BusinessInternet TipsMake Money Online

Meesho App से पैसे कैसे कमाए | 3 बेहतरीन तरीके जानिए

Meesho App से पैसे कैसे कमाए | 3 बेहतरीन तरीके पैसे कमाने के जानिए

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस पोस्ट में जिसमे आप जानोगे की Meesho App से पैसे कैसे कमाए. आप सभी ने पहले भी Meesho App के बारे मे सुना होगा और उसके बारे में जानते भी होंगे लेकिन फिर भी आपको इस एप्लीकेशन के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नही है तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल मे आपको Meesho App के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए आप सभी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ताकि आपको आसानी से समझ मे आ सके.

फ्रैंड्स आज के दौर मे पैसे किसे अच्छे नहीं लगते है पैसा हमारी हर एक जरूरत को पूरा करता है इसलिए अगर हमारे पास पैसे है तो सब कुछ है और अगर पैसे नही है तो कुछ भी नहीं है इसीलिए हमारे पास पैसा होना बहुत जरुरी है. इसलिए पैसा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। वैसे भी हमारे देश में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है तो ऐसे में हमे कहीं पर कोई काम भी नही मिल प् रहा है जिससे की हम आप अपना खर्चा उठा सके.

तो ऐसी स्थिति में हमारे देश के पढ़े लिखे युवा व्यक्ति Internet पर पैसे कमाने के तरीको को ढूंढते रहते हैं जिनमें से कुछ लोगों को तो पैसे कमाने के सही तरीके मिल जाते है और कुछ लोगों को नही मिल पते है।

आपको ये तो पता ही होगा की अपने भारत देश में ई-कॉमर्स जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां बहुत ही ज्यादा फैमस होती जा रही हैं जहां पर फ्लिपकार्ट और ऐमाज़ॉन जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां तो पहले से ही E-Comers कंपनी का हिस्सा हैं लेकिन अब तो ऐसी बहुत सी छोटी छोटी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां भी E-कॉमर्स का हिस्सा बनते जा रही हैं जो अपने बड़िया क़्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स बेचती हैं।

Meesho App हमारे देश का सबसे बड़ा Reselling App बन चुका है जो कि बहुत ज्यादा पॉपुलर है इस App के 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हो चुके हैं और बहुत से लोग इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं तो ऐसे में अगर आप भी मीशो ऐप्प से दूसरों की तरह पैसे कमाना चाहते हैं  तो इससे पहले आपको Meesho के बारे में अच्छे से पूरी जानकारी होनी चाहिए

मीशो ऐप्प क्या है :-

मीशो एक Online Reselling प्लेटफार्म है जिसे हम Internet की भाषा में डिजिटल मार्केटिंग भी कह सकते हैं. और यह एक Android मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे हम Google Play Store से आसानी से Download कर सकते है. ये App बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्जिस नही देना होता है। अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की ये रीसेलिंग App का मतलब क्या होता है और आप इसे किस प्रकार शुरू कर सकते हो. आपको बता दे कि मीशो एप्प एक ऐसा ऑनलाइन स्टोर है।

आप इस App मे अपना एक Account बनाकर के Meesho Company से जुड़ सकते हो और इसके प्रोडक्ट्स बिकवा कर के अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हो जिसमे आपको ज्यादा कुछ करने की भी आवश्यकता नही है बस इसमे आपको उन प्रोडक्ट्स की link को अपनी Social Media प्लेटफार्म पर शेयर करना है जिन Products को आप बिकवाना चाहते हैं।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए :-

मीशो ऐप्प से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हो सकते है लेकिन मैं आपको इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीको के बारे मे बताने वाला हूँ जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो.

Meesho App Online पैसे कमाने के लिए बहुत ही बेहतरीन App है जहाँ पर आप बिना इन्वेस्टमेंट किये महीने की अच्छी खासी Earning कर सकते है. तो इस एप्लीकेशन में आपकी कमाई आपके Network पर निर्भर करती है कि आप इससे कितना पैसा कमा सकते हैं और यह सब आपके ऊपर भी निर्भर करता है की आप मीशो ऐप के कितने प्रोडक्ट लोगों के बीच पहुंचाते हो।

मैंने आपको ऊपर बताया है कि मीशो ऐप से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं लेकिन आज मैं आपको Meesho App से पैसे कैसे कमाएं के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप इस app से अच्छा खासा Earning कर सकते है।

  1. Product Selling के द्वारा
  2. Reffral के द्वारा
  3. Product खरीदकर के

Product Selling करके पैसे कमाए :-

आप इस App के Product बैचकर के पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको किसी एक प्रोडक्ट की link कॉपी करना है और फिर उस Link को आप उस व्यक्ति तक पंहुचा सकते हो जिसे आप उस product को ख़रीदवाना चाहते हैं तभी आपका प्रोडक्ट बिकेगा और आप Product की Selling कर पाओगे जिससे आप पैसे भी कमा पाओगे। इसमें आपको प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन दिया जाता है जो हर प्रोडक्ट का कमीशन अलग अलग होता है।

Reffral के माध्यम से पैसे कमाए :-

मीशो ऐप्प में आप रेफर करके भी आप अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Meesho App की Reffral link को Copy करना है और उस व्यक्ति को शेयर करना है जिस व्यक्ति को आप रेफर करना चाहते है। इस एप्लीकेशन मे आपको एक रेफर के लगभग 350 रुपए मिलते है। तो अगर आप डैली का एक रेफर भी करते हैं तो आप आराम के साथ महीने का अच्छा खासा कमा सकते है।

प्रोडक्ट खरीदकर के पैसे कमाए :-

आप स्वयं मीशो के Products खरीदकर के भी पैसे कमा सकते हो. हालांकि इसके लिये आपको सबसे पहले कंपनी के Products को खरीदना होगा और फिर आप उन प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन तरीके से अच्छे दामों में बैच सकते हो या फिर आप अपनी खुद की पर्सनल दुकान रख सकते हो और फिर वहा से उनको आसानी से बैच सकते है जो पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है।

दोस्तो आप इन 3 तरीकों के माध्यम से आसानी के साथ बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और ये तीनों तरीके बहुत ही सरल एवं आसान हैं।

इस ऐप्प को डाउनलोड कैसे करें :-

मीशो ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा और वहाँ पर सर्च करना है Meesho तो आपको यह App सबसे ऊपर ही मिल जावेगी जहा से आप इसे आसानी के साथ Download कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना होगा Account बनाने के बाद फिर आप इस App का आसानी से उपयोग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Meesho App में Account कैसे बनाए :-

मीशो ऐप्प में अकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है जिन्हे फॉलो करके आप आसानी के साथ इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना सकते हो –

  • इस एप्प में रजिस्टर करने के लिए आपको Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद फिर आपको अपना मोबाइल नम्बर भरना है।
  • फिर आपके उस नंबर पर एक OTP आएगा तो आपको उस OTP को उसमें भरना है।
  • जैसे ही OTP भर जाता है तो फिर आपको Veryfy के Option पर click कर देना है।
  • फिर आप मीशो App में रजिस्टर हो जाओगे।

तो इस प्रकार से आप इस App में अपना Account बना सकते हो जो बहुत ही सिंपल एवं सरल प्रोसेस है।

Meesho App में Bank Account कैसे जोड़े :-

इसमें बैंक एकाउंट जोड़ना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आप उसमें जितने भी पैसे कमाओगे वो सारे पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट मे Transfer कर दिये जायेंगे। इसलिए इस app में आपको Bank Account जोड़ने के लिए अलग से एक ऑप्शन दिया जाता है जहाँ से आप अपने अकॉउंट को आसानी से जोड़ सकते है।

  • सबसे पहले आपको App को ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद फिर आप अपनी Profile पर क्लिक करेंगे
  • क्लिक करने के बाद आपको नींचे की तरफ एक ऑप्शन मिलेगा ‘My Bank Details‘ तो आपको उस पर क्लिक करना है।
  • उस ऑप्शन में आपको अपनी Bank Account की पूरी जानकारी भरनी होगी जैसे कि अपना नाम  Account Number  IFSC Code आदि सब भरना है।
  • पूरी Details भरने के बाद मीशो कंपनी थोड़ा बहुत समय लेगी और फिर उसके बाद उसे वेरीफाई कर देगी।

तो इस तरह से आप इस App में अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते है जो बहुत ही सरल और आसान है।

Read – Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए 

Read RozDhan App से पैसे कैसे कमाए जानिए 

अंतिम शब्द :-

दोस्तों हम आशा करते हैं कि Meesho App से पैसे कैसे कमाएं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और समझ में आ गयी होगी की मीशो ऐप्प से पैसे किस प्रकार कमा सकते हैं. अगर अभी भी आपका मीशो से पैसे कैसे कमाए एवं इस app में आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमसें उसके बारे मे भी पूँछ सकते हो हम आपकी मदद करने के लिये हमेशा तैयार है।

दोस्तों Online पैसे कमाने के लिये यह एक बहुत ही सुपर एप्लीकेशन है इसमे ना तो आपको किसी के दबाव में काम करना है इसमे तो आपको जब टाइम मिले तब काम करना है मतलब की इसमें आपका ना कोई बॉस है और नाही कोई आपका पार्टनर है इसमें तो आप खुद ही अपने स्वयं के बॉस हैं और स्वयं ही अपने बिज़नेस पार्टनर होंगे। धन्यवाद.

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button