इस लेख को पढ़कर आसानी से लोन प्राप्त कर सके।
साथियो मेरा हमेशा कोशिश रहा है कि जितने भी लोग भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन लेने के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी को बेहतर और सही इन्फॉर्मेशन मिले जिसके लिए हम पूरी कोशिश करते हैं ताकि उनको कहीं और दूसरी जगह जाने की आवश्यकता न पड़े। धन्यवाद