BloggingElectricians Tips & TricksInternet TipsLife Style

चीटियां लाइन में क्यों चलती हैं? कारण जानिए

चीटियां लाइन में क्यों चलती हैं – नमस्कार साथियो स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में, दोस्तो इस पोस्ट में हम एक ऐसे जीव के बारे में बात करने वाले हैं जिसे आपने अपने घर मे एवं बाहर कभी न कभी तो देखा ही होगा जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं चीटियों की चीटी एक ऐसा जीव है जिसकी दुनिया भर में कम से कम 12000 से ज्यादा प्रजातियाँ मौजूद हैं माना जाता है कि चीटियाँ डायनाशोर के जमाने से इस धरती पर मौजूद हैं।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि चीटियाँ आखिर लाइन में क्यो चलती है एवं चीटियाँ अपने वजन के हिसाब से 20 गुना ज्यादा भार उठा कर ले जा सकती है तो चलिए समय ब्यतीत किए बिना हम जानते हैं कि आखिर चीटियां लाइन में क्यो चलती हैं इसका क्या कारण है.

चीटियाँ लाइन में क्यों चलती है :-

क्या आप सभी को पता है की चीटिया एक लाइन में ही क्यों चलती है अगर नहीं पता तो कोई बात नही आज के टॉपिक में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसे पढ़कर आपको पता लग जायेगा की आखिर चीटिया लाइन मे ही क्यों चलती है. वैसे तो आपने कभी न कभी अपने घर के बाहर या घर के अंदर चीटियों को जरूर देखा होगा आप सभी की जानकारी के लिये बता दूँ की चीटी एक ऐसा प्राणी है जो हमेशा व्यस्त रहता है।

चीटियां लाइन में क्यों चलती हैं? कारण जानिए
चीटियां लाइन में क्यों चलती हैं? कारण जानिए

चीटी एक सामजिक प्राणी है जो बड़ी बड़ी कॉलोनी बना कर रहती है चींटी के पास आँखे तो होती है लेकिन ये चलने फिरने और खाना ढूंढने के लिए उन आँखों का इस्तमाल नहीं करती है चीटियां अपनी कॉलोनी से बाहर निकलने के दौरान रास्ते में फेरोमोन्स नामक रासायन छोड़ती हैं जिसकी गंध सूंघकर बाकी चीटियां एक दूसरे का पीछा करती हैं इस तरह उस गंध का पीछा करते हुए चीटियां लाइन में चलना शुरू कर देती हैं।

चीटिया लाइन में आगे बढ़ते हुए खाने कि तलाश करती हैं इस तरह चींटी अपनी साथी कि गंध का पीछा करते हुए खाने कि तलाश करने के दौरान चीटियां अपने ग्रुप से अलग नहीं होती हैं और सही सलामत बापस अपनी कॉलोनी तक पहुँच जाती हैं हालांकि चीटियों को यह पता नहीं होता है कि वह लाइन में चल रही हैं क्योंकि उनके लिए धरती और बाकी चीजों का आकार बहुत बड़ा होता है इनका शरीर तीन हिस्सों में बटा होता है जैसे कि सिर, धड़ और पेट

चीटियों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य :-

वैसे तो चीटियों से जुड़े बहुत से रोचक तथ्य हैं लेकिन आज हम आपको इनके बारे में कुछ ऐसे रोचक जानकारी बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आप लोगों को पता हो. तो आइये जानते हैं।

  • चीटियां अपने वजन से 20 गुना ज्यादा वजन उठा सकती है.
  • चीटी कभी भी सोती नहीं है क्योंकी इनकी आँखे नही होती हैं.
  • चीटियों के कान नहीं होते हैं लेकिन ये जमीन के कम्पन से महसूस कर लेती है.
  • मनुष्य और चीटी ही एक ऐसा प्राणी है जो अपना भोजन इकट्ठा करके रखती है चीटियां भी इंसानो की तरह कॉलोनी बनाकर रहती हैं।
  • चीटी के शरीर की बनावट और बजन इस तरह होता है की अगर इसे हवाई जहाज से भी फेंक दिया जाए तो भी उन्हें चोट नहीं लगेगी.
  • दुनिया की सबसे बड़ी चीटी अफ्रीका में पाई जाती है जिसकी लम्बाई 3 सेंटीमीटर है।
  • चीटियों में अगर लड़ाई हो जाए तो ये मरते दम तक चलती है।
  • चीटी के दो पेट होते जिसमें से एक पेट में वो अपना भोजन रखती है और दूसरे पेट में किसी और का भोजन रखती है।
  • रानी चींटी बांकी चीटियों कि तुलना में आकार में सबसे बड़ी होती है।
  • केवल रानी चींटी के पंख होते हैं इसका काम लाखो हजारों अंडे देना होता है नर चीटा का शरीर रानी चीटी की तुलना में बहुत छोटा होता है।
  • बांकी चीटियों का काम अंडो और बच्चों की देख रेख करना एवं उनके लिए खाना लाना और छोटी छोटी वस्तुएं बनाना होता है इसके अलावा सिपाही चीटियों का काम घर की सुरक्षा करना होता है।
  • रानी चींटी की उम्र लगभग 20 साल होती है और बाकी अन्य चीटियों की उम्र 8 से 10 साल तक होती है लेकिन अगर रानी चींटी मर जाये तो कुछ ही दिनों में बांकी चीटियों की छोटी छोटी बस्तियाँ नष्ट हो जाती हैं।

चीटियों की आँखे साफ साफ नहीं देख पाती लेकिन इनकी आँखों में गजब के कई छोटे छोटे लेंस जुड़े होते हैं जिस कारण ये हर दिशा में एक साथ देख पाती हैं इनके सिर पर दो एंटीने लगे होते हैं जिनसे वो चीजों को छूकर महसूस कर पाती हैं. साथ ही इनके पास अपने भोजन या चीजों को पकड़ने के लिए मजबूत जबड़े होते हैं माना जाता है कि चीटियों का जैव भार का कुल 25% भूमि आधारित जानवरों में योगदान है दुनिया में कुल चीटियों का भार पृथ्वी पर रहने वाले सभी मानव के भार के बराबर है. चीटियां लाइन में क्यों चलती हैं

अंतिम शब्द :-

इसे पढ़ने के बाद अब आपको पता चल गया होगा की आखिर चीटियां एक लाइन में ही क्यों चलती हैं. इस लेख में हमने चीटियों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य भी बताए है जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते थे. आशा करते हैं की आपको जानकारी पसंद आयी होगी तो इस लेख पर अपने विचार कॉमेंट सेक्सन के द्वारा जरूर रखें. यदि वास्तव मे आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने बाकी सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करिए. शेयर करने मे आपका कुछ भी नही जाता है आप Whatsapp के माध्यम से इसे शेयर कर सकते हो. धन्यवाद

इन्हें भी पढ़े :-

चन्द्रमा कितने दूर है धरती से जानिए 

मोबाइल फोन का अविष्कारक कौन है जानिए 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button