Electricians Tips & TricksInternet TipsSarkari Yojana

SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस चैक कैसे करे? जाने 4 आसान तरीके

इन 4 तरीको से करे SBI Bank का बैलेंस चेक

बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनको अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं होगी कि मोबाइल से एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है SBI Bank Account Balance Check Kaise Kare इस विषय में हम आपको बता रहे हैं।

दोस्तो अगर आप जानना चाहते हैं की मोबाइल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते का बैलेंस केसे पता करे तो आज का यह लेख आपके लिये काफी जानकारी भरा होने वाला है इसलिए आप इसे ध्यान से पढिये।

जैसा की दोस्तों हम सब अच्छे से जानते हैं कि आज से कुछ साल पहले SBI के ग्राहकों को अपने खाते का बेलेंस चेक करने के लिए bank जाना पड़ता था जिससे उनका काफी समय बर्बाद हो जाता था लेकिन स्टेट बेंक ने कस्टूमर्स की सुविधा के लिये Bank Balance Check करने में काफी बदलाव कर दिए हैं।

साथियो अब आपको अपने अकाउंट का बेलेन्स चेक करने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि SBI ने अपने ग्राहको की परेशानी को देखते हुए एक Bank Balance देखने के लिये बहोत से प्रकार की सुविधाएं शुरू कर दी है जिनसे अब अपने घर से ही मोबाइल फोन के द्वारा खाते का बेलेंस देखा जा सकता है।

अब किसी भी एसबीआई खाताधारक को अपने अकाउंट में कितने रुपे हैं चेक करने के लिए बेंक जाने की जरूरत नहीं है वे सब घर बैठे ही अपने स्मार्ट फोन से भारतीय स्टेट बैंक के खाते का बैलेंस चैक कर सकते हैं।

हालांकि दोस्तो आज बहुत से लोगों का यह सवाल है कि आखिर वह कौन सा तरीके हैं जिनसे मोबाइल से बैलेंस चेक किया जाता है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है आज का यह article खास आप के लिए लिखा गया है जिसमे SBI Bank Account Balance Check करने के बारे में पूरी प्रोसेस बतायी जायेगी।

SBI Account का बैलेंस कैसे चेक करे

एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना बहोत ही आसान है यदि आपका भारतीय स्टेट बेंक मे खाता खुला है और आप अपने खाते का बेलेंस अपने घर मोबाइल से चेक करना चाहते हैं तो हमने इसके लिए नीचे कुछ तरीके बताये हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से अपने अकाउंट का बैलंस चैक कर सकते हो।

  • Net Banking के द्वारा
  • SMS के द्वारा
  • मिस्ड कॉल के द्वारा
  • अकाउंट पासबुक से

दोस्तो आप इन चार तरीको से बहुत ही आसानी के साथ SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस चैक कर सकते हैं तो आइये अब इन चारो तरीकों को नीचे विस्तार से समझते हैं और जानते है कि केसे इन तरीकों का इस्तमाल करके बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक किया जाता है।

Net Banking से SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस चैक कैसे करे

साथियो नेट बैंकिंग से एसबीआई बेंक एकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने खाते की Net Banking चालू करनी होगी। अगर आपके अकाउंट की इंटरनेट बैंकिंग चालू है तो अच्छा बात है और अगर नहीं है तो आप इसे कर सकते है।

सबसे पहले आपको SBI की नेट बैंकिंग साइट पर जाना है और वहां पर अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड डालकर login कर लेना है। लॉगिन करने के बाद आप अपने Account के होम पेज पर आ जाओगे जिसमे आपको बैलेंस चेक करने का ऑप्शन मिलेगा तो आप वहां से बहोत ही आसानी के साथ अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं।

SMS के द्वारा SBI Account का Balance कैसे चेक करे

इस तरीके से बैंक बैलेंस चेक करने के लिये आपको अपने bank account में रजिस्टर्ड मोबाइल से 09223488888 इस नंबर पर अपना खाता नंबर और REG लिखकर के एसएमएस भेजना है।

यह मेसेज भेजने के कुछ समय पश्चात् बैंक द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे आपको अपने खाते का Balance दिखाया गया होगा। तो इस तरह आप sms के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट का बेलेंस चेक कर सकते हो।

मिस्ड कॉल के द्वारा एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कैसे करे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहको को हो रही परेशानी को देखते हुए एक Toll Free Number जारी किया है जिससे अब किसी भी खाताधारक को balance check करने के लिये Bank जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

अगर आप मिस्ड कॉल के द्वारा अपने खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 09223766666 इस नंबर पर मिस कॉल लगाना है. जब आप sbi के मिस कॉल वाले नंबर पर कॉल लगाते हैं तो एक बार घंटी जाने के बाद कॉल अपने आप कट जाती है।

और हाँ दोस्तों याद रहे आपको उसी नंबर से कॉल लगाना है जो Number बैक अकाउंट से लिंक है और उस नंबर में बैलेंस होना भी जरुरी है, कॉल लगाने के बाद बेंक द्वारा आपके नंबर पर एक मैसेज आयेगा जिसमे आपके अकाउंट के बैलेंस विवरण की जानकारी होगी।

पासबुक से SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस चैक कैसे करे

दोस्तों यदि आप अपने bank पासबुक के द्वारा अपने खाते में जमा धन राशि का पता करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक शाखा में जाना है और अपनी पासबुक पर इंट्री करवाना है जिसके बाद उसमे आपके अकाउंट कितना बैलेंस शेष है वह पूरी डिटेल्स उसमे प्रिंट हो जाएगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने SBI Bank Account Balance Check कर सकते हैं हमने आपको बैलेंस चेक करने के 4 बेहतरीन तरीके बताये जिनके माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे आसानी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खुले खाते का बैलेंस देख सकते हैं।

इन्हे जरूर पढ़े –

SBI बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करे घर बैठे जानिए पूरी जानकारी

ऑनलाइन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे घर बैठे खाता केसे खोले जानिये पूरी प्रोसेस 

घर बेठे SBI बैंक का ATM Card अप्लाई कैसे करे जाने पूरी जानकारी यहाँ से 

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद अब आपको SBI Bank Account Balance Check Kaise Kare इस विषय में जानकारी पाने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी हमने इस लेख में बैलेंस चेक करने के 4 सबसे आसान एवं सरल तरीके बताए हैं।

अगर आपका अभी भी भारतीय स्टेट बैंक का बैलेंस चैक करने से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो उसे कमेंट मे जरूर लिखे हम आपके Coment को पढ़कर उसका जबाब बहुत जल्द देंगे और आपकी मदद करेंगे।

यदि आज का यह आर्टिकल आप सभी को थोड़ा बहोत भी पसंन्द आया हो तो इसको अपने सभी दोस्तों एवं रिश्तेदारों और जिन लोगों का SBI बैंक मे खाता है उनके और जो मोबाइल से एसबीआई बेंक का बेलेन्स चेक करना चाहते हैं उनके साथ भी शेयर कीजिये ताकि वे भी घर बैठे मोबाइल से sbi bank account का बैलेंस चेक कर सके. धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button