BloggingBusinessElectricians Tips & TricksInternet Tips

ताज होटल का मालिक कौन है? Taj Hotel के बारे में पूरी जानकारी जानिए

ताज होटल का मालिक कौन है? Taj Hotel के बारे में पूरी जानकारी जानिए

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज की इस यूजफुल एवं नॉलेजेबल पोस्ट में जिसमे हम आपको बताने जा रहे हैं की ताज होटल का मालिक कौन है एवं Hotel Taj के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप इस लेख में जानने वाले हो इसलिए यदि आप इस ताज हॉटेल के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।

देखा जाये तो इस Hotel की कहानी बहुत ही अजीव व इंट्रस्टिंग कहानी है. कहा जाता है कि इस होटल की स्थापना देश भक्ति के माध्यम से हुई थी. जहां एक समय की बात है जब मुम्बई का वॉटसन होटेल जो पूरे भारत का सबसे बड़ा और दर्शनीय होटेल हुआ करता था लेकिन उस आलीशान होटल मे एक इंडियन व्यक्ति को उसके अंदर नहीं जाने दिया था क्योंकी उस हॉटेल के बाहर लिखा होता था की इस Hotel में Indian (भारतीयों) का आना शख्त मना है।

वाटसन होटल के गेट पर भारतीयों का आना मना है जिसे देखकर उस व्यक्ति को बहोत बुरा लगता है और उसके दिल में ऐसी देश भक्ति कि भावना पैदा होती है की उस ने स्वयं उससे बड़ा व आलीशान होटल बनाया जिसे आज हम आप Taj Hotel के नाम से जानते हैं। इस होटेल की शुरुआत सन 1903 को हुई थी जिसके गेट पर साफ साफ शब्दों मे लिखा था की इस होटल में ब्रिटिश लोगों का आना शख्त मना है।

इस होटल की शुरुआत होने की वजह मुंबई मे बना ब्रिटिश का वाटसन हॉटल था जहां पे एक भारतीय को उसमे प्रवेश न मिलने पर उसके दिल में ऐसी देश भक्ति पैदा हुई की उसने अपने दम पे हॉटल ताज की स्थापना कर डाली जिसमे आज दुनिया भर के लोग इसमें ठहर चुके हैं। हॉटल ताज के बारे में यह सब जानने के बाद अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की आखिर वह व्यक्ति कौन है जिसे वाटसन होटल में प्रवेश नहीं मिलता है जिस वजह से वो Taj Hotel की स्थापना करते हैं आइये जानते है।

ताज होटल का मालिक कौन है

इस हॉटल के मालिक जमशेतजी टाटा (Jamsetji Tata) है इनका पूरा नाम जमशेतजी नुस्सेरवांन जी टाटा है. इन्होने सन 1903 में मुम्बई शहर मे इस होटेल की स्थापना करी थी हालांकि इसे बनाने का काम और पहले शुरू हो गया था लेकिन 16 दिसम्बर सन 1903 को इसे चालू कर दिया गया था। आपको बता दे की 119 साल पुराना यह हॉटल आज भी भारत के सबसे बड़े होटलों मे गिना जाता है।

इस होटल में अधिकतर विदेशों से आने वाले लोग रुकना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि ये आज भी भारत का पॉपुलर Hotel है. ताज हॉटल 6 मंजिल ऊंचा है जिसमें लगभग 560 कमरे मौजूद है। वर्तमान समय मे इस होटल को Tata Group द्वारा चलाया जा रहा है जिससे हम ये कह सकते हैं कि मौजूदा दौर मे ताज हॉटल का मालिक Tata Group & Company है।

आप सभी को बताना चाहेंगे कि वर्तमान में टाटा समूह के मालिक श्री रतन टाटा जी है जिससे यह सिद्ध होता है की मौजूदा समय मे Taj Hotel के ओनर रतन टाटा है। हालांकि रतन टाटा जी ने इसकी स्थापना नहीं की थी परन्तु जमशेतजी टाटा की मृत्यु हो जाने के कारण Ratan Tata को इसके मालिकाना की जिम्मेदारी मिल चुकी है।

ताजमहल हॉटल की स्थापना करने वाले Jamset ji Tata का जन्म मार्च 3 सन 1839 को हुआ था. आपको बता दें कि जमशेत जी टाटा ने ही Tata Groups की शुरुआत करी थी जिसके बाद उनकी पीढ़ी ने उनके Business को बखूबी अच्छे से संभाला है. जमशेतजी टाटा की पत्नी श्रीमति हीराबाई दाबू टाटा था इनके दो बेटे रतन टाटा और दोराब टाटा है. Jamsetji Tata की मृत्यु सन 1904 को हुई।

ताज होटल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

आपने इस Hotel का मालिक कौन है इसके बारे में जान लिया है लेकिन अब हम आपको इस टॉपिक मे Taj Hotel के बारे मे कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आपको पता नही होगी।

  • भारत के मुंबई शहर मे बना ये हॉटल इंडिया का 5 Star Hotel है जो Gateway of India के पास Mumbai के कोलाबा जगह पर मौजूद है।
  • जितने भी विदेशी लोग मुंबई आते हैं वो अधिकतर ताजमहल होटेल में रुकना अधिक पसंद करते हैं।
  • मुम्बई शहर मे बना भारत का यह आलीशान ताजमहल हॉटल आज से लगभग 119 साल पुराना Hotel है।
  • Mumbai के Taj Hotel में लगभग 560 रूम एवं 44 स्वीट्स मौजूद हैं।
  • सन 2008 में इस होटेल पर हुए आतंकी हमले मे Hotel को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था।
  • Hotel Taj की स्थापना Jamsetji Tata ने सन 1903 मे की थी जिसके एक साल बाद उनका देहान्त हो गया था।
  • वर्तमान मे ताज हॉटल की लगभग 100 से भी अधिक ब्रांचे खुल चुकी है जो भारत के अलावा अन्य दूसरे देशों में भी पॉपुलर हो चुकी हैं।
  • ताज होटल की सालाना कमाई तक़रीबन चार हजार करोड़ रुपए से भी अधिक है।
  • Mumbai में स्थित ताज होटल को एशिया महाद्वीप का प्रमुख Hotel माना गया है।

इसे भी पढ़िए –

टाटा समूह का ओनर कौन है और ये कहाँ की कम्पनी है 

ताज होटल से जुड़े इम्पोर्टेन्ट सवाल जबाब

प्रश्न – ताज हॉटल का मुख्यालय कहा है?

उत्तर – ताज हॉटल का मुख्यालय मुम्बई में स्थित है।

प्रश्न – ताज होटेल का SEO कौन है?

उत्तर – ताज होटेल का SEO पुनीत छात्रवाल जी है जिन्हे इस पद पे 5 वर्ष से ज्यादा हो चुका है।

प्रश्न – ताज होटल की स्थापना किसने और कब की थी?

उत्तर – ताज होटल की स्थापना सन 1903 को जमशेतजी टाटा के द्वारा की गयी थी।

प्रश्न – Taj Hotel की कितनी ब्रांचे खुल चुकी हैं?

उत्तर – Taj Hotel की लगभग 100 से अधिक ब्रांचे खुल चुकी हैं जो विदेशों मे भी स्थित हैं।

प्रश्न – Taj Hotel कह स्थित है?

उत्तर – Taj Hotel मुंबई के Gateway of India के पास कोलाबा जगह पर स्थित है।

प्रश्न – वर्तमान टाइम मे Taj Hotel के ऑनर कौन है?

उत्तर – वर्तमान समय मे इस होटल के मालिक रतन टाटा जी है।

प्रश्न – जमशेतजी टाटा के कितने बेटे थे?

उत्तर – जमशेतजी टाटा के 2 बेटे रतन टाटा एवं दोराब टाटा है।

प्रश्न – Taj Hotel मे एक वेटर की सैलरी कीतनी है?

उत्तर – ताज होटल में एक वेटर की सैलरी लगभग 50 हजार के आस पास है।

प्रश्न – Taj Hotel में एक प्लेट खाने की कीमत कितनी है?

उत्तर – Taj Hotel मे एक प्लेट खाना की कीमत लगभग दो हजार रुपए है।

प्रश्न – ताज हॉटल की एक साल की कमाई कितनी है?

उत्तर – ताज हॉटल की एक साल की कमाई तक़रीबन 4 हजार करोड़ रुपए के आस पास है।

प्रश्न – Taj Hotel पर आतंकि हमला कब हुआ था?

उत्तर – हॉटल ताज पर आतंकी हमला सन 2008 को हुआ था जिसमे होटेल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ था लेकिन इसमें 40 मिलियन डॉलर लगाकर इसे फिर से तैयार कर लिया गया था।

प्रश्न – ताज होटल बनाने का असल कारण क्या था?

उत्तर – ताज होटल बनाने का असल कारण जमशेतजी टाटा को वाटसन होटेल में प्रवेश न मिलने पर उनके मन में देश भक्ति की भावना पैदा हुई और फिर सन 1903 मे Jamsetji Tata ने इसे तैयार कर लिया।

अंतिम शब्द

अब आपको पता चल गया होगा की ताज होटल का मालिक कौन है हमने ताज हॉटल के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी है. हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को आज के यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई डाउट है तो हमे कमेंट करके बताए ताकी हम आपके डाउट को दूर कर सके.

यदि बाकई में आप लोगों को आज के यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने बाकी के सभी मित्रो को भेजिए ताकी उनको भी इस तरह की इंट्रस्टिंग जानकारी के बारे में पता चल सके आप शेयर करने के लिये व्हाट्सप्प या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हो. धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button