Electricians Tips & TricksTravel

ट्रैन की लोकेशन कैसे देखे? जानिए 2 आसान तरीके

ट्रैन की लोकेशन देखने के 2 बेस्ट तरीके

किसी भी ट्रैन की लाइव लोकेशन कैसे देखे – नमस्कार साथियों स्वागत है आप सभी प्रिय पाठकों का आज के इस महत्वपूर्ण लेख में, इस आर्टिकल में आप जानोगे की Train Location Check Kaise Kare कई बार दोस्तों ऐसा होता है कि हम आप जिस Train से सफर कर रहे होते हैं या करने वाले होते हैं तो वह Train अपने निर्धारित समय से कई मिनिटों एवं घंटो लेट होती है जिसकी वजह से हम आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हमारे समय की भी बर्बादी होती है।

लेकिन दोस्तो अगर आपको पहले से ये पता चल जाए की जिस Train में आप या हम यात्रा करने वाले हैं वह ट्रैन कितने बजे स्टेशन पर आने वाली है और कितने बजे वह अपने लक्ष्य पर पहुंचेगी। तो आपको ऐसी जानकारी पहले से मिल जाये तो कितना सही रहेगा। इससे आप निर्धारित समय मे अपने लक्ष्य पर भी पहुंच जायेगे और आपका समय भी बच जाएगा।

हालांकि आपको ये तो पता ही होगा की अपने भारत देश का रेल नेटवर्क विश्व का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है जहां पर इंडिया के Train में रोजाना लाखों करोड़ो पैसेंजर्स सफर करते हैं और आपने भी कभी ना कभी भारतीय रेल में सफर जरूर किया है या फिर अभी करने वाले होंगे। लेकिन क्या आपको यह पता है की आप जिस ट्रैन में सफर करते हो या करने वाले हो उस ट्रैन की आप लाइव लोकेशन भी देख सकते हो।

जब से Indian Railway ने अपनी काम काज की प्रणाली को इंटरनेट पर Online कर दिया है तब से बहुत से यात्रियों के रेल मे सफर करने को बहुत ही सरल बना दिया है. आज के समय जिसे भी ट्रैन में सफर करना होता है वो अपना सारा प्रोसेस घर बैठे Internet की सहायता से ही कम्पलीट कर लेता है।

जैसे की Ticket Book करना अभी ट्रैन कहा है उसकी लाइव लोकेशन पता कर लेना आदि सभी काम आसानी से इंटरनेट की मदद कर लेते है। तो आइये सबसे पहले हम जानते है किसी भी Train का Live Status Check कैसे किया जाता है।

Read More – अपने देश में सबसे पहली ट्रैन कब चली थी जानिए 

ट्रैन की लोकेशन कैसे देखे (Train Location Check Kare)

किसी भी Train की Location पता करने के लिये आपके पास सबसे पहले तो उस ट्रैन Number या Name पता होना चाहिए लेकिन यदि आपके पास ट्रैन नंबर एवं ट्रैन का नाम कुछ भी पता नही है तो कोई बात नही साथियो आज के इस टॉपिक में मैं आपको train अभी कहा है इसके बारे में पता करने का बहुत ही सिंपल और सरल तरीका बताने वाला हूँ।

यात्रियों भी सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे विभाग ने बहुत प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा दी है जैसे की पहले हमे कहा ट्रैन में यात्रा करनी होती थी तो उसके लिये हमे रेलवे स्टेशन पर टिकिट लेने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नही अब तो आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपनी Ticket Book कर सकते है।

इसके लिए आपको लाइन मे लगने की कोई जरूरत नहीं है। एवं इसके अलावा अब आप अपने Mobile Phone से ट्रैन अभी कहा है वह Station पर कब पहुंचेगी ये भी पता कर सकते हो. तो आइये दोस्तो जानते है आखिर हम किसी भी ट्रैन की Live Location कैसे चेक कर सकते हैं।

वैसे तो दोस्तो Train का Live Status Check करने के लिये इंडियन रेलवे विभाग ने अपनी खुद Official Website बनायी है। एवं इसके अलावा आपको Google Play Store पर ऐसे बहुत से Apps मिल जाएंगे जिनसे आप किसी भी ट्रैन की लाइव लोकेशन देख सकते है।

तो आज मैं आपको एक ऐसी ही कमाल की Application के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप आसानी से किसी भी ट्रैन की Current Location एवं वह कौन से स्टेशन पर कितने बजे पहुंचेगी और कौन से प्लेटफॉर्म पर रुकेगी ये सारी इन्फॉर्मेशन आपको वह एक App देता है तो आइये जानते है आखिर वह कौन सा ऐप्प है।

Where is My Train (Train Location Check)

ट्रैन की लोकेशन कैसे देखे?

किसी ट्रैन का लाइव स्टेटस चेक करने के लिये यह एक बहुत ही शानदार App है इस ऐप्प की मदद से आप आसानी के साथ Train का Live Status पता कर सकते है और आपको बता दे की इस एप्लीकेशन के Google play Store पर 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते है की ट्रैन लोकेशन पता करने के लिये ये app कितनी पॉपुलर है।

इस App से आप देश की किसी भी ट्रैन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है हालाँकि इससे पहले आपको इसे पहले प्ले स्टोर से Download करना होगा। इस App को डाउनलोड करने के लिये आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करके सर्च करना है Where is My Train तो आपको ये Application सबसे ऊपर ही मिल जाएगी जहा से आप इस App को आसानी से Download कर सकते हो।

Train की live Location कैसे पता करे – इसे डाउनलोड करने के बाद अब बात आती है की इससे किसी भी ट्रैन का लाइव स्टेटस कैसे देखे. इसके लिये हमने नीचे step by step बताया है जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको इस App को ओपन करना है. ओपन होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा।

ट्रैन की लोकेशन कैसे देखे?

स्टेप 2 – यहाँ पर आपको जिस स्टेशन से सफर करना है उस स्टेशन का नाम From Station के कॉलम में लिखे और जिस स्टेशन पर आपको उतरना है मतलब की जिस स्टेशन तक आपको सफर करना है उस स्टेशन का नाम To Station के कॉलम में लिखे. और फिर इसके बाद Find Train के ऑप्शन पर click करे.

स्टेप 3 – यदि आप इस तरह से ट्रैन की लोकेशन नहीं देखना चाहते है तो आप Train Number या Train का Name लिखकर के भी सर्च कर सकते है. एवं इसके अलावा आप Station Code के द्वारा भी चेक कर सकते है. इसके आलावा एक और तरीका है ट्रैन का स्टेटस चेक करने का आइये जानते हैं।

Website से किसी भी ट्रैन की लोकेशन कैसे चेक करे

आप उस App के अलावा एक वेबसाइट के माध्यम से भी Train की रनिंग स्टेटस चेक कर सकते हो हालांकि इसके लिये आपके पास Train Number का होना आवश्यक है।

यदि आपके पास ट्रैन नंबर है तो आप आसानी से इस वेबसाइट की मदद से ट्रैन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास ट्रैन का नंबर नहीं है तो आप Google से उस Train का Number निकाल सकते है। इसके अलावा आपकी Ticket पर भी उस ट्रैन का नंबर लिखा होता है आपने जिस ट्रैन की टिकट बुक की है।

ट्रैन की लाइव लोकेशन जानने की वह एक Website है runningstatus.in/ इस वेबसाइट को आप अपने मोबाइल फ़ोन के किसी एक ब्राउजर में Open करना है।

ट्रैन की लोकेशन कैसे देखे?

  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने ऊपर ही ऑप्शन दिखेगा Enter Train Number or Name तो आपको यहाँ ट्रैन नंबर डालना है।
  • ट्रैन नंबर डालने के जस्ट उसी के नीचे ऑप्शन होगा Date का तो आपको वहां पर डेट सिलेक्ट कर लेनी है।
  • इतना करने के बाद फिर आपको Check Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • चेक स्टेटस के बटन पर click करने के बाद आपके सामने दूसरा Page ओपन होगा।
  • इसमें आप चेक कर सकते है की वह ट्रैन इस वक्त कहाँ पर है और कितनी लेट चल रही है एवं स्टेशन पर कितने समय में पहुंचेगी ये सब देख सकते हो.

दोस्तों हमने आपको ऊपर बताये 2 तरीको से आप देश के किसी भी Train की Live Location पता कर सकते है जो बहोत ही सरल और आसान तरीका है Train Location Check करने का

Read More – विश्व की 5 सबसे लम्बी ट्रेनें कौन सी है जानिए 

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको Train Location Check Kaise Kare इससे जुडी पूरी जानकारी समझ में आ गयी होगी। इस लेख में हमने ट्रैन का लाइव स्टेटस देखने के लिए 2 बहुत सिंपल और सरल तरीके बताये हैं यदि फिर भी आपके मन में कोई doubt हो तो आप हमसे पूछ सकते हो हम आपके डाउट का हल निकालने की पूर्ण कोशिश करेंगे।

आप सभी से मेरी एक गुजारिस है की आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों एवं रिस्तेदारो के साथ भी Share करे जिन्हे ट्रैन की लोकेशन कैसे देखते हैं इसके बारे में कुछ पता नहीं है।

ताकि वो इस आर्टिकल को पढ़कर ये जान सके की ट्रैन का स्टेटस कैसे देखा जाता है। आप सभी को आज की ये जानकारी केसी लगी इसके बारे में अपने विचार हमे कॉमेट सेक्सन के माध्यम से जरूर दे ताकि हमे भी आपके विचारों से कुछ New सीखने को मिल सके. धन्यवाद Jay Hind Jay Bharat

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button