Tata Neu App क्या है? Tata Neu App के बारे में पूरी जानकारी
हाल ही में टाटा कम्पनी ने Tata Neu App लॉन्च किया है जो बहुत ही कमाल का एप्प है इस एप्लीकेशन मे आपको बहुत से नए नए फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें आप UPI के द्वारा किसी को भी Payment कर सकते हो और इसमें आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हो।
यदि आप इस App में यह सब करते हो तो आपको टाटा न्यू एप्प की तरफ से Neu Coins जीत सकते हैं आपको बता दे की एक neu coins बराबर एक रुपया होता है. तो अब आइये दोस्तो जानते हैं इस एप्प के बारे में
Table of Contents
Tata Neu App क्या है
टाटा कंपनी की तरफ से एक ऐप्प Lonch किया जा चुका है जिसका नाम है Tata Neu App अगर कहा जाए तो ये एक तरह का सुपर एप्प है सुपर ऐप्प का मतलब होता है जहां पर हम आप सभी प्रकार की सर्विस प्राप्त करते हैं उसे Super App कहा जाता है।
वैसे तो आप Tata Company के बारे में अच्छे से जानते होंगे आज के समय में टाटा कंपनी नमक से लेकर सॉफ्टवेयर कार ट्रैक आदि सभी प्रकार की चीजें बनाती है जिन्हे हम इस्तमाल करते हैं।
दोस्तों इसी को देखते हुए इस Company ने एक बहुत ही अच्छा सुपर एप्प लॉन्च कर दिया है जिसे आप Google Play Store के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो. इस App को 7 अप्रैल 2022 को Lonch किया गया था जिसके 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं और आने वाले समय में ये शायद इसकी संख्या काफी अधिक हो जाए.
इस एप्लीकेशन का सबसे इम्पोर्टेन्ट फीचर है Tata Pay जी हाँ दोस्तो टाटा पे से आप किसी भी पैसे भेज सकते हो और पैसे रिसीव भी कर सकते हो. ये बिल्कुल Phone Pay Paytm Google Pay जैसी सर्विस है इस App में आपको और भी कई बहुत सारे Feachers दिए गए हैं जिनका आसानी से आप इस्तमाल कर सकते हैं।
Read – PayTm Se Paise Kaise Kamaye
Tata Neu App के फीचर्स
जैसा की हम सभी को पता है टाटा की तरफ से एक नया app lonch हो चुका है जिसमे आपको कई तरफ के फीचर्स देखने को मिलेंगे तो आइये जानते हैं वो कौन कौन से फीचर्स है जिन्हें टाटा नियू ऐप्प दे रहा है।
- Tata Pay
- Pay Bills
- Finance
- Tata IPL
- Flights Ticket
- Entertainment
- Online Shopings
- Neu Pass
- Offers
- Stories
दोस्तों ऐसे बहुत से नए नए फ़ीचर्स दे रहा टाटा नियू एप्प जिनका आप आसानी के साथ उपयोग कर सकते हैं. ऊपर आपने जाना है इस Application के Feachers के बारे मे अब नीचे आप जानोगे की इस एप्प मे अकाउंट कैसे बनाए.
Tata Neu App में अकाउंट कैसे बनाये
टाटा नियु ऐप्प मे अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को Download करना होगा जिसे आप google play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है. जब आप इसे Download कर लोगे तो इसमें आसानी के साथ आप अपना Account बना सकते हो।
टाटा न्यू एप्प में अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में नीचे हमने आपको स्टेप बाई स्टेप बताया है जिन्हें पढ़कर आप इस app में अपना Account बना सकते हो।
सर्वप्रथम इस app को आप ओपन करेंगे।
ओपन करने के बाद आपको Net’s Start के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपको इसमे लॉगिन करने को बोला जाता है तो सिम्पली आप अपने मोबाइल नंबर से इसमे लॉगिन कर सकते हैं।
जब आप इसमें Login कर लेते हो तो फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना First Name, Last Name और Gmail ID डालकर नीचे Let’s go के बटन पर क्लिक कर देना है।
ये सब करने के बाद आपके सामने इस एप्प का होम पेज दिख जायेगा।
तो दोस्तो इस तरह आप इस App में अपना Account बना सकते हैं. अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपको इन स्टेपों को फॉलो करना होगा।
Tata Pay Account कैसे बनाए
Tata Pay अकाउंट बनाने के लिये आपको नीचे हमारे द्वारा बताये गये स्टेपो को फॉलो करना होगा।
टाटा पे का एकाउंट बनाने के लिये आपको UPI Services वाले ऑप्शन पर Register Now के Option पर क्लिक करना है।
फिर इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा जिसमें आपको उस सिम को चुनना होगा जो नंबर आपके Bank Account से जुड़ा हो।
तो सिम्पली आप SIM Card चुनकर के नीचे Sand SMS के ऑप्शन पर Click करे.
जैसे ही आप Sand SMS के बटन पे क्लिक करेंगे इसके बाद आपको Bank सिलेक्ट करना है।
बैंक चुनने के बाद आपके नंबर को वेरीफाई किया जाएगी की आपका Number बाकई में उस बैंक अकाउंट से लिंक है जिसकी UPI सेवा आप चालू करना चाहते हैं।
तो इस प्रकार से आप अपना आसानी के साथ TATA Pay Account बना सकते हैं जो बहुत ही सिंपल है।
Conclusion
जानकारी कैसी लगी हमें कॉमेंट करके जरूर बताए वैसे हम उम्मीद करते हैं की आप सभी को जानकारी पसंद आयी होगी तो इस एप्लीकेशन को आप UPI के लिए यूज कर सकते है और साथ ही शॉपिंग ऑल इन की तरह भी यूज कर सकते हैं. यदि वास्तव मे आप लोगो को ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. धन्यवाद