Blogging

Website Ka Traffic कम होने के 7 कारण हो सकते हैं?

वेबसाइट का Traffic कम क्यों हो गया जानिए

आप एक Blogger हैं और आप अपने Blog या Website पर रोजाना कंटेंट आर्टिकल पब्लिश कर रहे हैं लेकिन आपके ब्लॉग पर Traffic नही बढ़ रहा है तो आज का ये article आपके लिये काफी हेल्पफुल होने वाला है. इस लेख मे हम आपको Website Ka Traffic कम होने के 7 मुख्य कारण बताएंगे।

बहुत से Blogger होते है जो अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिये अलग अलग तरीके खोजते रहते हैं जो मेरे हिसाब से एक ब्लॉगर होने के नाते ये सही नही है, Website पर Traffic लाने का सही और सेफ तरीका होता है मेहनत करना आप ईमानदारी से मेहनत करिये और रोजाना अपने Blog पर बिलकुल यूनिक यूजर फ्रेंडली आर्टिकल लिखिये।

अगर आप सही डायरेक्शन से अपने Blog पर काम करते हैं तो आपको जरुर सफलता मिलेगी, हालांकि दोस्तो आज के समय में ऐसे भी कई ब्लॉगर जिनके Website पर दिन का अच्छा खासा Traffic आता था लेकिन अचानक से उनके Blog का Traffic एकदम से कम हो गया है।

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय में चर्चा करने वाले हैं, जो नये ब्लॉगर हैं उनके लिये भी ये पोस्ट काफी मददगार साबित हो सकती है और जो काफी टाइम से Blogging कर रहे है और अचानक से उनके ब्लॉग का traffic डाउन हो गया है उनके लिए भी ये आर्टिकल मददगार हो सकता है।

जैसा की दोस्तो आप सभी की जानकारी के लिये बता दे Blogging ऐसा काम है जिससे हम आप घर बैठे लाखो की कमाई कर सकते हैं परन्तु Blogging से पैसे कमाने के लिये हमारे Blog पर ज्यादा Traffic होना बहोत जरुरी है. तो चलिये जनते हैं Website का ट्रैफिक कम होने के उन मुख्य कारणो के बारे में

Website Ka Traffic कम होने के 7 कारण

दोस्तो आज से कुछ दिनों पहले आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Traffic आता था लेकिन अचानक से आपके वेबसाइट के Traffic में गिरावट आ गयी है तो इसके कई Reason हो सकते हैं लेकिन इस टॉपिक में हम आपको Blog पर अचानक से ट्रैफिक कम होने के 7 प्रमुख कारण बताये हैं।

  1. Google Algorithm Update
  2. Website की Speed
  3. Quality Content
  4. Website की Ranking
  5. वेबसाइट की डिजाइन
  6. Copy Paste Content
  7. वेबसाइट की बैकलिंग्स न बनाना

दोस्तो किसी भी वेबसाइट के Traffic में गिरावट आने के ये 7 कारण हो सकते हैं, हालांकि इनके अलावा और भी कई Reason हो सकते है Traffic डाउन होने के लेकिन ज्यादातर इन्ही कारणो की वजह से Website का Traffic डाउन हो सकता है। आइये इन 7 कारणों के बारे में विस्तार से समझते हैं।

Google Algorithm Update

दोस्तो गूगल अपने Search Engine को बेहतर बनाने के लिये उसे समय पर Update करता रहता है जिस वजह से कई वेबसाइट का Traffic कम हो जाता है और किसी वेबसाइट का बढ़ जाता है। आम तोर पर Website Ka Traffic कम होने की वजह Google Algorithm Update ही है।

गूगल एल्गोरिथ्म अपडेट के वजह से आपकी वेबसाइट की Ranking प्रभावित हुई है की नही इस बारे मे जानने के लिये आपको Google के जो नये Update आते हैं उनके ऊपर ध्यान देना होगा।

यदि आपके Website का ट्रैफिक Google Algorithm Update के वजह से कम हो गया है और आप अपने वेबसाइट के ट्रैफिक को फिर बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिये आपको अपनी वेबसाइट को एल्गोरिथ्म मे जो भी बदलाव हुये हैं उसी के अनुसार आपको अपनी Website को Optimizeकरना होगा।

Website की Speed

किसी भी वेबसाइट को Internet पर सफल होने के लिये उस वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बहोत महत्वपूर्ण होती है अगर कोई website लोड होने मे ज्यादा टाइम लेती है तो वह Search Result मे अच्छा परफॉर्म नही कर पाती है जिससे विजिटर्स उस वेबसाइट पर नही जाते है।

दोस्तो यदि आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड अच्छी नही है तो यह भी वेबसाइट पर ट्रैफिक कम होने की वजह हो सकती है, इसलिए अगर आप अपनी Website पर ज्यादा Traffic लाना चाहते है तो जल्द से जल्द अपनी वेबसाइट को स्पीड को सही बनाए ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर आपके वेबसाइट पर विजिट करे।

आज के समय में जो भी नए ब्लॉगर हैं उनको बताना चाहेंगे यदि आप अपने Website की Speed चेक करना चाहते है तो PageSpeed Insights टूल के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड चेक कर सकते है।

Quality Content

दोस्तों वेबसाइट पर Traffic कम होने की वजह आपके द्वारा लिखे जाने वाले कंटेंट भी हो सकते हैं, अगर आप अपने ब्लॉग पर यूजर फ्रेंडली एवं Quality Content पब्लिश नहीं करेंगे तो इससे आपके वेबसाइट पर आने वाले यूजर धीरे धीरे कम होने लगेंगे इसलिए आप हमेशा क्वालिटी कंटेंट लिखे जो यूजर्स को हेल्प कर सके।

इन्हे भी पढ़िए –

वेबसाइट के लिये SEO यूजर Friendly आर्टिकल लिखे के 10 आसान तरीको के बारे में जाने 

Keyword Research Kaise Kare? कीवर्ड रिसर्च करने के जाने इन 10 बेस्ट टूल्स के बारे मे

Website पर Traffic केसे बढ़ाएं, जानिए अपने ब्लॉग का Traffic बढ़ाने के 5 बेस्ट तरीके 

Blog के लिये यूनीक यूजर फ्रेंडली आर्टिकल केसे लिखे? जानिए 9 बेस्ट तरीके यूनीक आर्टिकल लिखने के 

Website की Ranking

जैसा की दोस्तो आपको पता ही होगा किसी भी वेबसाइट के ग्रो होने मे उस साइट की रैंकिंग का अहम रोल होता है, अगर आपके वेबसाइट की Ranking अच्छी है तो आपको अच्छा खासा Traffic आ रहा होगा।

लेकिन यदि आपके वेबसाइट ब्लॉग की Ranking कम है मतलब अच्छी नहीं है तो आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बहोत ही कम होने लगता है। तो अगर आप website के ट्रैफिक को बढ़ाना चाहते है तो अपने ब्लॉग की रैंकिंग पर ध्यान दे। Website Ka Traffic Kaise Badhaye

वेबसाइट की डिजाइन

अगर आपके Website की डिजाइन सही नहीं है और यूजर को पसंद नही आ रही है जिससे धीरे धीरे यूजर आपके वेबसाइट पर होने लगे तो सबसे पहले आप अपनी Website की डिजाइन को सही बनाये ताकि यूजर को अच्छी लगे और वे अधिक समय तक वेबसाइट पर रुके।

बहोत से Blogger होते हैं जो अपने Blogging करियर के शुरुवात मे या गलती करते है जिस वजह से लोग उनके Blog पर ज्यादा टाइम तक नहीं रुकते हैं जिससे साइट का बाउंस रेट अधिक होने से Traffic डाउन हो जाता है।

Copy Paste Content

आज के टाइम में ऐसे कई ब्लॉगर हैं जो बिना मेहनत के पेसे कमाना चाहते हैं और वे Copy Paste Content अपनी Website पर पब्लिश करते रहते हैं जिस वजह से उनको अधिक Traffic नहीं मिलता है।

दोस्तों अगर आप Blogging के छेत्र मे सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपनी खुद का Content लिखना होगा और ब्लॉग्गिंग मे समय के साथ साथ मेहनत से काम करना होगा तभी आप Blogging में सफल हो सकोगे और अपने Blog पर अच्छा खासा Traffic प्राप्त कर सकते है।

वेबसाइट की बैकलिंग्स का कम होना

किसी भी वेबसाइट का अचानक से ट्रैफिक डाउन हो जाना उसकी बैकलिंग्स भी हो सकती है यदि आपकी वेबसाइट पर बैकलिंग्स कम हो गयी थी तो उसके साथ साथ Traffic भी कम हो गया होगा क्योंकि बैकलिंग्स के माध्यम से आपको अच्छा खासा ट्राफिक मिलता है।

इसलिए दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को फिर से बढ़ाना चाहते हैं तो बैकलिंग्स के ऊपर भी ध्यान दीजिये, आपके Blog की जितनी बैकलिंग्स होगी आपको उतना ही traffic मिलेगा।

Conclusion

दोसतो हम उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसमे हमने Website Ka Traffic कम होने के 7 कारण बताए है. यदि आप अपने Website के Traffic को फिर से बढ़ाना चाहते हैं तो इस विषय में हमने अलग से आर्टिकल लिखा है जिसे आप जरुर पढ़ियेगा।

यदि आज के इस लेख मे दी गयी जानकारी अगर आपके लिए हेल्पफुल रही हो तो इस पोस्ट को अपने उन सभी दोस्तो के साथ भी शेयर करे जिनके ब्लॉग का अचानक से Traffic कम हो गया है।

साथियो मेरी हमेशा कोशिश रहती है जितने भी यूजर इस Blog पर किसी भी विषय मे जानकारी प्राप्त करने के लिए आते है उनको सही और बेहतर इन्फॉर्मेशन मिले इसके लिये हम पूरी कोशिश करते है। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button